Wednesday, December 15, 2010

राजमोहल्ला पेट्रोल पम्प के पास की गई हत्या के तीनों आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १५ दिसम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिंह के निर्देषन, नगर पुलिस अधीक्षक सराफा क्षेत्र गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा राकेष व्यास व उनकी टीम के उनि अजय सोनी, प्रआर मनोहर , आर. मनोहर, प्रहलादसिंह , बलराम को मल्हारगंज राजमोहल्ला पेट्रोल पम्प के पास हुई हत्या के आरोपियों को पकड़ने मेंं सफलता मिली है।
        घटनाक्रम इस प्रकार है कि दिनांक २८ नवम्बर २०१० को रात्री २१.४५ बजे पवन पिता भेरूलाल नि. इंदिरानगर झुग्गी झोपडी की राजमोहल्ला पेट्रोल पम्प के पास हत्या की गयी थी जिसमें राकेष, गोलू तथा महेष के नाम सामने आ रहे थे। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए आरोपियो की तलाष की जा रही थी। विवेचना के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर १. राकेश पिता जमनालाल बैरागी (२५) निवासी लोकनायक नगर इंदौर, २. गोलू पिता बद्रीलाल चौहान नि. जयभवानी नगर इंदौर  तथा ३. महेश उर्फ नाना उर्फ सतीश (नीले ट्रेकसुट वाला) पिता नंदकिशोर कुमावत (२२) निवासी अशोकनगर इंदौर को इन्द्रानगर प्रफुल्ल टॉकीज के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी जप्त किया गया ।
        पुलिस छत्रीपुरा द्वारा पकडे गये आरोपियो से विस्तृत पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि मृतक पवन तथा राकेष बैरागी के बीच पूर्व से ही रंजीश चली आ रही थी तथा इसी विवाद के चलते दिनांक २८.११.१० को आरोपियो ने मिलकर पवन की हत्या कर दी थी। मृतक पवन पिता भेरूलाल एवं आरोपी राकेश बैरागी दोनो अपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति है। उक्त तीनो आरोपियो १.राकेश पिता जमनालाल बैरागी (२५) निवासी लोकनायक नगर इंदौर, २. गोलू पिता बद्रीलाल चौहान नि. जयभवानी नगर इंदौर  तथा ३. महेश उर्फ नाना उर्फ सतीश पिता नंदकिशोर कुमावत (२२) निवासी अशोकनगर इंदौर को पकडने हेतु पुलिस अधीक्षक इंदौर द्वारा २०००-२००० रूपयें का ईनाम घोषित किया गया था।

दहेज प्रताडना के मामले मे पति सहित पॉच के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर-दिनांक १५ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १४ दिसम्बर २०१० के २१.२५ बजे हम्माल कॉलोनी महूॅ निवासी अफसाना बी पति मोहम्मद जफ्फार खान (३०) की रिपोर्ट पर राम रहीम कॉलोनी राऊ राजेन्द्र नगर इंदौर निवासी इसके पति मोहम्मद जफ्फार पिता मोहम्मद नवाब, ससुर मोहम्मद नवाब, सास पुसिना बी पति मोहम्मद नवाब, देवर मोहम्मद जावेद पिता मोहम्मद नवाब तथा मोहम्मद वहाब के विरूद्ध धारा ४९८ए,३२३,३४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि शादी मे फरियादिया अफसाना बी के पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था इसके बावजूद भी सभी आरोपीगण दहेज की मांग को लेकर आये दिन फरियादिया को शारिरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते हैं।
         पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा फरियादिया अफसाना बी की रिपोर्ट पर इसके पति मोहम्मद जफ्फार पिता मोहम्मद नवाब, ससुर मोहम्मद नवाब, सास पुसिना बी पति मोहम्मद नवाब, देवर मोहम्मद जावेद पिता मोहम्मद नवाब तथा मोहम्मद वहाब के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

३० आदतन २४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १५ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १४ दिसम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ३० आदतन तथा २४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ फरारी, ५३ गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १५ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १४ दिसम्बर २०१० को १ फरारी, ५३ गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ फरारी, ५३ गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०२ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १५ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १४ दिसम्बर २०१० को १८.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किठोदा फाटा सांवेर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले लोहागढ सांवेर निवासी कैलाष पिता सालिगराम बागरी (६०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १४ दिसम्बर २०१० को १७.१५ बजे ग्राम पितावली रोड हातोद से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राज पिता घनष्याम सुतार (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १५ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १५ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक १४ दिसम्बर २०१० को २०.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार बेकरी गली इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही ४६५ बेकरी गली इंदौर के रहने वाले गोलू उर्फ राहुल पिता डालचंद्र (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०३५ रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १४ दिसम्बर २०१० को १५.३० बजे धार नाका मंदिर के पास महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मनोज, आकाष, इमरान, इषांत, नरेन्द्र तथा दीपक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६४० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।       
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १४ दिसम्बर २०१० को १६.०० बजे सुतारखेडी किषनगंज से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले गोविंद, विपिन, दीपक, अंकित, प्रकाष तथा निर्मल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३८० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।   
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १४ दिसम्बर २०१० को १४.३० बजे ग्राम कच्छालिया सांवेर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले कालू तथा मांदर शाह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।   
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १५ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १४ दिसम्बर २०१० को २०.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बागरी मोहल्ला हातोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सुनिल पिता रामचंद्र बागरी (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।