Monday, November 29, 2010

स्थाई वारंटी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २९ नवम्बर २०१०- पुलिस एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०१० को दोपहर मुखबिर की सूचना के आधार पर छोटा बांगडदा स्थित कलाली रोड इंदौर से यही के रहने वाले किषोर उर्फ गब्बर पिता जगदीष जायसवाल (२८) को हिरासत में लिया गया। पुलिस द्वारा की गई जांच में ज्ञात हुआ कि आरोपी पुलिस थाना बाणगंगा के अपराधो में फरार है जिसके विरूद्व न्यायालय द्वारा एक स्थाई वारंट तथा दो गिरफ्तारी वारंट जारी किये गये है। पुलिस एरोड्रम द्वारा आरोपी किषोर उर्फ गब्बर पिता जगदीष जायसवाल निवासी कलाली रोड छोटा बांगडदा इंदौर को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई तथा पुलिस बाणगंगा द्वारा उक्त वारंटो में फार्मल गिरफ्तारी ली जाकर न्यायालयीन कार्यवाही की जा रही है।

१२ आदतन ११ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २९ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १२ आदतन तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ फरारी, ०१ स्थाई, ३५ गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २९ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ०१ फरारी, ०१ स्थाई, ३५ गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ०१ फरारी, ०१ स्थाई, ३५ गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०५ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०१० को १७.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचवटी नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही पंचवटीनगर इन्दौर निवासी अमित पिता नारायणसिह (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०१० को १८.२० बजे नेमावर रोड इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले ग्राम बुढी तित्लौर खुडैल निवासी प्रकाषि पता अरूण (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०१० को २०.३० बजे ग्राम रेवती काकड लक्ष्मीनारायण काकड के सामने इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले ग्राम रेवती काकड निवासी दिनेष पिता निलेषकुमार (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०१० को १४.३५ बजे ग्राम कालासूरा फाटा बेटमा से अवैध शराब बेचते हुए मिले ग्राम कालासूरा निवासी अमरनाथ पिता कालूनाथ (५५), तथा इसके लडके संजय पिता अमरनाथ (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ७० रूपये कीमत की ३५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुये २९ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २९ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०१० को २२.१५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर ५/९ परदेषीपुरा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये दिलीप, सन्नी, पप्पू, राजेष, मून्नालाल, राजेषकुमार, पप्पूलाल, विक्की, सुनील,मनोहरलाल, द्यषाहिलकुमार, जावेदखान, दीपक, संजय, जावेंद, जितेष, संजय, कालूराम, जितेन्द्रकुमार, दिनेष, योगेष, मथुराप्रसाद, अमितकुमार, महेषचन्द्र, तथा मनीषकुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४८ हजार ४०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०१० को १७.४५ बजे महादेवनगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले जगदीष तथा इन्दरसिह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार ५०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०१० को १५.५० बजे  भमौरी स्थित भमौरी प्लाजा के सामने इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये दौलतसिंह तथा रमेष कुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५२० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।       
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २९ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०१० को १४.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मूसाखेडी कलाली के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही यादवनगर मूसाखेडी के रहने वाले चन्दन उर्फ सोनू पिता आषराम (२९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०१० को १८.४० बजे सरवटे बस स्टेण्ड के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जीवन की फैल इन्दौर निवासी महेष पिता सत्यनारायण (५१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०१० को २१.३० बजे चोईथराम मण्डी के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ५८ नन्दलालपुरा इन्दौर निवासी महेष पिता सत्यनारायण (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।