Friday, December 17, 2010

१२ आदतन १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १७ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १६ दिसम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १२ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, ३५ गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १७ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १६ दिसम्बर २०१० को १ स्थाई, ३५ गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ३५ गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०५ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १७ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १६ दिसम्बर २०१० को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आगरा पेट्रोल पंप के पास देपालपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम मिर्जापुर निवासी मुकेष पिता रामसिंग भील (३२), ग्राम बडोदिया निवासी कालू पिता सज्जनसिंग राजपूत (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२०० रूपये कीमत की ०८ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १६ दिसम्बर २०१० को २१.०५ बजे सुदंर नगर पानी की टंकी के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले गोविंद नगर खारचा इंदौर निवासी लोकेष पिता सज्जनसिंह वर्मा (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक १६ दिसम्बर २०१० को १४.३० बजे एबी रोड डोंगरगॉव से अवैध शराब बेचते हुए मिले धारनाका महूॅ निवासी जितेन्द्र पिता रामअवतार (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक १६ दिसम्बर २०१० को १०.३० बजे गोया दतोदा सिमरोल से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कालूराम पिता जीवनचरण (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त ०६ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १७ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १६ दिसम्बर २०१० को २२.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संजय गांधी नगर खंडेली बिजलपुर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मनोज, विनोद, भूरालाल तथा रईस को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २००० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १६ दिसम्बर २०१० को १६.०० बजे कनाड रोड महूॅ से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले गोपाल उर्फ खरगोष पिता रामपाल अग्रवाल (६५) तथा ७२३ तेली गली महूॅ निवासी चंद्रकांत पिता ओमप्रकाष जैन (४१) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३६० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १७ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १६ दिसम्बर २०१० को १३.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास फूटी कोठी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पार्ष्वनाथ कॉलोनी के सामने झोपडी इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता राजू मानकर (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १६ दिसम्बर २०१० को ११.३० बजे बदीपुरा बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मुकेष पिता आषाराम भील (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया बरामद किया गया।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १६ दिसम्बर २०१० को १२.१० बजे महूॅ गॉव रोड गायकवाड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अमित पिता रामेष्वर वर्मा (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।