Monday, March 7, 2011

महंगे एल.सी.डी. चुराकर भागने वाला चोर पकड़ाया

इन्दौर -दिनांक ०७ मार्च २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा महेश चन्द जैन ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति अपने दोस्त के साथ मिलकर एल.सी.डी. सस्ते दामों में बेचने की फिराक में घूम रहा है । इस सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक सोमा मलिक ,आरक्षक सुरेश मिश्रा ,आरक्षक अरविन्द द्विवेदी को लगाया गया ,जिस पर टीम द्वारा ग्राहक बनकर आरोपी से संपर्क कर एल.सी.डी. टीवी खरीदने के दौरान आरोपी को पकडा उसने अपना नाम पवन पिता मुन्नालाल निवासी दुबे कालोनी इंदौर बताया । उसके पास से एक एल.सी.डी. टीवी सोनी कंपनी का जप्त किया एल.सी.डी. टीवी के बारे में पूछताछ करने पर पवन द्वारा बताया गया कि महारानी रोड़ स्थित गुरूकृपा इंटरप्राईजेस दुकान से उक्त सोनी कंपनी का एल.सी.डी. दुकान में जाकर पंसद कर निकलवाकर पेक करवा लिया और दुकानदार से कहा कि मेरे चाचा पैसे लेकर आ रहे है कहकर इंतजार करने लगा, बाद में पवन फुर्ती से एल.सी.डी. टीवी लेकर भाग गया । दुकानदार व आसपास के लोगों ने पीछा किया लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया । जिसका थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्व है । अब तक  की पूछताछ में एक एल.सी.डी. टीवी २६ इंची व एक अन्य दुकान गुरूकृपा महारानी रोड़ से एक डी.वी.डी. फिलिप्स कंपनी का इसी तरह से चुराना स्वीकार किया है । आरोपी से पूछताछ जारी है इससे अन्य कई घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है ।

चोरी करने की नियत से घुसा बदमाश रंगे हाथ गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०७ मार्च २०११- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०११ के २२.३० बजे फरियादी अषोक पिता विश्राम प्रजापति (३३) निवासी ३३५ कालानी नगर इंदौर की रिपोर्ट पर ३३८ जयश्री नगर इंदौर निवासी दिनेष पिता गंगाराम नायक के विरूद्व धारा ३८०,५११ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक ०६ मार्च २०११ के रात्री २१.१५ बजे फरियादी अषोक प्रजापति अपने ३३५ कालानी नगर इंदौर स्थित मकान के दरवाजा का ताला लगाकर किसी कार्य से गया था तभी मौका पाकर चोरी करने की नियत से आरोपी दिनेष पिता गंगाराम नायक ने फरियादी के मकान का ताला तोडकर प्रवेश किया। आसपास के लोगो द्वारा देख लेने पर तथा शोर मचाने पर आरोपी दिनेष भागने का प्रयास करने लगा जिसे लोगो द्वारा मौके पर पकड लिया गया ।
        पुलिस एरोड्रम द्वारा आरोपी दिनेष पिता गंगाराम नायक निवासी ३३८ जयश्री नगर इंदौर को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

१३ आदतन ३१ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०७ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १३ आदतन तथा ३१ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२१ स्थायी, ०१ फरारी, ७१ गिरफ्तारी व ११८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०७ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०६ मार्च २०११ को २१ स्थायी, ०१ फरारी, ७१ गिरफ्तारी व ११८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले २२ व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०७ मार्च २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०११ को १९.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रिंस नर्सरी के पास से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मनजीत, संतोष, आषीष, बबलू तथा बाबू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७४०० रूपए तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०११ को १४.१५ बजे जल्ला कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले भैय्‌यू उर्फ आषीक, दीपक, इब्राहिम तथा मोहम्मद जमील को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४००० रूपए तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०११ को १७.४५ बजे चिडिया घर के पीछे इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले रघुवीर, भगवानसिंह, दीपक तथा अषोक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२०० रूपए तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०११ को १७.१५ बजे भूसा मंडी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले संजय कुमार, तुलसीराम, विंध्याचरण, तथा महेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९३० रूपए तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०११ को १४.३० बजे पाटलियापुरा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले इंदरसिंह, रामसिंह, सावन, सुखदेव तथा बबलू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९५० रूपए तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०११ को १७.३० बजे भंडारीमार्ग इंदौर से क्रिकेट के सट्टा लेते हुए मिले अमृतपाल पिता खेलपालसिंह भाटिया (३९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक लैपटॉप, ०४ मोबाईल फोन, सट्टा पर्चिया व नगदी १४३० रूपये बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०७ मार्च २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०११ को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम भंवरगढ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम मांचल निवासी नरेष पिता प्रकाष बलाई (२२) तथा लाखन पिता षिवनारायण मालवीय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२ हजार ८५० रूपए कीमत की ३७० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०११ को ११.१५ बजे सिमरोल रोड महूॅ से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही महूॅ के रहने वाले रमेष पिता नाथू गवली (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३६०० रूपए कीमत की ६० लीटर कच्ची जहरीली शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०११ को २०.०० बजे ग्राम मांगलिया काकड से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले तेजराम पिता नानूराम भील (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९०० रूपए कीमत की ३० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०११ को १७.३० बजे गफूर खॉ की बजरिया इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले १३८ तिलकपथ इंदौर निवासी जयेष पिता संजय (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८४० रूपए कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०११ को १९.०५ बजे ऋषिनगर मेनरोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले गणेषबाग कॉलोनी इंदौर निवासी राजू पिता गगन (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की १७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०११ को १९.३० बजे एबी रोड मांगलिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुखदेव पिता प्रेमसिंह ठक्कर (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४८० रूपए कीमत की १६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०७ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०७ मार्च २०११- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०११ को १७.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अग्रसेन चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम पुखलाय जिला धार निवासी सिकंदर पिता सोजर मुल्तानी (२०), सद्दाम पिता सोजर मुल्तानी (२२) तथा मुस्ताक पिता जमालुद्दीन खान (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ०१ चाकू , ०१ छुरा तथा ०१ तलवार बरामद की गई।
           पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०११ को २२.५० बजे रेषम वाली गली इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अजय पिता रतनलाल रत्नाकर (५३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
            पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०११ को १७.१५ बजे न्यू पलासिया इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १४८ रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी संतोष पिता जगदीष (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
            पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०११ को २०.४० बजे साकेत नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले न्यू पलासिया इंदौर निवासी रमेष पिता बाबूलाल हरीजन (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
            पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०११ को २२.१० बजे खातीपुरा चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले विजय पिता मनोहर लोधी (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।