Saturday, December 18, 2010

सरवटे बस स्टैण्ड से अपना होटल तक अस्थाई मार्ग परिवर्तन

इन्दौर - दिनांक १८ दिसम्बर २०१०- उप पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि दिनांक १९-१२-२०१० से  दिनांक १९-०१-२०११ तक राममंदिर सरवटे बस स्टैण्ड से अपना होटल तक रोड़ निर्माण कार्य किया जावेगा । उपरोक्त अवधि में यातायात विभाग व्दारा वाहन चालकों के आवागमन की सुविधा हेतु अस्थाई रूप से निम्नानुसार मार्ग परिवर्तन व्यवस्था सुनिष्चित की है ।
१-    नेहरू प्रतिमा से सरवटे बस स्टैण्ड जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को राममंदिर के पास की गली से परिवर्तित होकर पटेल प्रतिमा पहुॅचेगा । यह मार्ग एकांकी रहेगा।
२-    सरवटे बस स्टैण्ड से जाने वाले प्रत्येक वाहन छोटी लाईन रेल्वे स्टेषन के सामने से होता    हुआ पटेल प्रतिमा होकर नेहरू प्रतिमा पहुॅचेगा ।

राजबाड़ा क्षेत्र के प्रायोगिक तौर पर नो व्हीकल जोन के परीक्षण का कार्यक्रम स्थगित

इन्दौर - दिनांक १८ दिसम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय सिंह ने बताया कि यातायात सुधार के दृष्टिकोण से प्रयोगिक तौर पर दिनांक १९-१२-२०१० को राजबाड़ा क्षेत्र को ÷÷नो व्हीकल '' जोन का परीक्षण किया जाना था, करबला मेला व्यवस्था एवं ताजिलों के आवागमन के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक १९-१२-२०१० को राजबाड़ा क्षेत्र के प्रायोगिक तौर पर नो व्हीकल ज्रोन के परीक्षण का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। यह प्रयोगिक परीक्षण आगामी रविवार को किया जायेगा ।

वीजा समाप्त होने के पश्चात्‌ भी बिना अनुमति निवास करने पर, युवक गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १८ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्रांतर्गत कल दिनांक १७ दिसम्बर २०१० को १५.३५ बजे आसीन पिता अहमद जुरेखी निवासी ४ ईडबल्युएस अहिल्यापुरी इंदौर स्थायी निवासी यमन के विरूद्व धारा १४ विदेषी नियंत्रक अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        आरोपी आसीन जुरेखी ने यमन से भारत में पढाई करने के लिये वीजा लिया था, वर्ष २००२ में उसका वीजा खत्म हो गया था इसके बावजूद आरोपी ने वीजा की अवधि आगे नही बढाई और दिनांक ०१ जुलाई २००२ से दिनांक १७.१२.१० तक वीजा समाप्त होने के बाद भी बिना अनुमति के रह रहा था। पुलिस संयोगितागंज द्वारा आरोपी आसीन पिता अहमद जुरेखी निवासी ४ ईडबल्युएस अहिल्यापुरी इंदौर स्थायी निवासी यमन को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०१ आदतन ११ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १८ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १७ दिसम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, २० गिरफ्तारी व ४७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १८ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १७ दिसम्बर २०१० को १ स्थाई, २० गिरफ्तारी व ४७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, २० गिरफ्तारी व ४७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए युवक गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १८ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक १७ दिसम्बर २०१० को ११.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मांगीलाल चुरिया अस्पताल का ग्राउन्ड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ५६० लाला का बगीचा इंदौर निवासी शेखर पिता बद्रीलाल बेरवा (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११ हजार १०० रूपये कीमत की ५५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १८ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १७ दिसम्बर २०१० को १४.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवास नाका निरंजनपुर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ८७ सेक्टर बी स्कीम नं. ७८ इंदौर निवासी पवन पिता सीताराम कोसरे (४१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक १७ दिसम्बर २०१० को २०.१५ बजे गंगवाल बस स्टैण्ड के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले काटजू कॉलोनी इंदौर निवासी जगदीष पिता आत्माराम माली (४१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक १७ दिसम्बर २०१० को १६.०० बजे १० सी डीपो के सामने मांगलिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले इंद्रानगर मांगलिया निवासी धर्मेन्द्र उर्फ दीपक पिता खेमराज प्रजापत (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १७ दिसम्बर २०१० को ११.४० बजे ग्राम मांडला खेडी मंदिर के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दिलीप पिता देवीसिंह (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।