Sunday, December 5, 2010

ट्रक की बैटरी,सेल्फ तथा तार चुराते हुए दो बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०५ दिसम्बर २०१०- पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०१० को ०८.१० बजे सुनील पिता सोहनलाल (४३) निवासी कृष्णपुरी कॉलोनी किषनगंज की रिपोर्ट पर शरीफ पिता रफीक कुरैषी (३२) निवासी ३३ माणकबाग इंदौर के विरूद्ध धारा ३७९,५११ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०१० के ०५.०० बजे फरियादी सुनील का ट्रक कृष्णपुरी कॉलोनी में घर के सामने खडा था तभी मौका पाकर आरोपी शरीफ कुरैषी ने ट्रक की बैटरी तथा सेल्फ चुरा लिये थे, जिसे फरियादी द्वारा देख लेने पर मौके पर ही पकड लिया गया।
        इसी प्रकार पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०१० को २३.४० बजे फरियादी सुरजीत कुमार पिता महेष त्रिवेदी निवासी धार नाका महूॅ की रिपोर्ट पर रमेष पिता रायसिंह भीलाला निवासी पूंजापुरा देवास के विरूद्ध धारा ३७९,५११ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०१० के २२.३५ बजे आरोपी रमेष भीलाला ने मौका पाकर तार ऑफिस आर्मी की नई बिल्डिंग महूॅ से तार चुरा लिये थे, जिसे देख लेने पर मौके पर ही पकड लिया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०४ आदतन २९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०५ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा २९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३१ गिरफ्तारी व ८२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०५ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ३१ गिरफ्तारी व ८२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ३१ गिरफ्तारी व ८२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०३ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०५ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०१० को १६.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोमईन गार्डन के पास इंदौर से मारूती कार नं. एमपी-०९/एचबी/६३७६ में अवैध रूप से शराब ले जाते हुये मिले ४/४ कटकटपुरा इंदौर निवासी अनवर पिता वाहिद खॉ (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०४ हजार रूपये कीमत की ९४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०१० को १२.५५ बजे हुकमाखेडी राजेन्द्र नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले षिवराम पिता मोतीलाल (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २००० रूपये कीमत की १३ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०१० को १८.२० बजे चमार मोहल्ला खजराना इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले चम्पाबाई पति बंषीलाल (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १४ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०५ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०१० को १४.५० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर सरकारी स्कूल के पास कुलकर्णी भट्टा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले जितेन्द्र, पप्पू, नारायण तथा प्रकाष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २६०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०१० को २३.१५ बजे अषरफीनगर खजराना इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले बाबू, दिलषाद तथा गुलाम रसूल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६६५ रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०१० को १४.१० बजे सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले विक्की, नरेन्द्र तथा अनिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७२० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०१० को १७.३० बजे नाला पार मैदान चंदननगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले अनवर तथा लालू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        इसी प्रकार पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०१० को १४.३० बजे ३५ राणा कॉलोनी इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले अखिलेष पिता रामप्रसाद शर्मा (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७८०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०१० को १८.१० बजे भण्डारी पुल के नीचे स्नेहलतागंज इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही स्नेहलतागंज के रहने वाले दीपक पिता रघुनाथ पाटील (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०५ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना चन्दननगर द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०१० को १७.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नालापार चंदननगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ई सेक्टर चंदननगर इंदौर निवासी लालू पिता अजीज (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस चंदननगर द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।