Tuesday, December 28, 2010

०९ आदतन १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २८ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २७ दिसम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४२ गिरफ्तारी व ११५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २८ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २७ दिसम्बर २०१० को ४२ गिरफ्तारी व ११५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए महिला सहित ०३ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २८ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २७ दिसम्बर २०१० को १८.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम नयापुरा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले तुलाराम पिता हजारी भील (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २७ दिसम्बर २०१० को १६.३० बजे सिंधी कॉलोनी गली नं. १ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले १४४ कुलकर्णी का भट्टा इंदौर निवासी राजू पिता समंदरलाल माली (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २७ दिसम्बर २०१० को १९.५५ बजे मोची मोहल्ला हातोद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली मधुबाई पति धन्नालाल मोची (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १९ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २८ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २७ दिसम्बर २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रेषमीलाल, रामकृष्ण, लक्ष्मण, गोपाल, ओमकार, देवीलाल, बबलू, राजेष, नंदकिषोर, सदाषिव, जगदीष तथा राजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६१० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २७ दिसम्बर २०१० को २३.३० बजे निहालपुर मुंडी से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले बबलू तथा कमल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २७ दिसम्बर २०१० को १५.२० बजे कर्बला मैदान के पास पुलिया से सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त मिले ३३३ गुरूनानक कॉलोनी इंदौर निवासी विकास पिता दुर्गाप्रसाद (२२), राजाबाग कॉलोनी इंदौर निवासी विक्की पिता भगवानदास (२४) तथा जग्गा का बगीचा इंदौर निवासी लखन पिता ओमप्रकाष चंदेल (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७१० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २७ दिसम्बर २०१० को १५.०० बजे ८ भील कॉलोनी हासाखेडी से सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त मिले सोनगुराडिया निवासी केदार पिता धन्नालाल कुषवाह (४७) तथा डबल चौकी निवासी हरेन्द्र ठाकुर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४९० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०७ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २८ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २७ दिसम्बर २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ए सेक्टर बाणगंगा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १४८/३ गोविंद नगर खारचा निवासी प्रेमसिंह पिता बद्रीसिंह ठाकुर तथा भगतसिंह नगर इंदौर निवासी गोलू पिता जोसेफ (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः एक गंडासा व एक गुप्ती बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २७ दिसम्बर २०१० को ११.४५ बजे बस स्टैण्ड सिमरोल के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम चिकली निवासी सरदार पिता कन्हैयालाल भील (३०) तथा माचापुरा खजराना निवासी पप्पू उर्फ चंदन पिता बाबूसिंह भदौरिया (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा व एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक २७ दिसम्बर २०१० को १३.३० बजे चिमनबाग चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ३४ उषाफाटक हरिजन कॉलोनी इंदौर निवासी मितेष पिता बाबूलाल कल्याणे (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक खुकरी बरामद की गई।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २७ दिसम्बर २०१० को १४.३० बजे पॉवर हॉउस के पास स्कीम नं. ११४ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले स्कीम नं. ७८ इंदौर निवासी अजय पिता बालकिषन भागर्व (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २७ दिसम्बर २०१० को ११.०० बजे गाडी अड्डा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले महेन्द्र पिता चंपालाल यादव (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।