Monday, January 31, 2011

तीन माह पूर्व मिर्ची फेककर लोडिंग रिक्षा व मोबाईल लूटने वाले दोनो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३१ जनवरी २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि फरियादी मनोज पिता रामसिंह कुषवाह निवासी प्रकाषचंद्र सेठी नगर इंदौर ने थाना मल्हारगंज क्षेत्रांतर्गत रिपोर्ट की थी कि वह दिनांक ०१ नवम्बर २०१० को अपने लोडिंग रिक्षा टाटा एस नं. एमपी-०९/एलपी/१५२१ से लक्ष्मी प्रतिमा के पास से जा रहा था कि उसे दो लडके मिले जिन्होने उसे नागदा चलने को कहा, वह उन लडको को अपने लोडिंग रिक्षा में बैठाकर ले जा रहा था कि नागदा कानवन रास्ते में दोनो लडको ने उस पर मिर्ची फेककर उसका लोडिंग रिक्षा, मोबाईल फोन व नगदी १५० रूपये छीनकर भाग गये। फरियादी मनोज की रिपोर्ट पर थाना मल्हारगंज पर अपराध धारा ३९३ भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी मल्हारगंज जी.आर. गोलिया व उनकी टीम के उपनिरीक्षक एस.एस.पवार, आरक्षक सत्येन्द्र तथा नागेन्द्र तोमर द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दो संदेही लडको बिरजू उर्फ बंटू तथा तथा शेरू उर्फ शेलेन्द्रसिंह को पकडा व थाना लाकर विस्तृत पूछताछ की गई तो उपरोक्त दोनो आरोपियो ने उक्त लूट करना स्वीकार किया। पुलिस मल्हारगंज द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपी बिरजू उर्फ बंटू पिता मोतीसिंह (२४) निवासी ३४९ व्यंकटेष विहार कॉलोनी इंदौर मूल निवासी बलियाखेडी चित्तोड राजस्थान तथा शेरू उर्फ शेलेन्द्रसिंह पिता विक्रमसिंह जाति राजपूत (२३) निवासी गुलजारी थाना कानवन हाल जावरा हुसैन टेकरी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से फरियादी से लूटा गया मोबाईल नोकिया कंपनी का तथा गाडी की स्टेपनी कुल कीमती ६००० रूपये का मश्रुका बरामद किया गया।
        उल्लेखनिय है कि फरियादी का लोडिंग रिक्षा नं. एमपी-०९/एलपी/१५२१ से उक्त आरोपी स्टेपनी निकालकर उसे छोडकर भाग गये थे जो पूर्व में जप्त किया जा चुका था। दोनो लडके आपस में मौसेरे भाई है, पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपियो से पूछताछ की जा रही है।

०५ आदतन २० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३१ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ३० जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा २० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

७२ स्थाई, ९६ गिरफ्तारी व १२४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ३१ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ३० जनवरी २०११ को ७२ स्थाई, ९६ गिरफ्तारी व १२४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३१ जनवरी २०११- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक ३० जनवरी २०११ को १२.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पलसीकर कॉलोनी चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले मुकुन्द पिता बालाराम मराठा (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ३० जनवरी २०११ को १३.०० बजे पीठ रोड से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजू उर्फ राजेष पिता राधेष्याम यादव (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए मिले १९ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ३१ जनवरी २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ३० जनवरी २०११ को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तेजाजी नगर इंदौर से जुऑ खेलते हुए मिले ठाकुरसिंग, विनोद, दिलीप तथा नरेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९५५ रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ३० जनवरी २०११ को १७.३० बजे जीपीओ चौराहा इंदौर से जुऑ खेलते हुए मिले पप्पी, रिंकी, जगदीष, आनदं, विवके, दीपक, मिथुन, नितिन, अमित तथा रवि को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ३० जनवरी २०११ को २०.१५ बजे लक्ष्मीबाई अनाज मण्डी तोल कांटा के पास इंदौर से जुऑ खेलते हुए मिले अभिनाष, विनय तथा रंजीत को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३२५ रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ३० जनवरी २०११ को १६.४५ बजे नाला किनारे इंदौर से जुऑ खेलते हुए मिले शाकिर पिता मोहम्मद साहेब तथा फिरोज पिता अब्दुल गनी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ३१ जनवरी २०११- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ३० जनवरी २०११ को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गाडी अड्डा हरिजन कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले रंजीत पिता शांतिलाल हरिजन (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।