Tuesday, January 4, 2011

'' २२वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह '' सड़क सुरक्षा सप्ताह का चौथा दिन

इन्दौर - दिनांक ०४ जनवरी २०११-  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजयसिंह ने बताया कि यातायात विभाग,तथा आय.टी.आय.प्रषिक्षण संस्थान के अधिकारियों के सहयोग से आय.टी.आय.नन्दानगर में यात्री वाहनों के चालकों का प्रषिक्षण षिविर का आयोजन किया गया। आज प्रातः११ बजे से ३ बजे तक संचालित इस प्रषिक्षण षिविर में ४७ यात्री वाहन चालकों को प्रषिक्षित किया गया ।  इस प्रषिक्षण षिविर में मुख्य प्रषिक्षण आर.के.शर्मा, तथा आर.आर.तिवारी, आय.टी.आय.नन्दानगर के समन्वयक अनिल शर्मा,यातायात विभाग के थाना प्रभारी यातायात पूर्वी एच.के.रधुवंषी,सउनि. जी.पाण्डे पूरे समय उपस्थित रहे।
        यातायात पार्क रेडियो कॉलोनी में डी.एस.पी. पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान,उपनिरीक्षक डॉ. मनोज दीक्षित तथा सउनि. सी.पी.सोलंकी एवं अन्य यातायात अधिकारियों/कर्मचारियों के सहयोग से यातायात प्रसार-प्रसार गतिविधियों के अन्तर्गत आर.आर.ग्रुप के बच्चों व्दारा यातायात पार्क रेडियो कॉलोनी में यातायात नियमों पर आधारित प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता में ३०० बच्चों ने भाग लिया । ग्रुप कमांडर सुश्री आरती मोर्य तथा राकेष शर्मा के नेतृत्व में आर.आर.ग्रुप के बच्चो व्दारा यातायात नियमों पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया । शहर के प्रमुख-प्रमुख चौराहों पर आर.आय.ग्रुप के ५० बच्चों व्दारा  बाद दोपहर ३ बजे से ५ बजे तक वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाईष दी गयी तथा यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट्स तथा स्टीकर्स का वितरण किया गया तथा शराब पीकर वाहन न चलाने बाबत्‌ समझाईष दी गयी ।  यातायात विभाग एवं नगरपालिक निगम के सहयोग से यातायात पूर्वी क्षेत्र में मोबाईल वाहन से प्रचार-प्रसार की कार्यवाही की गयी । यातायात पार्क में प्रजापिता ब्रम्हमा कुमारी वि.वि. की बहनों व्दारा भी पार्क में उपस्थित आटोरिक्षा चालको को यातायात नियमों का पालन करने तथा अच्छे आचरण का अनुसरण करने सम्बन्धी व्याख्यान/प्रषिक्षण दिये गये ।
        यातायात पार्क में स्कूली बच्चों की वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें ÷÷हेलमेट सीटबेल्ट का उपयोग लाभकारी है या नही ? विषय पर ४६ स्कूली बच्चों ने पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार व्यक्त किये ।  यातायात एवं नगरपालिक के संयुक्त प्रयास से चलित वाहन से पूर्वीक्षेत्र में आर. ९३९ जगदीष व्दारा एम.जी.रोड़,मधुमिलन,रेल्वे स्टेषन,बस स्टैण्ड,,आर.एन.टी.मार्ग,ट्रेजर आयलैण्ड,पलासिया चौराहा,ए.बी.रोड़, मेगा मॉल,सायाजी,मंगल सिटी,पाटनीपुरा ,मालवामील तथा सेन्ट्रल मॉल पर यातायात नियमों का एनाउन्समेन्ट किया गया ।
        इसी प्रकार पष्चिम क्षेत्र में चलित वाहन व्दारा प्र.आर.१६३० कामेष्वर व्दारा एम.जी.रोड़,राजबाड़ा,सुभाष मार्ग,जवाहर मार्ग,गंगवाल बस स्टैण्ड,प्रताप चौक,डी.एम.कार्यालय, भवरकुॅआ चौक, सपना संगीता रोड़, मोती तवेला, नन्दलालपुरा तथा फ्रूटमार्केट में यातायात नियमों का प्रचार किया गया ।        

विंध्या इंस्टिट्यूट में स्टे्रेस मैनेजमेंट पर कार्यषाला

इन्दौर - दिनांक ०४ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजयसिंह ने बताया कि विंध्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साईन्स खण्डवा रोड द्वारा सामुदायिक सेवा अभियान तहत एक तीन दिवसीय कार्यषाला आयोजित की गई है। इसमें स्थानीय पुलिस के अधिकारियों और जवानों को मानसिक तनाव से निपटने का प्रषिक्षण दिया  जा रहा है । स्ट्रेस मैनेजमेन्ट मुख्यवक्ता प्रो. आषीष ग्वाल,हेल्दी लिविंग मुख्यवक्ता प्रो.अमित विजय पाटिल,टाईम मैनेजमेंट मुख्यवक्ता प्रो. डॉ. टी.एस.सिंघटवाडिया तथा चाईल्ड एज्युकेषन मुख्यवक्ता प्रो.ए.जे. सिध्दीकी ने अपने विषय से सम्बधित गुर सीखाये । कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना की प्रस्तुती से किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रो. अंकिता नीमा व्दारा किया ।
        आयोजन का प्रथम दिवस जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों और ट्राफिक थाने से बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों में उपस्थित रहे । इस सम्पूर्ण आयोजन में डी.एस.पी.प्रदीपसिंह चौहान पूर्वीक्षेत्र, डी.एस.पी. पष्चिम क्षेत्र एम.के.जैन तथा थाना प्रभारी पष्चिम क्षेत्र एच.के.कन्होवा तथा विभिन्न थानों से पुलिस कर्मियों ने भागीदारी की ।    रीगल चौराहे तथा पलसीकर  चौराहे  पर यातायात विभाग एवं प्रदूषण के व्दारा संयुक्त रूप से निःषुल्क वाहन परिक्षण केम्प का आयोजन कर २५७ वाहनों को चेक किया गया,प्रदूषित वाहनों के चालकों एव ंवाहन स्वामियों को अपने वाहन दुरूस्त रखने की समझाईष दी गयी । गॉधी चौक,पटेल प्रतिमा, तथा यषवन्त प्लाजा  यातायात एज्युकेषन विंग व्दारा फिल्म प्रदर्षन किया गया।
        यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार के तहत,ष्हार के ६ मुख्य चौराहों पर पी.ए.सिस्टम के व्दारा यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा अनाउन्समेंट करके लोगों को व्यवस्थित रूप चलाने की समझाईष दी गई। 

नकली सीडी/डीवीडी सहित आरोपी गिरफ्तार, करीब १८ हजार से अधिक नकली सीडी/डीवीडी जप्त

इन्दौर - दिनांक ०४ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डेय के निर्देषन में थाना प्रभारी संयोगितागंज अनिल सिंह राठौर व उनकी टीम के उपनिरीक्षक आर.सी.भाटी, प्रआर. चंद्रिकाप्रकाष दुबे, आरक्षक मंगेष, सचिन व सतीष को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मूसाखेडी इंदौर स्थित राज इलेक्ट्रानिक नामक दुकान पर नकली सीडी/डीवीडी बेची जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त दुकान पर दबिष दी गई तथा कमलसिंह पिता नंदसिंह राठौर (२३) को पकडा गया ।
        पुलिस टीम द्वारा तलाषी में इस दुकान से ४ नग अष्लील सीडी सहित कुल १८ हजार ४३५ नग नकली सीडी/डीवीडी मिली। पुलिस द्वारा आरोपी कमलसिंह पिता नंदसिंह राठौर (२३) निवासी राज इलेक्ट्रानिक मूसाखेडी इंदौर के कब्जे से उक्त नकली सीडी/डीवीडी जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस संयोगितागंज द्वारा आरोपी के विरूद्व धारा २९२ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०५ आदतन ११ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०४ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०३ जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३३ गिरफ्तारी व १२९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०४ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०३ जनवरी २०११ को ३३ गिरफ्तारी व १२९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते महिला सहित ०३ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०४ जनवरी २०११- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक ०३ जनवरी २०११ को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फली मेनरोड से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले डबल चौकी निवासी हेमू पिता अमीर खान (६०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०३ जनवरी २०११ को १९.०० बजे छोटा बेटमा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले नन्हे खॉ पिता गुलाब खॉ (६३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०३ जनवरी २०११ को २१.३० बजे पटेल नगर खजराना इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही के रहने वाली रामकन्या पति संतोष मोची (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त ०८ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०४ जनवरी २०११- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ०३ जनवरी २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम दतोदा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजेष, परसराम तथा लक्ष्मीनारायण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०३ जनवरी २०११ को १३.३० बजे पंचम की फेल इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले प्रकाष तथा विजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३३० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०३ जनवरी २०११ को १८.३० बजे गोविंद कॉलोनी सब्जी मंडी इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले संतोष उर्फ सत्तू पिता जियालाल जायसवाल (३६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०३ जनवरी २०११ को १६.३० बजे पिंजारा बाखल इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले सूर्यदेव नगर अन्नपूर्णा इंदौर निवासी राजू पिता विजय खन्ना (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५१० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०३ जनवरी २०११ को ११.५० बजे पवनपुत्र नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले २५० राजरानी नगर इंदौर निवासी निहालसिंह पिता सोमलाल जमराई (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०४ जनवरी २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०३ जनवरी २०११ को १८.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मूसाखेडी टेम्पो स्टैण्ड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अजय पिता देवीलाल (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०३ जनवरी २०११ को ११.०० बजे भानगढ चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राधेष्याम पिता तेजराम केवट (४६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०३ जनवरी २०११ को १२.५० बजे बिजलपुर मालीपुरा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले कमल पिता रामप्रसाद मुकाती (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक ०३ जनवरी २०११ को १०.३० बजे देवका खेडी आमरोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले पूनमचंद्र पिता बलवंतसिंह बागरी (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।