Wednesday, November 30, 2011

अरूण मोहते के अंधेकत्ल का पर्दाफाष, ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० नवम्बर २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि दिनांक २४ नवम्बर २०११ को राजेन्द्र नगर क्षैत्रांतर्गत धनवंतरी नगर मोड़ के पहले मोटरसायकल पर आये अज्ञात दो व्यक्तियों ने पिस्टल से गोली चलाकर अरूण पिता पांडुरंग मोहते (५१) निवासी राजेन्द्र नगर इंदौर की हत्या कर दी थी। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साई. मनोहर, पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर, ज्येष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा व उनकी टीम द्वारा घटना स्थल पर तुरंत पहुॅचकर सूक्ष्मता से निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्यो का संकलन किया गया । फरियादी सुमित पिता जयसिंह हसांवत (३२) निवासी धनवंतरी नगर इंदौर की रिपोर्ट पर से थाना राजेन्द्र नगर पर अपराध धारा ३०२ भादवि का पंजीबद्व किया जाकर विवेचना में लिया गया।
        इस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई. मनोहर तथा पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा द्वारा मौका मुयाअना कर महत्वपूर्ण दिषा निर्देष दिये थे। नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर के निर्देषन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर दिलीपसिंह चौधरी द्वारा रणनीति तैयार कर अज्ञात आरोपियो की पतारसी बाबद विभिन्न बिन्दुओ पर कार्यवाही करना सुनिष्चित किया गया। हत्या में आरोपी अज्ञात होने से मुखबिर मामुर किये गये व कई संदिग्धो से लगातार पूछताछ की गई तो कुछ महत्वपूर्ण तथ्य प्रकाष में आये। अनुसंधान के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मृतक अरूण मोहते की जबरन कॉलोनी इंदौर में किराये की दुकान है, जो दुकान का मालिक खाली कराना चाह रहा था क्योकि उक्त दुकान काफी पुराने समय से मृतक के दादाजी द्वारा किराये से ली गयी थी तथा जिसका किराया भी मृतक अरूण मोहते द्वारा नाम मात्र का दिया जा रहा था। दुकान मालिक द्वारा कई बार दुकान खाली कराने के प्रयास किये गये थे। उक्त बिन्दु पर कार्य करते हुये पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध विक्की पिता महेष सिप्पी तथा अर्जुन पिता ललित पारवाल को पकडा गया।
        उक्त दोनो संदिग्धों से सख्ती से विस्तृत पूछताछ की गई तो इन्होने अरूण मोहते की हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो १. विक्की पिता महेष सिप्पी (२३) निवासी जबरन कॉलोनी जूनी इंदौर तथा २. अर्जुन पिता ललित पारवाल (२३) निवासी सदर को गिरफ्तार कर इनकी निषादेही पर .३२ बोर का एक पिस्टल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल बरामद कर ली गयी है तथा आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

०३ वाहन चोर गिरफ्तार, ०२ मोटरसायकल बरामद

इन्दौर -दिनांक ३० नवम्बर २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पूर्व जोन-१ श्री मनोज राय ने बताया कि कोबरा-२ टीम के सदस्य प्र.आर. राजकुमार भदौरिया, आर. श्याम पटेल, रमेश, कृष्णकुमार एवं रामलखन को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि महूॅ के कुछ लोग कम दामो पर मोटरसायकल बेचने की फिराक मे घूम रहे है जो संभवतः चोरी की हो सकती है। सूचना के आधार पर महू नाके पर सादा वर्दी में कर्मचारियों को लगाया गया तथा पीछा करते हुये राजकुमार मिल पुल के नीचे आरोपी (१) लखन यादव पिता कोमल यादव नि. धार नाका महू, (२) साहिल द्विवेदी पिता दिनेश द्विवेदी नि. श्रीराम नगर कालोनी महू (३) ईश्वर पिता बाबूलाल खाती तेलीखेडा महू इन्दौर को घेराबन्दी कर पकडा। आरोपियों से कडाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा किराये का मकान लेकर रहना तथा चोरी की वारदाते करना कबूल किया गया। आरोपियों द्वारा किराये के मकान से ०२ मोटर साईकिलें जब्त कराई गई है।  पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा एम.जी.रोड क्षेत्र, महू कोतवाली, किशनगंज क्षेत्र से मोटर साईकिलें एवं साईकिलें चुराना स्वीकार्य किया गया है।  वाहनों के प्रकरण थाना किशनगंज पर अप.क्र. ६२३ धारा ३७९ भादवि, थाना महू का अप.क्र. ८८२ धारा ३७९ भादवि एवं थाना एम.जी. रोड का अप.क्र. ५०२ धारा ३७९ भादवि का पंजीबद्ध है।  आरोपी पूर्व में भी अवैध शराब एवं संदिग्ध गतिविधियो में लिप्त रहे है पूछताछ जारी है, अभी इनसे और भी चोरी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है ।

पुलिस संचार प्रशिक्षण विद्यालय (पीआरटीएस) में क्विज कांपीटिशन का आयोजन




इन्दौर -दिनांक ३० नवम्बर २०११- इंदौर में पुलिस की तकनीकी शाखा को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये पुलिस संचार प्रशिक्षण विद्यालय वर्ष १९४६ से निरंतर कार्यरत्‌ है । मध्यप्रदेश पुलिस की संचार शाखा व अन्य तकनीकी शाखा के कर्मचारियों को बुनियादी व विशेषज्ञ प्रशिक्षण यह संस्था प्रदान कर रहा है । इस अति महत्वपूर्ण क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करते हुए इस संस्था को ६५ वर्ष से उपर हो चुके है और अब यह संस्था इस क्षेत्र में अपनी नई पहचान बनाने की ओर अग्रसर है ।
    संस्था के निदेशक/पुलिस महानिरीक्षक श्री वरूण कपूर ने बताया कि इस संस्था का उन्नयन जल्द ही जिला पुलिस बल के अधिकारियों को सायबर अपराध व अव्यवस्था प्रबंधन के क्षेत्र में सघन प्रशिक्षण प्रदान करने वाली एक उत्कृष्ट संस्था के रूप में की जा रही है । वर्तमान्‌ में इस संस्था की कुल प्रशिक्षण क्षमता ८०-१०० प्रशिक्षणार्थियों की है । इसके बावजूद यह संस्था वर्तमान्‌ में वृहद् पैमाने पर प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है । यह संस्था १८० नव आरक्षक व नव प्रधान आरक्षकों को संचार के क्षेत्र में बुनियादी प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है । इसके साथ ही साथ वरिष्ठ संचार कर्मियों के ६ माह के कोर्स भी इस संस्था में चल रहे है । इस प्रकार इस संस्था में लगभग २५० प्रशिक्षणार्थी वर्तमान्‌ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है जो कि इसकी मूल क्षमता से लगभग ढ़ाई गुना है । संस्था में बाह्‌य प्रशिक्षण व आंतरिक प्रशिक्षण के साथ-साथ सांस्कृतिक व अन्य रोचक गतिविधियों में भी प्रशिक्षणार्थयिों को हिस्सा लेने के लिये प्रोत्साहित किया जाता है जिससे कि उनका सर्वांगीण विकास संभव हो सकें । इस दिशा में पहली बार संस्था के नव विकसित हरित प्रांगण में एक रोचक क्विज कांपीटिशन का आयोजन किया गया । इसमें सभी प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । कई दिनों से चली चयन प्रक्रिया के उपरान्त ४ टीमें फायनल में पहुंची, जिसमें दिनांक २६.११.२०११ के सायंकाल कड़ा मुकाबला आयोजित किया गया ।
    श्री कपूर ने बताया कि इस आयोजन में कठिन संघर्ष व रोमांचक मुकाबले के उपरान्त यमुना टीम विजेता रही और उप विजेता के रूप में नीलगिरी की टीम रही । यमुना टीम के प्रतिभागी -१- नव प्रधान आरक्षक रेडियो संदीप मारन एवं २. नव आरक्षक रेडियो सूबेदार यादव स्वर्ण पदक एवं उप विजेता टीम के प्रतिभागियों -१- प्रधान आरक्षक रेडियो उदय सिसोदे एवं २. प्रधान आरक्षक रेडियो नारायण अग्निहोत्री को रजत पदक से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम के सूत्रधार व संचालक उप पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण सुदीप गोयनका थे, जिन्होंने लगन व मेहनत से इस कार्यक्रम को आयोजित किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती प्रांजलि शुक्ला एवं उप पुलिस अधीक्षक बाह्‌य प्रशिक्षण श्री के.के.नवीन व निरीक्षक रेडियो ऋषि कुमार निमोदा, निरीक्षक रेडियो वीर विक्रम सिंह सेंगर, उप निरीक्षक रेडियो इंदल सिंह पंडितिया एवं उप निरीक्षक रेडियो राजेंद्र कुमार स्वामी की भूमिका भी सराहनीय रही ।
    इस प्रतिस्पर्धा के आयोजन में उप पुलिस अधीक्षक रेडियो अशोक कुमार अहिरवार, निरीक्षक रेडियो एस.के.गुप्ता एवं मनीष रंगारी, प्रधान आरक्षक रेडियो शारदा प्रसाद तिवारी एवं संजीव तिवारी व आरक्षक राजेश कुमार जमरे ने भी अपना सराहनीय योगदान दिया ।
    आगे भी इस प्रकार की सकारात्मक गतिविधियॉं इस संस्था द्वारा चलाई जाती रहेगी ताकि न केवल शारीरिक रूप से दक्ष पुलिसकर्मी निर्मित्‌ किए जा सकें अपितु मानसिक रूप से भी सुदृढ़ तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मी निर्मित्‌ किये जा सकेंगे ।  

०३ आदतन, ०२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा ०२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ७४ गिरफ्तारी व १८९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ३० नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २९ नवम्बर २०११ को ०२ स्थाई, ७४ गिरफ्तारी व १८९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० नवम्बर २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०११ को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसआर कंपाउंड इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले लसूड़िया मोरी निवासी संतोष पिता राजेन्द्र चन्द्रवंषी (२१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०११ को १८.०० बजे लसूड़िया आनंद से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले भवंरसिंह पिता मांगीलाल (५०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० नवम्बर २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०११ को १२.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इंदौर धार रोड़ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम मेथवाड़ा निवासी जितेन्द्र पिता अंतरसिंह (२७) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, November 29, 2011

०२ आदतन, ०५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा ०५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ४९ गिरफ्तारी व १५८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २९ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २८ नवम्बर २०११ को ०१ स्थाई, ४९ गिरफ्तारी व १५८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ नवम्बर २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०११ को १६.१० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर वेलोसिटी टॉकिज के पीछे इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पप्पू, बबलू, गणेष, रमेष तथा विनोद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०११ को १३.३० बजे ग्राम दतोदा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजेष तथा अषोक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०११ को २०.१५ बजे गंगवाल बस स्टैण्ड इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले तम्बोली बाखल इंदौर निवासी दिलीप पिता नारायण पांडे (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७८५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ नवम्बर २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०११ को २०.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सहयोग नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले राजू, बबलू तथा संजू काना को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २००० रूपए कीमत की ५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०११ को १४.२० बजे गोविंद नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले खातीपुरा निवासी रितेष पिता मोरीलाल (१७) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०११ को १९.३० बजे चोरल से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले विनोद पिता भगवानदास सेनी (२८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६५ रूपए कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २०११ को ०७.०० बजे निरंजनपुर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले सुभाष पिता मुन्नालाल (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपए कीमत की ०८ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, November 28, 2011

डकैती की योजना बनाते हुए ०५ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २८ नवम्बर २०११- पुलिस थाना क्षिप्रा क्षैत्रान्तर्गत मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग एबी रोड शम्भू दयाल राखोड़ी नाले के पोलेट्री फार्म के पास कही डकैती डालने की योजना बना रहे है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी क्षिप्रा बी.डी. त्रिपाठी व उनकी टीम के द्वारा उपरोक्त घटना स्थल एबी रोड शम्भू दयाल राखोड़ी नाले के पोलेट्री फार्म के पास से डकैती की योजना बनाते हुए मिले १. सुभाष पिता लक्ष्मण (३३) निवासी तिल्लोर नायता, २. धर्मेन्द्र पिता कालूराम कीर (२०) निवासी बावलियाखेड़ी ३. कमल पिता रामसिंग, ४. अर्जुन पिता बनेसिंह चौहान तथा ५. रणजीत पिता धूलजी को पकडा। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो १२ बोर कट्टे मय ०४ जिंदा राउंड, ०१ देषी पिस्टल मय ०३ जिंदा कारतूस तथा ०२ छुरे बरामद किये गये। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपीयान पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे।
        पुलिस क्षिप्रा द्वारा उपरोक्त आरोपियान के विरूद्ध धारा ३९९, ४०२ भादवि, २५/२७ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०४ आदतन, ०५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा ०५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२४ गिरफ्तारी व ९३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २८ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को २४ गिरफ्तारी व ९३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले २० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ नवम्बर २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को २३.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर बजरंग नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जगदीष, राकेष तथा पुरूषोत्तम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०६० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को २१.५० बजे छिपाबाखल इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संदीप, दिनेष, रोषन, मोहम्मद जाहिद, सूरज तथा अमित को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४७८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को १४.०० बजे रेडीसन होटल के सामने इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मनोज, गणेष, शंकर, विनोद, विजय तथा गणेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को २१.०० बजे चंदूवाला रोड़ इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले फिरोज, युनूस, फारूख, आषिक तथा इलियास को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०५५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ नवम्बर २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लसूड़िया थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले एस.आर. कंपाउंड इंदौर निवासी नरेष पिता तोताराम (४५), राहुल गांधी नगर इंदौर निवासी अजय पिता अवतार बुंदेला (२२) तथा नंदानगर इंदौर निवासी अरविंद पिता प्रताप कौषल (२३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३४० रूपए कीमत की ६१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को ११.३० बजे ग्राम हरसोला से अवैध शराब बेचते हुये मिले नंदानगर इंदौर निवासी रोहित उर्फ बंटी पिता जमनाप्रसाद (२१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपए कीमत की ३० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २०११ को १८.४० बजे पीठ रोड़ महूॅ से अवैध शराब बेचते हुये मिले गोकुलगंज महूॅ निवासी राम पिता हीरालाल कुमायू (४६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

गुमइंसान की तलाष

इन्दौर -दिनांक २८ नवम्बर २०११- नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना वारा सिवनी जिला बालाघाट के विषयांकित गुम इंसान क्रं. ४७/११ कुमारी पूजा वर्मन पिता गयाप्रसाद वर्मन उम्र ३० वर्ष निवासी वार्ड नं. ०६ वारा सिवनी जिला बालाघाट की दिनांक १८-१९/०६/११ के दरम्यान घर से बिना बताये कही चली गयी है। गुमषुदा का हुलिया रंग गेहूआ, चेहरा गोल, ऊचाई ०५ फीट ०२ इंच, गुलाबी रंग की सलवार सूट पहने है। उक्त गुमषुदा की पतारसी चलने पर थाना वारा सिवनी नं. ०७६३३२५३०३६, जिला बालाघाट कंट्रोल रूम नं. ०७६३२२४१८०० अथवा पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर को १०० नं. पर सूचना देने का कष्ट करे।

Sunday, November 27, 2011

०१ आदतन, १० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २६ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ३९ गिरफ्तारी व ८६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २७ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २६ नवम्बर २०११ को ०१ स्थाई, ३९ गिरफ्तारी व ८६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ नवम्बर २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २६ नवम्बर २०११ को १३.४५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर गुरू ढाबा के पास बेटमा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पप्पू, विजय, राकेष तथा रिंकू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४४०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ नवम्बर २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २६ नवम्बर २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भवरकुऑ थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले ग्राम मिर्जापुर निवासी नाहरसिंह पिता धन्नालाल (२४) तथा ग्राम मोरोद निवासी जितेन्द्र पिता घनष्याम (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५४० रूपए कीमत की ४४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २६ नवम्बर २०११ को १२.५० बजे महादेव नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले राजेष पिता ओंकारनाथ (४०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपए कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ नवम्बर २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २६ नवम्बर २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर श्रमिक कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पिपलियाहाना इंदौर निवासी सुनील पिता बाबूलाल (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, November 26, 2011

वाहन चोरी कर बदले में पैसे मांगने वाला, क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ नवम्बर २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय एवं डीएसपी अपराध शाखा जितेंद्रसिंह को शहर मे  बढ़ती हुई वाहन चोरी को रोकने हेतु निर्देषित किया था। जिस पर निरीक्षक जयंत राठौड़ की टीम को पाबंद किया तथा मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति वाहन चोरी कर एवज में फरियादी से रूपयों की मांग कर वाहन लौटाने की शर्त रखता है। सूचना की तस्दीक व बताये गए हुलिये के व्यक्ति पर टीम द्वारा नजर रखी गई तथा पूर्ण तस्दीक कर एक व्यक्ति को पूछताछ हेतु क्राइम ऑफिस लाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अमित जैन पिता रामेषचंद्र उम्र २४ साल निवासी दमोह हाल मुकाम ३/९ मुराई मोहल्ला इंदौर का रहना बताया एवं घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक ०८/११/११ को अपने ही दोस्त सुरेन्द्र जैन की बजाज डिस्कव्हर मोटर सायकल एमपी.०९/एम.क्यु ४७८१ को रेफील टावर की पार्किंग से दोपहर के समय चोरी कर भंवरकुंआ क्षेत्र में टॉवर चौराहा पर होटल के पास खड़ी कर दी थी तथा दुसरे दिन सुरेन्द्र के मोबाइल नंबर पर आरोपी ने अपना सिम नंबर बदल कर एसएमएस कर मेसेज करता है कि अगर तुम्हे मोटर सायकल चाहिये तो तनमय श्रीवास्तव के बैंक खाता नं. ५२०२०२०१००१२३६९ में १२००० रूपयें डाल दो और मोटर सायकल ले जाओ। टीम द्वारा थाना पलासिया पर घटना तस्दीक की गई जो सही पायी गई। अग्रिम कार्यवाही हेतु आरोपी को थाना पलासिया के सुपुर्द किया। आरोपी से अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ जारी है।

११ आदतन, १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २६ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ११ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थाई, ७४ गिरफ्तारी व १७० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २६ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २५ नवम्बर २०११ को ०३ स्थाई, ७४ गिरफ्तारी व १७० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २६ नवम्बर २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०११ को १५.२० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर नवलखा इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले हितेन्द्र, शहजाद, मोहम्मद रफीक तथा रमेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३९ हजार ४०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०११ को १९.०० बजे रूस्तम का बगीचा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले महेष पिता हीरालाल (४८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३४० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०११ को २२.४० बजे जिंसी हाट मैदान इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले नेताजी सुभाष मार्ग इंदौर मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद गनी (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २९० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २६ नवम्बर २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०११ को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तेजपुर गड़बड़ी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले न्यू प्रकाष नगर इंदौर निवासी जीवन पिता बाबूलाल (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २६ नवम्बर २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०११ को १९.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बलाई मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बिचोली हप्सी इंदौर निवासी पवन पिता लालचन्द्र (२९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०११ को ११.०० बजे बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मुस्तकीम पिता नूर मोहम्मद नायता (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ धारिया बरामद किया गया।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०११ को १२.०० बजे ई सेक्टर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले आषिक पिता मेहबूब (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, November 25, 2011

क्राईम ब्रांच ने दिल्ली, छिंदवाड़ा, मुम्बई, देवास एवं इन्दौर में ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ा

इन्दौर -दिनांक २५ नवम्बर २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने शहर में बढ़ती हुई ठगी की घटनाओं की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा  मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिए थे।
        इसी तारतम्य में उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेद्रसिंह द्वारा निरीक्षक  जयंतसिंह राठौर के नेतृत्व में प्र.आर. नाथूराम दुबे, आर. जितेन्द्र सेन, चंदरसिंह, इफि्‌तखार खान की टीम गठित कर ठगी करने वाले गिरोह की तलाश में लगाया गया। मुखबिर की सूचना पर राजकुमार जायसवाल नि० जोनपुर मुकती मोहल्ला २. अशोक गुप्ता ३. मुन्नी बाई को पकडकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि मुख्य सरगना ललिताबाई नि० जोनपुर के साथ मिलकर सोने के नकली जेवर दुकानदारों को देकर उनके बदले मे कम कीमत के असली जेवर और पैसे लेकर फरार हो जाते थे। आरोपियों ने दिल्ली, छिंदवाड़ा, मुम्बई, देवास एवं इन्दौर में ठगी की कई वारदातें कबूली। मुख्य सरगना ललिताबाई एवं उसके साथियों को जायसवाल लाज इन्दौर से पकड़ा गया। आरोपियों को देवास पुलिस के हवाले किया गया हैं।

लुभावने विज्ञापन देकर ठगी करने वाले दम्पत्ति को क्राईम ब्रांच ने पकड़ा

इन्दौर -दिनांक २५ नवम्बर २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने शहर में बढ़ती हुई ठगी की घटनाओं की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिए थे।
        इसी तारतम्य में उप पुलिस अधीक्षक जितेद्रसिंह द्वारा निरीक्षक जय गोपाल चौकसे, उप निरीक्षक दीपिका शिंदे के नेतृत्व में प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, आर. ओंकारनाथ शुक्ला, रामपाल, राजभान, महेन्द्र, सुभाष, राजेश एवं रविन्द्र की टीम गठित कर समाचार पत्रों में महिलाओं से मित्रता करने वाले लुभावने विज्ञापन देकर ठगी करने वालों की तलाश में लगाया गया। मुखबिर की सूचना पर प्रशांत श्रीवास्तव उर्फ राकेश एवं उसकी पत्नी अनुसुईया अतुलकर को पकड़ा। उक्त दम्पत्ति द्वारा समाचार पत्रों में अपने मोबाईल नंबर देकर प्रतिदिन ५,००० से १०,००० रूपये कमाने का विज्ञापन देते थे। विज्ञापन पढ़कर जब व्यक्ति उक्त मोबाईल नंबर पर संपर्क करते थे तब उन्हें महिला द्वारा अन्य महिलाओं के साथ संपर्क कराने हेतु प्रलोभन दिया जाता था, साथ में अपना बैंक खाता नंबर देकर ३,००० से ५,००० रूपये तक जमा कराकर रजिस्ट्रेशन कराने का कहा जाता था। व्यक्ति उक्त खातों में जैसे ही पैसे जमा कराता था। उक्त दम्पत्ति एटीएम कार्ड से तुरंत पैसा निकाल लेते थे बाद में संबंधित का मोबाईल फोन अटैंड नहीं करते थे। इस तरह इन्दौर, भोपाल, बैतूल आदि जगह के लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी कर रहे थे। उक्त दम्पत्ति को पकड़कर थाना छोटी ग्वालटोली के सुपुर्द किया गया हैं।

०५ आदतन, ०४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा ०४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थाई, ६४ गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २५ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २४ नवम्बर २०११ को ०३ स्थाई, ६४ गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ नवम्बर २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०११ को २१.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर खजराना खेड़ी इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नानकराम तथा बलीराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०११ को १७.१० बजे महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले अमरचन्द, राधेष्याम, गोपाल तथा मोहनलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ नवम्बर २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०११ को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रालामण्डल इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिली यही की रहने वाली ममता पति सरदार (३८) तथा जानकी पति मंषाराम (५५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७२५ रूपए कीमत की ५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, November 24, 2011

२१ आदतन, ०७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए २१ आदतन तथा ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ०२ फरारी, ८२ गिरफ्तारी व १३६ जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक २४ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २३ नवम्बर २०११ को ०२ स्थाई, ०२ फरारी, ८२ गिरफ्तारी व १३६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते व सट्टा करते हुये मिले १५ आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक २४ नवम्बर २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०११ को २१.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर पंचम की फेल इन्दौर से सट्टा करते ३४२ पंचम की फेल निवासी गंगाराम पिता छोटेलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०११ को २२.३३ बजे छोटी भमोरी पुल के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले प्रषांत,विषाल , विजय,विमल, चेतन व प्रवीण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९४० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०११ को १६.१५ बजे नवीन कालोनी धार नाका महू से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रामेष्वर पिता मांगीलाल जाटव, रहीष मोहम्मद, गौरव पिता रामप्रसाद, मुकेष पिता मदन, प्रेमचंद, तथा गोविंद  को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १००० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये एवं छोटो बाजार महू से सट्टा करते विनोद पिता बंषीलाल माहेष्वरी (४२) नि. रेवाबाई का बगीचा महू को पकडा पुलिस व्दारा इसके कब्जे से ३१५ रूपए तथा सट्टा उपकरण बरामद किए गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
  

अवैध शराब बेचते ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ नवम्बर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०११ को २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नंदबाग पुरानी कलाली के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले १९८ शुभम पैलेस कालोनी निवासी मुकेष पिता कैलाषचंद राठौर (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५७६० रूपए कीमत की १४४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई एवं बाणेष्वरी कुंड के पास से राजेन्द्र पिता लक्ष्मणसिंह कुषवाह (२३) नि. कुम्हारखाडी को पकडा पुलिस व्दारा इसके कब्जे से १२९६० रूपए कीमत की ७२ बाटल देषी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०११ को श्रीनगर कांकड इन्दौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले श्रीनगर काकड निवासी विक्की पिता भूषण शर्मा(२३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५०० रूपये कीमत की ४८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०११ को जीत नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले ९५ जीत नगर निवासी राधेष्याम पिता ताराचंद  को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८४० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०१ बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक २४ नवम्बर २०११- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०११ को २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ड्रीमलेंड चौराहा महू से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले राजमोहल्ला महू निवासी राकेष पिता राधेष्याम वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, November 23, 2011

०४ आदतन, ०६ संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक २३ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा ०६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ७१ गिरफ्तारी व १६३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २३ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २२ नवम्बर २०११ को ०२ स्थाई, ७१ गिरफ्तारी व १६३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०२ आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक २३ नवम्बर २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २०११ को २.५० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर परदेषीपुरा चौराहा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ६४/२ परदेषीपुरा इंदौर निवासी नंदू पिता मदनलाल मेहरा (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४१० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २०११ को ३.०० बजे हरसिद्धी मंदिर के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ९५/२ मोती तबेला निवासी प्रकाष पिता रमेष भील (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
   

अवैध शराब बेचते/ले जाते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २३ नवम्बर २०११- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २०११ को ०९ः०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पत्थर मूडला से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही की रहने वाली विस्मिल्ला बाई पति करीम (४५) को पकड़ा गया तथा रालामंडल से गोविंद पिता श्रीरामसिंह बामनिया(५५) नि. रालामंडल को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल १६०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।    
        पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २०११ को ७.०० बजे श्रवण मोहल्ला महू तथा पेंषनपुरा महू से अवैध शराब बेचते हुये मिले शम्भू उर्फ समीर पिता रषीद (२०) तथा राजेष पिता हेमंत लोधी(२०) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल ९७०  रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी तथा  ५ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।    
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २०११ को ८.४५ बजे मानपुर से अवैध शराब बेचते हुये मिले नाहर खेडी मानपुर निवासी राजकुमार पिता बुरखीलाल भील (२५) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।    
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २०११ को ६.०० बजे बामनिया खुर्द से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले नारायण पिता कन्हैयालाल (५५) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२५ रूपये कीमत की ५ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, November 22, 2011

१२ आदतन, ०८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए १२ आदतन तथा ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१५ स्थाई, ०१ फरारी, ६१ गिरफ्तारी व १३५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २२ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २१ नवम्बर २०११ को १५ स्थाई, ०१ फरारी, ६१ गिरफ्तारी व १३५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले १० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ नवम्बर २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०११ को १४.५५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पप्पी, आनंद तथा मुकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०११ को १९.१० बजे बद्रीबाग कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले इकबाल, नदीम तथा इमरान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४९० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०११ को १७.०० बजे ग्राम सुतारखेड़ी से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रामू, सुनिल, दीपक तथा लेखराज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ नवम्बर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०११ को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुम्हारखाड़ी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले सन्नी पिता यषवंत (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ हजार ९६० रूपये कीमत की ५४ लीटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०११ को सिमरोल थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले जोषी गोराड़िया निवासी मांगीलाल पिता पेमाजी भील, गोया सिमरोल निवासी मनोज पिता गणेष यादव तथा मोची मोहल्ला निवासी शांतीबाई पति कैलाष को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११३० रूपये कीमत की २३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०११ को खुड़ैल थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले खुड़ैल निवासी गणेष पिता ब्रह्‌मलाल तथा अम्बामुलिया निवासी नर्मदाबाई पति बलवंत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०३० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ नवम्बर २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०११ को ११.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बंगाली चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले स्कीम नं. १४० इंदौर निवासी मुकेष पिता शंकर रावल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०११ को ११.१५ बजे हाथीपाला से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नार्थतोड़ा निवासी अन्नू पिता जगदीष जाटव (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, November 21, 2011

०१ आदतन, १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३० गिरफ्तारी व ८१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २१ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २० नवम्बर २०११ को ३० गिरफ्तारी व ८१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ नवम्बर २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २०११ को १२.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर शंकर कुम्हार का बगीचा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पिंटू, दीपक तथा प्रेम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २०११ को ११.३० बजे दतोदा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मुकेष तथा कल्लू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५६० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ नवम्बर २०११- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २०११ को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम हरनासा से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले अंतरसिंह पिता गजराजसिंह कलोता (४५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९६० रूपये कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २०११ को ११.०० बजे ग्राम रंगवासा से अवैध शराब बेचते हुये मिली यही की रहने वाली सरजू बाई पति रामसिंह भाटी (५५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ नवम्बर २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर व्हाईट चर्च के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले शंकरबाग इंदौर निवासी जगदीष पिता मुलायम (२१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ फालिया बरामद किया गया।
        पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २०११ को १५.०० बजे बस स्टैण्ड के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मोमीनपुरा इंदौर निवासी वसीम पिता अब्दुल रषीद (२३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।+
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, November 20, 2011

०२ आदतन, ०७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ५५ गिरफ्तारी व ८४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २० नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १९ नवम्बर २०११ को ०१ स्थाई, ५५ गिरफ्तारी व ८४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले १६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० नवम्बर २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०११ को २२.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर सुदामानगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संजय, श्याम, जफर, अब्दुल हमीद तथा धर्मेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६८०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०११ को १८.०० बजे खजरानाखेड़ी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अब्दुल पटेल, मोहम्मद युसुफ, रमेषचंद्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०११ को १६.३० बजे कंडीलपुरा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पवन, दीपक तथा मोहन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०११ को १६.१० बजे महादेव मंदिर के पास झोपड़पट्टी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले भारत, मोहन तथा ललित को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८५५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०११ को १५.४० बजे पेंषनपुरा महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले ज्ञानचन्द्र तथा संजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० नवम्बर २०११- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खुड़ैल थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले खेमाना निवासी मुकेष पिता कालूराम भील (३०) तथा आषाखेड़ी निवासी भगवानसिंह पिता रमेषसिंह (३३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९०० रूपये कीमत की ३६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, November 19, 2011

०६ आदतन, १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १८ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ७१ गिरफ्तारी व १५६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १९ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १८ नवम्बर २०११ को ०१ स्थाई, ७१ गिरफ्तारी व १५६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ नवम्बर २०११- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक १८ नवम्बर २०११ को १६.४५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर मोती तबेला इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले सिंधी कॉम्पलेक्स इंदौर निवासी शाकिर पिता शकूर (४२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७३० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १८ नवम्बर २०११ को २०.३० बजे परदेषीपुरा गुरूद्वारे के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले लिम्बोदिया निवासी राजेष पिता रामचन्द्र चौहान (२७) तथा एमआईजी कॉलोनी इंदौर निवासी रूपेष पिता हरीषंकर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २८० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ नवम्बर २०११- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १८ नवम्बर २०११ को २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बेगन्दा काकड़ से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले अमरसिंह पिता मांगीलाल (४०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२०० रूपये कीमत की ३० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १८ नवम्बर २०११ को १९.३० बजे बुद्वनगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिली यही की रहने वाली लक्ष्मीबाई पति रवि मराठा (२०) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ नवम्बर २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक १८ नवम्बर २०११ को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आषाराम बापू चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पालदा निवासी राकेष पिता श्यामलाल भाऊ (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, November 18, 2011

जिला एवं सत्र न्यायालय में आयोजित बृहद लोक अदालत की व्यवस्था हेतु विषेष यातायात प्रबन्ध रहेगें

इन्दौर -दिनांक १८ नवम्बर २०११- उप पुलिस अधीक्षक,यातायात प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि दिनांक १९-११-२०११ शनिवार को प्रातः १० बजे से जिला सत्र न्यायालय परिसर इंदौर में बृहद लोक अदालत आयोजित की गयी है । फलस्वरूप  एम.जी.रोड़ का यातायात सुव्यवस्थित रहे,इस हेतु निम्नानुसार पार्किग एवं मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था रखी गयी है । 
१-    माननीय न्यायाधीषगणों के वाहन कमिष्नर कार्यालय के मुख्य गेट से प्रवेष कर इण्डियन कॉफी हाउस के पास कमिष्नर कार्यालय परिसर में  पार्क किये जावेगें ।
२-    समस्त अधिवक्तागण, के चार पहिया वाहन कमिष्नर कार्यालय गेट से प्रवेष कर बॉयी साईड स्थित पार्किग में पार्क किये जावेगें ।
३-    समस्त अधिवक्तागण ,न्यायालय कर्मचारीगण, तथा प्रेस से संबधित दो पहिया वाहन कमिषनर कार्यालय गेट से प्रवेष कर दाहिने साईड अन्दर पार्किग स्टेण्ड पर पार्क किये जावेगें । समस्त न्यायालयीन कर्मचारी इस दिवस अपना परिचय पत्र अवष्य साथ में रखेगें ।
३-    बृहद लोक अदालत में आने वाले समस्त पक्षकार के वाहन गॉधीहाल गेट व न्यु सियागंज,पत्थर गोदाम गेट से प्रवेष कर पोतद्दार प्लाजा एवं गॉधीहॉल में प्रवेष कर पार्क किये जावेगें ।                   
        उपरोक्त दिवस शहर का यातायात यथावत रहेगा,किन्तु आवष्यक होने पर मृगनयनी से एम.जी.रोड़ आने वाले बड़े एवं चार पहिया वाहनों को शांतिपथ,राजकुमार ब्रिज होकर रीगल तक जाने की व्यवस्था की जा सकती है ।  इसी प्रकार आवष्यक होने पर पत्थर गोदाम वाली सड़क से आने वाले बड़े वाहन,लोड़िग वाहन,तथा चार पहिया वाहनों को श्रमषिविर से दरगाह चौराहा राजकुमार ब्रिज होकर गन्तव्य स्थान तक जाने दिया जावेगा ।

०४ आदतन, २९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १७ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा २९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ६८ गिरफ्तारी व १५७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १८ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १७ नवम्बर २०११ को ०२ स्थाई, ६८ गिरफ्तारी व १५७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ नवम्बर २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १७ नवम्बर २०११ को १३.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर षिवाजी नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले सर्वहारा नगर इंदौर निवासी सतीष पिता मोहनलाल मेहरा (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ नवम्बर २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १७ नवम्बर २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेटमा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले प्रहलाद पिता अमरसिंह, नंदराम पिता सुखराम बंजारा, बालूसिंह पिता नानूराम, अजय पिता हीरासिंह, अंतर पिता ओंकारसिंह तथा बहादुर पिता राजाराम कलोता को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०५० रूपये कीमत की २७ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १७ नवम्बर २०११ को ०१.३० बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले संतोष पिता संजय पाटीदार (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५०० रूपये कीमत की १५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ नवम्बर २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १७ नवम्बर २०११ को १८.१८ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले तेलीखेड़ा महूॅ निवासी अमित पिता जगषरण (२६), मनीष पिता अमृतलाल (२४) तथा मानपुर निवासी विनय पिता लक्ष्मीनारायण (४५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ फालिया तथा ०२ छुरे बरामद किये गये।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक १७ नवम्बर २०११ को १५.३० बजे छोटी भमोरी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दिलीप पिता जितेन्द्र पाल (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, November 17, 2011

जिला एवं सत्र न्यायालय में आयोजित बृहद लोक अदालत की व्यवस्था हेतु विषेष यातायात प्रबन्ध रहेगें

इन्दौर -दिनांक १७ नवम्बर २०११- उप पुलिस अधीक्षक,यातायात प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि दिनांक १९-११-२०११ शनिवार को प्रातः १० बजे से जिला सत्र न्यायालय परिसर इंदौर में बृहद लोक अदालत आयोजित की गयी है । फलस्वरूप  एम.जी.रोड़ का यातायात सुव्यवस्थित रहे,इस हेतु निम्नानुसार पार्किग एवं मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था रखी गयी है । 
१-    माननीय न्यायाधीषगणों के वाहन कमिष्नर कार्यालय के मुख्य गेट से प्रवेष कर इण्डियन कॉफी हाउस के पास कमिष्नर कार्यालय परिसर में  पार्क किये जावेगें ।
२-    समस्त अधिवक्तागण, के चार पहिया वाहन कमिष्नर कार्यालय गेट से प्रवेष कर बॉयी साईड स्थित पार्किग में पार्क किये जावेगें ।
३-    समस्त अधिवक्तागण ,न्यायालय कर्मचारीगण, तथा प्रेस से संबधित दो पहिया वाहन कमिषनर कार्यालय गेट से प्रवेष कर दाहिने साईड अन्दर पार्किग स्टेण्ड पर पार्क किये जावेगें । समस्त न्यायालयीन कर्मचारी इस दिवस अपना परिचय पत्र अवष्य साथ में रखेगें ।
३-    बृहद लोक अदालत में आने वाले समस्त पक्षकार के वाहन गॉधीहाल गेट व न्यु सियागंज,पत्थर गोदाम गेट से प्रवेष कर पोतद्दार प्लाजा एवं गॉधीहॉल में प्रवेष कर पार्क किये जावेगें ।                   
        उपरोक्त दिवस शहर का यातायात यथावत रहेगा,किन्तु आवष्यक होने पर मृगनयनी से एम.जी.रोड़ आने वाले बड़े एवं चार पहिया वाहनों को शांतिपथ,राजकुमार ब्रिज होकर रीगल तक जाने की व्यवस्था की जा सकती है ।  इसी प्रकार आवष्यक होने पर पत्थर गोदाम वाली सड़क से आने वाले बड़े वाहन,लोड़िग वाहन,तथा चार पहिया वाहनों को श्रमषिविर से दरगाह चौराहा राजकुमार ब्रिज होकर गन्तव्य स्थान तक जाने दिया जावेगा ।

०१ आदतन, ०६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १६ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा ०६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

७२ गिरफ्तारी व ११३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १७ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १६ नवम्बर २०११ को ७२ गिरफ्तारी व ११३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ नवम्बर २०११- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १६ नवम्बर २०११ को १५.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर अजनोद कछालिया रोड़ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कन्नू, अजय, गोलू तथा दीपक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ नवम्बर २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १६ नवम्बर २०११ को २०.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोकुलगंज महूॅ से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले हरीष पिता शेरसिंह (५०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० हजार ५६० रूपये कीमत की ७२ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १६ नवम्बर २०११ को बेटमा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले सेजवानी निवासी ओमप्रकाष पिता शंकरलाल, गोपाल पिता मानसिंह, चुन्नीलाल पिता गुलाबसिंह, बहादुर पिता चुन्नीलाल, तुलसीराम पिता अंबाराम, जितेन्द्र पिता दषरथ तथा अषोक पिता भागीरथ को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५६०० रूपये कीमत की ३५ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ नवम्बर २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १६ नवम्बर २०११ को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले इलियास कॉलोनी इंदौर निवासी इकबाल पिता अब्दुल (३०), सुपर पैलेस कॉलोनी निवासी सिराज पिता कमरूद्दीन (२५) तथा खजराना इंदौर निवासी इलियास पिता फैज मोहम्मद (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ चाकू तथा ०१ छुरी बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, November 16, 2011

०२ आदतन, ०८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १५ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ८७ गिरफ्तारी व २५६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १६ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १५ नवम्बर २०११ को ०२ स्थाई, ८७ गिरफ्तारी व २५६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ नवम्बर २०११- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक १५ नवम्बर २०११ को २१.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर अम्बिकापुरी इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कैलाष, जितेन्द्र, रवि, सतीष, धीरज तथा मनीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७ हजार ९५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक १५ नवम्बर २०११ को १८.२० बजे खातीपुरा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मनीराम तथा गंगाराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २००० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १५ नवम्बर २०११ को १६.०० बजे बाबूलाल नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले षिवप्रसाद, दीपसिंह, सतनाम तथा सोनू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक १५ नवम्बर २०११ को १२.३० बजे कड़ावघाट इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले नंदानगर इंदौर निवासी कैलाष पिता गोकुलदास (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

Tuesday, November 15, 2011

हातोद मे ज्वेलर्स की दुकान से चोरी गया २ लाख ५० हजार रूपये का जेवर कन्दोरा थाना हातोद द्वारा त्वरित कार्यवाही कर पकडा, आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ नवम्बर २०११- पुलिस अध्ीाक्षक (पष्चिम) श्री डी. श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि हातोद कस्बे मे मार्केट मे मोहीत सोनी ज्वेलर्स की दुकान मे आये गा्रहक दिनांक १२/११/११ के ०४.०० बजे नारायण पिता भागीरथ कलोता निवासी बडा बागडदा का सोने का कदोरा वजनीय १०० ग्राम किमती २.५ लाख रूपये का उसके पास मे ही दुकान मे बैठा एक अन्य ग्राहक चोरी कर ले गया था। फरियादी नारायण की रिपोर्ट पर थाना हातोद पर अपराध क्रमाक २७१/११ धारा ३८० भादवि का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री पी.वी षुक्ल एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सावेर अनिल भट्ट ने तत्काल थाना हातोद टी.आई एम.ए.सैयद को त्वरित कार्यावाही की पतारसी के निर्देष दिए। जिस पर से टी.आई सैयद ने अपनी टीम के साथ हातोद कस्बे मार्केट मे उक्त समय आये व्यक्तियों की छान बीन षुरू की एवं कई व्यक्तियो से पूछताछ की। मुखबिर से जानकारी मिलने पर कि उस समय बघान का प्रेमसिह आया था उसे खोजना षुरू किया जो की गांव से फरार मिला योजना बनाकर विभिन्न स्थानो पर घेराबंदी की गई एवं सूचना पर हातोद से पालिया रोड पर प्रेमसिंह पिता रघुनाथ (५५) निवासी बघाना को पकडा गया जिसने पूछताछ मे घटना के बारे मे अनभिज्ञ होना बताया परंतु थाना प्रभारी हातोद द्वारा सख्ती से की गई पुछताछ मे वह टुट गया एवं अपराध करना स्वीकार किया । टी.आई हातोद एम.ए. सैयद व सहायक उपनिरक्षक नरेष तिवारी, प्रधान आरक्षक अन्थ्रेस एक्का, आरक्षक श्रीकिषन, रामचरण की टीम ने आरोपी की निषादेही पर बघाना मे प्रेमसिंह के खेत मे गाढ कर छिपाया हुआ सोने का कदोरा वजनी १०० ग्राम बरामद कर लिया। आरोपी को गिरपतार कर अन्य प्रकरण मे पुछताछ की जा रही है इससे अभी और भी वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

०२ आदतन, १५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थाई, ८५ गिरफ्तारी व २१७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १५ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १४ नवम्बर २०११ को ०३ स्थाई, ८५ गिरफ्तारी व २१७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ नवम्बर २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २०११ को ००.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर तंजीम नगर इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नौषाद, अनिस, इलियास, नौषाद तथा सफर हुसैन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४४५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २०११ को १९.३० बजे हेमिल्टन रोड़ इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले रामबाग इंदौर निवासी राजू पिता नारायण गौड़ (३५) तथा धर्मेन्द्र पिता जगन्नाथ (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३०० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २०११ को १९.०० बजे गफूर खॉ की बजरिया इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले रिजवान पिता अब्दुल गनी (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ नवम्बर २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २०११ को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्याय नगर पुलिया इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ०७ नंदानगर इंदौर निवासी गोविंद पिता चंदनसिंह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३८०० रूपये कीमत की ९३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २०११ को १७.०० बजे लालघाटी से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले दीपक पिता भगतसिंह (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ नवम्बर २०११- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २०११ को ०२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर माणिकबाग ब्रिज के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले राजमहल कॉलोनी इंदौर निवासी विक्की पिता पंजमल (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, November 14, 2011

०१ आदतन, ०८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १४ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १३ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२८ गिरफ्तारी व ११२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १४ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १३ नवम्बर २०११ को २८ गिरफ्तारी व ११२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १४ नवम्बर २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक १३ नवम्बर २०११ को १७.३५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर संविद नगर इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कुदंन, विजय, दरियाव तथा कमल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २१४५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक १३ नवम्बर २०११ को १७.३० बजे ग्राम पातालपानी से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रंजीत, संजय तथा महेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४४० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १४ नवम्बर २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १३ नवम्बर २०११ को २०.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामकृष्ण बाग रोड़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले १६५ हबीब कॉलोनी खजराना इंदौर निवासी ताहिर पिता आबिर हुसैन (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८०० रूपये कीमत की ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १४ नवम्बर २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १३ नवम्बर २०११ को २२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवीय नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गुरूनगर इंदौर निवासी मनोज पिता संतोष (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १३ नवम्बर २०११ को १५.०० बजे घाटा बिल्लौद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले कैलाष पिता भैरूलाल (३२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरी बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, November 13, 2011

०१ आदतन, १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १३ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १२ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ३७ गिरफ्तारी व १५५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १३ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १२ नवम्बर २०११ को ०२ स्थाई, ३७ गिरफ्तारी व १५५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १३ नवम्बर २०११- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक १२ नवम्बर २०११ को १३.४० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर छत्रीबाग इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सलमान, सोनू, निलेष तथा शाहरूख को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १३ नवम्बर २०११- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १२ नवम्बर २०११ को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर काकरिया रोड़ से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही बाल काकरिया निवासी बहादुर पिता कृपाराम (४५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५०० रूपये कीमत की ३०० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक १२ नवम्बर २०११ को १८.०० बजे उमरिया खुर्द से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले मिथुन पिता लखन (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६५ रूपये कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १३ नवम्बर २०११- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक १२ नवम्बर २०११ को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जीर्ण माता मंदिर पाटनीपुरा रोड़ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सोमनाथ की जूनी चाल इंदौर निवासी सुखदेव पिता गोपीलाल (४४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, November 12, 2011

०४ आदतन, ११ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १२ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ११ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ०१ फरारी, ८० गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १२ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ११ नवम्बर २०११ को ०२ स्थाई, ०१ फरारी, ८० गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १२ नवम्बर २०११- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक ११ नवम्बर २०११ को १५.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर कन्नू पटेल की चाल इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संतोष, चिमनलाल, नंदकिषोर, दासु तथा भानुदास को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ११ नवम्बर २०११ को १९.३० बजे नयापीठा चौराहा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले भण्डारी मील इंदौर निवासी हंस पिता तेजसिंह परमार (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक ११ नवम्बर २०११ को १३.३० बजे बड़गौंदा से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले खाचरोद निवासी अनवर पिता अजीज (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १२ नवम्बर २०११- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक ११ नवम्बर २०११ को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बड़गौंदा से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले तेजराम पिता राजाराज (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १२ नवम्बर २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ११ नवम्बर २०११ को १०.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बड़ला खजराना इंदौर निवासी जावेद पिता मोहम्मद सलीम (२४) तथा तंजीम नगर इंदौर निवासी सद्दाम पिता जाकिर (२९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरे बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, November 11, 2011

०३ आदतन, ०७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ११ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १० नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ७३ गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ११ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १० नवम्बर २०११ को ०१ स्थाई, ७३ गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ११ नवम्बर २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १० नवम्बर २०११ को २१.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर जवाहर टेकरी इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले इमरान, शहजाद, जाकिर तथा एजाज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ११ नवम्बर २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १० नवम्बर २०११ को १२.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घनष्यामदास नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले राहुल उर्फ टीपू पिता अमृतलाल (२१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४ हजार रूपये कीमत की ३५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १० नवम्बर २०११ को राजेन्द्र नगर थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले ब्लाक तेजपुर गड़बड़ी इंदौर निवासी राहुल पिता नंदकिषोर (१९) तथा दिनेष उर्फ कालू पिता शंकर राठौर (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४४०० रूपये कीमत की ११० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १० नवम्बर २०११ को २२.४५ बजे टिगरिया बादषाह इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले विक्रम पिता माझी, जगदीष पिता बाबूलाल परमार तथा जितेन्द्र पिता राधेष्याम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३३० लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।   
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, November 10, 2011

पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय इन्दौर में मानव अधिकार पर ४ दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया



इन्दौर -दिनांक १० नवम्बर २०११- पुलिस प्रशिक्षण निर्देशालय एवं N.H.R.C. (राष्टीय मानव अधिकार आयोग),दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में ,पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय इन्दौर में प्रशिक्षणरत ६३० नव आरक्षक को मानव अधिकार पर ४ दिवसीय कार्यशालाओ में अलग अलग प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण दिल्ली व मुम्बई से आए विशेषज्ञो द्वारा दिया गया राज्य प्रशिक्षण समन्वय स.पु.म. निरीक्षक श्री विनीत कपूर ने बताया कि अति. महानिदेषक श्री राजेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार मानव अधिकार पर यह कार्यक्रम चलाया गया। इसके पश्चात राज्य के विभिन्न पुलिस प्रषिक्षण संस्थानों के प्रषिक्षक अधिकारियों का भी तीन दिवसीय T.O.T प्रशिक्षण कार्यक्रम दिल्ली, मुम्बई के विशेषज्ञो द्वारा चलाया गया । कार्यक्रम मे डायरेक्टर निरीक्षक श्री रमेश गुलाटी थे इस कार्यक्रम मे कार्यरत विभिन्न N.G.O. सदस्यो द्वारा भी प्रशिक्षण प्राप्त किया गया,कार्यक्रम निर्देशेक श्री गुलाठी ने बताया कि दि. ३ से ५ नवम्बर तक नव आरक्षको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया व ५ से ७ नवम्बर तक T.O.T. कार्यक्रम संचालित किया गया। मानव अधिकार व उससे जुडे सभी पक्षो पर अति महा.निर्दे.श्री राजेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार प्रशिक्षण दिया गया।  

०१ आदतन, ०५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १० नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०९ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा ०५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०६ स्थाई, ०१ फरारी, ४९ गिरफ्तारी व १९९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १० नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०९ नवम्बर २०११ को ०६ स्थाई, ०१ फरारी, ४९ गिरफ्तारी व १९९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १० नवम्बर २०११- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०९ नवम्बर २०११ को १९.४० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर स्कीम नं. ५१ इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले भीमराव पिता नारायण राव मराठा (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४३० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १० नवम्बर २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०९ नवम्बर २०११ को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ई सेक्टर चंदननगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले गिरीष पिता आनंद (२८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १० नवम्बर २०११- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०९ नवम्बर २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बड़ा गणपति चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गणेषगंज इंदौर निवासी पप्पू पेजर उर्फ मनीष पिता तुलसीदास (२७) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०९ नवम्बर २०११ को १२.०० बजे दौलतबाग कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले खलील पिता मेहमूद इब्राहिम (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, November 9, 2011

०२ आदतन, १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०९ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०८ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थाई, ७८ गिरफ्तारी व १८४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०९ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०८ नवम्बर २०११ को ०४ स्थाई, ७८ गिरफ्तारी व १८४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०९ नवम्बर २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ०८ नवम्बर २०११ को १६.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर स्कीम नं. ७८ इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले राजेष पिता शोभाराम (२८) तथा लसूड़िया निवासी द्वारकाप्रसाद पिता अनोखीलाल सोनी (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०३० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०८ नवम्बर २०११ को २१.०५ बजे जल्ला कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रितेष, बिलाल, अलाउद्दीन तथा नसीर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०९ नवम्बर २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०८ नवम्बर २०११ को १२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अहिरखेड़ी नाके के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले बागड़ी मोहल्ला हातोद निवासी दिलीप पिता रमेष चौकसे (२६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० हजार रूपये कीमत की २८८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०८ नवम्बर २०११ को १३.१५ बजे ऋषि पैलेस इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले बुद्वनगर झोपड़पट्टी इंदौर निवासी राजू पिता तोताराम पंवार (३२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २००० रूपये कीमत की ४५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०८ नवम्बर २०११ को १६.४५ बजे एरोड्रम क्षैत्र इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले विजयश्री नगर इंदौर निवासी उत्तम पिता कान्हा भारती (२२) तथा भोलेनाथ कॉलोनी इंदौर निवासी गौरव पिता कैलाष नागर (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२६० रूपये कीमत की ४२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, November 8, 2011

०२ आदतन, ११ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, २७ गिरफ्तारी व ११५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०८ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को ०२ स्थाई, २७ गिरफ्तारी व ११५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले १९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ नवम्बर २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को ०२.२० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर सोलंकी नगर मेनरोड़ इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजकुमार, कालीचरण, मोहन, राजू, लालजीराम, रामकिषन, कमल, राजेष तथा ब्रजेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८६५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को १९.०५ बजे अम्बा गोलिया से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सतीष तथा रामप्रसाद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को १५.३० बजे जूना रिसाला इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले आजाद, इमरान तथा नवीन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को १९.०० बजे शंकर कुम्हार का बगीचा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजू, विकास तथा सुरेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को १५.४५ बजे चौपाटी किषनगंज से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रोहित तथा सोनू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ नवम्बर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टिगरिया बादषाह इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिली नरवल सांवेर रोड़ निवासी लताबाई पति कन्हैयालाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को १८.५० बजे गायकवाड़ से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले कालू पिता बुदिया (४०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपये कीमत की १० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।