Thursday, November 25, 2010

माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर के यातायात सुधार संबंधी निर्देषों के परिपेक्ष्य में २७ नवम्बर २०१० को मिटींग का आयोजन

इन्दौर -दिनांक २५ नवम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजयसिंह ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय इंदौर व्दारा विगत दिवस  जिला प्रषासन को शहर के यातायात में सुधार सम्बन्धी दिये गये निर्देषों के परिपेक्ष्य में शहर के यातायात में आवष्यक सुधार,यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार,यातायात षिक्षा,एवं द्यषहर में आये दिन आयोजित होने वाले जुलूस/जलसों,धार्मिक शोभायात्राओं के सम्बन्ध में कार्यनीति तैयार करने एवं आमजन के उपरोक्त विषयों पर बहुमूल्य सुझाव एवं विचार जानने के लिये जिला प्रषासन व्दारा दिनांक २७-११-२०१० को प्रातः ११.०० बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित कन्ट्रोल रूम के सभागृह में एक बैठक आयोजित की गयी है।
        बैठक में शहर के विभिन्न वर्गो,संगठनों,समाजो,राजनीतिक दलो,गैर सरकारी संगठनों,प्रषासन,स्वयं सेवी संस्थाओं से जुड़े सभी व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है ।  उक्त बैठक में शहर के प्रबुध्दजनों को भी आमंत्रित किया गया है । साथ ही यातायात विषय में रूचि रखने वाले वरिष्ठ नागरिकों एवं आमजन तथा विषय के विषेषज्ञों को उक्त बैठक में आमंत्रित किया गया है ।
        उक्त आयोजन में शहर के व्यवस्थित विकास के सम्बन्ध में एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में खुली चर्चा एवं सुझाव प्राप्त किये जायेगें, ताकि उसके अनुसार शहर के यातायात को व्यवस्थित करने के बारे में ठोस निर्णय लिये जा सके तथा सभी लोगों के सहयोग से उन्हें कार्यान्वित किया जा सके ।

शादी समारोह मे घुस कर मंहगें तोहफे चुराने वाली तीन महिलाऐं गिरफ्तार, ७५ हजार से अधिक का माल बरामद

इन्दौर -दिनांक २५ नवम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि विगत दिनो षिकायत प्राप्त हुई थी कि शादी समारोह के कार्यक्रमों मे अज्ञात बदमाष बच्चे व महिलाऐं शादी मे आये मेहमानो के बेग व सामान आदि चुरा लेते है, इस षिकायत पर नगर पुलिस अधिक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह के निर्देषन मे थाना प्रभारी विजयनगर अजय कैथवास के मार्गदर्षन में उनकी टीम के सहायक उप निरीक्षक विजेन्द्र शर्मा , प्रधान आरक्षक राकेष, राजकुमारी,  आरक्षक शैलेन्द्र पंवार, शैलेन्द्र मीणा, की टीम द्वारा आज दिनांक २५ नवम्बर २०१० को १० बजे गिरधर महल के सामने से मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कडिया थाना पचोर जिला राजगढ निवासी सरीता बाई पति दुर्गेष जाति सासी (२८), शमा पति सुमेरसिंह जाति सासी (३०) तथा सुनीता बाई पति रामबाबू जाति सासी (४०) को पकडा। पुलिस की उक्त टीम द्वारा तीनो महिलाओं को थाने लाकर पूछताछ की गई तो इन्होने शादी समारोह के कार्यक्रमो में घुसकर चोरी करना स्वीकार किया।
        उल्लेखनिय है कि पुलिस थाना विजयनगर क्षेत्रांतर्गत दिनांक २२ नवम्बर २०१० को ग्वालियर निवासी नरेष कुमार जैन अपने परिवार सहित इन्दौर होटल ओमनी पैलेस रेसिडेंसी गार्डन में शादी करने आये थे। इस शादी समारोह के दौरान उक्त तीनो महिला आरोपियान ने अपने बच्चो की मदद से एक बैग जिसमें मोबाईल फोन, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, लिफाफे तथा नगद रूपयो सहित करीबन १५ हजार रूपये का सामान मौका पाकर चुरा लिया था।
        इसी प्रकार फरियादी जगदीष पिता मिश्रीलाल जायसवाल निवासी स्कीम नं. ७८ इंदौर के परिवार की शादी ऑरबिट मॉल के सामने गार्डन में आयोजित की गई थी जहॉ से भी तीनो महिलाओ ने फरियादी का एक बैग काटकर उसमें रखा कैमरा, मोबाईल फोन, कार्ड व नगदी सहित कुल ३० हजार रूपये का मश्रुका चुरा लिया था।
        पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि उपरोक्त घटना के बाद उक्त तीनो महिलाओ ने दिनांक २२ नवम्बर २०१० की रात्री को थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रांतर्गत उषाराजे परिसर समारोह स्थल से फरियादी सागर पिता राजेन्द्र पाठक (१८) निवासी ४३ राजस्वग्राम इन्दौर का भी एक बैग चुरा लिया था जिसमें तीन मोबाईल फोन, सोने की अंगूठी, कान की बाली, नाक का काटा तथा नगद रूपयो सहित कुल १५ हजार से अधिक का माल चुरा लिया था।
        पुलिस द्वारा उपरोक्त तीनो महिलाओ सरीता बाई पति दुर्गेष जाति सासी (२८), शमा पति सुमेरसिंह जाति सासी (३०) तथा सुनीता बाई पति रामबाबू जाति सासी (४०) निवासी ग्राम कडिया थाना पचोर जिला राजगढ को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३७९ भादवि के तहत्‌ कार्यवाही कर इनके कब्जे से अभी तक ८ मोबाईल फोन, कैमरा, बैग में रखे क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, सोने चांदी की ज्वेलरी सहित करीबन ७५ हजार से अधिक का माल तथा शादियों में दिये जाने वाले कई खाली लिफाफे बरामद किये गये है। अभी इनसे और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।

जिलाबदर बदमाश चाकू सहित गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० के २१.३० बजे १२९ जबरन कॉलोनी मरीमाता का बगीचा इंदौर निवासी शंकरलाल पिता बालाराम महार (३४) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी शंकरलाल थाना रावजी बाजार का एक सूचीबद्ध बदमाश है, इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा दिनांक २७ अक्टूबर २०१० से एक वर्ष की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी शंकरलाल पिता बालाराम महार (३४) निवासी १२९ जबरन कॉलोनी मरीमाता का बगीचा इंदौर को २४ नवम्बर २०१० को २०.४५ बजे फायर ब्रिगेड के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस रावजीबाजार द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०६ आदतन २७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २५ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा २७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३१ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २५ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ३१ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ३१ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०८ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ नवम्बर २०१०-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को १५.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कलाली मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मनोज पिता हीरालाल खांडे (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को १९.३० बजे ऋषि पैलेस कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले गंगानगर एरोड्रम रोड इंदौर निवासी भरत पिता शंकरलाल (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को १७.०० बजे ग्राम रंगवासा से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले लक्ष्मीबाई पिता सीताराम (४०), भगवंतीबाई पति हरीराम (६०), शुभद्राबाई पति तुलसीराम (३९) तथा महादेव नगर इंदौर निवासी मुकेष पिता रामप्रसाद (६२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२०० रूपये कीमत की २० क्वाटर तथा १५ लीटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को २१.०० बजे पीठरोड महूॅ से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मुकेष पिता तुलसीराम वर्मा (२७) तथा धार नाका महूॅ निवासी शंभू पिता बाबूलाल खटिक (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०० रूपये कीमत की २० लीटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त २२ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २५ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को १२.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर मालती वनस्पती ग्राउन्ड भागीरथपुरा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने विष्णु, मनीराम, अमरचंद, अमूल देषपांडे तथा रामजीत गुप्ता को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८८५ रूपये नगदी, ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को २१.३० बजे ट्रांसपोर्ट नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले गोपालसिंह, भागीरथ, लीलाधर, प्रवीण कुमार तथा सुरजीतसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० हजार ३६० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को २१.४० बजे ग्राम रंगवासा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले जीतू, बबलू, सुरसिंह, रमेषचंद्र, ईष्वरलाल तथा सुरेषचंद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३ हजार रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को १९.१० बजे नयापीठा गुआडी के पीछे मैदान इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले मन्नू खॉ, फूलचंद तथा सद्दाम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८१० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को १५.४५ बजे अंतिम चौराहा पान की दुकान के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त मिले पंचमूर्तिनगर इंदौर निवासी अषोक पिता विजयराम (२८) तथा काषीराम पिता गणपत (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४६० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को २१.३० बजे नलिया बाखल इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले जयभवानी नगर इंदौर निवासी अषोक पिता कन्हैयालाल (५३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०६ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २५ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को २२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नूरीनगर झोपडपट्टी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले धन्नालाल पिता चंद्रकांत (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को १३.४० बजे इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पलेक्स के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ५७४ गौरी नगर इंदौर निवासी रमाकांत पिता माधवसिंह परमार (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को १०.३५ बजे कुषवाह नगर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले राजाबाग कॉलोनी बाणगंगा इंदौर निवासी महेष पिता रमेष प्रजापत (२६) तथा रामनगर बजरंगपुरा इंदौर निवासी कान्हा पिता सोहनलाल पटेल (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा तथा एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को ०९.०० बजे ग्राम करजोदा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मांगीलाल पिता जगन्नाथ कलौता (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को १४.०० बजे ड्रीमलेण्ड चौराहा महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले गोलू पिता भागसिंह (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।