Thursday, December 2, 2010

फर्जी रजिस्ट्री तथा धोखाधडी कर प्लॉट बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०२ दिसम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कुमार सौरभ ने बताया कि पुलिस थाना तुकोगंज क्षेत्रांतर्गत अभय प्रषाल स्थित स्टैट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा वर्ष २००८ में रिपोर्ट की गई थी कि आर. एस. शर्मा तथा राजेन्द्र दिक्षीत द्वारा ३ लाख रूपये लोन लेने के पश्चात्‌ चुकाया नही गया है । न्यायालय के आदेष पर जांच की गई तो पता चला कि आर.एस. शर्मा के नाम का उपयोग कर किसी अन्य व्यक्ति ने उनके गिरधर नगर स्थित प्लॉट नं. १०४ की फर्जी रजिस्ट्री कर किसी राजेन्द्र दिक्षीत नामक व्यक्ति को बेच दिया है तथा उसी प्लॉट के आधार पर लोन लिया गया है क्योकि वास्तविक में आर.एस. शर्मा रिटायर्ड सेल टेक्स अस्सिटेन्ट कमिष्नर है। जांच उपरांत मामला धोखाधडी का होने से थाना तुकोगंज पर अपराध धारा ४२०,४६७,४६८,४७१,१२०बी भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर विवेचना की गई ।
        विवेचना के दौरान लोन लेने संबंधी कागजात देखे गये तथा उस पर लगे फोटो के आधार पर उक्त व्यक्तियों की तलाष की जा रही थी। मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक ०२ दिसम्बर २०१० को अजय उर्फ अज्जू पिता सतीषचंद्र पाटीदार (४२) निवासी छोटा रावला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी राजू उर्फ लोकेष के साथ उक्त फर्जी रजिस्ट्री कर प्लॉट बेचना स्वीकार किया। पुलिस तुकोगंज द्वारा आरोपी राजू उर्फ लोकेष पिता चंपालाल पवॉर (३९) निवासी ९ चंद्रभागा इंदौर को हिरासत में लेकर दोनो से विस्तृत पूछताछ करने पर इन्होने बताया कि दोनो ने मिलकर आर.एस.शर्मा तथा गवाहो के फर्जी हस्ताक्षर कर गिरधर नगर स्थित प्लॉट नं. १०४ की फर्जी रजिस्ट्री राजेन्द्र दिक्षीत के नाम कर उसे यह प्लॉट ०५ लाख रूपये में बेच दिया था। राजेन्द्र दिक्षीत द्वारा इसी रजिस्ट्री व हस्ताक्षर के आधार पर अभय प्रषाल स्थित स्टैट बैंक ऑफ इंडिया से ०३ लाख रूपये का लोन लिया गया है।
        पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपी अजय उर्फ अज्जू पिता सतीषचंद्र पाटीदार (४२) निवासी छोटा रावला तथा राजू उर्फ लोकेष पिता चंपालाल पवॉर (३९) निवासी ९ चंद्रभागा इंदौर को गिरफ्तार कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में पुलिस तुकोगंज थाना प्रभारी डी.के. तिवारी तथा सहायक उपनिरीक्षक एस.बी.सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

सुने मकान का ताला तोडकर चोरी करने वाला शातिर नकबजन गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०२ दिसम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व कुमार सौरभ ने बताया कि पुलिस थाना खजराना क्षेत्रांतर्गत कल दिनांक ०१ दिसम्बर २०१० के १४.३० बजे फरियादी चूढामणसिंह पिता ध्यानसिंह राजपूत (३५) निवासी ४३ न्यू चित्रानगर खजराना इंदौर ने रिपोर्ट किया कि वह दिनांक २६ नवम्बर २०१० से दिनांक ०१ दिसम्बर २०१० के बीच रिष्तेदारी में परिवार सहित शादी मे गया था तथा घर पर ताला लगा हुआ था इसी बीच किसी अज्ञात आरोपी ने उसके मकान का ताला तोडकर सोने, चांदी के जेवरात एवं ५ हजार रूपये नगद सहित कुल ६० हजार रूपये का सामान चुराकर ले गया है।
        पुलिस खजराना द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर धारा ४५७,३८० भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी कि आज दिनांक ०२ दिसम्बर २०१० को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मुमताज कॉलोनी खजराना इंदौर निवासी मांगिया उर्फ मांगीलाल पिता षिवराम बलाई पिछले दो तीन दिनो से काफी पैसा खर्च कर रहा है। पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी खजराना बी.एस.परिहार के मार्गदर्षन में सहायक उपनिरीक्षक बी.आर. सिसोदिया, प्रआर. राजेष, आर. विकास, नरेन्द्र एवं चंदर की टीम द्वारा आरोपी मांगिया उर्फ मांगीलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने उक्त घटना करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी मांगिया उर्फ मांगीलाल पिता षिवराम बलाई (२०) निवासी मुमताज कॉलोनी खजराना इंदौर को सदर प्रकरण में गिरफ्तार कर फरियादी के मकान से चुराये गये सोने चांदी के जेवरात जिनमें एक जोड सोने की झुमकी, अंगूठी, चैन, दो जोड चांदी की पायजेब, चांदी के ९ नग कडे, दो जोड बिछुडी तथा चांदी के तीन सिक्को सहित कुल ५५ हजार रूपये का मश्रुका बरामद कर उक्त नकबजनी का पर्दाफाष करने में सफलता हासिल की है।
        पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपी मांगिया उर्फ मांगीलाल पिता षिवराम बलाई (२०) निवासी मुमताज कॉलोनी खजराना इंदौर से अन्य नकबजनी की वारदातो के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है इससे अभी और भी वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।

०७ आदतन १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०२ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थाई, ३२ गिरफ्तारी व १२७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०२ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ०३ स्थाई, ३२ गिरफ्तारी व १२७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ०३ स्थाई, ३२ गिरफ्तारी व १२७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०५ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०२ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २०१० को १२.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कटारिया पेट्रोल पंप से अवैध शराब बेचते हुए मिले राऊ बिजलपुर निवासी मनोज पिता अयोध्याप्रसाद यादव (४३) तथा सुभाष पिता सिद्वार्थ मोची (३६) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८८० रूपये कीमत की १७ क्वाटर तथा ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २०१० को १९.४५ बजे ग्राम धरनावदा से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जीवन पिता धीराजी (६०) तथा भैरूसिंह पिता सिद्वूसिंह (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २०१० को १६.०० बजे ग्राम माचल से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रवि पिता नरेषचंद्र (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १४ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०२ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २०१० को १८.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर षिवाजी नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले सचिन, रोहित, हिमांषु, राजू तथा रितेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २०१० को १२.०० बजे इंदिरानगर मंदिर के सामने से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले तिलकसिंह, राजू, वीरेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५८० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २०१० को १९.१५ बजे कडावघाट से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मोहम्मद आजम, अमर फारूख, साजिद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५९० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २०१० को १३.०५ बजे ग्राम चोरल नदी के पास से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पीर मोहम्मद तथा धन्नालाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२५ रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २०१० को १२.४५ बजे ५६ चौराहा बाडी से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ग्राम जलोदिया पंत निवासी रामरतन पिता भीमसिंह कलौता (५९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २३० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०२ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २०१० को १२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पलसीकर कॉलोनी चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बी.के. हरिजन कॉलोनी इंदौर निवासी आनंद पिता सुरेष (२१) तथा ९/३ जोषी कॉलोनी इंदौर निवासी जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता बाबूलाल (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २०१० को ११.३० बजे नगरनिगम चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रमाबाई नगर इंदौर निवासी शक्तिसिंह पिता अषोकसिंह (२९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २०१० को २१.३५ बजे सुदंरनगर मेनरोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले न्यू दुर्गा नगर इंदौर निवासी अक्कू उर्फ गोपाल पिता रमेष यादव (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।