Tuesday, March 15, 2011

प्रायवेट सुरक्षा एजेन्सियों के रजिस्ट्रेषन/लायसेंस हेतु जोनल पुलिस महानिरीक्षक नियत्रंण प्राधिकारी नियुक्त

इन्दौर - दिनांक १५ मार्च २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर श्री डी.श्रीनिवास राव ने बताया कि राज्य शासन के आदेष क्रमांक ४-१/२००५-सी-१, दिनांक २६.०३.२००७ द्वारा प्रायवेट सुरक्षा एजेन्सियों के रजिस्ट्रेषन/लायसेंस हेतु जोनल पुलिस महानिरीक्षको को नियत्रंण प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।
        अतः जिन प्रायवेट सुरक्षा एजेन्सियों के पास मध्यप्रदेष का लायसेंस उपलब्ध नही है वे अब एक माह के भीतर अपना लायसेंस प्राप्त करे । बगैर लायसेंस प्रायवेट सुरक्षा एजेन्सी का कारोबार जारी नही रख सकेगें। आवेदन का निर्धारित प्रारूप पुलिस वेबसाईट- www.indorepolice.org पर उपलब्ध है।

उज्जैन का शातिर वाहन चोर (निगरानी बदमाश) वसीम उर्फ वासु अपने साथी नूरउद्दीन के साथ क्राईम ब्रांच द्वारा पकड़ा गया

इन्दौर - दिनांक १५ मार्च २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा महेशचंद जैन ने बताया कि शहर में बढ़ती दो पहिया वाहन चोरी पर अंकुश लगाने व वाहन चोरों को पकड़ने हेतु उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्रसिंह के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक किशन पंवार की टीम के  प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, आर. जितेन्द्रसिंह परमार, आर. विनोद शर्मा, आर. गणेश पाटिल आर. अमरसिंह ने दो पहिया वाहन चोर नूरउद्दीन पिता मोईउद्दीन (२१) नि० कुरैशी मोहल्ला कामदारपुरा उज्जैन हाल नि० पठान मोहल्ला कटकटपुरा मस्जिद के पास रावजीवाजार इन्दौर को सैफी होटल के पास संदिग्ध हालत में मो०सा० हीरो होण्डा पेशन एम.पी.-०९/एमके/१३७७ के साथ घूमते हुए पकड़ा, पूछताछ की तो गाड़ी मल्हारगंज क्षेत्र से चोरी करना बताया।
                 नूर उद्दीन ने गहन पूछताछ करने पर एम.जी. रोड कोर्ट के सामने, राजवाड़ा तथा जेल रोड से अपने साथी वसीम उर्फ वासु पिता शहजाद (२१) निवासी अमरपुरा के साथ उज्जैन तथा इन्दौर में वाहन चोरी करना कबूल किया। आरोपी इन्दौर से वाहन चोरी करके एमपी ०९ नंबर पर एमपी १३ का नंबर डालकर उज्जैन में बेच देते थे तथा उज्जैन से चोरी की गई मो.सा. पर एमपी ०९ इन्दौर का नंबर डालकर इन्दौर में बेच देते थे। पकड़े गये दोनों आरोपियों से अभी तक पांच दो पहिया वाहन बरामद किये जा चुके हैं, जिसकी रिपोर्ट थाना कोतवाली व मल्हारगंज में दर्ज हैं। आरोपियों से और भी वाहनों के संबंध में पूछताछ जारी हैं, इनसे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की संभावना हैं।

१४ टाटा मैजिक तथा ३ सिटीवेन पर कार्यवाही कुल ५१५ वाहनों पर ४६,३०० रूपये अर्थदण्ड

इंदौर १५ -मार्च-२०११, यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा नगर के आन्तरिक मार्गो पर चलने वाले टाटा मैजिक/सिटी वेन वाहनों के विरूध्द चलाये गये अभियान में ११ टाटा मैजिक पकड़ी गयी जिन पर रूट नहीं लिखा था,एैसे वाहनों को पकड़कर यातायात में उन वाहनों पर के रूट लिखवाये गये तथा अर्थदण्ड किया गया । ३ टाटा मैजिक एवं ३ सिटी वेन, वाहन के विरूध्द रॉग पार्क उल्लंधन पर कार्यवाही की गयी ।
                आज की गयी कार्यवाही  के अन्तर्गत कुल ५१५  वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ४६,३०० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है । जिसमें २०५ रॉग पार्क होने पर, २१२  दुपहिया वाहन चालकों व्दारा हेलमेट का उपयोग न करने, ४५ चार पहिया वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर, ५३ वाहन चालकों व्दारा चौराहे पर जानबूझ कर स्टाप लेन  का उल्लंधन करने पर, अर्थदण्ड की कार्यवाही ।

०८ आदतन, १८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १५ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १४ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन तथा १८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थायी, ४४ गिरफ्तारी व १६३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १५ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १४ मार्च २०११ को ०५ स्थायी, ४४ गिरफ्तारी व १६३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ११ व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १५ मार्च २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १४ मार्च २०११ को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टैण्ड के पास से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले कमलेष, मोहम्मद उमर, षिवचंद्र, जीवन, धर्मेन्द्र, दिनेष, सुमित तथा राजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०७ हजार ५३५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
              पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक १४ मार्च २०११ को २१.३५ बजे बडी ग्वालटोली के पास से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले दीपक, संदीप तथा राकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८५० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ ले जाते हुए ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १५ मार्च २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १४ मार्च २०११ को १५.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार उषानगर मेनरोड से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले श्रीराम नगर इंदौर निवासी संतोष पिता शंकरलाल (२५) तथा सुदामानगर इंदौर निवासी संतोष पिता उमेष मानकर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३९० रूपए कीमत की ४७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १४ मार्च २०११ को २०.०० बजे निरंजनपुर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले स्कीम नं. ७८ इंदौर निवासी दिलीप पिता सत्यनारायण (३१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०५० रूपए कीमत की ३० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १४ मार्च २०११ को २०.३० बजे शुक्ला अस्पताल के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले पवार नगर निवासी रामनाथ पिता बंदू राठौर (५२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक १४ मार्च २०११ को १९.३० बजे जूना रिसाला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले विषाल पिता सुरेष (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
       पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १४ मार्च २०११ को १९.०० बजे पालिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले महावीर पिता डगाजी (६०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४८० रूपए कीमत की १६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १५ मार्च २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १४ मार्च २०११ को २२.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रीगल चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले उषानगर इंदौर निवासी दुर्गेष पिता सुभाष जायसवाल (३०) तथा कुलकर्णी का भट्टा इंदौर निवासी अषोक पिता मोहनलाल (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरे बरामद किये गये।
                पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १४ मार्च २०११ को ११.३० बजे पगनीसपागा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हवा बंगला के पास इंदौर  निवासी सोनू पिता मुन्नालाल (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
               पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १४ मार्च २०११ को १९.३० बजे यादव नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले बाबूलाल पिता अजीतसिंह (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ कटार बरामद की गई।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।