Monday, February 14, 2011

०३ आदतन २९संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर - दिनांक १४ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १४ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा २९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ फरारी,१९ स्थाई, ५६ गिरफ्तारी व १०८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १४ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १३ फरवरी २०११ को १फरारी, १९ स्थाई,  ५६ गिरफ्तारी व १०८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित ५ गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक १४ फरवरी २०११- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक १३ फरवरी २०११ को १६.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम अरकोदा से अवैध रूप से द्यषराब बेचते हुए ग्राम रूद्राख्या निवासी भूरेलाल पिता रामसिंह भील ग्राम अख्त्याना निवासी रतन पिता नानूराम भाट, तथा ग्राम अरकोदा निवासी विजय पिता दयाराम नायक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८२० रूपए कीमत की १३ बाटल षराब बरामद की।
                पुलिस थाना महूॅं द्वारा कल दिनांक १३ फरवरी २०११ को १६.४५ बजे मोती महल टाकिज के सामने आम रास्ता महॅू  से अवैध रूप से षराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले चिंटू पिता किषनलाल (१९) तथा विषाल पिता जगदीष (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३५० रूपऐ कीमत की ४७ क्वाटर देषी कच्ची षराब बरामद की।
                पुलिस व्दारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।
           

जुआ खेलते हुए ११ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १४ फरवरी २०११- पुलिस थाना भवरकुआ द्वारा कल दिनांक १३ फरवरी २०११ को २२.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सत्यमअपार्टमेंट श्रीयंत्र नगर इन्दौर से ताषपत्तो व्दारा हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए यही के रहने वाले मनोज पिता बाबूलाल खाती , सतीष पिता जगदीष सोलंकी , रमेष पिता सुरेष शर्मा तथा लीलाधर पिता रामलाल को पकडा, पुलिस व्दारा इनके कब्जे से ५८००० रूपए नगद व ताष पत्ते बरामद किये गऐ। ।
    पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक १३ फरवरी २०११ को १९.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मटन मार्केट इन्दौर से ताषपत्तो व्दारा हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए यही के रहने वाले अनवर पिता मोहम्मद , हरीष पिता हेमचंद, ओमप्रकाष पिता भीकाजी को पकडा, पुलिस व्दारा इनके कब्जे से १५२०रूपए नगद व ताष पत्ते बरामद किये गऐ। ।
    पुलिस थाना सावेर व्दारा  कल दिनांक १३ फरवरी २०११ को १३.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम अजनोद मूलचुंद के खेत सावेर से ताषपत्तो व्दारा हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए यही के रहने वाले बाबूलाल पिता रणछोड खाती , कमल पिता बंषीलाल, गयाप्रसाद पिता गोकुल पासी नानूराम पिता केसरराम , रामकुमार पिता किषोर लाल को पकडा, पुलिस व्दारा इनके कब्जे से १९०० रूपए नगद व ताष पत्ते बरामद किये गऐ।
     पुलिस व्दारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्ध १३ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध रूप से गॉंजा ले जाते हुए आरोपी गिरफ्‌तार

   इन्दौर-दिनांक १४ फरवरी २०११- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १३ फरवरी २०११ को १७.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार सब्जी मण्डी गेट के सामने देपालपुर से अवैध रूप से गॉंजा ले जाते हुए ग्राम तलावली गौतमपुरा निवासी , अंतरसिंह पिता हटेसिंह कलोता उम्र (५५) को पकडा पुलिस व्दारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत का २०० ग्राम गांजा बरामद किया गया ।
    पुलिस देपालपुर व्दारा आरोपी गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्ध ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ३ बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक १४ फरवरी २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १३ फरवरी २०११ को १४.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे फाटक के पास बाणगंगा इन्दौर  से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही जगन्नाथ कालोनी इन्दौर निवासी धनराज पिता अमरतीलाल बनकर  को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक धारिया बरामद किया गया।
        पुलिस थाना जूनीइन्दौर द्वारा कल दिनांक १३ फरवरी २०११ को १५.४० बजे माणिक बाग पुल के नीचे इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ११६ दयानन्द नगर इन्दौर निवासी मोहम्मद रियाज पिता मुन्ना खॉं (२०) पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना सॉंवेर द्वारा कल दिनांक १३ फरवरी २०११ को १७.१०बजे ग्राम बरोदा पंथ सावेर  से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले पप्पू उर्फ बद्रीलाल भील  को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गयी।
    पुलिस द्वारा तीनो  आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

मोबाइल फोन व नेट के जरिये महिलाओं को परेषान करने वाले दो युवक गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक १४ फरवरी २०११- पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित वी केयर फार यू की प्रभारी दीपिका षिंदे ने बताया की पलासिया थाना क्षेत्र की रहने वालीएक महिला ने षिकायत की थी की मुझे कोई व्यक्ति फोन पर पैसो की बात को लेकर गाली गुप्ता कर परेषान कर रहा था । फोन नं की जाच करके अनावेदक को आज दिनांक को मिलने  बुलाने पर मिलने आया संजू उर्फ संजय पिता सुरेष चौधरी नि वाघाना पी.एस. हातोद , राधेष्याम पिता उमरावसिंह चौधरी उम्र ३० साल नि. सतलाना सावेर तब वी.केयर फार यू टीम ने पकड कर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना पलासिया के सुपुर्द किया गया।
        इसी प्रकार पुलिस थाना संयोगितागज क्षैत्रान्तर्गत रहने वाली एक महिला ने षिकायत की थी कि कोई व्यक्ति उसे नेट के जरिये मैसेज कर परेषान कर रहा हेै। चुॅकि नम्बर नही आने पर महिला ने फोन पर बात करना शुरू कर दिया, नम्बर आने पर उसे समझाया कि मैं आपकी षिकायत कर दूगी, तो उसने कहा कि मैं तुम्हारा नम्बर सभी को बांट दूगा, नही तो तुम मेरे से दोस्ती कर लो। तब उस लडके को फोन कर मिलने बुलाया तो पुलिस वी.केयर.फॉर यू की टीम द्वारा मिलने आये सुषील पिता के.एल.षर्मा निवासी छावनी इन्दौर को पकड कर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना संयोगितागंज भेजा गया है।