Wednesday, February 2, 2011

चोरी करने की नियत से घुसे ०३ बदमाश रंगे हाथ गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०२ फरवरी २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०१ फरवरी २०११ के ०१.४५ बजे फरियादी महेष पिता रतनलाल चौधरी (३२) निवासी १२ गायत्री नगर पालदा इंदौर की रिपोर्ट पर संतोष पिता उमरावसिंह, रवि पिता भूपेन्द्र, जीवन पिता पर्वतसिंह, हन्टिया तथा जीवन पिता देवराम के विरूद्व धारा ४५७,३८०,५११ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक ०१ फरवरी २०११ के रात्री ०१.०० बजे फरियादी महेष अपने घर के बाहर के चैनल गेट में ताला लगाकर सो रहा था तभी चोरी करने की नियत से उपरोक्त आरोपियान ने फरियादी के घर के चैनल गेट का ताला तोडकर प्रवेश किया । फरियादी के जाग जाने पर तथा शोर मचाने पर उपरोक्त आरोपियान ने भागने का प्रयास किया। फरियादी व आसपास के लोगो की मदद से इनमें से तीन आरोपी संतोष पिता उमरावसिंह, रवि पिता भूपेन्द्र तथा जीवन पिता पर्वतसिंह बागरी को मौके पर ही पकड लिया गया।
        पुलिस भवरकुऑ द्वारा आरोपी संतोष पिता उमरावसिंह (१९) निवासी षिवनगर मूसाखेडी इंदौर, रवि पिता भूपेन्द्र (१९) निवासी सदर तथा जीवन पिता पर्वतसिंह बागरी (१९) निवासी शामटियाखेडी जिला उज्जैन को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है तथा इनके फरार साथी हन्टिया तथा जीवन पिता देवराम की सरगर्मी से तलाष की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपियान से पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।

०४ आदतन ३४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०२ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०१ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा ३४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२० स्थाई, ५५ गिरफ्तारी व १४४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०२ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०१ फरवरी २०११ को २० स्थाई, ५५ गिरफ्तारी व १४४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०२ फरवरी २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०१ फरवरी २०११ को २३.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सांवेर तालाब के पास अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले गांजी पीठ रोड महूॅ निवासी सुजीत पिता लालताप्रसाद (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८७५ रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०१ फरवरी २०११ को २३.२० बजे कुमेडी काकड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले आषीष पिता रमेष लोधी (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ०७ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०२ फरवरी २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०१ फरवरी २०११ को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हम्माल मोहल्ला गली महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मोहम्मद अफजल, मोहम्मद रियाज, मोहम्मद शाकिर तथा मूसा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक ०१ फरवरी २०११ को १८.४० बजे कोठारी मार्केट इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ४९/२ सिधीं कॉलोनी इंदौर निवासी धनराज पिता गगनलाल खाती (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३६० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०१ फरवरी २०११ को १४.५५ बजे सीपी नगर नाले के किनारे इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले हरपाल पिता शंकर बोदडे (३७) तथा मोती तबेला इंदौर निवासी बाबू भाट को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।