Tuesday, March 8, 2011

÷÷सराफा व्यापारी से ३० लाख की फिरौती प्रकरण में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार'' ÷÷अण्डरवर्ल्ड की तर्ज पर सराफा व्यापारी से ३० लाख रू. की फिरौती मांगने वाले क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में''

 
इन्दौर -दिनांक ०८ मार्च २०११- सराफा व्यवसायी रविन्द्र बंसल को दिनांक २५.०२.२०११ को मोबाईल से अज्ञात बदमाश द्वारा स्वयं को मलिक नाम बताकर, जान से मारने का भय दिखाकर ३० लाख रू. की फिरौती की मांग की थी। उक्त प्रकरण में क्राईम ब्रांच द्वारा पर्दाफाश करते हुए आरोपी १. अशोक पिता किशनलाल अकोदिया, उम्र-२८, नि-सुभाष कालोनी, बाणगंगा २. कालू उर्फ रूपेश पिता मांगीलाल बैरवा, उम्र-२५, नि-महावर नगर, अन्नपूर्णा हॉल मुकाम गोविंद कालोनी बाणगंगा, इंदौर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
         अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध श्री महेश चंद जैन, ने बताया कि फरियादी रविंद बंसल द्वारा ३० लाख रू. मलिक नामक बदमाश द्वारा फिरौती मांगने के प्रकरण में थाना-सदरबाजार में अप क्रं. ५३/११ दिनांक २७.०२.११ को दर्ज कराया गया था। परंतु बदमाशों द्वारा लगातार फरियादी को फोन कर फिरौती मांगी जा रही थी न देने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी जा रही थी तथा दिनांक ०५.०३.११ को भी बदमाशों द्वारा फरियादी को धमकी दी गई। फरियादी रविंद बंसल काफी भयभीत होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इंदौर से जाकर मिला तथा घटना का विवरण बताया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इंदौर द्वारा प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए, फरियादी रविंद बसंल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, क्राईम ब्रांच श्री महेश चंद जैन, के पास भेजकर उक्त अपराधियों की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया। एडिशनल एसपी क्राईम द्वारा फरियादी से चर्चा कर डीएसपी क्राईम, श्री जितेन्द्रसिंह के साथ उपनिरीक्षक, मनीषराजसिंह भदौरिया एवं टीम के आरक्षक दीपक पंवार, रज्जाक खान, दिनेश सरगैया, रविंदसिंह एवं प्रेमचंद्र प्रजापति को निर्देशित किया गया। क्राईम ब्रांच द्वारा फरियादी से बारीकी से जानकारी ली गई तो ज्ञात हुआ कि कालू नामक व्यक्ति करीब एक वर्ष पूर्व फरियादी के यहॉ कार्य करता था तथा कालू के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा और जानकारी प्राप्त किया तो चौंकाने वाला तथ्य प्रकाश में आया कि वह वर्ष २००८ में क्राईम ब्रांच के द्वारा ही चैन स्नेचिंग के प्रकरण में बंद हो चुका हैं। प्रकरण में कालू पर संदेह पुख्ता होने लगा तो कालू की जानकारी अन्नपूर्णा, महावर नगर से प्राप्त किया तो जानकारी मिली कि वह गोविंद नगर, बाणगंगा में रह रहा हैं तथा आजकल कुख्यात बदमाश अशोक पिता किशनलाल अकोदिया, उम्र-२८, नि-सुभाष कालोनी, बाणगंगा के साथ रहता है। टीम द्वारा स्थानीय मुखबिरों से जानकारी के आधार पर अशोक पिता किशनलाल अकोदिया, को बाणगंगा से धरदबोचा गया तथा उससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा पहले तो प्रकरण से अनभिज्ञता जाहिर की गई परंतु टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा रविंद बंसल को मलिक नाम से फोन लगाकर ३० लाख रू. की ही फिरौती मांगने के लिए क्यो चुना, तो उसने बताया कि उसके दोस्त कल्लू उर्फ रूपेश ने बताया था कि उसका पुराना सेठ बहुत पैसे वाला है और डरपोक है यदि तुम धमकी दोगे तो उससे लाखों रूपए आसानी से मिल जाएंगे। तत्काल ही क्राईम की टीम द्वारा आरोपी के साथी कालू उर्फ रूपेश को पकडा गया तो उसने अपना जूर्म स्वीकार किया, आरोपी की निशानदेही से आरोपी के कब्जे में फिरौती मांगने के लिये उपयोग में लाया गया फोन व सिम बरामद हुई है।
             दोनों आरोपियों से पूछताछ में जानकारी मिली कि आरोपी अशोक अकोदिया के विरूद्ध एक दर्जन से अधिक गंभीर अपराध इंदौर शहर के विभिन्न थानों में दर्ज है। जिसमें हत्या कर लूट व संगीन लूट शामिल है।
 जिसमें आरोपी कालू उर्फ रूपेश के विरूद्ध थाना अन्नपूर्णा, थाना संयोगितागंज में चैन स्नेचिंग व चाकुबाजी का प्रकरण दर्ज है।
           वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा २४ घण्टे के अंदर प्रकरण का पर्दाफाश करने वाली क्राईम ब्रांच की टीम को नगद ईनाम से पुरस्कृत किया जा रहा है।

जुआ अड्डे पर क्राईम ब्रांच द्वारा दबिश, ०५ आरोपी पकडाये, ११ हजार २०० रूपये नगद, ०७ मोबाईल फोन जप्त

इन्दौर -दिनांक ०८ मार्च २०११- अति० पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इन्दौर महेश चंद जैन को सूचना प्राप्त हुई थी कि लोहा मंडी भंडारी रोड लाईन्स ट्रांसपोर्ट थाना जूनी इंदौर क्षेत्र अंतर्गत जुआ संचालित किया जा रहा हैं। जिस पर से उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक अनिल सिंह चौहान, आरक्षक राजभान, रामपाल, बषीर तथा रफीक की टीम द्वारा थाना जूनी इंदौर के बल के हमराह घटना स्थल लोहा मंडी , भंडारी ट्रासपोर्ट पर पहुंचकर टीम द्वारा घेराबंदी कर दबिश दी गई तो मौके पर ०५ व्यक्ति ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए रंगे हाथ पकडे गये। आरोपियो से ११ हजार २०० रू० नगद, ०७ मोबाईल , ताश के पत्ते बरामद किये गये। पकड़ाए गये आरोपी १. विजय पिता गुरूमुखदास निवासी इंद्रा गांधी नगर २. उमेष कुमार पिता गणेष निवासी स्कीम नं. ५१ इंदौर ३. भागीरथ पिता रामचंद्र निवासी सत्यदेव नगर ४. अषोक कुमार पिता करतारसिंह निवासी विष्णुपुरी इंदौर तथा ५. राजेष पिता विनोद जैन निवासी गांधी नगर इंदौर के हैं।
        जुए के अड्डे पर दी गयी दबिश में क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक अनिल सिंह चौहान, आरक्षक राजभान, रामपाल, बषीर तथा रफीक व थाना जूनी इंदौर के स्टाफ द्वारा आरोपियों को पकड़ने में सराहनीय योगदान रहा।

क्राईम ब्रांच द्वारा चोरी का ट्रक पकड़ा

इन्दौर - दिनांक ०८ मार्च २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश चन्द जैन ने बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि चंदन नगर थाना क्षैत्र में सतनामसिंह नामक व्यक्ति एक चोरी का ट्रक लेकर खड़ा है । सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम मौके पर पंहुची तो जहां पर एक ट्रक नंबर एम.पी. १२ एच. ०२७० खड़ा मिला ट्रक में सेकण्ड ड्रायवर सतनामसिंह पिता सुलखनसिंह उम्र ३५ साल निवासी ग्राम बेदादपुर जिला अमृतसर पंजाब मिला । जिससे ट्रक के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि ट्रक का मालिक जसवीरसिंह पिता अजाबसिंह निवासी ग्राम खवासपुर तहसील तरंतारण जिला तरंतारण पंजाब का है वही ट्रक को चलाकर इंदौर लाया था तथा थोडी देर में आने का कहकर कहीं चला गया है एवं काफी समय होने के बाद भी जसवीरसिंह लौटकर नहीं आया है । सेकण्ड ड्रायवर सतनामसिंह ने बताया कि उसके पास उक्त ट्रक से संबधित कोई कागजात नहीं है । मौके पर सेकण्ड ड्रायवर सतनामसिंह द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किये जाने के कारण तथा ट्रक मालिक जसवीरसिंह का मौके से गायब हो जाने से ट्रक नंबर एम.पी. १२ एच. ०२७० को चोरी की शंका में जप्त कर थाना चंदन नगर के सुपुर्द किया गया है । ट्रक मालिक जसवीरसिंह व सेकण्ड ड्रायवर सतनामसिंह के विरूद्व अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है । ट्रक के कागजात के बारे में आर.टी.ओ. इंदौर से व अन्य जिले से जानकारी ली जा रही है ।

१०१६ वाहनों पर ६९,२०० रूपये अर्थदण्ड

इंदौर ८ -मार्च-२०११, यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा आज की गयी कार्यवाही  के अन्तर्गत कुल १०१६ वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ६९,२०० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है । जिसमें १२० रॉग पार्क होने पर, ७५४ दुपहिया वाहन चालकों व्दारा हेलमेट का उपयोग न करने, ८३ चार पहिया वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर, ५५ वाहन चालकों व्दारा चौराहे पर जानबूझ कर स्टाप लेन  का उल्लंघन करने पर, २ यात्री वाहन बिना परमिट तथा २ वाहन के चालान दस्तावेज पेष न करने पर किये गये है ।
            आज की कार्यवाही में यातायात विभाग व्दारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट चेकिंग की कार्यवाही मालवीय पैट्रोल पम्प चौराहा,बंगाली चौराहा,तीन ईमली चौराहे पर यातायात बल व्दारा की गयी है । पष्चिम क्षेत्र में यह कार्यवाही फूटी कोठी प्वाईन्ट पर की गयी ।

मारूती वैन में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०८ मार्च २०११- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०७ मार्च २०११ को १२.४५ बजे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग मनोरंजन पिता सी.एल.दुबे (२३) की रिपोर्ट पर बेटमा निवासी जीतू पिता बालाराम माली के विरूद्व धारा ३/७ आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार उपरोक्त आरोपी जीतू पिता बालाराम माली अपनी मारूती वैन नं. एमपी-०९/व्हीए/०१८६ में घरेलू गैस सिलेंडर भरकर अवैध रूप से परिवहन कर रहा था। पुलिस देपालपुर द्वारा आरोपी जीतू पिता बालाराम माली निवासी बेटमा को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से १० नग घरेलू गैस सिलेंडर जप्त कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०९ आदतन १८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०८ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०७ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन तथा १८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१७ स्थायी, ६० गिरफ्तारी व १२९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०८ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०७ मार्च २०११ को १७ स्थायी, ६० गिरफ्तारी व १२९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ०२ व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०८ मार्च २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०७ मार्च २०११ को १९.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कंचन तिलक होटल के पास से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले १५/३ मनोरमागंज इंदौर निवासी समीर पिता प्यारू आनंद (३७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६४०० रूपए, ०१ मोबाईल फोन तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
           पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०७ मार्च २०११ को १७.०० बजे मेघदूत नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले जगदीष पिता भगवतीप्रसाद गुप्ता (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४३४० रूपये एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व ४ क जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०८ मार्च २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०७ मार्च २०११ को १०.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू गोविंद नगर खारचा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले बाणगंगा इंदौर निवासी रवि उर्फ मस्ती पिता प्रेमनाथ (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०८ हजार ७५० रूपए कीमत की ३५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक ०७ मार्च २०११ को ०९.३५ बजे साउथ गाडराखेडी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अल्पेष पिता विजय वर्मा (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६५ रूपए कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०६ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०८ मार्च २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०७ मार्च २०११ को ०१.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पलेक्स इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले न्यू गोरी नगर इंदौर निवासी भारत उर्फ गांधी पिता सुदंरलाल यादव (१८) तथा रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी वीरू उर्फ प्रकाष पिता षिवनारायण अहिरवार (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ०१ फर्सा तथा ०१ छुरा बरामद किया गया।
          पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०७ मार्च २०११ को २०.४५ बजे चोईथराम मंडी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सूर्यदेव नगर इंदौर निवासी उमेष पिता राजेन्द्र कदम (२०) तथा धर्मेन्द्र पिता शेषनारायण (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरे बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०७ मार्च २०११ को १०.३० बजे अंबेडकर चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बजरगंपुरा निवासी जैकी उर्फ विक्की पिता ओमप्रकाष पादरी (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
         पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०७ मार्च २०११ को १०.०० बजे बाफना प्रतिमा तिराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले श्यामाचरण शुक्ला नगर इंदौर निवासी अजय पिता कांतीलाल (४३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।