Wednesday, August 31, 2011

०३ आदतन, १५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३१ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ३० अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थाई, ६८ गिरफ्तारी व १९६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ३१ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ३० अगस्त २०११ को ०४ स्थाई, ६८ गिरफ्तारी व १९६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३१ अगस्त २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ३० अगस्त २०११ को २१.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जल्ला कॉलोनी खजराना इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अजहरूद्दीन, कांतीलाल, इकबाल, इब्राहिम तथा पप्पू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २००० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ३० अगस्त २०११ को ११.१० बजे ग्राम पत्थरनाला से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले लक्ष्मण, नंदकिषोर, नर्मदा तथा कैलाष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३१ अगस्त २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ३० अगस्त २०११ को १३.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम टीही से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले भैरूलाल पिता बालू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३१ अगस्त २०११- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ३० अगस्त २०११ को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टैण्ड के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गीता नगर इंदौर निवासी आदिल पिता मोहम्मद शाह (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ कटार बरामद की गई।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ३० अगस्त २०११ को २२.४५ बजे एमव्हाय परिसर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सर्वहारा नगर इंदौर निवासी दीपक पिता चंदन (३४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ कटार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, August 30, 2011

यात्री बस वाहनों के विरूध्द सघन चेकिंग अभियान

इन्दौर -दिनांक ३० अगस्त २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि डी.एस.पी.यातायात पूर्वीक्षेत्र प्रदीप सिंह चौहान के निर्देषन में यातायात विभाग व्दारा यात्री बस वाहनों के विरूध्द सघन चेकिंग अभियान बिना परमिट संचालित बस ९ बस वाहन तथा बिना परमिट संचालित ७ टाटा मैजिक, दस्तावेज के अभाव में २ आटोरिक्षा तथा १ नगर सेवा सहित १९ वाहनों पर कार्यवाही की गयी ।
            यातायात विभाग व्दारा चलाये गये इस अभियान में बस वाहन क्रमाक एमपी०९एस-८८९१ जिसको दिनांक २३-अगस्त-२०११ से ३१-अगस्त-२०११ तक मदुरई का टूरिस्ट परमिट प्राप्त था,उक्त बस को इंदौर से बड़वानी सवारी ढोते पकड़ा गया । इसी प्रकार बस वाहन क्रमाक एमपी०९-एस-४९२४ जिसको बाद मध्यान्ह १५०० बजे इंदौर से सनावद का परमिट प्राप्त था,उक्त बस को प्रातः ७ बजे इंदौर से सनावद सवारी ले जाते पकड़ा गया, बस क्रमाक एमपी०९-जेड-९०९९ जिसका परमिट समय प्रातः ९ बजे इंदौर से उज्जैन जाने का निर्धारित होने के उपरान्त यह बस प्रातः ७ बजे सवारी ढोते पकड़ी गयी । एक स्कूल बस क्रमांक एम.पी.०९-एफए-१७९६ को बिना परमिट संचालित होने पकड़ा गया ।
बस एमपी०९-एफए-२२६६                बिना परमिट
बस एमपी०९-एस-४९२४                बिना परमिट
बस एमपी०९-जेजेड-९०९९                बिना परमिट
बस एमपी१५-डी-५७८९                बिना परमिट
बस एमपी०४-बीए-०३४७                बिना परमिट
बस एमपी०९-एफए-२७९९                बिना परमिट
बस एमपी०९-एफए-०४३६                बिना परमिट
बस एमपी०९एस-८८९१                बिना परमिट
स्कूल बस एमपी०९-एफए-१७९६            बिना परमिट
टाटा मैजिक एमपी०९-टी ६९९७            बिना परमिट
टाटा मैजिक एमपी०९-टी-४९०६            बिना परमिट
टाटा मैजिक एमपी०९-टी-४८१२            बिना परमिट
टाटा मैजिक एमपी०९-टीए-९२०९            बिना परमिट
टाटा मैजिक एमपी०९-टी-६७७४            बिना परमिट
टाटा मैजिक एमपी०९-टी-६८६९            बिना परमिट
टाटा मैजिक एमपी०९-टी-६४०४            बिना परमिट
सिटीवेन  एमपी०९-टी ४३८९                बिना परमिट
आटोरिक्शा एमपी०४-टी-७६०८            दस्तावेज के अभाव में
आटोरिक्शा एमपी०९-टी-१२९५            दस्तावेज के अभाव में
नगरसेवा एमपी०९-एस-९१५०            दस्तावेज के अभाव में
    यातायात विभाग व्दारा अभियान के अन्तर्गत जप्त किये गये सभी प्रकार के  वाहनों के चालान  का निराकरण न्यायालय से कराया जावेगा ।

महिला की मृत्यु पर मर्ग कायम कर विस्तृत जांच पड़ताल जारी

इन्दौर -दिनांक ३० अगस्त २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.सांई मनोहर ने बताया कि कल दिनांक २९ अगस्त २०११ को एक महिला रेखा पति ब्रजेन्द्र सिंह गौर (३५) निवासी १२३ पाटनीपुरा इंदौर की लक्ष्मी मेमोरियल अस्पताल से रेफर होकर एमव्हाय अस्पताल इंदौर में भर्ती की गई थी। उक्त महिला रेखा, उसके भाई शेरा ठाकुर को शाम ०७.०० बजे मेघदूत गार्डन में मिली थी जिसके द्वारा रेखा को कल दिनांक २९ अगस्त २०११ को लक्ष्मी मेमोरियल अस्पताल में ले जाया गया था। शेरा ने बताया था कि रेखा को किसी ने जूस में पाईजन मिलाकर पिला दिया था। रात्री में उक्त महिला रेखा को एमव्हायएच रेफर कर दिया गया था, पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर रात्री में महिला के बयान लिये गये जिसमें उसने बताया कि उसकी बहन के पति विनोद तथा अन्य दो लोगो ने उसे जूस में जहर मिलाकर पिलाया दिया था। आज दिनांक ३० अगस्त २०११ को सुबह करीब ०४.३० बजे उक्त महिला की मृत्यु हो गयी। जिसपर से थाना विजयनगर पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
        मर्ग जांच में पता चला कि उक्त महिला रेखा की थाना एमआयजी पर दिनांक २६.०८.११ को गुमषुदगी दर्ज की गई थी जिसमें बताया गया था कि वह ०९.०० बजे मंगलसिटी जाने का कहकर गयी थी जो वापस नही लौटी। उक्त महिला रेखा का पीएम कराया गया, मर्ग जांच करते विनोद पिता श्रीपालसिंह तथा दिनदयाल पिता षिवाजीराव से पूछताछ की जा रही है, पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात्‌ अग्रिम आवष्यक कार्यवाही की जावेगी। 

क्राइम बांच द्वारा अवैध हथियार सहित ०३ आरोपी गिरफ्तार, तीन देषी कट्टे एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद


इन्दौर -दिनांक ३० अगस्त २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.सांई मनोहर ने बताया कि त्यौहारों के अवसर पर अवैध गतिविधियों पर निगाह रखने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास वर्मा को निर्देश दिये थे जिस पर उनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय एवं डीएसपी. जितेंद्रसिंह को अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों की जानकारी प्राप्त कर सतत निगाह रखने के निर्देश दिये गये थे।
        क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत राठौड़, उप निरीक्षक मनीषराज सिंह भदौरिया के नेतृत्व में प्र.आर. नरेन्द्रसिंह, आरक्षक भगवानसिंह, मनोज राठौड़, मनीष तिवारी, बषीर खान, इफ्तेखार की टीम गठित कर मुखबीर से तथ्यात्मक सूचना हेतु टीम को पाबंद किया गया था। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पष्चिमी क्षेत्र में कुछ पूर्व अपराधिक रिकार्ड वाले बदमाष किस्म के लोग अवैध हथियार के खरीद फरोख्त के व्यापार में संलिप्त है। टीम द्वारा सूचना पर बताये गए हुलिया के एक व्यक्ति को पूछताछ में लिया गया तो उसने अपना नाम १.मोहित उर्फ डमरू पिता दिनेष जोषी उम्र २२ साल निवासी आदर्ष इंदिरा नगर का रहना बताया। टीम द्वारा उसकी तलाषी ली गई तो उसके कब्जे से एक देषी कट्टा बरामद किया गया एवं सख्ती से पूछताछ की गई तो जानकारी प्राप्त हुई कि मोहित ने २.विजेन्द्र उर्फ कालू पिता षिव कुमार बोयत निवासी हरिजन कॉलोनी और  ३. विषाल मस्ताना पिता अषोक परमार नि. नगीन नगर को भी हथियार बेचा है। टीम द्वारा उक्त दोनो बदमाषों को पकड़कर पूछताछ कर उनके कब्जे से एक - एक देषी कट्टा बरामद किया गया। इस प्रकार तीनो आरोपियों के कब्जे से अवैध रूप से रखे हुए तीन देषी कट्टे एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गये है। आरोपियो को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुंआ के सुपुर्द किया गया जहॉ आरोपियों से पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी अवैध हथियारो के बारे जानकारी प्राप्त होने की प्रबल संभावना है।

चोरी करने की नियत से घुसे ०२ बदमाश रंगे हाथ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० अगस्त २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २९ अगस्त २०११ के १८.०५ बजे फरियादी लोकेष पिता रामचंद्र मेहता (३४) निवासी ९५ संविद नगर इंदौर की रिपोर्ट पर सम्राट कॉलोनी इंदौर निवासी नासिर पिता इस्माईल (३०) तथा बड़वानी निवासी राजेन्द्र पिता मोहन के विरूद्व धारा ४५४ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक २९ अगस्त २०११ को  १६.०० बजे फरियादी के मकान में चोरी करने की नियत से आरोपी नासिर तथा राजेन्द्र ने प्रवेश किया। फरियादी तथा आसपास के लोगो द्वारा देख लेने पर आरोपियो को आसपास के लोगो की मदद से मौके पर पकड लिया गया।
        पुलिस पलासिया द्वारा आरोपी नासिर पिता इस्माईल (३०) निवासी सम्राट कॉलोनी इंदौर तथा राजेन्द्र पिता मोहन निवासी बड़वानी को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०५ आदतन, १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २९ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थाई, ०१ फरारी, ५० गिरफ्तारी व १६२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ३० अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २९ अगस्त २०११ को ०३ स्थाई, ०१ फरारी, ५० गिरफ्तारी व १६२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० अगस्त २०११- पुलिस थाना भवरकुऑॅ द्वारा कल दिनांक २९ अगस्त २०११ को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चितावद काकड़ मेनरोड़ इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले सुनिल पिता घनष्याम सिलावट को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० अगस्त २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २९ अगस्त २०११ को ०८.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोनवाय से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले आषीष पटेल (२८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० अगस्त २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २९ अगस्त २०११ को ११.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शांतीनगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले धम्मू उर्फ धर्मराज पिता जगन्नाथ (२८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, August 29, 2011

नकली नोट का तस्कर गिरफ्‌तार, एक लाख पांच हजार रूपयें जप्त, त्यौहारों के अवसर पर नकली नोट खपाने की जुगत में था गिरोह

इन्दौर -दिनांक २९ अगस्त २०११- पुलिस अधीक्षक  पष्चिम श्री डी. श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय एवं डीएसपी. अपराध शाखा जितेंद्रसिंह को त्यौहारों के अवसर पर अवैध गतिविधियों पर निगाह रखने एवं पुराने अपराधियों की जानकारी प्राप्त कर गतिविधियों पर सतत निगाह रखने के निर्देश दिये गये थे। इसी तारतम्य में डीएसपी जितेंद्रसिंह को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि आगामी त्योहारों के अवसर पर शहर में बड़ी मात्रा में नकली नोट बाजार में चलाने की फिराक में कुछ व्यक्ति है। इस सूचना पर कार्यवाही हेतु निरीक्षक जयंत राठौड़ व उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया की टीम जिसमें प्र.आर. दीपक पंवार एवं रज्जाक खान को लगाया गया।
        पुलिस की उक्त टीम को मुखबिर से तथ्यात्मक सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व में नकली नोट प्रकरण में गिरफ्तार हो चुका नरेश पंवार एवं उसका साथी बंटी आजकल नकली नोट के कारोबार में पुनः संलिप्त है। सूचना पर उक्त टीम द्वारा योजना बनाकर नकली नोट खरीदने हेतु स्वयं व्यापारी बनकर नरेश पंवार एवं बंटी से सम्पर्क किया तो उनके द्वारा एक लाख के नकली नोट के बदले चालीस हजार असली नोट की मांग की गई। क्राइम ब्रांच टीम द्वारा शर्त मान लेने पर आज पैसे देने की बात तय होने पर नरेश पंवार एवं बंटी द्वारा क्राइम टीम को अलग अलग स्थानों पर बार-बार बुलाते रहे। अंततः उनके मन से शंका दूर होने पर एलआयजी तिराहे पर टीम को बुलाया जैसे ही वे टीम के पास आये पूर्व से जाल बिछाई क्राइम ब्रांच टीम द्वारा बंटी को हेंड बेग सहित पकड़ लिया। थोड़ी ही दूर से नजर रख रहा नरेश पंवार माजरा देख भाग गया। पकड़े गए आरोपी बंटी उर्फ शिवेंद्र पिता सुरेद्र भाटी निवासी ३०४/५ नेहरू नगर, इंदौर की तलाशी लेने पर उसके हेण्ड बेग से १००० एवं १०० रूपयें के कुल १,०५,००० रूपयें नकली नोट मिले।
        आरोपी शिवेंद्र उर्फ बंटी से प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली कि वह परदेशीपुरा थाने में अवैध पिस्टल रखने के मामले में नरेश पंवार के साथ बंद हो चुका है। नरेश पंवार पूर्व में भी हीरा नगर थाने में नकली नोट के प्रकरण में अपने भाई अजय एवं पिता बलवंत के साथ बंद हो चुका है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है इससे बड़े रैकेट के खुलासा होने की संभावना है। अग्रिम कार्यवाही थाना एमआयजी द्वारा की जा रही है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जयंत राठौड़,उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया,उप निरीक्षक दीपिका शिंदे तथा प्र.आर. दीपक पंवार, प्र.आर. रज्जाक खान, आरक्षक मनोज राठौड़, भगवानसिंह, मनीष तिवारी एवं सैनिक संजय भदौरिया का सराहनीय योगदान रहा।

०३ आदतन, १९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २८ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, २१ गिरफ्तारी व ९४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २९ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २८ अगस्त २०११ को ०१ स्थाई, २१ गिरफ्तारी व ९४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ अगस्त २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २८ अगस्त २०११ को १५.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दरगाह के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सचिन, विक्की, बाबू उर्फ रोहित, विषाल, भारत, कपिल तथा मनीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३६५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ अगस्त २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २८ अगस्त २०११ को २२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोविंद नगर खारचा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले भागीरथपुरा इंदौर निवासी दीपक पिता गोविंद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २८ अगस्त २०११ को १३.०० बजे ग्राम रालामंडल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली जानकीबाई पति मनसुरे (५०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ अगस्त २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २८ अगस्त २०११ को १२.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमआर-१० चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ८० आदर्ष मौलिक नगर निवासी लल्लू उर्फ कृष्णा पिता सीताराम (२१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, August 28, 2011

चोरी करने की नियत से घुसा बदमाश रंगे हाथ गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २८ अगस्त २०११- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २७ अगस्त २०११ के १६.०० बजे फरियादी श्रीराम पिता षिवषंकर कुमावत (२५) निवासी सिमरोल की रिपोर्ट पर ग्राम दतोदा निवासी विजय पिता रामप्रकाष (२०) के विरूद्व धारा ३७९,५११ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक २७ अगस्त २०११ के रात्री ०३.३० बजे फरियादी के मकान में चोरी करने की नियत से आरोपी विजय पिता रामप्रकाष ने प्रवेश किया। फरियादी के जाग जाने तथा शोर मचाने पर आरोपी विजय भागने का प्रयास करने लगा जिसे आसपास के लोगो की मदद से मौके पर पकड लिया गया।
        पुलिस सिमरोल द्वारा आरोपी विजय पिता रामप्रकाष (२०) निवासी ग्राम दतोदा को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०२ आदतन, १५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २७ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ३५ गिरफ्तारी व १२४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २८ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २७ अगस्त २०११ को ०२ स्थाई, ३५ गिरफ्तारी व १२४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ अगस्त २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २७ अगस्त २०११ को १७.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भावना नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली रामकुवरबाई पति छीतरमल (५०) तथा सुनील पिता धन्नालाल (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५४० रूपये कीमत की ३१ क्वाटर अंगे्रजी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २७ अगस्त २०११ को १४.०० बजे ग्राम हासलपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले कमदपुरा निवासी माणिकचन्द्र पिता गेंदालाल जायसवाल (५०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८४० रूपये कीमत की १४ बियर की बॉटल बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ अगस्त २०११- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २७ अगस्त २०११ को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इंदौर उज्जैन रोड़ नाग मंदिर के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले तेजाजी चौक सांवेर निवासी अमित पिता देवप्रकाष श्रीवास्तव (२९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी पिस्टल, ०७ राउन्ड जिंदा बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २७ अगस्त २०११ को २०.४५ बजे सर्वहारा नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले कबीर पिता आलोक (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ गुप्ती बरामद की गई।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २७ अगस्त २०११ को १३.२० बजे सोनकर धर्मषाला के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी नेफू उर्फ अनिल पिता अषोक मराठा (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, August 27, 2011

०६ आदतन, १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २६ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ४२ गिरफ्तारी व १३५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २७ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २६ अगस्त २०११ को ०१ स्थाई, ४२ गिरफ्तारी व १३५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले १६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ अगस्त २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २६ अगस्त २०११ को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचम की फेल इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले भरत, कमल, अजय, देवेन्द्र, मनीष, शंकर तथा सतीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २६ अगस्त २०११ को १७.३० बजे ग्राम दतोदा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले किषोर, प्रकाष, मदन, अर्जुन, राजेष, परमानंद तथा जितेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक २६ अगस्त २०११ को १८.१५ बजे सीतलामाता बाजार इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सोनू पिता बद्रीलाल तथा सतीष पिता शम्भूसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ अगस्त २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २६ अगस्त २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम रालामण्डल इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सरदार पिता प्रताप कीर (३८) तथा पत्थर मुण्डला निवासी महेष पिता थावर (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८८० रूपये कीमत की ५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २६ अगस्त २०११ को १९.२० बजे रामानंद नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले पंचमूर्ती नगर इंदौर निवासी दिलीप पिता जमनालाल शर्मा (२४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ अगस्त २०११- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २६ अगस्त २०११ को १२.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नंदलालपुरा चौक हातोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हातोद निवासी भगवानसिंह उर्फ बंटी पिता धन्नालाल (३१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, August 26, 2011

इन्फ्राटेल कंपनी के डिप्लोमेंट डिपार्टमेन्ट मैनेजर एवं स्पेन्को कंपनी के कान्ट्रेक्टर के विरूद्व कार्यवाही

इन्दौर -दिनांक २६ अगस्त २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई. मनोहर ने बताया कि थाना पलासिया पर नगर पालिका निगम इंदौर में सहायक यंत्री एकल खिड़की एवं प्रभारी एकल खिड़की नगर पालिका निगम इंदौर के हस्ताक्षर से युक्त एक लेखी षिकायती आवेदन प्राप्त हुआ था जिसमें एयरटेल कम्पनी के गुरजीतसिंह तथा विनय तिवारी द्वारा म.प्र. विद्युत वितरण कम्पनी (पष्चिम क्षेत्र) को कूट रचित दस्तावेज, अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर षडयंत्र पूर्वक अवैध विद्युत संयोजन म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी से प्राप्त किया गया जिससे नगर पालिका निगम को आर्थिक क्षति हुई जो प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जाये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पलासिया पर गुरजीतसिंह तथा विनय तिवारी के विरूद्व धारा ४२०,४६७,४६८,४७१,१२०बी भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। 
        उक्त प्रकरण की अब तक की विवेचना के दौरान पाया गया कि प्रथम सूचना रिपोर्ट में दर्ज आरोपियान गुरजीतसिंह तथा विनय तिवारी इन्फ्राटेल तथा स्पेन्को कंपनी से संबंधित है, आरोपी गुरजीतसिंह इन्फ्राटेल कम्पनी में डिप्लोमेंट डिपार्टमेन्ट में मैनेजर है एवं विनय तिवारी स्पेन्को कंपनी में कान्ट्रेक्टर है।
        उपरोक्त दोनो आरोपियान गुरजीतसिंह तथा विनय तिवारी का एयरटेल कंपनी से कोई संबंध नही पाया गया है।  प्रकरण में विस्तृत जांच पड़ताल कर आवष्यक कार्यवाही की जा रही है।

यात्री बस वाहनों के विरूद्व सघन चेकिंग अभियान

इन्दौर -दिनांक २६ अगस्त २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि उपपुलिस अधीक्षक यातायात पूर्वीक्षेत्र प्रदीप सिंह चौहान के मार्गदर्षन में यातायात विभाग व्दारा इंदौर उज्जैन,इंदौर- सांवेर,इंदौर खण्डवा,इंदौर भोपाल-गुना रूट पर चलने वाली यात्री बस वाहनों के विरूद्व सघन चेकिंग अभियान चलाकर, ०९ बस वाहन तथा एक टेम्पो ट्रेक्स को दस्तावेज के अभाव में जप्त कर यातायात थाना अभिरक्षा में खड़ा किया गया।             
          यातायात विभाग व्दारा अभियान के अन्तर्गत जप्त किये गये सभी प्रकार के वाहनों के चालान  का निराकरण न्यायालय से कराया जावेगा । किसी भी वाहन पर मौके पर अर्थदण्ड की कार्यवाही नहीं गयी। एमपी-०९/एचई/६७७७ इंदौर सांवेर रूट, एमपी-१३/जेपी/०१११ इंदौर उज्जैन रूट, एमपी-१३/एफए/१७२९ इंदौर उज्जैन रूट, एमपी-१३/१९५५ इंदौर उज्जैन रूट, एमपी-०९/एफए/४५५५ इंदौर उज्जैन रूट, एमपी-०८/के/१२१ इंदौर भोपाल-गुना रूट, एमपी-१२/पी/०६२९ इंदौर खण्डवा रूट, बस वाहन क्रमांक एम-४२/पी/०१३० तथा एमपी-१०/पी/०३०२ । इस कार्यवाही के अन्तर्गत यातायात विभाग व्दारा टेम्पो ट्रेक्स वाहन एमपी-०९/टी/९२३९ को भी दस्तावेज के अभाव में जप्त कर उसके विरूद्व भी उपरोक्तानुसार कार्यवाही की गयी ।
        यात्री बस वाहनो की चेकिंग के साथ ही साथ यातायात विभाग व्दारा गुजराती समाज स्कूल की स्कूली बस जिसमें ७२ बच्चे बैठे पाये जाने पर उक्त बस वाहन को जप्त कर उसके विरूद्व कराधान अधिनियमत के अन्तर्गत कार्यवाही हेतु बस का चालान पंचनामा तैयार कर क्षेत्रिय परिवहन विभाग भेजा गया।

०३ आदतन, १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २६ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २५ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०७ स्थाई, ४९ गिरफ्तारी व १२३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २६ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २५ अगस्त २०११ को ०७ स्थाई, ४९ गिरफ्तारी व १२३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २६ अगस्त २०११- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २५ अगस्त २०११ को १०.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बी.के.हरिजन कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी दीपक पिता भीमराव मराठा (३१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १९ हजार २०० रूपये कीमत की ६० बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २५ अगस्त २०११ को १३.०० बजे किरवानी मोहल्ला महूॅ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मेहमूद पिता अब्दुल लतीफ (२६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४०० रूपये कीमत की ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २५ अगस्त २०११ को १७.३० बजे डायमण्ड कॉलोनी गायकवाड़ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कुदंन पिता छोटेलाल वर्मा (३६) तथा विजय पिता हीरालाल लोध (३८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १००० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, August 25, 2011

छात्रा को फोन तथा एसएमएस कर परेशान करने वाला युवक वी केयर फॉर यू द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ अगस्त २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित वी केयर फॉर यू की प्रभारी उपनिरीक्षक दीपिका शिंदे ने बताया कि पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रांतर्गत महालक्ष्मी नगर इंदौर की रहने वाली एक छात्रा ने वी केयर फॉर यू में शिकायत दर्ज करायी थी कि किसी उसके मोबाईल फोन पर किसी अज्ञात लडके द्वारा फोन व मैसेज कर दोस्ती करने के लिये परेषान किया जा रहा है।
        षिकायत पत्र की जांच करते वी केयर फॉर यू की टीम ने सतर्कता एवं सूझबूझ दिखाते हुये सिम नं. के आधार पर अनावेदक अमित पिता सुभाष अग्रवाल निवासी उपाध्याय नगर शुजालपुर मण्डी को पकडा। अनावेदक अमित ने बताया कि उसकी व आवेदिका की पूर्व में दोस्ती रही है। दोनो एक ही जगह के रहने वाले है, आवेदिका व अनावेदक के परिवार में शुजालपुर में दोनो की दोस्ती के संबंध में बैठक हो चुकी है किन्तु अनावेदक आज फिर आवेदिका से मिलने इंदौर आया था, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ा व वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना लसूड़िया के सुपुर्द किया गया है।

कुख्यात नकबजन पकड़ाया

इन्दौर -दिनांक २५ अगस्त २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध इन्दौर श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि अपराध शाखा को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना बाणगंगा क्षेत्र में कुख्यात नकबजन भय्‌यू उर्फ योगेश नाम का व्यक्ति नकबजनी कर रहा हैं और बहुत पैसे खर्च कर रहा हैं। उक्त सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में निरीक्षक जयंत राठौर व उनकी टीम के प्र.आर. संजय भदौरिया आरक्षक चंदरसिंह, जितेन्द्र, रणवीरसिंह, रविराज सक्तावत को सूचना की तस्दीक हेतु लगाया।
        निरीक्षक जयंत राठौर को अपनी टीम सहित बाणगंगा क्षेत्र में उक्त नकबजन की तलाश करते पता चला कि भय्‌यू उर्फ योगेश नाम का लड़का खारचा बाणगंगा क्षेत्र में कई नकबजनी कर चुका हैं, पूर्व में भी थाना बाणगंगा पर नकबजनी में गिरफ्‌तार हो चुका हैं। इस सूचना पर टीम ने खारचा भगतसिंह नगर में घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करते उसने बताया कि उसका नाम भय्‌यू उर्फ योगेश पिता सूर्यप्रकाश दुबे नि० ५५/२ भगतसिंह नगर इन्दौर हैं, उसने करीब ४ माह पूर्व खारचा बाणगंगा में अपने एक साथी के साथ मिलकर सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रूपये के सोने चांदी के जेवर व नगदी चुराये थे, टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से लाखों रूपये के सोने व चांदी के जेवर बरामद कर आरोपी से पूछताछ जारी है नकबजनी के और भी कई मामले खुलने की संभावना हैं। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना बाणगंगा सुपुर्द किया गया हैं।

०३ आदतन, १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २४ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ०१ फरारी, ६० गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २५ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २४ अगस्त २०११ को ०१ स्थाई, ०१ फरारी, ६० गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले १५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ अगस्त २०११- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २४ अगस्त २०११ को २३.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कम्युनिटी हॉल इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले कादिर, अजहर, युनूस, भोला, आकाष, रामसिंग, अब्दुल कादर, वाहिद, इमरान, फिरोज, जाहिद तथा इमरान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११५५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २४ अगस्त २०११ को १७.४५ बजे नेहरूनगर राऊ इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मोहसिन, शाकिर तथा जितेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६१० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ अगस्त २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २४ अगस्त २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजेन्द्र थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले भीमनगर इंदौर निवासी संजय पिता अनिल इंगले (२२), आनंद नगर इंदौर निवासी तेजू पिता कालू तवर (३२), भड़किया बिजलपुर निवासी सचिन पिता राधेष्याम (२२) तथा निहालपुर मुण्डी निवासी सुमितलाल पिता मनीराम जाटव (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५४८० रूपये कीमत की १४६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २४ अगस्त २०११ को २१.२५ बजे एमआर-९ रोड़ इंदौर अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले तारकदेव नगर इंदौर निवासी पवन पिता मोहनलाल चोरसिया (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २४ अगस्त २०११ को १२.०० बजे ग्राम डकाच्या से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कमल पिता छगनलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २५ अगस्त २०११ को १६.०० बजे महूॅगॉव से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जीवन पिता सिरनाथ सिंह (५२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपये कीमत की १६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ अगस्त २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २४ अगस्त २०११ को १२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिटी सेंटर के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कुलकर्णी का भट्टा इंदौर निवासी शेखर पिता उत्तम नीमा (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, August 24, 2011

चार चैन स्नैचर गिरफ्तार, ०९ सोने की चैन, ०२ मोटरसायकल कीमती करीबन ०५ लाख रूपये से अधिक का मश्रुका बरामद

इन्दौर -दिनांक २४ अगस्त २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम क्षेत्र इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री राकेष कुमार सिंह के निर्देषन, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्षन में, थाना प्रभारी मल्हारगंज सुरेष सैजवार व उनकी टीम के प्रआर. हनुमानप्रसाद, आरक्षक प्रमोद, पवन, सत्येन्द्र तथा जितेन्द्र द्वारा चैन स्नैचिंग के ०४ आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से, ०९ सोने की चैन, ०२ मोटरसायकल कीमती करीबन ०५ लाख से अधिक का मश्रुका बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
        पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ युवक गोराकुण्ड चौराहा इंदौर पर सोने की चैन बेचने की फिराक में घूम रहे है जिनकी गतिविधिया संदिग्ध है। पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर तथा हुलिया के अनुसार संदिग्ध युवको को पकड़ा तथा पूछताछ की तो वे संतोषजनक जवाब नही दे पाये। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होने चैन स्नैचिंग की वारदाते करना स्वीकार की। पुलिस मल्हारगंज द्वारा उक्त संदिग्धो को गिरफ्तार कर इनकी निषादेही पर विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गत से लूटी गई ०९ सोने की चैन तथा चैन स्नैचिंग में प्रयुक्त दो मोटरसायकल जिसमें ०१ हिरोहोण्डा पेषन मोटरसायकल तथा ०१ बजाज पल्सर मोटरसायकल कुल कीमती करीबन ०५ लाख रूपये से अधिक की बरामद की है।             
            पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियो का नाम पता निम्नानुसार है-  १. विष्णु उर्फ नाना पिता गोकुलप्रसाद बघेल जाति दर्जी (२४) निवासी मकान नं. ११३७ स्कीम नं. ७१ इंदौर, २. नवीन पिता सियाराम वर्मा जाति भील (२२) निवासी ६७३ महेषयादव नगर इंदौर, ३. ललित उर्फ पिन्टू पिता गजानंद (२५) निवासी दुर्गानगर इंदौर तथा ४. अतुल उर्फ सोनू पिता वासुदेव नाई (२४) निवासी कुम्हारखाड़ी बाणगंगा इंदौर ।
            आरोपियो को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ पर उन्होने थाना मल्हारगंज क्षेत्र से ०४ चैन स्नैचिंग, थाना अन्नपूर्णा क्षैत्र से ०१, थाना एरोड्रम क्षैत्र से ०१ तथा थाना सदर बाजार क्षैत्र से ०१ चैन स्नैचिंग की वारदात करना स्वीकार किया है। उपरोक्त चारो आरोपियो थाना मल्हारगंज के अपराध क्रं. १८९/११, २०९/११, २८०/११ तथा ३३८/११ धारा ३९२ भादवि में में गिरफ्तार कर इनका पुलिस रिमाण्ड लेकर विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी चैन स्नैचिंग की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है। आरोपियो को पकड़ने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।

०५ आदतन, १८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २३ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा १८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ४७ गिरफ्तारी व ११८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २४ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २३ अगस्त २०११ को ०२ स्थाई, ४७ गिरफ्तारी व ११८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ अगस्त २०११- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक २३ अगस्त २०११ को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हिल्स रेस्टोरेंट पातालपानी तथा ग्राम कोदरिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले क्रमषः पातालपानी निवासी जगदीष पिता ब्रजलाल (४०) तथा बड़िया निवासी सेवाराम पिता मानसिंह (४०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ११ हजार १५० रूपये कीमत की ७८ बॉटल तथा ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २३ अगस्त २०११ को ०९.३५ बजे मुंडला तेजकरण फांटे के पास अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले छोटी खुड़ैल निवासी धुलजी पिता सालिकराम (६०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६८० रूपये कीमत की ४८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २३ अगस्त २०११ को १५.३५ बजे नई आबादी हातोद अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली प्रेमबाई पति राकेष (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०० रूपये कीमत की ०२ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, August 23, 2011

०६ आदतन, १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २३ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २२ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१२ गिरफ्तारी व ६४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २३ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २२ अगस्त २०११ को १२  गिरफ्तारी व ६४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले १० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २३ अगस्त २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २२ अगस्त २०११ को १५.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मॉ विहार कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले लखन, अजय, मुकेष, दिनेष, पूनमचंद्र, राजेष, कान्हा, दीपक, सुनील तथा अमित को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०१० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २३ अगस्त २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २२ अगस्त २०११ को ०८.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तेलीखेड़ा महूॅ से मोटरसायकल पर अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले मराठा पीठ रोड़ महूॅ निवासी प्रकाष पिता मनीराम यादव (२५), राकेष पिता सुनील तायड़े, सेवा मार्ग महूॅ निवासी जावेद पिता अब्दुल रजाक तथा राजू पिता राधेष्याम यादव (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७ हजार रूपये कीमत की ०४ पेटी करीबन १०८ लीटर देषी मसाला शराब बरामद की गई।                     
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४(२) आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २३ अगस्त २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २२ अगस्त २०११ को १२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रोड़ नं. ११ नंदानगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही नंदानगर इंदौर निवासी अजय पिता गोविंद (२१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २२ अगस्त २०११ को ००.३० बजे जयरामपुर कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले आलापुरा जूनी इंदौर निवासी कपिल पिता रामचंद्र बाथम (२१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २२ अगस्त २०११ को १६.०० बजे मानविहार कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले अमर पैलेस इंदौर निवासी अनिल पिता मांगीलाल (२१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २२ अगस्त २०११ को ११.३० बजे न्यू गुराड़िया रोड़ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले कमल पिता गोपाल (५०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, August 22, 2011

०२ आदतन, ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ०१ फरारी, १६ गिरफ्तारी व ९७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २२ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को ०२ स्थाई, ०१ फरारी, १६ गिरफ्तारी व ९७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले २१ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ अगस्त २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को ००.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर श्यामाचरण शुक्ल नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राजेष, विनोद, संजय, श्याम, रावल, मनीष, राजकुमार, दीपक, षिव तथा संतोष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५२०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को १६.४५ बजे वीणानगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले दलजीतसिंह, नीरज, भूपेन्द्र, दीपक, रविन्द्र तथा अजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४१२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को १६.३० बजे जीवन की फेल इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अनिल, आनंद तथा महेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को २१.३५ बजे शीतला माता मंदिर के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जितेन्द्र तथा अनिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ अगस्त २०११- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामबाग चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले मराठा मोहल्ला इंदौर निवासी विषाल पिता गट्टू (२८) तथा जेलरोड़ इंदौर निवासी हरीष पिता अषोक कुषवाह (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४८०० रूपये कीमत की १२० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को १६.०० बजे ग्राम हरनिया मेनरोड़ से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले ग्राम अंकिया निवासी माधवसिंह पिता हिन्दूसिंह (४०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को ११.३० बजे चोईथराम चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले गणगौर नगर इंदौर निवासी राहुल पिता विपिन (१८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ अगस्त २०११- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक २१ अगस्त २०११ को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जेलरोड़ डॉलर मार्केट के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले षिवाजी नगर इंदौर निवासी गणेष पिता प्रवीण (२३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया ।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, August 21, 2011

०३ आदतन, १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २० अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ३२ गिरफ्तारी व ८९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २१ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २० अगस्त २०११ को ०१ स्थाई, ३२ गिरफ्तारी व ८९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ अगस्त २०११- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २० अगस्त २०११ को १७.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मंगलेष्वर मंदिर के पास देपालपुर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही देपालपुर निवासी धर्मगिरी पिता देवगिरी (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक मोबाईल फोन, २३० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए महिला सहित ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ अगस्त २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २० अगस्त २०११ को १८.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फोरलेन अल्फा फैक्ट्री के सामने से बुलेरो गाड़ी में अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले संतनगर खंडवा नाका इंदौर निवासी रविन्द्र पिता मोहनसिंह भाटिया (५५) तथा खुड़ैल निवासी इमरान पिता अन्नू खॉ को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५ हजार ३४० रूपये कीमत की ३३६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।                    
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २० अगस्त २०११ को बेटमा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले बड़ोदिया पंथ निवासी रामेष्वर पिता बनेसिंह (५०), प्रहलाद पिता अमरसिंह (५०) तथा बेटमा निवासी धर्मेन्द्र पिता मांगीलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३०० रूपये कीमत की १० बॉटल तथा २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २० अगस्त २०११ को १७.०० बजे ग्राम गोकन्या से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली नानूबाई पति गब्बू (४०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ अगस्त २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २० अगस्त २०११ को १२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देपालपुर रोड़ दरगाह के पास बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रंगवासा निवासी रामप्रसाद पिता हरिसिंह (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया ।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, August 20, 2011

युवती से मोबाईल छिनकर भागने वाला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० अगस्त २०११- पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि थाना चंदननगर क्षेत्रांतर्गत दिनांक ०८ अगस्त २०११ को रात्री करीब ०८.४० बजे गुमास्ता नगर व्यंकटेष मंदिर गली इंदौर से फरियादी राधा पिता लक्ष्मण माहेष्वरी निवासी स्कीम नं. ७१ इंदौर के हाथ से एक अज्ञात बदमाष मोबाईल छिनकर भाग गया था। फरियादीया की रिपोर्ट पर थाना चंदननगर पर अपराध धारा ३९२ भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था।         
            अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम क्षेत्र जोन-२ श्री राकेष कुमार सिंह के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी चंदननगर पवन मिश्रा व उनकी टीम के सउनि गौरीषंकर ओझा, आरक्षक आरिफ खान तथा अमानत द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त लूट के आरोपी जितेन्द्र पिता दुर्गाप्रसाद को हिरासत में लेकर इससे उक्त लूटा गया मोबाईल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ करते उसने अपना नाम जितेन्द्र पिता दुर्गाप्रसाद जाति खटीक (२८) निवासी ४२९ गंगानगर इंदौर का बताया तथा दिनांक ०८ अगस्त २०११ को व्यकंटेष मंदिर गली से मोबाईल लूटना स्वीकार किया। पुलिस चंदननगर द्वारा उपरोक्त आरोपी जितेन्द्र को गिरफ्तार कर इसकी निषादेही पर फरियादीया से लूटा गया सेमसंग कंपनी का मोबाईल कीमती करीबन ०५ हजार रूपये का बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, अभी इससे और भी लूट की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

०५ आदतन, १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १९ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व ११० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २० अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १९ अगस्त २०११ को ०२ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व ११० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले १० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० अगस्त २०११- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १९ अगस्त २०११ को १७.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम नांदरा माता मंदिर के पास से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सोनू, मेहरबान, कल्याण, अनिल तथा नारायण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४ हजार रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक १९ अगस्त २०११ को १७.३० बजे नई बागड़ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जयकिषन पिता मांगीलाल तथा सुरेष पिता रामभरोसे को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १९ अगस्त २०११ को १९.४५ बजे परदेषीपुरा चौकसे धर्मषाला के पीछे इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले महेन्द्र, रोहित तथा जितेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए महिला सहित ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० अगस्त २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १९ अगस्त २०११ को १२.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवा मील सब्जी मंडी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले वृदांवन कॉलोनी इंदौर निवासी सुरेष पिता गोर्वधन ठाकुर (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६००० रूपये कीमत की १५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।                    
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १९ अगस्त २०११ को १९.४५ बजे स्कीम नं. ७१ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले अहिल्या पल्टन इंदौर निवासी संजय पिता श्याम आहूजा (२०) तथा आषीष पिता छोटेलाल कटारे (२१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८८० रूपये कीमत की ८० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १९ अगस्त २०११ को १३.५० बजे लुनियापुरा पुल के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली लुनियापुरा इंदौर निवासी गुड्डो बाई पति अषोक (३६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८८० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० अगस्त २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १९ अगस्त २०११ को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू द्वारकापुरी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दिलीप पिता कैलाष (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक १९ अगस्त २०११ को १८.४५ बजे षिवाजी मार्केट इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बंगाली चौराहा के पास इंदौर निवासी अनिल उर्फ छोटू पिता प्रहलाद जाधव (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ खुकरी बरामद की गई।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १९ अगस्त २०११ को १०.२० बजे कुलकर्णी का भट्टा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले विजय पिता जयप्रकाष (२७) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, August 19, 2011

०२ आदतन, १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १८ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थाई, ३४ गिरफ्तारी व १३१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १९ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १८ अगस्त २०११ को ०५ स्थाई, ३४ गिरफ्तारी व १३१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ अगस्त २०११- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक १८ अगस्त २०११ को ०८.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नया महूॅ पानी की टंकी के पास से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मोहम्मद नवाज, युसुफ, राजेष, बाबू, सतीष, जाकिर, अब्दुल मजीद, अनिल, युनूस, अब्दुल हफीज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०६५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १८ अगस्त २०११ को १७.३५ बजे महावर नगर षिव मंदिर के पास से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले हुकुमचंद्र, बंटी तथा बाबूलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १८ अगस्त २०११ को २०.१० बजे लोहा गेट वाली रोड़ चंदननगर गली नं. १ इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मोहम्मद हुसैन, कालू तथा जावेद उर्फ तोता को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०४ मोबाईल, ०१ केलक्युलेटर, १२०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ अगस्त २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १८ अगस्त २०११ को १६.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर झोपड़पट्टी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले सुखनिवास इंदौर निवासी मुकेष पिता अंतरसिंह राजपूत (३०) तथा च्वाईस पैलेस कॉलोनी निवासी छोटू पिता राजदलवीर (१८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२४० रूपये कीमत की ४८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।                     
          पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक १८ अगस्त २०११ को १४.४० बजे विजयश्री नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले वाल्मिकी नगर इंदौर निवासी बाबू पिता मानसिंह भीलाला (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२०० रूपये कीमत की ३६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १८ अगस्त २०११ को २१.१० बजे अग्रसेन चौराहा के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले शानू पिता योगेष जायसवाल (१८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०५० रूपये कीमत की ३० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, August 18, 2011

१० किलो ९०० ग्राम गांजा कीमती ५० हजार रूपये का बरामद, आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर दिनांक १८ अगस्त २०११ - पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०११ को २०.३० बजे लाल भट्टी नदी पार खरगोन निवासी कल्लू उर्फ नरेन्द्र पिता दयाराम (२८) के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।    
    पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बंगाली चौराहा स्टैट बैंक के सामने इंदौर से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त आरोपी को पकडा गया तथा इसके कब्जे से १० किलो ९०० ग्राम गांजा कीमती ५० हजार रूपये का बरामद किया गया। पुलिस खजराना द्वारा उपरोक्त आरोपी कल्लू उर्फ नरेन्द्र पिता दयाराम (२८) निवासी लाल भट्टी नदी पार खरगोन हाल मूसाखेड़ी राजा का मकान इंदौर को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०२ आदतन, ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थाई, ३४ गिरफ्तारी व १३६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १८ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १७ अगस्त २०११ को ०५ स्थाई, ३४ गिरफ्तारी व १३६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ अगस्त २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०११ को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोलंकी नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले कुदंन, गोलू उर्फ पवन, श्रीकांत तथा गिरजा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३७५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ अगस्त २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०११ को १२.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवा मील इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बेकरी गली इंदौर निवासी नीरज उर्फ पप्पू पिता लक्ष्मण (१८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ फालिया बरामद किया गया ।
        पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०११ को ११.४० बजे कन्नू पटेल की चाल इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले गोलू उर्फ सुनिल पिता सुरेष (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया ।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०११ को ११.३० बजे बगोदा ग्राम आम रोड़ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले धन्नड़ निवासी लालसिंह पिता मानसिंह बलाई (४५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ धारिया बरामद किया गया ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, August 17, 2011

०२ आदतन, ०६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा दिनांक १५ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा ०६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१० गिरफ्तारी व ६५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १७ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में दिनांक १५ अगस्त २०११ को १० गिरफ्तारी व ६५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ अगस्त २०११- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक १६ अगस्त २०११ को ०१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डकाच्या केन्टीन के सामने से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले धरमवीर, रितेष, मनोज, मनोहर, योगेष, हिन्दसिंह, परमलसिंह, सुभाष तथा शेखर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २० हजार ५०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ अगस्त २०११- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १६ अगस्त २०११ को १०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बलगाड़ा से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले शांताराम पिता कालूजी ढोली (७५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८८० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।             
           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, August 16, 2011

तीन शातिर चोर गिरफ्तार, दो मोटरसायकल, दो टीवी, मोबाईल, गैस सिलेंडर आदि मश्रुका बरामद

इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०११- पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र जोन-१ श्रीमति कृष्णावेणी देसावतु के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिंह के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी विजयनगर कमल जैन व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक विजेन्द्र शर्मा, प्रआर. राकेष तिवारी, प्यारसिंह, आरक्षक शेलेन्द्र मीणा, शेलेन्द्र पवांर, जितेन्द्र सिसोदिया, सुरेष तथा लालसिंह द्वारा दिनांक १४ अगस्त २०११ को चैकिंग के दौरान भमोरी क्षेत्र से मोटरसायकल टीवीएस स्टार सीटी पर जाते दिनेष निवासी धीरजनगर इंदौर को रोककर गाड़ी के कागजात के संबंध में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया। थाना विजयनगर की उक्त पुलिस टीम द्वारा दिनेष को थाना लाकर पूछताछ की तो उसने उक्त मोटरसायकल २०-२५ दिन पूर्व आजाद नगर थाना संयोगितागंज क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया तथा अपने साथी मनीष व रवि की मदद से अन्य चोरीयॉ करना भी स्वीकार किया।
        पुलिस टीम द्वारा मनीष निवासी गुरूनगर इंदौर तथा रवि निवासी सोलंकी नगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इन्होने पूर्व में भी थाना लसूड़िया क्षेत्र से मोटरसायकल स्टार सीटी तथा अन्य थाना क्षेत्रो से गैस सिलेंडर, रंगीन टीवी आदि चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा उपरोक्त तीनो आरोपियान १. दिनेष पिता भागीरथ जाति बलाई (२०) निवासी धीरजनगर खजराना इंदौर, २. रवि पिता ब्रजलाल लोधी (२०) निवासी ११४ सोलंकी नगर इंदौर तथा ३. मनीष पिता संतोष (१९) निवासी ८१ गुरूनगर इंदौर को गिरफ्तार कर आरोपी दिनेष की निषादेही पर इसके कब्जे से ०१ गैस सिलेंडर भारत कंपनी का, ०१ मोबाईल स्पाईस कंपनी का, आरोपी रवि की निषादेही पर इसके कब्जे से ०१ विडियोकॉन २१ इंच रंगीन टीवी, ०१ पोर्टटेबल टीवी विल्सन कंपनी की, आरोपी दिनेष की निषादेही पर इसके कब्जे से ०२ मोटरसायकल आदि कुल करीबन ०१ लाख का मश्रुका बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपियान को न्यायालय प्रस्तुत किया गया है, इनसे अभी और भी चोरी का मश्रुका बरामद होने की संभावना है।

रेल पुलिस लाईन में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०११- पुलिस अधीक्षक रेल्वे श्री निरंजन बी.वायंगणकर, शासकिय रेल्वे पुलिस लाईन इंदौर में स्वतंत्रता दिवस की ६५ वी वर्षगांठ के अवसर पर रेल पुलिस लाईन इंदौर में गरिमामय झण्डा वन्दन किया गया, इसके पश्चात्‌ पुलिस लाईन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर अच्छे कार्य करने वाले जनता के लोग एवं पुलिस कर्मचारी जिनमें उज्जैन के श्री कैलाष रायकवार, श्री गुड्डू भाई कुली आदि को पुरूस्कृत किया गया।
        इसी प्रकार रेल सुरक्षा समिति के श्री डी.एस. बौरासीजी, पिन्टू कौषल एवं ईष्वर को उत्कृष्ट सहयोग के लिये पुरूस्कृत किया गया। थाना प्रभारी जीआरपी इंदौर बड़ोले एवं जीआरपी महूॅ मण्डलोई एवं स्टॉफ को अपराधियो की धरपकड़ करने के लिये पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कु. वन्दना परिहार एवं उनके ग्रुप द्वारा देष भक्ति के गीत गाकर पुलिस जवानो एवं उपस्थित समूह में देष भक्ति की लहर जागृत की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री रमेष शर्मा एवं श्रीमति संतोषदास ने किया। कार्यक्रम स्थल पर साज-सज्जा पुलिस लाईन के कर्मचारियो द्वारा बहुत ही आकर्षक रूप में की गई थी जिसको सभी के द्वारा सराहा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमो में श्री मंजूर भाई, श्री दीपेष चौकसे भी उपस्थित थे, जिनका सम्मान रेल सुरक्षा समिति द्वारा किया गया। पूरी रेल पुलिस लाईन में देष भक्ति का माहौल व्याप्त रहा।

०२ आदतन, ०६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १५ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा ०६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१० गिरफ्तारी व ६५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १५ अगस्त २०११ को १० गिरफ्तारी व ६५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १५ अगस्त २०११ को १६.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जनपद पंचायत भवन के पीछे महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले विनोद, संतोष, राजेष, रंजीत, लक्ष्मीनारायण तथा मुकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६४० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १५ अगस्त २०११ को १३.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पाटनीपुरा चौराहा के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले संजू ठाकुर तथा सूरज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १५ अगस्त २०११ को १७.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर माडर्न तिराहा सांवेर रोड़ इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले स्कीम नं. ५१ इंदौर निवासी राहुल पिता भुजबल केमे तथा तथा दुर्गानगर इंदौर निवासी सुभाष पिता रामफल पाठक को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४ हजार ५१३ रूपये कीमत की ३७४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।                 
               पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १५ अगस्त २०११ को राजेन्द्र नगर थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले आईएसआई कॉलोनी इंदौर निवासी रमेषचंद्र पिता उमेषचंद्र, अहिरखेड़ी इंदौर निवासी राजा पिता कालूराम (१८), षिवा पिता रमेष मानकर (१९) तथा न्यू भीम नगर इंदौर निवासी लखन पिता किषन सोलंकी (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २७२० रूपये कीमत की ७६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १५ अगस्त २०११ को परदेषीपुरा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले कुलकर्णी भट्टा इंदौर निवासी जयकुमार पिता मिश्रीलाल (३०) तथा ११/४ परदेषीपुरा इंदौर निवासी सोनू उर्फ दिनेष पिता महेन्द्र चौकसे को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३५० रूपये कीमत की ५५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक १५ अगस्त २०११ को १२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्कीम नं. ७८ सिक्का स्कूल के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रघुनंदन बाग इंदौर निवासी योगेष उर्फ मुन्ना पिता बजरंग सिंह (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया ।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, August 14, 2011


Lora=rk fnol ij vk;ksftr eq[; lekjksg esa mYys[kfu; dk;ksZ ds fy;s vf/kdkjh@deZpkjh@cgknqj ukxfjdks dk iq:Ld`r fd;k tk;sxk
bUnkSj &fnukad 14 vxLr 2011& iqfyl egkfujh{kd bankSj tksu bankSj Jh lat; jk.kk us crk;k fd dy fnukad 15 vxLr 2011 dks Lora=rk fnol ij vk;ksftr eq[; lekjksg esa fuEufyf[kr vf/kdkjh@deZpkjh@cgknqj ukxfjdks dks muds dk;Z ds izfr leiZ.k ,oa mRd`"B dk;Z laiknu gsrq iq:Ld`r fd;k tk;sxk&
dza
in
mYys[kfu; dk;Z
1
Jh lqHkk"k flag fujh{kd iqfyl ¼jsfM;ks½ izHkkjh] iqfyl fu;a=.k d{k] bankSj
Jh lqHkk"k flag fujh{kd ¼jsfM;ks½ izHkkjh] iqfyl fu;a=.k d{k] bankSj }kjk iqfyl fu;a=.k d{k esa ¼Disaster call Response Automatic Vehicle Locating System) ,-oh-,y-,l- dks fu/kkZfjr le;kof/k esa fdz;kUof;r djus esa egRoiw.kZ Hkwfedk fuHkkbZ ftlls iqfyl ds fjLikal VkbZe esa mYys[kfu; lq/kkj vk;k vkSj vke&turk dks Rofjr iqfyl lgk;rk feyhA
2
Jh lq/khj 'kekZ] T;s"B oSKkfud vf/kdkjh] ,Q,l,y bankSj
Jh lq/khj 'kekZ] T;S"B oSKkfud vf/kdkjh bankSj vius in ds lkFk&lkFk iqfyl izsl lsy ds izHkkoh lapkyu dk nkf;Ro Hkh fuoZgu dj jgs gSA Jh 'kekZ xaHkhj vijk/kks ds ?kVukLFkyks ij u dsoy rRijrk ls igqWprs gS cfYd foospd dks ekSds ij gh mfpr oSKkfud jk; nsrs gS] ftuds dkj.k dbZ xaHkhj vijk/kks dh irkjlh esa lgk;rk feyhA
3
Jh eukst jk;] viqv vijk/k bankSj] Jh ftrsUnz flag miqv vijk/k bankSj] Jh fd’ku iokaj mfu vijk/k bankSj] izvkj- 3024 vkseizdk’k frokjh] vkj- 2906 fot;flag] 335 vejflag] 1471 lqHkk"k
fnukad 19-06-11 dks nksigj 'kgj ds ikW’k bykds Jhuxj esu dkWyksuh esa fLFkr edku uacj 24 ds izFke eafty ij fuokljr cSad vf/kdkjh fuyat; ns’kikaMs dh ifRu usgk ns’kikaMs] iq=h v’ys"kk ns’kikaMs rFkk lkl jksg.kh QM+ds] dh pkdqvks ls xksnus ds lkFk&lkFk xksyh ekj dj u`’kal gR;k dj nh xbZA fjiksVZ ij Fkkuk ,evk;th ij vijk/k /kkjk 302 Hkknfo] 25 vkElZ ,DV iathc} fd;k x;kA mDr ?kVuk dh izkFkfedrk ,oa xaHkhjrk dks /;ku esa j[krs gq, ofj"B vf/kdkjh;ks }kjk iqfyl vf/kdkfj;ks@deZpkfj;ks dk ny xfBr dj vkjksfi;ku jkgqy mQZ xksfoank] usgk oekZ rFkk eukst Bkdqj dks fnukad 22-06-11 dks fxj¶rkj fd;k x;kA
4
vkj{kd 392 lqjsUnzflag] Fkkuk HkojdqvkW
fnukad 08-03-11 dks iylhdj dkWyksuh esa jgus okys O;olk;h Jh jes’k Jh/kj vius usekoj jksM+ fLFkr fgUnqLrku yhoj daiuh ds vkWfQl ls viuh ,fDVok flYoj dyj ,eih&09@,ylh@6371 ls jk/kk Lokeh lrlax gksrs gq, ?kj tkus ds fy;s fudys FksA jk/kkLokeh lRlax ds ihNys fgLls ds xsV dza- 12 ,oa 13 ds chp vKkr O;fDr;ksa us Jh/kj dk jkLrk jksddj mUgs xkM+h ls fxjk fn;k ,oa pkdw ekjdj ?kk;y dj ,DVhok dh fMDdh esa j[ks 7]92]000@& :i;s rFkk uksfd;k daiuh dk eksckbZy ywV dj Hkkx x;sA fjiksVZ ij Fkkuk HkojdqvkW ij vijk/k /kkjk 394 Hkknfo iathc} fd;k x;kA ftlesa vkj{kd lqjsUnzflag us vius L=ksrks ls egRoiw.kZ tkudkjh ,d= dh ,oa ofj"B vf/kdkjh;ks ds ekxZn’kZu esa izdj.k esa vkjksfi;ks dks fxj¶rkj djok;kA
5
Jherh nhfidk f’kans] mfu oh ds;j QkWj ;w]
ofj"B vkj{kd 2224 ckyd`".k
ofj"B iqfyl v/kh{kd dk;kZy; esa fLFkr oh ds;j QkWj ;w ;wfuV }kjk o"kZ esa djhc 1800 izdj.kks dk mfpr fujkdj.k fd;k x;kA ftlls 'kgj esa fuokljr yM+fd;ks ,oa efgykvks ftUgs dbZ vKkr cnek’k Qksu dkWy dj] eslst dj vHknz O;ogkj djrs Fks dks ekSds ij jaxs gkFk idM+dj mfpr dk;Zokgh dh xbZA
6
Jh Hks:flag pkS/kjh] Jh gsejkt cukjlh] lnL; xzke j{kk lferh]
vkj{kd 590 jkds’k pkSgku Fkkuk cM+xkSank
fnukad 17-07-11 dks izkIr lwpuk ds vk/kkj ij ikrkyikuh >jus esa ikWp yksx ikuh esa cgdj uhps [kkbZ esa fxjus dh ?kVuk ij vkj{kd jkds’k pkSgku ,oa xzke j{kk lferh ds lnL; HkS:flag rFkk gsejkt }kjk dM+h esgur o viuh tku dh ijokg fd;s cxSj ikuh esa cgs nks ;qodks dh tku cpkbZA
7
Jh nhid djne] fuoklh banziqjh dkWyksuh bankSj
bUnziqjh dkWyksuh fLFkr ekW pkeq.Mk rFkk x.ks’k eafnj ls nku&isVh pqjkdj Hkkx jgs cnek’kks dks] Jh nhid djne }kjk iqfyl ds lg;ksx ,oa funsZ’ku esa cM+h lw>cw> ,oa pkykdh ls fxj¶rkj djokus esa egRoiw.kZ ;ksxnku fn;kA