Monday, January 3, 2011

'' २२वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह '' सड़क सुरक्षा सप्ताह का तीसरा दिन

इन्दौर - दिनांक ०३ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजयसिंह ने बताया कि इंदौर पुलिस व्दारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिवस यातायात नियमों के जानकारी,वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रषिक्षण, तथा स्कूली बच्चों में यातायात नियमों की जागरूकता के सम्बन्ध में निम्नानुसार आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न किये गये ।
        यातायात विभाग,आयषर मोटर्स, तथा आय.टी.आय.प्रषिक्षण संस्थान के अधिकारियों के सहयोग से आय.टी.आय.नन्दानगर में यात्री वाहनों के चालकों का प्रषिक्षण षिविर का आयोजन किया गया । आज प्रातः११ बजे से ३ बजे तक संचालित इस प्रषिक्षण षिविर में ५४ यात्री वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी,लेन मार्किग के सम्बन्ध में जानकारी,यातायात संकेतों के सम्बन्ध में जानकारी, वाहन चलाने के पूर्व में वाहन में लगे आवष्यक उपकरणों की देख-रेख तथा खराब मौसम में वाहन चालन के नियमों के सम्बन्ध में फिल्म प्रोजेक्टर तथा लेक्चर के माध्यम से जानकारी दी गयी। इस प्रषिक्षण षिविर में आयषर मोर्टस के मुख्य प्रषिक्षण आर.के.शर्मा, तथा आर.आर.तिवारी, आय.टी.आय.नन्दानगर के समन्वयक अनिल शर्मा,यातायात विभाग के थाना प्रभारी यातायात पूर्वी एच.के.रघुवंषी, सउनि. जी.पाण्डे पूरे समय उपस्थित रहे।
        यातायात पार्क रेडियो कॉलोनी में उपनिरीक्षक डॉ. मनोज दीक्षित तथा सउनि. सी.पी.सोलंकी एवं अन्य यातायात अधिकारियों/कर्मचारियों के सहयोग से स्कूली बच्चों में यातायात नियमों की जागरूकता के सम्बन्ध में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में नगर के प्रमुख स्कूलों से  बच्चों व्दारा उत्साहपूर्वक भाग लेकर यातायात विषय पर अपने विचार व्यक्त किये                   
        यातायात प्रसार-प्रसार गतिविधियों के अन्तर्गत आर.आर.ग्रुप के बच्चों व्दारा आय.टी.आय. मोटर ड्रायविंग प्रषिक्षण केन्द्र नन्दानगर  में  यातायात नियमों प्रचार-प्रसार हेतु नुक्कड नाटक का मंचन कर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईष दी गयी तथा शराब पीकर वाहन न चलाने बाबत्‌ समझाईष दी गयी । यातायात विभाग एवं नगरपालिक निगम के सहयोग से यातायात पूर्वी क्षेत्र में मोबाईल वाहन से प्रचार-प्रसार की कार्यवाही की गयी । पूर्वीक्षेत्र में आर. ९३९ जगदीष व्दारा एम.जी.रोड़,मधुमिलन,रेल्वे स्टेषन,बस स्टैण्ड,,आर.एन.टी.मार्ग,ट्रेजर आयलैण्ड,पलासिया चौराहा,ए.बी.रोड़, मेगा मॉल,सायाजी,मंगल सिटी,पाटनीपुरा ,मालवामील तथा सेन्ट्रल मॉल पर यातायात नियमों का एनाउन्समेन्ट किया गया ।
        यातायात विभाग व्दारा आज पष्चिम यातायात थाना  से ४८ मोटर सायकल वाहनों पर ९६ पुलिस कर्मियों व्दारा  हेलमेट पहन कर , रैली के रूप में हेलमेट की उपयोगिता एवं हेलमेट से होने वाली सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार रैली का आयोजन किया गया । रैली नेतृत्व यातायात डी.एस.पी. पूर्वी क्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान तथा यातायात डीएसपी पष्चित क्षेत्र महेन्द्र जैन व्दारा किया गया । रैली प्रातः ११ बजे पष्चिम यातायात थाने से प्रारम्भ होकर महू नाका, डी..एम.कार्यालय, पलसीकर चौराहा, जूनीइंदौर ब्रिज,टॉवर चौराहा,अग्रसेन चौराहा,नौलखा चौराहा,इन्द्रगॉधी प्रतिमा चौराहा,जी.पी.ओ. चौराहा, भाया पम्प, व्हाईट चर्च मेडिकल होस्टल टी से यातायात पार्क में समाप्त हुई, आर.आय.ग्रुप के ४० बच्चों व्दारा नगर के सभी प्रमुख चौराहो ंपर वाहन चालकों से संकेत का पालन,स्टॉप लेन का पालन,दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने की अपील तथा चार पहिया वाहनों को सीट बेल्ट लगाने की अपील की गयी ।   

दवाबाजार में घटित लूट में तीन आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई राषी २ लाख २० हजार रूपये बरामद

इन्दौर - दिनांक ०३ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने बताया कि दिनांक २४.१२.१० को रात्रि ८.३० बजे दवाबाजार में व्यवसायिक प्रतिष्ठान भारत ड्रग्स एण्ड केमिकल्स में कर्मचारियों को बॉधकर अज्ञात लुटेरे नगदी ५,५०,००० रू० की राषि लूटकर ले गए थे । घटना की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयो द्वारा घटनास्थल के आसपास की दुकानों एवं कार्यरत व्यक्तियों पर निगरानी रखने व लगातार प्रयास करने हेतु निर्देषित किया गया था ।
        नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डेय के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी संयोगितागंज अनिलसिंह राठौर व उनकी टीम तथा कोबरा-२ को सुरागरसी में लगाया गया था। मुखबिर द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई थी कि उज्जैन में रहने वाले कुछ बदमाष इन्दौर मे दवाबाजार में काम करते थे जिनकी गतिविधि संदिग्ध है। इस सूचना पर कोबरा टू व संयोगितागंज पुलिस टीम व्दारा रवि को हिरासत में लेकर पूछतांछ की गई तो उसने बताया कि दवाबाजार में लूट की घटना उसके व्दारा अपने मित्र राधेष्याम, जितेन्द्र, पवन के साथ मिलकर की गई है। आरोपी रवि चौहान पिता मोहनलाल खारोल (१९) निवासी राजीवरतन कालोनी उज्जैन को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से लूट की रकम ६७००० रूपये व फरियादी के व्यवसाय सबंधी कागजात जप्त किये गये थे। घटना के अन्य आरोपी राधेष्याम उर्फ गुड्डा एवं जितेन्द्र की गिरफ्‌तारी कर उनके कब्जे से १,५३,००० रू० एक देषी पिस्तौल और एक चाकू बरामद किया गया है । आरोपी राधेष्याम व जितेन्द्र घटना के बाद बड़ौदा, भुज(कच्छ) व बम्बई चले गए थे जिनका पुलिस टीम व्दारा लगातार पीछा किया गया व उज्जैन से गिरफ्‌तार किया गया । फरार आरोपी पवन की सरगर्मी से तलाष की जा रही है जिसके जल्द ही गिरफ्तार होने की संभावना है।
        उक्त खुलासे में नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डेय, निरीक्षक अनिलसिंह राठौर के व्दारा सतत पूछतांछ की गई । प्रकरण में गिर० तथा जप्ती में उनि एस०बी० शर्मा, उनि प्रदीप वाल्टर, सउनि रामचन्द्र परिहार, प्र०आर० लोकेन्द्र, प्रआर मोहन शर्मा, प्रआर शेषराव आर० सुभाष, श्याम, भगवानसिंह, यादवेन्द्र, जितेन्द्र, रमेष, तथा योगेन्द्र चौहान की भूमिका सराहनीय रही। इसके अतिरिक्त जिला उज्जैन के आरक्षक सलीम का सूचना संकलन में विषेष सहयोग रहा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर व्दारा टीम के सदस्यों को ५०००/- रू० नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है ।
गिरफ्‌तार आरोपियों के नाम :-
१/गुडडा उर्फ राधेष्याम पिता नागूलाल (२०) नि० राजीवरतन कालोनी उज्जैन
२/रवि पिता मोहनलाल (१९) निवासी राजीवरतन कालोनी उज्जैन
३/जितेन्द्र पिता बाबूलाल (२१) निवासी राजीवरतन कालोनी उज्जैन 

महिलाओं से पर्स लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार ९ मोबाइल तथा चॉदी के आभूषण जप्त

इन्दौर - दिनांक ०३ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डेय के निर्देषन में थाना प्रभारी पलासिया जे.जी. चौकसे के मार्गदर्षन में पुलिस पलासिया व कोबरा टू स्कॅवाड को आज पर्स लूटने वाले आरोपियों को पकडने में सफलता हाथ लगी है। थाना पलासिया में दिनांक १४/१२/२०१० को पत्रकार चौराहे पर एक महिला से दो मोटरसायकल सवार युवकों व्दारा पर्स छीनने की घटना घटित हुई थी। वारदात में आये हुलिए के आधार पर पलासिया पुलिस टीम व कोबरा टू स्कॅवाड को आरोपी युवकों की गिरफ्‌तारी हेतु लगाया गया था। संयुक्त टीम व्दारा मुखबिर की सूचना के आधार पर नितेष उर्फ रानी पिता मनोहरसिंह राठौर (२२) निवासी २९८ हम्माल कालोनी छोटा बांगड़दा थाना एरोड्रम तथा ऋषि पिता ओमप्रकाष मौर्य (२२) निवासी ६३/२ गोविन्द नगर खारचा थाना बाणगंगा इन्दौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होने पत्रकार कालोनी में घटित घटना के अलावा ८ और वारदाते करना स्वीकार किया तथा मोबाइल व पर्स में मिलने वाले चॉदी के आभूषण जप्त करायें, आरोपियों से पूछताछ जारी है, इनसे अभी और भी लूट की घटनाओ का पता चलने की प्रबल संभावना है।
        आरोपियों की धरपकड़ व पूछताछ में उपनिरीक्षक सेंगर, राकेष भारती, सहायक उपनिरीक्षक आर०सी०एस० परिहार, प्र०आर० लोकेन्द्र, प्रआर योगेन्द्र, प्रआर० मोहन शर्मा, आर० सुभाष, भगवानसिंह, जितेन्द्र तथा रमेष का विषेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक इन्दौर व्दारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

०३ आदतन २३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०३ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०२ जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा २३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३ स्थाई, २१ गिरफ्तारी व ६७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०३ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०२ जनवरी २०११ को ३ स्थाई, २१ गिरफ्तारी व ६७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०४ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०३ जनवरी २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०२ जनवरी २०११ को १२.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शक्ति पहाडी कोदरिया जंगल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले २९८४ किरमानी मोहल्ला महूॅ निवासी इब्राहिम पिता अब्बास (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४००० रूपये कीमत की ६० लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०२ जनवरी २०११ को २०.४५ बजे जीवन ज्योति कॉलोनी बेटमा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले नंदकिषोर पिता ओमप्रकाष तोमर (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९०० रूपये कीमत की ४५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०२ जनवरी २०११ को २०.४५ बजे पलासिया चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अमित पिता नारायण धीमान (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये कीमत की ३० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ०२ जनवरी २०११ को १२.१० बजे ६७ लुनियापुरा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बबलू पिता जगन्नाथ पासी (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुये १३ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०३ जनवरी २०११- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक ०२ जनवरी २०११ को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अहिल्या पल्टन इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले लखन, लाला, सत्यनारायण तथा नवीन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०७० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०२ जनवरी २०११ को १७.२५ बजे सोनिया गांधीनगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले गौरव, महेष तथा महेषचंद्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०२ जनवरी २०११ को १५.५० बजे कैलोद काकड इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले दिनेष, कैलाष, नर्मदा तथा कैलाषचंद्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०२ जनवरी २०११ को १५.०० बजे रघुनंदन बाग इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कैलाष तथा योगेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०३ जनवरी २०११- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ०२ जनवरी २०११ को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम जगजीवन से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले निरंजनपुर निवासी इंदरसिंह पिता चम्पालाल लोधी (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।