Thursday, June 30, 2011

बच्चो से संबंधित समस्त शासकिय एवं गैरषासकिय संस्थाओ की बैठक का आयोजन

इन्दौर -दिनांक ३० जून २०११-  आज दिनांक ३०.०६.११ को बच्चो से संबंधित समस्त शासकिय एवं गैरषासकिय संस्थाओ की बैठक का आयोजन इंदौर पुलिस एवं इंदौर स्कूल ऑफ सोषल वर्क द्वारा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव ने बताया कि  शहर में उपेक्षित बच्चो की स्थिति बेहतर बनानी है एवं उनके आने वाले भविष्य को सुदृढ बनाना है और किषोर न्याय अधिनियम २००० की मंषा पूर्ण करनी है तो समस्त शासकिय विभाग एवं सामाजिक संस्थाओ को संयुक्त प्रयास करना आवष्यक है। इस कार्य हेतु यह बैठक प्रथम प्रयास है।
              समन्वय बैठक में पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा, रेल्वे पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन वायंगनकर, सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण, महिला बाल विकास विभाग से विषाल नाडकर्णी (कार्यक्रम अधिकारी), सामाजिक न्याय विभाग से डॉ प्रेमलता बाजपेयी, प्राचार्य इंदौर स्कूल ऑफ सोषल वर्क डॉ जेकब धुड़ीपार उपस्थित रहे। बैठक में हुई चर्चा द्वारा यह निष्कर्ष निकाला गया कि -
१.    शहर मे संचालित समस्त शासकिय एवं गैरषासकिय संगठन जो कि बच्चो को स्थायी या अस्थायी आश्रय प्रदान करती है, अपनी संस्था में उपस्थित समस्त बच्चो और भविष्य में आने वाले बच्चो की संपूर्ण जानकारी परदेषीपुरा स्थित विषेष किषोर पुलिस इकाई में आवष्यक रूप से दर्ज करवायेंगे।
२.    बिना शासन के अनुमति के कोई भी संस्था अपने यहॉ बच्चो को आश्रय नही देगी।
३.    गुमषुदा एवं मिले हुये बच्चो की जानकारी विषेष किषोर पुलिस इकाई में दर्ज करायेंगे।
४.    समस्त शासकिय एवं गैरषासकिय संगठन मिलकर डिस्ट्रीक्ट एलाईन फॉर चाईल्ड प्रोटेक्षन बनायेंगे।
                   कार्यक्रम का संचालन दिपेष चौकसे द्वारा किया गया। क्रार्यक्रम के अंत में अतिक्ति पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

मोटरसायकल चुराते हुए बदमाश रंगे हाथ पकड़ा गया

इन्दौर -दिनांक ३० जून २०११- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक २९ जून २०११ को २०.४५ बजे ६/२ कुमावतपुरा इंदौर निवासी महेन्द्र सिंह पिता मोहन रघुवंषी की रिपोर्ट पर जयेष पिता प्रेमनारायण (३०) निवासी कन्नौद देवास के विरूद्ध धारा ३७९,५११ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
         पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक २९ जून २०११ को फरियादी महेन्द्र सिंह की मोटरसायकल यामहा नं. एमपी-५३/बी/१९८७ कीमती १५ हजार रूपये की उसके मकान ६/२ कुमावतपुरा इंदौर के बाहर रखी थी करीब २०.३० मौका पाकर आरोपी जयेष ने फरियादी की उक्त मोटरसायकल चुराने का प्रयास किया जिसे फरियादी तथा आसपास के लोगो द्वारा देख लेने पर मौके पर ही पकड लिया गया। पुलिस रावजीबाजार द्वारा आरोपी जयेष पिता प्रेमनारायण (३०) निवासी कन्नौद देवास को गिरफ्तार कर पूछताछ कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०५ आदतन, १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३० जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २९ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०९ स्थाई, ४२ गिरफ्तारी व ११० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ३० जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २९ जून २०११ को ०९ स्थाई, ४२ गिरफ्तारी व ११० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
          पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ३० जून २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २९ जून २०११ को २१.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बापू गांधी नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले दिनेष, महेष, मुकेष तथा संतोष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए महिला सहित ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३० जून २०११- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २९ जून २०११ को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जबरन कॉलोनी तथा लुनियापुरा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी कलाबाई पति भगवानदीन कुर्मी (५०) तथा लुनियापुरा इंदौर निवासी जीवन पिता पूनमचंद्र सोनकर (४५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २००० रूपये कीमत की ५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
               पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २९ जून २०११ को १३.५० बजे सुखलिया चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही ग्राम सुखलिया निवासी भूरा उर्फ ललित उर्फ जगदीष पिता प्रहलाद मालवीय (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
               पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २९ जून २०११ को २०.०० बजे निपानिया काकड़ इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही निपानिया के रहने वाले दीपक पिता परमलाल (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
             पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २९ जून २०११ को १५.५० बजे ई सेक्टर चंदननगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले मारूती पैलेस इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता मुरलीधर (२६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ३० जून २०११- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २९ जून २०११ को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टेषन देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले टॉकिज गली देपालपुर निवासी शेख मुनीर पिता शेख मोहम्मद (४१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, June 29, 2011

नींद में उपयोग आने वाली औषधि (टेक्वेलाईजर्स) के दुष्प्रयोग एवं नियंत्रण पर संगोष्ठी

इन्दौर- दिनांक २९ जून २०११- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री संजय राणा ने बताया कि विगत दिनों इंदौर में नींद में उपयोग होने वाली औषधि के दुष्प्रयोग से अपराधिक प्रवृत्ति में वृद्वि होने संबंधी तथ्य सामने आये है, जिसके रोकथाम के लिये पुलिस प्रषासन, खाद्य एवं औषधि प्रषासन इंदौर द्वारा संयुक्त प्रयास किये जा रहे है। इस संबंध में आज दिनांक २९ जून २०११ को इंदौर पुलिस की पहल पर देविअहिल्या विष्वविद्यालय सभागृह खंडवा रोड़ पर संगोष्ठी रखी गई थी जिसमें प्रमुख रूप से विधायकगण श्री अष्विन जोषी, श्री सुर्दषन गुप्ता, श्रीमति मालिनी गौर, श्री तुलसी सिलावट, एवं अन्य जनप्रतिनिधी, पुलिस अधिकारीयों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा, सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधीकारीगण, खाद्य विभाग एवं औषधि विभाग के प्रतिनिधी, विनय वाकलीवाल अध्यक्ष दवा व्यापारी संघ, वरिष्ठ प्रत्रकारगण, आईएमए के सेके्रटरी श्री अनिल भदौरिया, सी.पी. कोठारी, जिला प्रषासन की ओर से एडीएम श्री नारायण पाटिदार तथा दवा व्यापारीगणो सहित करीब ७००-८०० लोग उपस्थित रहे।
                  उक्त संगोष्ठि में दो मुख्य निर्णय लिये गये, आईएमए (इंदौर मेडिकल एसोसिएषन) के सेके्रटरी श्री अनिल भदौरिया ने बताया कि डॉक्टर ०२ प्रिसकिप्षन लेटर लिखेंगे जिसकी मूल प्रति संबंधित दवा दुकान के पास रहेगी तथा कार्बन कॉपी मरीज के पास रहेगी। १५ जुलाई तक आईएम के १४०० डॉक्टर इसको लिखना शुरू कर देगे।
                 दवा व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री विनय वाकलीवाल ने दवा व्यापारीयों की तरफ से घोषणा की कि १५ जुलाई से ही दवा दुकानदार संबंधित १२ दवाओ का स्टॉक रजिस्टर एवं बिक्री रिकार्ड रखना शुरू कर देंगे। ०१ अगस्त से पुलिस एवं खाद्य विभाग इसकी तामिली सुनिष्चित करना शुरू कर देंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया।
                  जिन औषधियों पर उक्त व्यवस्था लागू की गई है उनके नाम निम्न प्रकार है -

1-  Alprazolan
2. Chlordiazepoxit
3. Clobazem
4. Clonazepam
5. Diazepam
6. Flurazepam
7. Lorazepam
8. Midazolam
9. Nitrazepam
10. Oxazepam
11. Pentazocine
12. Phenobarbital

डकैती की योजना बनाते हुए ०७ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २९ जून २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम/देहात श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना बेटमा क्षैत्रान्तर्गत कल दिनांक २८ जून २०११ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग झलारा फाटा नई पुलिया के नीचे कही डकैती डालने की योजना बना रहे है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रात करीबन २३.४० बजे थाना प्रभारी बेटमा डी.एस.बघेल व उनकी टीम के प्रआर. रामचरण यादव, आरक्षक रामप्रसाद सोलंकी, केषरसिंह, गोविन्द, श्रवण तथा रामविलास द्वारा उपरोक्त घटना स्थल झलारा फाटा नई पुलिया के नीचे से डकैती की योजना बनाते हुए मिले १. इमरान पिता निषार खान (२३) निवासी मंगलेष्वर मार्ग देपालपुर, २. बबलू पिता हामिद खान (२६) निवासी दौलताबाद बेटमा, ३. अनवर पिता ताज मोहम्मद (२५) निवासी चंदूवाला रोड़ चंदननगर इंदौर, ४. अरषद पिता नासिक कुरैषी (२२) निवासी चंदननगर इंदौर, ५. फिरोज पिता मोहम्मद इस्माईल (२२) निवासी मिश्रावाला रोड़ चंदननगर इंदौर, ६. मोहसिन पिता सलीम (२१) निवासी आमवाला रोड़ चंदननगर इंदौर तथा जाहिद पिता छोटे खॉ (२४) निवासी शनिमार्ग के पास गीतानगर इंदौर को पकडा गया।
             पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक देषी कट्टा १२ बोर मय ०१ जिंदा कारतूस, ०२ धारदार छुरे, ०१ लोहे की टॉमी, पिसी मिर्ची, ०६ मोबाईल फोन तथा ०३ मोटरसायकल बरामद की है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपीयान किसी पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस बेटमा द्वारा उपरोक्त आरोपियान के विरूद्ध धारा ३९९, ४०२ भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०३ आदतन, १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २९ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २८ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थाई, ३८ गिरफ्तारी व १२७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २९ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २८ जून २०११ को ०५ स्थाई, ३८ गिरफ्तारी व १२७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
          पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २९ जून २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २८ जून २०११ को १८.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिंगल बिहार कॉलोनी महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अब्दुल वहाब, आकाष, मोहम्मद जावेद, नदीम, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद जाबिद, राजेन्द्र तथा मुकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४७ हजार रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २८ जून २०११ को २२.५० बजे गुरूनगर के सामने इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले राधेष्यामि पता नारायण प्रसाद (६३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
इन्दौर - दिनांक २९ जून २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २८ जून २०११ को १८.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सनावदा चौराहा बेटमा से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले खटेरिया निवासी कालू पिता रामरतन जायसवाल (४२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपये कीमत की ०४ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २८ जून २०११ को १८.३० बजे चमार मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कन्हैयालाल पिता मनीराम (५६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२० रूपये कीमत की ०४ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

देषी पिस्टल सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २९ जून २०११- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २८ जून २०११ को १२.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जवाहर मार्ग देषी कलाली अड्डा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जगदीषपुरी चंदननगर इंदौर निवासी गौरव उर्फ गोलू पिता दरयावसिंह (२६) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी पिस्टल बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, June 28, 2011

कृष्णपुरा छत्री पर भाजपा की आम सभा के दौरान यातायात के विषेष प्रबन्ध

इन्दौर - दिनांक २८ जून २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि दिनांक २९-६-११ को सांयकाल ६ बजे कृष्णपुरा छत्री पार्किग स्थल पर भाजपा व्दारा आयोजित आम सभा के दौरान आम जनता को असुविधा न हो इस हेतु निम्नानुसार यातायात व्यवस्था करीब १६०० बजे से आमसभा समाप्ति के बाद सामान्य यातायात होने तक जारी रहेगी।  इस दौरान आम सभा में शामिल होने वाले श्रोताओं एवं कार्यकर्ताओं की पार्किग चिमनबाग मैदान,षांतिपथ,षिवाजी मार्केट पार्किग,एवं संजय सेतू रिवर साईड पार्किग स्थल नियत किये गये है। कार्यकर्ता एवं अन्य सभी कार्यक्रम में आमंत्रित व्यक्ति उन स्थानों पर अपने वाहन पार्क कर सकेगें तथा कार्यक्रम स्थल पहुॅचेगें । कार्यक्रम के दौरान वीर सावरकर मार्केट से नन्दलालपुरा की ओर जाने वाला यातायात आंषिक रूप से बंद रहेगा । इसी प्रकार वीर सावरकर मार्केट के सामने आम रोड़ पर यदि यातायात का दबाब बढ़ता है तब जनहित को देखते हुए मृगनयनी से राजबाड़े तरफ आने वाले बड़े वाहनों को मृगनयनी से संजय सेतु होकर नन्दलालपुरा चौराहा,जवाहर मार्ग,यषवन्त रोड़ चौराहा होकर राजबाड़ा की ओर जाने दिया जायेगा । छोटे दो पहिया एवं आटो वाहन लगातार राजबाड़े तरफ बराबर चालू रहेगें । उन्हें परिवर्तित नहीं किया जायेगा ।
        राजबाड़े से एम.जी.रोड़ का यातायात यथावत जारी रहेगा । शेष  कोई भी मार्ग प्रभावित नहीं रहेगें । उपरोक्तानुसार यातायात की व्यवस्था लगाई जा रही है । आमजन से अनुरोध है कि उक्तानुसार निदेर्षो का ध्यान रखें ।  

०५ आदतन, २१ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २८ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २७ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा २१ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थाई, ५५ गिरफ्तारी व १७४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २८ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २७ जून २०११ को ०५ स्थाई, ५५ गिरफ्तारी व १७४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
          पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ११ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २८ जून २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २७ जून २०११ को ००.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अब्दुल, पप्पू, हाफिज तथा विनीत को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २७ जून २०११ को १८.३० बजे पवनपुत्र नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राकेष, राजकुमार, श्याम तथा राधेष्याम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २७ जून २०११ को १८.३० बजे ग्राम चंबल से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मासुम, अनिल तथा मुंषी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०९० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २८ जून २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २७ जून २०११ को १५.२५ मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम ठाकरी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मांगीलाल पिता छतरसिंह (४७) तथा चंदन पिता अंबाराम बलाई (३२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४०० रूपये कीमत की १० बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
              पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २७ जून २०११ को जीडीसी कॉलेज के सामने इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले कुम्हारखेड़ी इंदौर निवासी राजकुमार पिता हुकुमचंद्र जायसवाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २८ जून २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २७ जून २०११ को ११.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा पुराना नाका इंदौर अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मुखर्जी नगर इंदौर निवासी बालाराम पिता श्यामलाल वर्मा (१७) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
             पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २७ जून २०११ को ११.१५ बजे आईटीआई तिराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ७७ खातीपुरा मेनरोड़ इंदौर निवासी धर्मेन्द्र पिता राजेष चौकसे (२१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
            पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, June 27, 2011

एटीएम में तोड़फोड़ व चोरी करने की नियत से घुसा बदमाष रंगे हाथ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २७ जून २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि शहर में बढ़ रही चोरी, नकबजनी की वारदातो की रोकथाम व पतारसी हेतु सभी पुलिस अधिकारीयों निर्देषित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोज सिंह के मार्गदर्षन में, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी एरोड्रम बी.एल.मीणा व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक एन.एस. दंडोतिया, प्रआर. रामसेवक तथा आरक्षक रवि द्वारा पुलिस मोबाईल से रात्री गस्त के दौरान आज दिनांक २७ जून २०११ को रात्री करीबन ०१.३० बजे कालानी नगर चौराहे के पास साधना नगर मेनरोड़ पर पंजाब नेषनल बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ व चोरी करने की नियत से घुसे एक बदमाष को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस एरोड्रम द्वारा उक्त बदमाष का नाम पता पूछते इसने अपना नाम भगतसिंह पिता रामसिंह तोमर (२८) निवासी १०२ कालानी नगर इंदौर का बताया तथा चोरी करने की नियत से एटीएम में तोड़फोड़ करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा की गई जांच में ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपी भगत नषे की हालत में था, आरोपी के पूर्व में भी मारपीट आदि के अपराध पंजीबद्व है।
               पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्व थाना एरोड्रम पर अपराध धारा ४५७ भादवि के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर उक्त आरोपी भगतसिंह पिता रामसिंह तोमर (२८) निवासी १०२ कालानी नगर इंदौर को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०२ आदतन, १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २७ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २६ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ५५ गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २७ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २६ जून २०११ को ०१ स्थाई, ५५ गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
            पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले १३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २७ जून २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २६ जून २०११ को १२.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बीजलपुर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सतीष, रामनरेष, भारत तथा मनीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २६ जून २०११ को १४.१० बजे बर्फानी धाम के सामने इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले विकास, विजय, घनष्याम, रवि, राहुल तथा विनोद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २६ जून २०११ को १३.३० बजे स्कूल नं. ३२ के सामने इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अनिल, मनोज तथा रवि को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११४० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए महिला सहित ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २७ जून २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २६ जून २०११ को १६.०० मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कालासूटा रोड़ से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले ग्राम रोलाय निवासी प्रकाष पिता छतरसिंह (३५) तथा अंबाराम पिता सिद्वाजी (६०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८०० रूपये कीमत की १० बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
             पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २६ जून २०११ को जूनी इंदौर थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले सिंधी कॉलोनी इंदौर निवासी पूनम पिता महेष (२१) तथा लालबाग लाईन इंदौर निवासी अषोक पिता गोविन्दराम (३२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५९० रूपये कीमत की ११ हॉफ तथा २० देषी शराब बरामद की गई।
             पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २६ जून २०११ को १८.३० बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली लता उर्फ प्रेमलता पति राजू (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९०० रूपये कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २६ जून २०११ को १४.२० बजे अंकित होटल के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले नयापुरा निवासी हर्ष पिता कन्हैयालाल (२१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
             पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २६ जून २०११ को ०९.०० बजे ब्रह्‌मबाग कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले गोविन्द कॉलोनी इंदौर निवासी रोहित पिता रमेषचंद्र (१८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, June 26, 2011

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २६ जून २०११- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २५ जून २०११ के १३.०५ बजे ११६ मरीमाता का बगीचा जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी मिलिंद उर्फ आनंद पिता किषन (२६) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
            पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी मिलिंद उर्फ आनंद एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत १५ से अधिक अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमें मारपीट, अड़ीबाजी, अपहरण, बलात्कार, अवैध शराब आदि अपराध है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक ०५ फरवरी २०११ से ६ माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी मिलिंद उर्फ आनंद पिता किषन को २५ जून २०११ को १२.३० बजे मरीमाता का बगीचा जबरन कॉलोनी इंदौर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस रावजी बाजार द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०१ आदतन, ०७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २६ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २५ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थाई, २८ गिरफ्तारी व ९५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २६ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २५ जून २०११ को ०३ स्थाई, २८ गिरफ्तारी व ९५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
           पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २६ जून २०११- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २५ जून २०११ को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कछालिया से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले नौषाद, सुरेष तथा इंसाफ अली को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २६ जून २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २५ जून २०११ को ०९.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फूटी कोठी के पास रिंगरोड़ इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले ८७ द्वारकापुरी इंदौर निवासी राजकुमार पिता गगनदास (४७) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४ हजार रूपये कीमत की ३५१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २५ जून २०११ को १५.३५ बजे बेटमा थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले ग्राम रोलाय निवासी दिनेष पिता देवकरण (२५) तथा कैलाष पिता लक्ष्मण (४०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८०० रूपये कीमत की १० बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २५ जून २०११ को १९.४५ बजे नाकेवाला रोड़ चंदननगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले जूनारिसाला इंदौर निवासी सोनू पिता गणपत गोरपड़े (२१) तथा श्रीजीवाटिका झोपड़पट्टी निवासी बंटी पिता गंगाराम (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५०० रूपये कीमत की ५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
             पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २५ जून २०११ को १९.४५ बजे पितृ पर्वत के सामने ढाबे से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले नयाबसेरा गांधी नगर इंदौर निवासी हरीष पिता गोविन्द दुधे (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६४० रूपये कीमत की १६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
             पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २५ जून २०११ को १९.०० बजे ग्राम ओसरा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले शंकर पिता अंबाराम (३४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
              पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २५ जून २०११ को १२.३० बजे सिंधी कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मूलचंद्र पिता रामचंद्र (६५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०६ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २६ जून २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २५ जून २०११ को १६.४० बजे  सात दुकान ट्रेजर आईलेंड से अवैध रूप से हथियार रखे हुये मिले ८५ रेडियो कॉलोनी इंदौर निवासी राजेष पिता द्वारपालदास बालेजा (३५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६ खटकेदार चाकू, १४ धारदार बड़े चाकू, ०१ छोटी कटार बरामद की गई। 
            पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २५ जून २०११ को १८.५० बजे झलारा फाटा धार रोड़ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले रामसिंह पिता अंबाराम (४०) तथा श्याम पिता रामसिंह (२३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरे बरामद किये गये।
           पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २५ जून २०११ को १४.१० बजे सरवटे बस स्टैण्ड के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मालवा मील इंदौर निवासी रवि पिता मनीराम (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
          पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २५ जून २०११ को १४.१५ बजे चोईथराम मंडी चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले आजाद नगर इंदौर निवासी वसीम उर्फ भूरा पिता मुन्ना पेंटर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २५ जून २०११ को १७.२० बजे मानपुर थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले कैलाष पिता गुलाबसिंह भील (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ धारिया बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

शातिर वाहन चोर फरारी बदमाष गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक 26 जून 2011- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर द्वारा अति० पुलिस अधीक्षक, अपराध इन्दौर श्री मनोज कुमार राय को फरारी बदमाषों को पकड़ने हेतु निर्देश दिये गये। अति० पु०अ० अपराध शाखा इन्दौर तथा उप पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दौर जितेन्द्रसिंह द्वारा निरीक्षक यू.एस. बोराना की टीम के प्र.आर. पन्नालाल, आर. राजभान, ओंकारनाथ शुक्ला, रामप्रकाष बाजपेयी, राजेष पाटिल को फरारी बदमाषों को पकड़ने हेतु लगाया गया।
        मुखबीर की सूचना पर अपराध शाखा की टीम द्वारा राकेष पिता बच्चूलाल भेरवे जाति हरिजन (२४) नि० विदुर नगर झुग्गी झोपड़ी इन्दौर को घेराबंदी कर पकड़ा। टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैं थाना अन्नपूर्णा से हत्या के प्रयास के मामले में एक साल से फरार चल रहा हूं। तस्दीक करने पर उक्त आरोपी थाना अन्नपूर्णा के अप०क्र० २५२/१० धारा ३०७, १४७,१४८,१४९,२९४,५०६ भादवि एवं २५,२७ आर्म्स एक्ट व अप०क्र० २५३/१० धारा २९४,३२६,३४ भादवि में घटना दिनांक से ही फरार चल रहा हैं। आरोपी के विरूद्ध थाना जूनी इन्दौर, रावजीबाजार, अन्नपूर्णा, सदरबाजार, राजेन्द्रनगर में वाहन चोरी के करीब २३ अपराध पंजीबद्ध हैं, जिसमें गिरफ्‌तारी व स्थायी वारंट लंबित हैं। आरोपी को थाना अन्नपूर्णा को सुपुर्द किया गया है जहां आरोपी से वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।  

Saturday, June 25, 2011

असरदार चेकिंग के लिये आधुनिक इलेक्ट्रानिक उपकरणो के माध्यम से वाहनो की चेकिंग तथा चालानी कार्यवाही की जायगी



इन्दौर - दिनांक २५ जून २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि शहर में लगातार बढ रही वाहनों की संख्या उनके लगातार विभिन्न प्रकार के यातायात नियमों के उल्लघन एवं अन्य अपराधो में संलिप्तता को देखते हुऐ वाहनों की असरदार चेकिंग के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। इसी दिषा में आज शाम १७ः०० बजे इन्दौर यातायात पुलिस एवं वेलट्रोनिक्स इन्डिया प्रायवेट लिमिटेड इन्दौर के साथ एक प्रयोग किया गया है। जिसके अन्तर्गत शहर में वाहनों की असरदार चेकिंग के लिये आधुनिक इलेक्ट्रानिक उपकरणो के माध्यम से उनकी चेकिंग तथा चालानी कार्यवाही की जायेगी। 
                इस सिस्टम में वाहन चेकिंग करने वाले अधिकारी के पास एक रीडिंग डिवाईस रहेगा जिसमें वाहन चालक का ड्रायविंग लायसेन्स अथवा वाहन का रजिस्टेषन कार्ड डालने पर वाहन/लायसेन्स से संबन्धित जानकारी मौके पर ही मिल जायेगी और उसी डिवाईस से उसका संबन्धित धारा का चालान बन जायेगा। इस प्रकिया में मौके पर ही एक से अधिक मोटर व्हीकल एक्ट के अपराध (यदि उस वाहन या वाहन चालक व्दारा हुए है) की जानकारी मिल जायेगी। जिससे कि अधिकारी मौके पर ही वाहन/चालक का लायसेंस/ रजिस्टेषन जप्त कर सकते है। 
                 इससे चोरी के वाहनों के संबंध में भी निष्चित जानकारी मौके पर मिल सकेगी। जिससे कि वाहनों की चोरी पर अंकुष लगाया जा सकेगा। उक्त सिस्टम के प्रयोग से अधिक से अधिक वाहनों को कम समय में चेक किया जा सकेगा एवं यातायात पुलिस के पास उनका डाटावेस भी तैयार किया जा सकेगा। जिससे कि वाहनों की वास्तविक जानकारी पुलिस के पास उपलब्ध हो सकेगी एवं समय-समय पर उनका उपयोग विभिन्न प्रकार के वाहन संबंधी अपराध होने पर उपयोग में लिया जा सकेगा।

५००० रूपयें का ईनामी बदमाश कुख्यात जुआरी सलीम पिता मोह. इस्माईल नि टाटपटटी बाखल ३१५ बोर देशी कटटे के साथ गिरफ्‌तार

इन्दौर - दिनांक २५ जून २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी. श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि टाटपटटी बाखल थाना छत्रीपुरा क्षेत्र का ईनामी बदमाश कुख्यात सटोरिया जुआरी सलीम पिता मोह. इस्माईल नि टाटपटटी बाखल इंदौर जिसकी अवैध जुआ घर एवं सटटा संचालित करने की क्षेत्र में ख्याती है इसके घर पर क्राईम ब्रांच द्वारा छापा मारकर जुआ घर संचालित करते रंगे हाथो पकड़ा था जिससे १,८०,००० रूपया , मोबाईल फोन एवं जुआ उपकरण बरामद किये थे सलीम घटना दिनांक से ही फरार था जिसकी गिरफ्‌तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने ५००० रूपयें का ईनाम घोषित किया था।
            अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम क्षेत्र जोन-१ मनोज सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक सराफा क्षेत्र गीतेष गर्ग के मार्गदर्षन में कल दिनांक २४-०६-२०११ को आरोपी सलीम के कागदीपुरा में छिपे होने की मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी छत्रीपुरा अनिरूद्व वाधिया, कोबरा स्कवॉड व छत्रीपुरा पुलिस ने छापा मारकर आरोपी सलीम को देशी कटटा ३१५ बोर मय कारतुस के साथ गिरफ्‌तार कर आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है आरोपी आदतन अपराधी होने से इसके विरूध धारा ११० सीआरपीसी के अन्तर्गत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही भी की गई है।

०१ आदतन, १९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २५ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २४ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थाई, ३३ गिरफ्तारी व १०५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २५ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २४ जून २०११ को ०५ स्थाई, ३३ गिरफ्तारी व १०५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
           पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले २४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २५ जून २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २४ जून २०११ को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्लर्क कॉलोनी जैन कम्युनिटी हॉल से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले शंकर, सतीष, नितेष, अरूण, उमेष, विषाल, अनिल, दिनेष, निर्मल, वसीम, आषीष, राम, राजेष तथा श्याम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८८ हजार रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           इसी प्रकार पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २४ जून २०११ को १९.०० बजे संतनगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मुकेष, राहुल, उमर, राजेष, जगदीष, मनोज, रविन्द्र, रामप्रसाद, राजेष तथा राजाराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३ हजार ३०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए महिला सहित ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २५ जून २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २४ जून २०११ को १४.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अन्नपूर्णा थाना क्षेत्रांतर्गत त्रिवेणी कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले घनष्यामदास नगर इंदौर निवासी कपिल पिता रमेष हटकर (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ हजार रूपये कीमत की ४०० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
             पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २४ जून २०११ को २१.५५ बजे शांतीनगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले मूसाखेड़ी इंदौर निवासी रवि पिता सुरेष प्रजापत (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२७० रूपये कीमत की १२ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २४ जून २०११ को २१.३० बजे शुभम पैलेस इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली गिरीजा पति जगदीष तिवारी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २४ जून २०११ को २१.१५ बजे निपानिया काकड़ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले दीपक पिता परमलाल लोधी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०७ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २५ जून २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २४ जून २०११ को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आजाद नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गीतानगर भट्टे के पास इंदौर निवासी सलीम पिता मोहम्मद शाह (२५) तथा आजाद नगर इंदौर निवासी अब्दुल उर्फ बारी पिता अब्दुल गनी (४०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ चाकू बरामद किये गये।
           पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २४ जून २०११ को १५.१० बजे सेंट्रल पांईट एबी रोड़ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुमरखेड़ा निवासी महेष पिता रामसिंग कंजर (३२) तथा टोककला देवास निवासी राकेष पिता नाथूसिंग कंजर (३८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ कटार तथा ०१ चाकू बरामद किया गया।
           पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २४ जून २०११ को २१.०५ बजे जीएनटी मार्केट इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले राजमोहल्ला हरिजन कॉलोनी इंदौर निवासी मुकेष पिता प्रकाष हरिजन (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २४ जून २०११ को १३.४० बजे बाणगंगा नाका इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कुम्हारखाड़ी निवासी लक्की पिता विजय गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
          पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २४ जून २०११ को ११.१५ बजे साकेत नगर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले संविद नगर इंदौर निवासी दिलीप पिता विष्णु खरे (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरी बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, June 24, 2011

एटीएम तोड़कर लगभग ३० लाख रूपये उड़ाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार




इन्दौर - दिनांक २४ जून २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव ने बताया कि थाना छोटी ग्वालटोली क्षैत्रांतर्गत विगत ७-८ मई को स्टैट बैंक ऑफ इंडिया विष्वविद्यालय परिसर आर.एन.टी. मार्ग के अंदर स्थित एटीएम से अज्ञात व्यक्ति ने २९ लाख ८८ हजार रूपये तोड़कर चोरी कर लिये थे। इस तरह एटीएम तोड़ने की पहली बड़ी घटना होने से पुलिस की विभिन्न टीमे पतारसी हेतु लगाई थी, इसी बीच क्राईम ब्रांच एवं छोटी ग्वालटोली पुलिस द्वारा सीसी टीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर उसे मय माल के उसके पैतृक निवास अरावा कोठी जिला छपरा बिहार से गिरफ्तार किया था जो कि २९ मई को शौच जाने के बहाने रीवा की एक लॉज से पुलिस पार्टी को चकमा देकर फरार हो गया था।
             पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री संजय राणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा द्वारा आरोपी को निष्चित समय सीमा में पुनः गिरफ्तार करने के निर्देष अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री मनोज राय को दिये थे, इस पर से उन्होने उपपुलिस अधीक्षक क्राईम जितेन्द्र सिंह के साथ मिलकर एक कार्य योजना तैयार की जिसमें दो पृथक-पृथक पुलिस पार्टिया बनायी गयी जो कि आरोपी के फरार होने की दिनांक से उसके दिल्ली एवं बिहार स्थित ठिकानों पर सतत्‌ निगाह रख रही थी। जिस वक्त उपनिरीक्षक मनीष भदौरिया की टीम फरार आरोपी की तलाष कर रही थी, इसी बीच बिहार में डेरा डाले बैठी टीम के उप निरीक्षक अनिल चौहान को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने पिता की मदद से अस्पताल में इलाज करा रहा था। इस पर अनिल चौहान ने आरोपी के पिता की गतिविधि पर नजर रखना शुरू किया जो कि २२ जून को देर रात घर लौटा व २३ जून को अल-सुबह जैसे ही घर से निकला पुलिस टीम उसका पीछा करने लगी ज्यो ही वह अस्पताल पहुॅचा पुलिस टीम उसका पीछा करते अस्पताल के उस कमरे तक पहुॅची तो उन्होने पाया कि फरार आरोपी भर्ती होकर आराम कर रहा था, जिसे पकड़ा गया।
               प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दिनांक ४ मई को मालवा एक्सप्रेस ट्रेन से वारदात हेतु दिल्ली से इंदौर कि लिये रवाना हुआ था जो कि ५-६ मई को बैंक की रैकी के पश्चात ६ मई की सुबह बैंक की छत पर जाकर सो गया व उसी दिन शाम को ग्रिल काटने की कोषिष की पर नही काटने पर ७ मई को फिर बैंकी की छत पर सो गया व उसी दिन शाम ग्रिल काटकर अंदर घुस गया और अगले दो दिनों बहुत प्रयासो के बाद छैनी, हथोड़ी, टॉमी, आरी पत्ती की मदद से एटीएम काटकर २९ लाख ८८ हजार नगद व कम्प्यूटर के उपकरण लेकर ट्रेन मार्ग से भोपाल, इटारसी होता हुआ छपरा बिहार स्थित अपने निवास पहुॅचा जहां कि उसने सारा सामान एक बक्से में ताला लगाकर छुपा दिया था, फिर दिनांक २३ मई को उन्ही में से कुछ रूपयो का उपयोग कर अपनी बहन की शादी की।
                 आरोपी ने यह भी बताया कि अपने मामा की दुकान से पैसा जमा कराने अक्सर इसी ब्रांच में आता है एवं उसने कई बार एटीएम खोलकर पैसे डालते देखा था। मॉ की दस वर्ष पूर्व कैंसर से मृत्यु हो जाने के पश्चात्‌ पिता शराब के नषे में धुत्त रहने लगा तब बहन की शादी के लिये पैसा जुटाने के उद्देष्य से उसके दिमाग में यह योजना आयी थी। गिरफ्तारषुदा आरोपी पर १० हजार रूपये का ईनाम घोषित था। आरोपी की पुनः गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान, उपनिरीक्षक मनीष भदौरिया, प्रआर. उदयपाल, आर. बषीर खान की भूमिका रही है।
                आरोपी का नाम पता निम्नानुसार है - इंद्रजीत उर्फ जीत पिता अंगद शर्मा १८ साल निवासी अरावा कोठी पोस्ट नगरा जिला छपरा बिहार हाल मुकाम- जय विहार नजबगढ़ दिल्ली।

चोरी की योजना बनाते हुए ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २४ जून २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम जोन-१ मनोज कुमार सिंह के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर के मार्गदर्षन में, थाना प्रभारी अन्नपूर्णा गौरीषंकर चढार व उनकी टीम के उपनिरीक्षक राजेन्द्र इंगले, प्रआर. भारतसिंह, राजेष तथा आरक्षक श्यामसुदंर द्वारा पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षैत्रान्तर्गत सूर्यदेव नगर के पास सूनी मल्टी इंदौर से रात्री गस्त के दौरान कल दिनांक २३ जून २०१० को २०.२० बजे चोरी की योजना बनाते हुए ०४ बदमाषो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा उक्त बदमाषो के नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम १. संतोष पिता बाबू मानकर (२०) निवासी अहिरखेड़ी झुग्गीझोपड़ी इंदौर २. संदीप पिता भागीरथ मीणा (१९) निवासी ६२३ आकाष नगर इंदौर, ३. संदीप पिता रामकृपाल मोर्य (२३) निवासी जिला अस्पताल स्टॉफ क्वाटर इंदौर तथा ४. संजय पिता मनोहरसिंह सोलंकी (१९) निवासी वृदांवन कॉलोनी इंदौर का बताया । पुलिस द्वारा उपरोक्त चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ०१ लोहे की टॉमी, ०१ आरी, ०१ सब्बल तथा पेचिंस बरामद की है। पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपी संतोष मानकर तथा संदीप मौर्य द्वारा पूर्व में भी नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया जो कि अन्नपूर्णा क्षेत्र में की गई थी जिसपर से थाना अन्नपूर्णा में अपराध धारा ४५७,३८० भादवि का दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। आरोपियो की निषादेही पर इस नकबजनी का मश्रुका ५००० रूपये नगदी बरामद की गई।
           पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा उपरोक्त आरोपियान के विरूद्ध धारा ४०१ भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है, इनसे अभी और भी चोरी, नकबजनी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

०३ आदतन, १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २४ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २३ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थाई, ३८ गिरफ्तारी व ११६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २४ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २३ जून २०११ को ०५ स्थाई, ३८ गिरफ्तारी व ११६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
          पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त १० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २४ जून २०११- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २३ जून २०११ को ०२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिमरोल थानातंर्गत से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले गुरूपाल, गंगाराम, मुकेष, रविन्द्र तथा राजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३४३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २३ जून २०११ को १५.०० बजे श्रीराम मंदिर पंचकुईया इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले संजू तथा जगदीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २००० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २३ जून २०११ को १४.०० बजे सांवेर रोड़ मांगलिया से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही मांगलिया निवासी सुनिल पिता कांतीलाल जोषी (४५) तथा सोनू पिता कैलाष (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २३ जून २०११ को १४.०५ बजे रेसकोर्स रोड़ इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले पंचम की फेल इंदौर निवासी पंकज पिता राजेष बैरवा (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२५ रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २४ जून २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २३ जून २०११ को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अन्नपूर्णा थाना क्षेत्रांतर्गत दो अलग-अलग स्थान त्रिवेणी पुलिया तथा आरटीओ रोड़ इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले श्रीकृष्ण एवेन्यु भवरकुऑ इंदौर निवासी पवन पिता महेष साहू (२०) तथा महेष यादव नगर इंदौर निवासी प्रकाष पिता राजेष चौहान (२३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३० हजार रूपये कीमत की क्रमषः ७२ लीटर तथा ३५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २३ जून २०११ को २०.०० बजे बक्षीबाग इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले दिलीप पिता अमरसिंह गौड़ (२८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११२५ रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २३ जून २०११ को २१.२० बजे अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जगदीष पिता गुरूप्रसाद तिवारी (५६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २३ जून २०११ को १४.०० बजे बड़ी ग्वालटोली इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजू पिता चंगीराम कोरी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २४ जून २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २३ जून २०११ को २३.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुराना नाका सांवेर रोड़ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कुषवाह नगर इंदौर निवासी पिटर पिता जोसेफ (१८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया । 
          पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २३ जून २०११ को ०९.३० बजे बस स्टैण्ड बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले खाचरोद धार निवासी गुलाबसिंह पिता राधेष्याम मालवीय (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
         पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, June 23, 2011

शातिर चार पहिया वाहन चोर मनीष भील ६ मारूति कारों सहित पकड़ाया

              इन्दौर- दिनांक २३ जून २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इन्दौर श्री पवन श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में बढ़ती हुई वाहन चोरियों पर अंकुष लगाने व वाहन चोरों की धरपकड़ करने हेतु समस्त कर्मचारियों को शीघ्र प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेषित किया गया। अति.पुलिस अधीक्षक अपराध मनोज राय के  निर्देषन में तथा उप पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्रसिंह के मार्ग दर्षन में उप निरीक्षक किषन पंवार की टीम के प्र.आर. रजाक खान, आरक्षक चंदरसिंह चौहान, रवीन्द्र सिंह कुषवाह द्वारा कड़ी मेहनत कर संदिग्ध चार पहिया वाहन चोर मनीष चौपड़ा पिता मानसिंह भील निवासी मेडल थाना सिमरोल को पकड़कर पूछताछ की गयी तो मनीष भील ने थाना खजराना व थाना पलासिया क्षेत्र से विगत २-३ महीनों में ६ मारूति ८०० चोरी करना स्वीकार किया।

        वाहन चोर मनीष भील दिन में खजराना से राजवाड़ा तक टाटा मैजिक सवारी गाड़ी चलाता है। उसी दौरान खजराना व पलासिया क्षेत्र में खड़ी गाड़ियों पर निगाह रखता था तथा रात को ३-४ बजे उस क्षेत्र में आकर बाहर खड़ी गाड़ियों की तलाष कर मास्टर चाबी का इस्तेमाल कर चुराकर ले जाता था तथा चोरी की गई गाड़िया दरगाह मैदान व स्कीम नंबर १३४ में खड़ी कर देता था, वहीं पर ग्राहकों को लाकर गाड़ियां सस्ते दामों में बेचता था। राजवाड़ा क्षेत्र में टाटा मैजिक के ड्रायवरों से उसकी अच्छी जान पहचान होने से उन्हीं के माध्यम से गाड़िया बेचता था। आरोपी द्वारा चुराये गये वाहनों की रिपोर्ट निम्नानुसार हैं :-

१.    थाना खजराना अप०क्र० ४०७/११ धारा ३७९ भादवि फरियादी दिलीप पिता परसराम ४२ साल नि० १०२ संचार एवेन्यू २४६ संचार नगर इन्दौर
२.    थाना खजराना अप०क्र० ३८३/११ धारा ३७९ भादवि फरियादी अतुल पिता अषोक नि० २५९ सर्वेसदन नगर इन्दौर
३.    थाना खजराना अप०क्र० ३७१/११ धारा ३७९ भादवि फरियादी सतीष पिता बलराम ५० साल नि० ६२ संचार नगर इन्दौर
४.    थाना खजराना अप०क्र० ३५६/११ धारा ३७९ भादवि फरियादी पावस पिता नरवर आचार्य नि० ५ मैन उषा नगर इन्दौर
५.    थाना खजराना अप०क्र० ३६६/११ धारा ३७९ भादवि फरियादी संजय पिता एन.आर. भावसार ४३ साल नि० १९७ सर्वेसदन नगर इन्दौर
६.    थाना खजराना अप०क्र० ३७९/११ धारा ३७९ भादवि फरियादी रामचंद्र चौबे पिता बंषीलाल चौबे नि० इन्दौर



        आरोपी के कब्जे से ६ मारूति ८०० कीमत करीब ८ लाख रूपये बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना खजराना के सुपुर्द किया गया हैं।

०४ आदतन, १५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २३ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २२ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ३७ गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २३ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २२ जून २०११ को ०२स्थाई, ३७ गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए १२ आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर - दिनांक २३ जून २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २२ जून २०११ को १८.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुमेडी काकड पटेल का मकान  इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजा पिता मोनू यादव नि. कुमेडी काकड को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक २२ जून २०११ को १६.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जग्गा का बगीच  इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही कीरहने वाली शकुन बाई पति इंदर नि. जग्गा का बगीचा  को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९६०रूपये कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २२ जून २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले मो.हमीद पिता मो.आरिफ(२०) नि. जग्गा का बगीचा,लाबरिया भैरू से रिंकू पिता अमित सिंह (२५) नि.३४ लाबरिया भैरू,सोनू पिता बच्चा यादव नि. १२ भोई मोहल्ला , मुन्ना पिता शंकर लाल (४४) नि.२५८ लाबरिया भैरू, तथा सैफी नगर दरगाह के पास से रवि पिता अषोक चौधरी नि. १८ सुदामा नगर झोपडपट्टी, को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल ११२०० रूपये कीमत की २६८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २२ जून २०११ को १५.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चाणक्यपुरी चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले १७२२ सुदामानगर के रहने वाले विक्की उर्फ लीलाधर पिता रामचंद्र (४८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४००० रूपये कीमत की ५९लीटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर  द्वारा कल दिनांक २२ जून २०११ को २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पाटलियापुरा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बाबूलाल पिता भैरूलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना चंदन नगर  द्वारा कल दिनांक २२ जून २०११ को १३.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले फारूख पिता इस्माइल नि. २० चंदन नगर  को तथा ंस्कीम न. ७१ श्रीवाटिका के पास से अनिता पिता दिलीप (४०) नि. वीर वीरेन्द्र गार्डन के पास झोपडपट्टी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल  २६००० रूपये कीमत की १४४ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २२ जून २०११ को १८.४० बजे ५ महुआ सिमरोल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले पढान पिपलिया के रहने वाले बाबूलाल पिता सत्यनारायण लोधी  (३३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की ५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २३ जून २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २२ जून २०११ को १०.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रघुनंदनबाग पानी की टंकी के पास   इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कबीट खेडी इंदौर निवासी नितिन पिता राजू (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया । 
पुलिस थाना बेटमा व्दारा  द्वारा कल दिनांक २२ जून २०११ को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कैलाष फाटा इन्दौर धार रोड  से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १२ भोई मोहल्ला महू नाका निवासी कैलाष पिता अषोक (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २३ जून २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा दिनांक २२ जून २०११ को १०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगर निगर झोनल कार्यालय के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ७०७ पंचम की फेल इंदौर निवासी कमल पिता बाबूलाल लोखटे (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१५रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

Wednesday, June 22, 2011

१३ आदतन, २८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २२ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २१ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १३ आदतन तथा २८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१० स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १२७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २२ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २१ जून २०११ को १० स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १२७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
              पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २२ जून २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २१ जून २०११ को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बीजू खेड़ी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले नरेन्द्र पिता सुखराम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २८०० रूपये कीमत की ०२ पेटी देषी शराब बरामद की गई।
              पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २१ जून २०११ को भवरकुऑ थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले मछली फार्म खंडवा रोड़ निवासी कमल पिता जमनालाल (३४) तथा कैलोद कर्ताल निवासी प्रेमनारायण पिता रघुनाथ राजपूत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५४० रूपये कीमत की ४४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २१ जून २०११ को २०.३० बजे लालघाटी दतोदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले तेजू उर्फ तेजराम पिता भैरूलाल (२७) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये कीमत की ०७ बियर तथा १० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २१ जून २०११ को ११.१० बजे सीपी नगर मेंषन इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले सुभाष पिता तुकाराम मराठा (३४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५० रूपये कीमत की १० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २२ जून २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २१ जून २०११ को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निरंजनपुर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बंजारा मोहल्ला जवाहर टेकरी इंदौर निवासी गुलाबसिंग पिता लालसिंग मुछाल (४५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
              पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

२४ श्रीनगर मेन प्रथम तल पर हुए तिहरे अंधेकत्ल का पुलिस द्वारा ४८ घंटे में पर्दाफाष

 
इन्दौर - दिनांक २२ जून २०११- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री संजय राणा ने बताया कि दिनांक १९.०६.११ दिन रविवार को अज्ञात बदमाषो ने एमआयजी थाना क्षेत्रांतर्गत २४ श्रीनगर मेन स्थित प्रथम तल पर निवासरत निरंजय देषपाण्डे की पत्नि मेघा, बेटी अष्लेषा व सास रोहिणी की जघन्य हत्या कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था।
        घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय राणा व पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव, ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने इंदौर शहर के सभी पुलिस कर्मियो को घटना की पतारसी हेतु मुस्तेदी से काम करने बाबत्‌ निर्देषित किया था। घटना स्थल के निरीक्षण से दो तथ्य स्पष्ट हो रहे थे, प्रथम घटना के समय हुए संघर्ष में आरोपीगणो को भी चोट आने की संभावना थी व द्वितीय घटना स्थल से दो कारतूस के खाली खोके तथा एक जिंदा कारतूस पुलिस को बरामद हुए थे। जबकि पोस्टमार्टम में मृतिका मेघा को एक ही गोली लगने की पुष्टि हुई है। इस विष्लेषण के महत्व को लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव ने क्राईम ब्रांच की टीम को शहर के अस्पतालो तथा नर्सिंग होम पर नजर रखने बाबद निर्देषित किया था।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज राय को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक जिसके पैर में गोली लगी है वह उपचार हेतु झूठी कहानी रचकर चिकित्सीय सहायता प्राप्त करने का प्रयास कर रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु उन्होने उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह की टीम को लगाया। टीम ने लगातार संदेही पर निगाह रखते हुए यह जानकारी प्राप्त की कि उक्त युवक एक युवती के संपर्क में है तथा दोनो अक्सर साथ-साथ देखे जाते है।
        क्राईम ब्रांच की टीम में शामिल उप निरीक्षक दीपिका षिन्दे तथा उप निरीक्षक किषन पवांर ने तत्परता से युवती के संबंध में जानकारी प्राप्त कर युवती से पूछताछ प्रारंभ की तो पता चला कि युवती घटना दिनांक को ओरीफ्लेम कास्मेटिक कंपनी के सप्लाय ऐजेन्ट बनने हेतु मृतिका मेघा देषपाण्डे से उनके निवास २४ श्रीनगर मेन पर शाम ०४.०० बजे मिलने गयी थी। पूछताछ पर युवती ने अपने प्रेमी युवक का नाम गोविन्दा उर्फ राहुल चौधरी बताया तथा उसको चोट होकर घायल होना बताया।
            क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा गोविन्दा उर्फ राहुल चौधरी को हिरासत में लेकर सतत तथा गहन पूछताछ करने पर उसने अपने साथी मनोज अटोद के साथ मिलकर नषे की हालत में उक्त घटना करना स्वीकार किया है। साथ ही यह भी बताया कि घटना का उद्देष्य लूट कारित करना था। इन्दौर पुलिस की विभिन्न टीमे आरोपियो से लगातार घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। अपराध की विवेचना में जिला पुलिस बल एवं अपराध शाखा द्वारा सूझबूझ एवं उत्कृष्ठ व्यवसायिक क्षमताओं का परिचय दिया है।
    आरोपियो के नाम पते निम्नानुसार है -
१.    राहुल उर्फ गोविन्दा पिता चुन्नीलाल चौधरी उम्र २४ वर्ष निवासी घनष्यामदास नगर इंदौर
२.    मनोज पिता नानूराम अटोद उम्र ३२ वर्ष निवासी १८७ विद्यानगर इंदौर
३.    नेहा पिता अनिल वर्मा उम्र २३ वर्ष निवासी १० देवेन्द्र नगर इंदौर

आरोपी राहुल उर्फ गोविन्दा का थाना अन्नपूर्णा में अपराधिक रिकार्ड -
१.    अपराध क्रमांक २४/११ धारा २७९,३३७ भादवि
२.    अपराध क्रमांक ६०/११ धारा २९४,३०७,३४ भादवि एवं २५,२७ आर्म्स एक्ट

आरोपी मनोज पिता नानूराम का थाना भवरकुऑ में अपराधिक रिकार्ड-
१.    सिलसिला क्रमांक/११ धारा १५१ जा.फौ.

             घटना की पतारसी में क्राईम ब्रांच की टीम में निरीक्षक यू.एस.बोराना, उपनिरीक्षक किषन सिंह पवांर, उपनिरीक्षक दीपिका षिन्दे, उपनिरीक्षक सोमा मलिक, प्रआर. ओमप्रकाष तिवारी, रज्जाक खान, गणेषराम सोलंकी, आराक्षक अमरसिंह, विजयसिंह, सुभाष रघुवंषी, इफ्तयार खान, सुरेष यादव, सुरेष मिश्रा, राजेष राठौर, बालकृष्ण, प्रषांत, चंदरसिंह, जितेन्द्र, महेन्द्रसिंह, दिनेष जैमन, महिला आरक्षक पुष्पलता, सउनि चालक गंगाराम कसेड़िया, आरक्षक चालक संजय, गोपीकृष्ण शामिल है। पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है। इनसे अभी और भी वारदातो का पता चलने की संभावना है। वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा उक्त पतारसी में शामिल पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

Tuesday, June 21, 2011

डकैती की योजना बनाते हुए ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २१ जून २०११- पुलिस थाना एमआयजी क्षैत्रान्तर्गत आज दिनांक २१ जून २०११ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग शासकिय स्कूल के सामने सुनसान मैदान रिंगरोड़ के पास कही डकैती डालने की योजना बना रहे है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी एमआयजी मोहनसिंह यादव व उनकी टीम के उपनिरीक्षक वाय.आर. यादव मय हमराही फोर्स द्वारा उपरोक्त घटना स्थल शासकिय स्कूल के सामने रिंगरोड़ इंदौर से डकैती की योजना बनाते हुए मिले १. अकरम पिता मासुम अली (४०) निवासी २६ रानी कॉलोनी सेंधवा जिला बड़वानी, २. ताहिर पिता शेरअली (३५) निवासी रानी कॉलोनी सेंधवा, ३. अफजल पिता जाकिर (३८) निवासी सदर तथा ४. आसीफ पिता जाकिर हुसैन (३५) निवासी देवश्री कॉलोनी सेंधवा जिला बड़वानी को पकडा। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक कार नं. एमपी-११/जे/०१११, दो सोने की अंगूठी, ४ बैग, ०३ हाथ घड़ी, ०५ मोबाईल फोन, ०१ लोहे का पाईप, ०१ बास का लट्ठ, ०१ नकली पिस्टल, तथा नगदी ३२ हजार रूपये बरामद किये गये है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपीयान डकैती डालने की योजना बना रहे थे, इनका एक साथी गुल्लू उर्फ गुलषेर पिता जावेद खान मौका पाकर फरार हो गया जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाष की जा रही है।
                पुलिस एमआयजी द्वारा उपरोक्त आरोपियान के विरूद्ध धारा ३९९, ४०२ भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

१० आदतन, २२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २१ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २० जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १० आदतन तथा २२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०७ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व १४६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २१ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २० जून २०११ को ०७ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व १४६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
          पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधिया में लिप्त मिले ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २१ जून २०११- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २० जून २०११ को २०.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मतलानी गार्डन के सामने इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले साधु वासवानी नगर निवासी दीपक पिता बालचंद्र (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०६० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २० जून २०११ को १६.०० बजे आमवाला रोड़ नं. ९ इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले अब्दुल रषीद पिता इस्माईल खॉ (५३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५१० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
      पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २० जून २०११ को २०.०० बजे जामा मस्जिद के पीछे इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सन्नी, वसीम तथा शहजाद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८२५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २१ जून २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २० जून २०११ को १६.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हरसोला फाटा दरगाह के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यादव मोहल्ला निवासी धर्मेन्द्र पिता कमलसिंह यादव (२७) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ हजार २५० रूपये कीमत की ०७ पेटी देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २० जून २०११ को २०.१० बजे पत्रकार चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले संजीव नगर इंदौर निवासी पूरण पिता नाथूसिंग (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २९०० रूपये कीमत की ८० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २० जून २०११ को सिमरोल थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले मालीपुरा उज्जैन निवासी आषीष पिता गिरजाषंकर शर्मा (२७) तथा बलवाड़ा निवासी असलम पिता खलील (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४१० रूपये कीमत की ४२ क्वाटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २० जून २०११ को १६.५५ बजे अग्रसेन चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले नारायण पटेल की चाल निवासी भोला पिता मीडाई (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।