Sunday, February 13, 2011

चोरी की टाटा वाहन में चोरी की ९० बोरी सोयाबीन तथा चार पिस्टल १२ जिन्दा कारतूस सहित पॉच सदस्य गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १३ फरवरी २०११-पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षेत्र श्री श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि वाहन चोरी की वारदातों में पूर्व में गिरप्तार हुए शातिर अपराधियों की लगातार चैकिंग एवं उन पर निगाह रखने के निर्देशो के चलते कल रात भंवरकुऑ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली, जिसमें एक चोर गिरोह के पॉच सदस्यों को मौके से ही मय चोरी के वाहन व माल सहित गिरप्तार किया साथ ही आरोपियों के कब्जे से चार देशी पिस्टल एवं १२ जिन्दा कारतूस ०.३२ बोर के भी बरामद किए गए है।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षेत्र श्री मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर बिट्टू सहगल के निर्देषन मे थाना प्रभारी भॅवरकुआ आन्नद यादव के मार्गदर्षन में उनकी टीम के उप निरीक्षक एफ.एम.कुरैशी की टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर भंवरकुऑ पुलिस एवं कोबरा स्क्वॉड की टीम ने तेजाजी नगर चौराहा पर नाकाबंदी की, जिसमें रात्रि करीब साढे+ दस बजे एक टाटा ७०९ लोड़िग वाहन क्रमांक एम.पी.०९/जी./००५१ को मय ९० बोरी सोयाबीन एवं पॉच आरोपियों को गिरप्तार किया गया है। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४ देशी पिस्टल १२ जिन्दा कारतूस एक मोटर सायकल आदि बरामद किया है।
        पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक टाटा ७०९ लोड़िग गाड़ी क्रमांक एम.पी.०९/जी./००५१, जो चोरी की होकर उक्त गाड़ी में चोरी का सोयाबीन भरा है, तथा ४-५ बदमाश उक्त माल को बेचने के लिए पीथमपुर से देवास के लिए निकले है, उक्त टीम द्वारा तेजाजी नगर चौराहा बायपास पर नाकाबन्दी कर दौराने चैकिंग रात्रि करीब ११ः३० बजे उक्त वाहन के आगे आगे चल रही एक मोटर सायकल क्रमांक एम.पी.-०९/एम.जे./५७०८ को रोका तो उसको चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम इसाक उर्फ शेरू पिता इलियास (२०) नि. गुलाबपुरा बड़नगर जिला उज्जैन तथा उसके पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सोनू उर्फ बबलू पिता बल्लू टेलर (२३)  नि. रेपला रोड़ बकानी जिला झालावाड राजस्थान बताया। उक्त दोनों आरोपियों की तलाशी में एक-एक पिस्टल मय जिन्दा कारतूस के कमर में छिपा कर रखी हुई पाई गई। मोटर सायकल के पीछे चल रही टाटा ७०९ गाडी चालक चिन्तामणी पिता शिवनारायण नि. चन्द्रभागा सॉवेर से पूछताछ करने पर उक्त वाहन सॉवेर से चोरी करना बताया, इसके साथियों जितेन्द्र पिता मोती लाल गेहलोद (२८) नि. नई बस्ती सॉवेर तथा ओम प्रकाश उर्फ रिंकू पिता हुकमचंद्र शर्मा (२०) नि. नई आबादी देवास के कब्जे से भी एक- एक पिस्टल र्मैजीन वाली मय जिन्दा राउण्ड के पाई गई ।
              पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि गिरप्तार किये गये सभी अपराधी शातिर बदमाश है तथा ४-५ माह पूर्व सॉवेर जेल में बंद होने के दौरान इनकी आपस में मुलाकात हुई थी, तब जेल से छूट कर उक्त बदमाश ग्राम बगदून इण्डोरामा पीथमपुर में किराये का मकान लेकर रहा रहे थे, तथा इन्दौर .देवास .तथा उज्जैन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वारदातों को अंजाम दे रहे थे। गिरप्तार आरोपियों से अन्य चोरी व लूट के अपराधों में विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा क्षिप्रा व सॉवेर थाने की पुलिस टीम को भी पूछताछ एवं कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है ।





          पुलिस टीम के उप निरीक्षक एफ.एम.कुरैशी सहायक उप निरीक्षक केशव कुशवाह प्र.आर. निहालसिंह के अलावा मौके पर कार्यवाही हेतु सूचना संकलन में कोबरा स्काड के आरक्षक साहेबराय पाटिल . महेन्द्रसिंह . किशोर . लक्ष्मीकांत एवं राकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
            वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव द्वारा उक्त अच्छे कार्य में प्रमुख भूमिका निभाने वाले कर्मचारी को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है ।
           

२ आदतन १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १३ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १२ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१५ स्थाई, ५१ गिरफ्तारी व ११७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १३ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १२ फरवरी २०११ को १५ स्थाई,  ५१ गिरफ्तारी व ११७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित ५ गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १३ फरवरी २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १२ फरवरी २०११ को ६.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फॉरच्यून लेंडमार्क होटल के सामने गली इन्दौर से अवैध रूप से द्यषराब बेचते हुए यही मेधदूतनगर इन्दौर, तथा सुरेन्द्र पिता रामकिरण  निवासी देवास को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४ हजार रूप्ये कीमत की ६२ लीटर देषी कच्ची षराब बरामद की।
                पुलिस थाना भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक १२ फरवरी २०११ को १७.०५ बजे ग्राम चितावद काकड इन्दौर से अवैध रूप से षराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजा राणा पिता महेन्द्र (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५० रूप्ये कीमत की ८ अद्धी बाटल देषी कच्ची षराब बरामद की।
            पुलिस थाना बडगोदा द्वारा कल दिनांक १२ फरवरी २०११ को ९.४० बजे ग्राम कोदरिया रोड से अवैध रूप से षराब बेचते हुए मिले यही ग्राम पेषंनपुरा बडगोदा निवासी कालू पिता कन्हैयालाल (२०) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६८० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी कच्ची षराब बरामद की।
        पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक १२ फरवरी २०११ को २०.०० बजे पांडे वाली गली धारनाका महू से अवैध रूप से षराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राधेष्याम पिता बाबूलाल भील (२०) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६८० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी कच्ची षराब बरामद की।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १३ फरवरी २०११- पुलिस थाना खुडेल द्वारा कल दिनांक १२ फरवरी २०११ को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पिवडाय अम्बामाता मन्दिर के पास खुडैल से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही ग्राम पिवडाय निवासी भगवती उर्फ भगवन्त पिता रामचन्द (्र ४१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया बरामद किया गया।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक १२ फरवरी २०११ को १३.१५ बजे बस स्टेण्ड मानपुर अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही ग्राम कुंजरोद पिता बुरकीलाल भील (्र २७) पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।