Thursday, February 17, 2011

दस लाख की चोरी की घटना का कुछ ही घंटों में पर्दाफाष

इन्दौर - दिनांक १७ फरवरी २०११- अरिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व)श्री कुमार सौरभ  ने बताया कि आज दिनांक १७.२.२०११ को सुबह ९.०० बजे क्वालिटी ऍाटो मोबाईल शोरूम, गोयल नगर , बंगाली चौराहा इन्दौर के मालिक नावेद इरफान पिता मोहम्मद यूनुस उम्र ३२ वर्ष निवासी १४ कादर कालोनी , खजराना इंन्दौर ने रिपोर्ट किया कि उसके शोरूम का अज्ञात आरोपियान शटर का  ताला खोलकर, शोरूम की केबिन में रखी टेबिल की दराज से दस लाख रूपए तथा टेबिल पर रखें लेपटाप को चुराकर ले गये है । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा घटना स्थल पर  नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डे , थाना प्रभारी पलासिया जयगोपाल चौकसे एवं एफएसएल प्रभारी डॉं. सुधीर शर्मा अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर अविलम्भ पहुॅचे । घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण करने पर ,घटना संदेहास्पद प्रतीत होकर किसी परिचित व्दारा घटना घटित करना प्रतीत हुआ था। प्रकरण की विवेचना नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डें के निर्देषन में थाना प्रभारी पलासिया जयगोपाल चौकसे के मार्गदर्षन में उपनिरीक्षक वाय.आर. गायकवाड एवं कोबरा स्क्वाड के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रामचन्द्र परिहार , प्रधान आरक्षक लोकेन्द्र एवं आरक्षक अनुराग के साथ टीम गठित की गई ।
    प्रकरण की विवेचना के दौरान शोरूम के सुपरवाईजर अल्तमस खान से प्रारंभिक तौर पर पूछताछ की गई तो उसने घटना के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की, किंतु जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने शोरूम के तालो की डुप्लीकेट चाबिया बनवाकर अपने दोस्त धार निवासी लईक एवं राजषेख हाल मुकाम शालीमार कालोनी खजराना को उक्त डुप्लीकेट चाबिया व मोटरसाईकिल देकर एवं उक्त शोरूम में चोरी करने का पूरा प्लान समझाकर उक्त शोरूम में चोरी करने के लिये भेजा एवं चोरी करवाई। चोरी गए रूपयो में से ३७१३८० रूपए (तीन लाख इकत्तर हजार तीन सौ अस्सी रूपए) व लेपटाप अपने पास रखे होना बताए तथा तीन लाख रूपए आरोपी लईक के पास होना बताया एवं शेष रूपए आरोपी राजषेख के पास होना बताए । पुलिस व्दारा प्रकरण की तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी अल्तमस खान से  ३७१३८० रूपए (तीन लाख इकत्तर हजार तीन सौ अस्सी रूपए) व लेपटाप एवं आरोपी लईक से तीन लाख रूपए व ताला बरामद कर लिया गया है ।षेष रूपयो की बरामदगी हेतु आरोपी राजषेख को गिरफ्‌तार करने के लिये पुलिस दल धार भेजा गया है ।इस प्रकार पुलिस पलासिया व्दारा कुछ ही घंटो में दस लाख की चोरी का खुलासा किया गया है ।
    पुलिस थाना पलासिया व्दारा आरोपियो को गिरफ्‌तार कर आवष्यक कार्यवाही की जा रही है ।

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्‌तार सात चार पहिया वाहन ,दो मोटर सायकल व एक पिस्टल बरामद

    इन्दौर - दिनांक १७ फरवरी २०११- अरिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व)श्री कुमार सौरभ  ने बताया कि नगर पुलिस अधींक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डे के निर्देषन में  थाना प्रभारी संयोगितागंज  अनिल सिंह राठौर के मार्ग दर्षन में टीम गठित  टीम व्दारा ७ चार पहिया वाहन , दो मोटर सायकल , एक पिस्टल सहित अन्य उपकरणों को बरामद कर तीन वाहन चोरो को गिरफ्‌तार करने में सफलता प्राप्त की है। इसमें आरोपी-१ योगेष उर्फ सोनू पिता विष्णु शर्मा उम्र (२४) साल निवासी इन्द्रलोक विष्णुपुरी कालोनी रतलाम  २.मोहम्मद आरिफ पिता मो. फाजिल (२६) निवासी कोहिनूर कालोनी इन्दौर  व ३. प्रकाष पिता लक्ष्मीचंद पंचान (४१) निवासी सुरभी नगर बी.डी.रोड भोपाल को गिरफ्‌तार किया गया है एवं मुख्य आरोपी अनिल उर्फ शैलेष पिता कैलाष चंद तिवारी तथा बबलू पिता कैलाषचंद तिवारी निवासी अंबिकापुरी इन्दौर फरार है ।
        पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्रान्तर्गत दिनांक २९.१.२०११ को वेगनार कार चोरी होने पर  अपराध क्रमांक १००/११ धारा ३७९ भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि  उक्त गाडी   आरोपी अनिल उर्फ शैलेष तिवारी के व्दारा गाडी को मोबाईल फोन के जरिये फरियादी सुधाकर लक्कड को नई चाबी बनाने के बहाने से रूकमणी शो रूम के बाहर बुलाकर चोरी करने से हुई थी । इसकी पतारसी में पूर्व में गिरफ्‌तार आरोपी अनिल उर्फ शैलेष के व्दारा अपने साथी आरिफ के व्दारा उक्त गाडी भोपाल के प्रकाष पंचाल को बेची गयी थी । इसी क्रम में आगे पूछताछ पर अन्य  आरोपी-१ योगेष उर्फ सोनू पिता विष्णु शर्मा उम्र (२४) साल निवासी इन्द्रलोक विष्णु पुरी कालोनी रतलाम  २.मोहम्मद आरिफ पिता मो फाजिल (२६) निवासी कोहिनूर कालोनी इन्दौर ३. प्रकाष पिता लक्ष्मीचंद पंचान (४१) निवासी सुरभी नगर बी.डी.रोड भोपाल के नाम सामने आए । इसी क्रम में आगे पूछताछ पर इन आरोपीगणों के कब्जे से ७ चार पहिया वाहन तथा दो मोटर सायकल सहित वाहनो पर नकली नंबर डालने के उपकरण एवं एक पिस्टल जप्त किये गऐ। साथ ही आरटीओ संबंधी कागजात एवं कुछ गाडियों के रजिस्ट्ेषन आदि जप्त किये गये है ।
    आरोपीगणों व्दारा वाहन चोरी की वारदातो के पष्चात, इन गाडियों को खरीदने व बेचने के कार्य मध्य प्रदेष के इन्दौर , भोपाल आदि शहरो के अलावा यूपी व बाम्बे तक नेटवर्क फैलाकर कार्य किया जाता रहा है । आरोपीगण वाहनों के नम्बरों के आधार पर इंटरनेट के व्दारा गाडियों के मालिको का स्थाई पता ज्ञात करके वाहनों को चुराते थे तथा जो गाडी कम्पनी व्दारा सीज की गई होती थी उनके नम्बरों को चोरी किये गए वाहन पर डालकर नकली कागजात बनाकर बेचने का प्रयास करते थे।
    उक्त आरोपीगणों में से अनिल उर्फ शैलेष पिता कैलाषचंद तिवारी अपने अन्य साथियों के साथ पुलिस थाना परदेषीपुरा में गिरफ्‌तार हो चुका है , इसके विरूद्ध पुलिस थाना एमपी नगर भोपाल , पुलिस थाना पनवेल मुम्बई, में गिरफ्‌तार होकर प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है । आरोपी अनिल उर्फ शैलेष विगत दो माह पूर्व जेल से छूटने के पष्चात अपने भाई बल्लू के साथ इन वारदातों को अंजाम देना शुरू किया था । इन आरोपियो ंके गिरफ्‌तार होने के पष्चात अन्य चोरी के  वाहन जप्त होने की प्रबल संभावना है ।
    उक्त कार्यवाही में पुलिस थाना प्रभारी संयोगितागंज अनिल सिंह राठौर व उनकी टीम के सदस्य उपनिरीक्षक आर.सी. भाटी एवं आरक्षक शांतीलाल ,  सतीष , दिनेष त्रिपाठी, सचिन, व योगेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा है ।

अवैध शराब सहित ०६ गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १७ फरवरी २०११- पुलिस थाना बांणगंगा द्वारा कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुम्हार खेडी षिव मंदिर के पास अवैध रूप सेद्यषराब बेचते हुए २२० कुम्हारखेडी इन्दौर निवासी अनिल पिता षिवप्यारे (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे  से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी षराब बरामद की।
      पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भगवती ढाबा मेथवाडा के पास अवैध रूप सेद्यषराब बेचते हुए पीथमपुर इण्डोरामा निवासी मुकेष पिता रामसिंह कुमावत (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे  से ६०० रूपए कीमत की ५ बोतल देषी षराब बरामद की।
    पुलिस थाना महॅू द्वारा कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को १३.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने सेवामार्ग महॅू  से अवैध रूप सेद्यषराब बेचते हुए सेवामार्ग महॅू निवासी दिनेष पिता भीमसिंह वर्मा (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे  से २००० रूपए कीमत की ५८ लीटर देषी षराब बरामद की।
    पुलिस थाना महूॅं द्वारा कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को १४.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मोती महल टाकिज के पास अवैध रूप सेद्यषराब बेचते हुए मोती महल टाकिज के पास महॅू निवासी बबलू पिता बंषीलाल मोची (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे  से १०००रूपए कीमत की २० लीटर देषी षराब बरामद की।
    पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को १२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला महॅू के पास अवैध रूप सेद्यषराब बेचते हुए चमार मोहल्ला महॅू गांव निवासी शावंत पिता सालिकराम (५३) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे  से १४० रूपए कीमत की ४ लीटर देषी षराब बरामद की।
    पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम हासलपुर के पास अवैध रूप सेद्यषराब बेचते हुए मानपुर  निवासी सुरेन्द्र पिता फेकमसिंह (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे  से ७०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी षराब बरामद की।
             पुलिस व्दारा आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।       

०५ स्थाई, १३ गिरफ्तारी व ५१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १७ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को ०५ स्थाई,  १३ गिरफ्तारी व ५१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १७ फरवरी २०११- पुलिस थाना महूॅं  द्वारा कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को १३.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गौषाला के पास तेलीखेडा महूॅ  से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पेंषनपुरा महूॅं निवासी हिम्मत पिता बनवारी लाल वर्मा (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया ।
    - पुलिस थाना महूॅं  द्वारा कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को २१.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड महूॅ  से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले चौपाटी किषनगंज निवासी मोहम्मद मुजफ्‌फर पिता अब्दुल कालू (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया ।
    - पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राउ पीथमपुर रोड ग्राम सोनवाय  से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम दयत बुरहानपुर निवासी दिलीप पिता हीरालाल कोररू (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया ।

     पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

०५ आदतन ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १७ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।