Tuesday, February 8, 2011

दो वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की दो मोटरसायकल कीमती करीबन ९० हजार रूपये की बरामद

इन्दौर -दिनांक ०८ फरवरी २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी जूनी इंदौर आर.एस.झाला व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक आर.एल.मिश्रा, आरक्षक पुष्पराज, ओमप्रकाष व संतोष द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर गुलजार कॉलोनी चौराहा ब्रिज के पास से दो संदिग्ध युवको को पकडा गया। पुलिस द्वारा पूछताछ में इन्होने अपना नाम अकिल पिता शेख रषीद (२५) निवासी ग्राम खारकला थाना खालवा तहसील हरसूद जिला खंडवा हाल लोधा कॉलोनी महूनाका इंदौर तथा सुनील पिता राधेष्याम तंवर (२५) निवासी ८३ इंद्रजीत नगर तेजपुर गडबडी इंदौर बताया तथा दो मोटरसायकल चोरी करना स्वीकार किया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो अकिल तथा सुनील की निषादेही पर चोरी की दो मोटरसायकल जिसमें हिरोहोन्डा हन्क तथा हिरोहोन्डा पेषन कुल कीमती करीबन ९० हजार रूपये की धारा ४१(२) १०२ जा.फौ. तथा ३७९ भादवि में जप्त कर उपरोक्त दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। उक्त गाडिया इन्होने थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्र से चुराना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा आरोपियो से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी चोरी की गाडिया मिलने की प्रबल संभावना है।

मेडिकल स्टोर पर चोरी करते बदमाश रंगे हाथ गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०८ फरवरी २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०७ फरवरी २०११ के १८.१० बजे फरियादी अब्दुल वहीद पिता अब्दुल वकील (४७) निवासी ८०,८१ गीतानगर इंदौर की रिपोर्ट पर दषहरा मैदान कोटा हाल नागदा पुल के नीचे इंदौर निवासी बबलू पिता जगदीष के विरूद्व धारा ३७९,५११ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार फरियादी अब्दुल वहीद की आलिया मेडीकल स्टोर के नाम से धार रोड इंदौर पर मेडीकल स्टोर है, कल दिनांक ०७ फरवरी २०११ के १७.३० बजे फरियादी अब्दुल वहीद मेडिकल स्टोर पर काम मे लगा था तभी आरोपी बबलू पिता जगदीष ने मेडिकल स्टोर में चोरी करने का प्रयास किया। फरियादी के देख लेने पर आरोपी बबलू को आसपास के लोगो की मदद से मौके पर पकड लिया गया।
        पुलिस चंदननगर द्वारा आरोपी बबलू पिता जगदीष निवासी दषहरा मैदान कोटा हाल नागदा पुल के नीचे इंदौर को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०४ आदतन २८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०८ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०७ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा २८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०७ स्थाई, ५७ गिरफ्तारी व १२१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०८ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०७ फरवरी २०११ को ०७ स्थाई, ५७ गिरफ्तारी व १२१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०८ फरवरी २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०७ फरवरी २०११ को १०.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पीठ रोड महूॅ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले विजय पिता चंपालाल वानखेडे (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०७ फरवरी २०११ को २०.०० बजे छोटा बेटमा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले नन्हे खान पिता गुलाब खान (७०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त मिले ०९ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०८ फरवरी २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ०७ फरवरी २०११ को १८.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चन्द्रनगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले श्रवण, इरफान, सुनील, सचिन, नरेष, जगदीष, किषोर तथा मुकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३८०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०७ फरवरी २०११ को १३.३५ बजे ऑटो स्टैण्ड के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले अषोक नगर इंदौर निवासी दुर्गेष पिता नाथूसिंह रघुवंषी (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०८ फरवरी २०११- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक ०७ फरवरी २०११ को १२.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिधीं कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले विनोद पिता प्रकाष (३०) तथा त्रिवेणी कॉलोनी इंदौर निवासी राहुल पिता चन्द्रकांत (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक ०७ फरवरी २०११ को १०.३० बजे सबनीष मच्छी बाजार इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १५४ शंकर कुम्हार का बगीचा निवासी अंकुष पिता लोकेष (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक पिस्टल बरामद की गई।
        पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०७ फरवरी २०११ को २२.२५ बजे आषाराम बापू चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले त्रिवेणी नगर चितावद निवासी दिनेष पिता रमेष चौहान (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।