Wednesday, January 12, 2011

केटरर व्यवसायी श्याम अग्रवाल के अंधेकत्ल का पर्दाफाष, पुलिस ने २४ घंटे में किया पर्दाफाष, तीन आरोपी गिरफ्तार, लूटे गये सोने चांदी के जेवरात, नगदी, मोबाईल व कायनेटिक होण्डा स्कूटर बरामद

इन्दौर - दिनांक १२ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व कुमार सौरभ ने बताया कि दिनांक १०-११.०१.२०११ की दरमियानी रात में हुई हीरानगर थाना क्षेत्र के सीएच-२ सुखलिया इंदौर में सनसनीखेज हत्याकांड में अज्ञात बदमाषो द्वारा श्याम सुदंर अग्रवाल पिता मोतीलाल अग्रवाल (६३) निवासी सीएच-२ सुखलिया इंदौर की हत्या कर दी थी। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव, पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक परदेषीपुरा जयवीरसिंह भदौरिया, ज्येष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा व उनकी टीम द्वारा घटना स्थल पर तुरंत पहुॅचकर सूक्ष्मता से निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्यो का संकलन किया गया । घटना स्थल पर मृतक के घर का सामान अस्त व्यस्त पडा था तथा मृतक का रक्त रंजीत शव मकान के एक कमरे में पलंग पर लेटा हुआ होकर रजाई व कंबल से ढका हुआ पाया गया था एवं मृतक की कायनेटिक होण्डा स्कूटर व मोबाईल फोन गायब पाये गये थे। मृतक के भाई मोहन पिता मोतीलाल अग्रवाल (५५) निवासी ४६ ए वीणानगर इंदौर की सूचना पर से थाना हीरानगर पर अपराध धारा ३०२ भादवि का पंजीबद्व किया जाकर विवेचना में लिया गया।
        इस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास राव तथा पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा द्वारा मौका मुयाअना कर महत्वपूर्ण दिषा निर्देष दिये गये थे। नगर पुलिस अधीक्षक परदेषीपुरा जयवीरसिंह भदौरिया के निर्देषन में थाना प्रभारी हीरानगर आर.के.सोनकर तथा कोबरा - २ प्रभारी सउनि रामचंद्र परिहार द्वारा रणनीति तैयार कर अज्ञात आरोपियो की पतारसी बाबद विभिन्न बिन्दुओ पर कार्यवाही करना सुनिष्चित किया गया। हत्या में आरोपी अज्ञात होने से मुखबिर मामुर किये गये व कई संदिग्धो से लगातार पूछताछ की गई तो कुछ महत्वपूर्ण तथ्य प्रकाष में आये। अनुसंधान के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मृतक श्यामसुदंर अग्रवाल के केटरिन के कारोबार में सहयोग देने वाला सुरेन्द्र शर्मा घटना दिनांक से घर से फरार है, उक्त बिन्दु पर कार्य करने हुये पुलिस टीम के प्रआर. लोकेन्द्र चौधरी, आरक्षक मुकेष यादव, श्याम पटेल, पंकजसिंह, भगवानसिंह, रामलखन, जितेन्द्र, लखन, कृष्णकुमार, मनीष, प्रदीप पाण्डेय, रणसिंह, रमेष तथा सुभाष के द्वारा संदिग्ध गज्जू उर्फ गजराज का पता लगाया गया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुये उसे पकडा गया।

        हत्याकाण्ड को चुनौती मानकर पुलिस ने २४ घंटे के अन्दर ही इस हत्याकाण्ड का पर्दाफाष कर तीनो आरोपियो को पकडा । आरोपियो ने बताया कि उन्होने लूट की नियत से रात्री में श्यामसुंदर अग्रवाल के घर में घुसकर धारदार हथियारो से गला रेतकर हत्या कर दी थी और नगदी, जेवर, मोबाईल फोन तथा कायनेटिक होण्डा स्कूटर लेकर फरार हो गये थे। इस घटना में शामिल आरोपी मुख्य सरगना सुरेन्द्र शर्मा पिता रामू शर्मा (२२) निवासी रघुनंदन बाग कॉलोनी इंदौर, २. विक्की उर्फ विजय पिता जानकीलाल मोची (१९) निवासी १०४०/१० नंदानगर इंदौर एवं ३. गज्जू उर्फ गजराज पिता अनंतराम कुषवाह (२५) निवासी रगनोद जिला षिवपुरी हाल लाला का बगीचा इंदौर को गिरफ्तार किया जाकर इनके कब्जे से लूटे गये सोने चांदी के जेवरात, नगदी, मोबाईल व कायनेटिक होण्डा स्कूटर क्रं. एमपी-०९/जेक्यू/९१७८ बरामद कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

थाना हातोद क्षेत्र की ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक १२.०१.११ को सम्पन्न हुआ

इन्दौर -दिनांक १२ जनवरी २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम/देहात श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि म.प्र. शासन द्वारा युवा अभियान के अंतर्गत म.प्र. के गॉवो में ग्रामिण खेलकूद का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें प्रथम चरण में थाना स्तर के ग्रामो की टीमो के मध्य प्रतियोगिता कबड्डी, वॉलीबाल, टेनिस बॉल क्रिकेट, रस्साकसी एवं मिनी मैराथन दौड १० किमी., थाना हातोद क्षेत्र के ग्रामिणो के लिये दिनांक १२.०१.११ से प्रारंभ हो गई है जिसका उद्घाटन दिनांक १२.०१.११ के प्रातः ०९.०० बजे ग्राम काकरिया हातोद क्षेत्र में टेनिस बॉल क्रिकेट मैच के साथ थाना प्रभारी हातोद एम.ए.सैय्‌यद द्वारा किया गया। ग्राम रक्षा समिती थाना हातोद संयोजक संजय सोनी की बॉल पर टीआई एम.ए.सैय्‌यद ने बेटिंग कर मैच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर काकरिया सरपंच दिलीपसिंह व रामलाल, राजू, शहजाद खान, उपसरपंच दिलीप चौहान, प्रआर जयराम, राकेष त्रिवेदी तथा हातोद के क्रिकेट खेलप्रेमी  उपस्थित थे। कुल १३ क्रिकेट टीमो ने भाग लिया, नाकआउट पद्वति पर मैच हुये। अभी तक हुये मैच में काकरिया सेमीफाईनल में पहुॅच गई एवं खजूरिया, पितावली व जम्बूडी हप्सी की टीमो के मध्य हुये सेमीफाईनल मैच में जम्बूडी हप्सी जीतकर फाईनल में पहुॅच चुकी है।
        दिनांक १३.०१.११ को ०९.०० बजे सेमीफाईनल फिर फाईनल मैच होना है तथा शेष प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबाल का आयोजन ग्राम पालिया रेल्वे स्टेषन ग्राउन्ड पर दिनांक १३.०१.११ के ०८.०० बजे से दोपहर ०२.०० बजे तक, मिनी मैराथन दौड हातोद जीन मैदान में दिनांक १४.०१.११ को प्रातः ०८.०० बजे व रस्साकसी दोपहर ०२.०० बजे आयोजित होकर दिनांक १४.०१.११ मकर संक्रांति के दिन दोपहर ०२.०० बजे पुरूस्कार वितरण किया जावेगा।

०४ आदतन १८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १२ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ११ जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा १८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३ स्थाई, ४७ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १२ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ११ जनवरी २०११ को ३ स्थाई, ४७ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०३ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १२ जनवरी २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ११ जनवरी २०११ को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बिस्कीट फेक्ट्री  के पास ए सेक्टर सांवेर रोड से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले २५६/७ गोविंद नगर खारचा इंदौर निवासी ओमकार पिता बनारसीलाल साहू (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९६० रूपये कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ११ जनवरी २०११ को १९.३० बजे ई सेक्टर चंदननगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले विजयश्री नगर इंदौर निवासी कालू पिता रामप्रसाद (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५० रूपये कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।        
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ११ जनवरी २०११ को २०.४५ बजे छावनी चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले पालदा निवासी संजय पिता नर्मदाप्रसाद (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त मिले ०४ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १२ जनवरी २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ११ जनवरी २०११ को १३.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्टेडियम ग्राउन्ड महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले फिरोज तथा शेख निसार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ११ जनवरी २०११ को २२.३० बजे दरगाह गेट के सामने इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले राजा उर्फ रहीम खान तथा सईद पिता रफीक शेख को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५३० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १२ जनवरी २०११- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक ११ जनवरी २०११ को २१.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजेष पिता अषोक हरीजन (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ११ जनवरी २०११ को १०.२० बजे ग्राम हरसोला फाटा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कटकटखेडी निवासी चेतराम पिता सिद्वनाथ कुर्मी (२९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी बरामद की गई।
        पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक ११ जनवरी २०११ को २३.१५ बजे रमेष चाय की दुकान के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १ सर्वहारा नगर परदेषीपुरा इंदौर निवासी गणेष पिता राजेन्द्र राजपूत (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।