Saturday, January 22, 2011

१० किलोग्राम गांजा कीमती २५ हजार रूपये का बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर दिनांक २२ जनवरी २०११ - पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २१ जनवरी २०११ को १७.३० बजे ग्राम झामटा जिला बडवानी निवासी ज्ञानसिंह पिता अतारसिंह बारेला तथा तसरिया पिता कतारसिंह बारेला के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।    
    पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हातोद सोनगिरा रोड चंदर माली के खेत के पास से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त दोनो आरोपियो को पकडा गया तथा इनके कब्जे से १० किलोग्राम गांजा कीमती २५ हजार रूपये का बरामद किया गया। पुलिस हातोद द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपी ज्ञानसिंह पिता अतारसिंह बारेला (३०) तथा तसरिया पिता कतारसिंह बारेला निवासी ग्राम झामटा जिला बडवानी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०३ आदतन १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २२ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २१ जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०८ स्थाई, ४२ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २२ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २१ जनवरी २०११ को ०८ स्थाई, ४२ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुए ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २२ जनवरी २०११- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २१ जनवरी २०११ को ०९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पटेल ब्रिज के नीचे सियागंज इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले जनता चौक इंदौर निवासी सुनील पिता तोरणसिंह (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २००० रूपये कीमत की ९५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २१ जनवरी २०११ को २०.२५ बजे केषरबाग ब्रिज के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले तेजपुर गडबडी इंदौर निवासी दिनेष पिता मांगीलाल (२७) तथा चोईथराम मण्डी इंदौर निवासी राहुल पिता नंदकिषोर (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७९० रूपये कीमत की ५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ०३ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २२ जनवरी २०११- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २१ जनवरी २०११ को १४.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नयापीठा इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले १८४ समाजवाद इन्दिरानगर इंदौर निवासी मेहबूब पिता सलीम खान (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २१ जनवरी २०११ को १६.५० बजे कोठारी मार्केट इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले शंकरलाल पिता हरजी कटारा तथा विजय पिता सुधाकर राव को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७५० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २२ जनवरी २०११- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक २१ जनवरी २०११ को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगर निगम चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले षिवाजी मार्केट इंदौर निवासी राजू पिता शंकरराव (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २१ जनवरी २०११ को १२.२० बजे एमआर-९ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ६१ रवि जागृति नगर इंदौर निवासी आकाष पिता कैलाष लोधी (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।