Sunday, November 28, 2010

०८ आदतन ३१ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २८ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन तथा ३१ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२ स्थाई, ७० गिरफ्तारी व १२४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २८ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २ स्थाई, ७० गिरफ्तारी व १२४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २ स्थाई, ७० गिरफ्तारी व १२४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०२ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०१० को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तेजाजी मंदिर के पास विजयश्री नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले २०६ विजयश्री नगर इंदौर निवासी महेन्द्र पिता रमेष राठौर (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०१० को १६.३० बजे एबी रोड मामा ढाबा के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले न्यू गौरी नगर इंदौर निवासी बबलू पिता कालूराम (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।        
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुये ०८ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २८ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०१० को १९.४५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर ७९ नंदलालपुरा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये रीतेष, राजेष, आनंद, महेन्द्रसिंह, दिलीप, जावेद, गुलाम तथा रेहान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २६ हजार ५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २८ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०१० को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर काछी मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अमित पिता शंभू प्रताप कुषवाह (४३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०१० को १०.३० बजे सुगनीदेवी कॉलेज के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हीरानगर इंदौर निवासी राजेष पिता शंकरगिरी (३४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देषी कट्टा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०१० को १३.०० बजे माणिकबाग ब्रिज के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले चंद्रभागा इंदौर निवासी चेतन पिता मुन्नालाल (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०१० को ११.३० बजे बस स्टैण्ड मानपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नाहरखेडी निवासी प्रताप पिता मोहरसिंह (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक धारिया बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।