Sunday, March 27, 2011

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ मार्च २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०११ के २२.०५ बजे ३७०/२ भवानी नगर बाणगंगा इंदौर निवासी दषरथ पिता अंतरसिंह नायक (४१) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
                  पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी दषरथ नायक एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत २८ से अधिक अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक ३० नवम्बर २०१० से ६ माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी दषरथ पिता अंतरसिंह नायक (४१) निवासी ३७०/२ भवानी नगर इंदौर को २६ मार्च २०११ को २१.३० बजे भवानी नगर देषी कलाली इंदौर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस बाणगंगा द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

१२ आदतन, ३४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २७ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १२ आदतन तथा ३४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०८ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व ९५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २७ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २६ मार्च २०११ को ०८ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व ९५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०२ गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २७ मार्च २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०११ को १२.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हरीफाटक महूॅ से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले राजा गली महूॅ निवासी नरेन्द्र पिता बालकिषन जायसवाल (३५) तथा विपिन पिता कल्याणमल जैन (४१) को  पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२०० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
                पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २७ मार्च २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०११ को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भील कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मोहन पिता नाथू भील (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०११ को १८.३० बजे बसी पिपरी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बद्रीलाल पिता रामसिंह बंजारा (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई। ।
             पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २७ मार्च २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०११ को १७.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टेम्पो स्टैण्ड के पास नई सडक इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जूना रिसाला इंदौर निवासी मोहसीन पिता मुबारक खान, ताजनगर इंदौर निवासी राजा पिता मुन्ना खान (१८) तथा सदर बाजार इंदौर निवासी मोहम्मद शमसुद्दीन पिता गोसुद्दीन (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१  गंडासा तथा ०२ छुरी बरामद की गई।
              पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०११ को ०९.२० बजे गवलीपुरा मानपुर बस स्टैण्ड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम भिलामी निवासी परवर पिता हीरासिंह भील को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी पिस्टल बरामद की गई।
            पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०११ को १७.०० बजे साकेत नगर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यादव नगर इंदौर निवासी विनोद पिता ओंकारनाथ (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इससे ०१ कटार बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।