Monday, March 28, 2011

चाईल्ड लाईन इंदौर एवं रेल्वे पुलिस इंदौर द्वारा इंदौर स्कूल ऑफ सोषल वर्क इंदौर में बाल अभिरक्षा हेतु राष्ट्रीय पहल विषय पर एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन

इन्दौर - दिनांक २८ मार्च २०११- पुलिस अधीक्षक रेल्वे श्री निरंजन वायगंनकर ने बताया कि आज दिनांक २८ मार्च २०११ को चाईल्ड लाईन इंदौर एवं रेल्वे पुलिस इंदौर द्वारा इंदौर स्कूल ऑफ सोषल वर्क इंदौर में बाल अभिरक्षा हेतु राष्ट्रीय पहल विषय पर एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया । जिसमें उप पुलिस अधीक्षक रेल, उप पुलिस अधीक्षक सीआईडी एवं रेल्वे इकाई इंदौर के समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी एवं बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यषाला का मुख्य उद्देष्य बच्चो की देखरेख एवं सुरक्षा हेतु बालको को संबंधित कानून एवं बच्चो के अधिकार के संबंध में जानकारी प्रदान करना है। बच्चे जो रेल्वे पुलिस को प्राप्त होते है वह प्रायः अपने परिवार से बिछड जाते है या किसी कारणवष विधि का उल्लघंन करते पाये जाते है, जिनके शोषण की संभवना बढ जाती है।
        पुलिस अधीक्षक रेल्वे इंदौर द्वारा कहा गया कि इनकी समस्याओ के समाधान हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करेगें, ऐसे बच्चो को संरक्षण प्रदान करने हेतु रेल्वे स्टेषन पर बाल सहायता प्रकोष्ठ के कर्मचारियो द्वारा चाईल्ड लाईन के माध्यम से कार्यवाही की जावेगी।
        कार्यषाला में बच्चो के अधिकारो के सरंक्षण के संबंध में श्री मनीष विष्नोई, श्री जेकब थुडीपारा, श्री दीपेष चौकसे एवं बाल सहायता प्रकोष्ठ रेल पुलिस इदांैर के प्रआर. उमाषंकर यादव द्वारा विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम का संचालन दीपेष चौकसे एवं आभार व्यक्त श्री आनंद भोलेराव ने किया।

बायपास पर उल्टी दिषा में चलकर दुर्घटना की संभावना निर्मित करने वाले दोषी वाहन चालकों पर विषेष अभियान चलाकर १४५ वाहन चालकों पर कार्यवाही की गयी, २१ अपारदर्षी फिल्म लगे चार पहिया वाहनों सहित कुल ४४९ वाहनों पर ४२,९०० रूपये अर्थदण्ड

इंदौर २८ -मार्च-२०११- यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा बायपास पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु एक विषेष अभियान चलाकर बायपास पर उल्टी दिषा में वाहन चलाकर दुर्घटना की संभावना निर्मित करने पर १४५ वाहन चालकों पर कार्यवाही की गयी ।
              ए.बी.रोड़,रिंगरोड़ तथा नगर के आन्तरिक मार्गो पर अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुए २१  चार पहिया वाहनों में अपारदर्षी फिल्म लगी पायी जाने पर कार्यवाही की गयी। इसके साथ ही साथ यातायात विभाग व्दारा आज पूर्वीक्षेत्र स्थित शास्त्री मार्केट एवं खातीवाला टैंक मार्ग पर स्थित कार डेकोरेटर्स दुकानों के मालिकों सं यातायात विभाग के अधिकारियों व्दारा व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित कर इन दुकानदारों को केन्दीय मोटरयान अधिनियम की धारा १००(२)के अन्तर्गत वर्णित प्रावधानों कार वाहनों  की खिड़कियों पर फिल्म लगाने हेतु समझाईष दी गयी तथा मौके पर उनके व्दारा अमानक के अनुसार लगायी जा रही फिल्म को  निकलवाया जाकर नियमानुसार फिल्म लगाने की कार्यवाही की गयी है । दोनों की मार्केट में नियमानुसार मानक के अनुसार फिल्म लगाने हेतु एनाउन्समेन्ट की कार्यवाही भी की गयी । इसके साथ ही साथ नगर के आन्तरिक मार्गो पर चलने वाले टाटा मैजिक/सिटी वेन वाहनों के विरूध्द चलाये गये अभियान में १ टाटा मैजिक १ सिटीवेन रूट का उल्लंधन करते पाये जाने पर कार्यवाही की गयी ।
             आज की गयी कार्यवाही  के अन्तर्गत कुल ४४९  वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ४२,९०० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है । जिसमें १४४ रॉग पार्क होने पर, १३३ दुपहिया वाहन चालकों व्दारा हेलमेट का उपयोग न करने, ४ चार पहिया वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर अर्थदण्ड किया गया ।

०२ आदतन, ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २८ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थाई, २२ गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २८ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २७ मार्च २०११ को ०३ स्थाई, २२ गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०५ गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २८ मार्च २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०११ को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गौरीनगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले रामसेवक, हरगोविंद तथा राज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८५० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
               पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०११ को ११.३० बजे डिब्बा फेक्ट्री के पीछे इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राकेष तथा सुरेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५२० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ ले जाते हुए ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २८ मार्च २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हरसोला फाटा से मारूती वैन नं. एमपी-०९/ए/५२८४ में अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले सुतारखेडी निवासी शेखर खटीक तथा सुमीत को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से उक्त मारूती वैन तथा ५३ हजार रूपए कीमत की ३२ पेटी कच्ची शराब मसाला बरामद की गई ।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०११ को बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले नंदबाग कॉलोनी पुलिया के पास इंदौर निवासी अनिल पिता देवीसिंह ठाकुर (३०) तथा भागीरथपुरा इंदौर निवासी दीपक पिता मानसिंह ठाकुर (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०११ को २१.२० बजे जवाहर मार्ग इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले नार्थतोडा इंदौर निवासी लंगूर पिता मुकेष मोची (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०११ को १२.०५ बजे भील कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले संतोष पिता अमरसिंह भील (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०११ को २१.३० बजे झलारिया रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले इसाक कॉलोनी इंदौर निवासी सादाब पिता शहजाद अली (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०६ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २८ मार्च २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हीरानगर क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मेघदूत नगर इंदौर निवासी सौरभ पिता नरेष सिंह चौहान (१८), कल्लू उर्फ सुषील पिता रतनलाल (१८) तथा पोलोग्राउन्ड इंदौर निवासी छोटू उर्फ चेतन पिता हेमराज चौधरी (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ चाकू तथा ०२ छुरे बरामद किये गये।
            पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०११ को २०.४० बजे मधुमिलन चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले तंजीम नगर खजराना निवासी साजिद पिता मोहम्मद इब्राहिम (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
             पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०११ को १२.४५ बजे न्यू बिजलपुर रोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजेन्द्र पिता भागीरथ सिंह (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
            पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०११ को १५.०५ बजे उषानगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले घनष्यामदास नगर इंदौर निवासी कार्तिक पिता प्रकाष धनगर (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।