Sunday, April 3, 2011

फर्जी दस्तावेजो के आधार पर, बैंको द्वारा फायनेंस वाहनो को रजिस्टर्ड कर धोखाधडी करने वाले ०६ आरोपी गिरफ्तार, ४० लाख रूपये से अधिक के ०९ चार पहिया वाहन जप्त

इन्दौर - दिनांक ०३ अप्रेल २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि दिनांक २९.०३.११ को थाना राजेन्द्र नगर इंदौर पर ऋतुराज सिंह सीनियर मैनेजर एचडीएफसी बैंक द्वारा संदीप सिंह ठाकुर निवासी ४८४ जवाहर नगर प्रोविनेन्ट एकेडमी स्कूल जबलपुर व अन्य के खिलाफ एचडीएफसी बैंक द्वारा ०७ लाख ५० हजार फायनेंस की गई टवेरा गाडी इंजन नं. ३एचके११२२०५, चेसिस नंबर एम६एबी६०५एचएएच१११५६८ को फर्जी दस्तावेजो के आधार पर इंदौर आरटीओ में एमपी-०९/सीएच/७४४३ पर राजेन्द्र पिता अंबाराम पटेल निवासी २६५ बिजलपुर इंदौर के नाम रजिस्टर्ड होने की जानकारी प्राप्त होने पर बैंक के साथ की गई धोखाधडी के संबंध में रिपोर्ट लिखाई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना राजेन्द्र नगर पर अपराध क्रं. १५५/११ धारा ४२०,४०६,३४ भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
                 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोज सिंह के मार्गदर्षन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर के निर्देषन में, थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर जयंत राठौर व उनकी टीम को विवेचना के दौरान पता चला कि अंतराज्जीय गैंग बैंको में अपने लोगो से बैंको से वाहन फायनेंस कराकर वाहन विक्रय करने वाली एजेन्सियों द्वारा जारी सेल लेटर इनवाईस बीमा पॉलिसी को संबंधित आरटीओ कार्यालय में प्रस्तुत न करते हुए अन्य शहरो में वाहनो को विक्रय कर फर्जी सेल लेटर इनवाईस बीमा पॉलिसी बेचे गये व्यक्ति के नाम पते पर तैयार कर इंदौर आरटीओ कार्यालय व अन्य शहरो के आरटीओ कार्यालय में उनके नाम पर रजिस्टर्ड कराकर, बैंको द्वारा फायनेंस किये गये लाखो रूपये धोखाधडी पूर्वक हडप लेती है।
                 बैंको द्वारा फायनेंस वाहनो को इन्दौर आरटीओ कार्यालय में रजिस्टर्ड कराने वाले १. संदीप उर्फ अंकित ठाकुर पिता खेमसिंह ठाकुर निवासी जवाहर कॉलोनी आधारतल जबलपुर तथा इसके अन्य साथी २. कमल पटेल पिता मोरध्वज पटेल निवासी ग्राम धरावरा थाना बेटमा जिला इंदौर, ३. मोहम्मद सफी पिता इंदुजी खत्री निवासी १२९ स्नेहलतागंज इंदौर, ४. अतीष उर्फ राजेष विष्वकर्मा पिता गोविन्द शर्मा उर्फ राधेलाल विष्वकर्मा निवासी मानेगॉव रांझी जबलपुर, ५. जगदीष उर्फ जग्गु अन्ना निवासी संजय नगर रांझी जबलपुर, ६. दुर्गेष पिता रूपनारायण शर्मा निवासी अषोक नगर आधारतल जबलपुर से, बैंको द्वारा फायनेंस कराये गये ०९ वाहन जिसमें टवेरा-१, टाटा एसी-४, इंडिका कार-२, तूफान-१, वैगनऑर-१, कुल कीमती ४० लाख रूपये से अधिक के वाहन जप्त किये गये तथा उपरोक्त आरोपियो को पकडा गया।
               आरटीओ कार्यालय इंदौर में उक्त वाहन टवेरा नं. एमपी-०९/सीएच/७४४३, वैगनऑर नं. एमपी-०९/सीजे/१४२६, तूफान नं. एमपी-०९/बीसी/३११०, टाटा एसी नं. एमपी-०९/एलपी/०८४९, एमपी-०९/एलपी/१३३९, एमपी-०९/एलपी/११४९, इंडिका कार वेस्ता नं. एमपी-०९/सीएच/२३७० व इंडिका कार नं. एमपी-४९/टी/०२६१ रजिस्टर्ड हुई है। उक्त आरोपियो द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर कई वाहन अन्य शहरो में भी फर्जी रूप से बेचे गये है। आरोपिगणो से पूछताछ की जा रही है, इनसे धोखाधडी के अन्य मामलो का भी पता चलने की प्रबल संभावना है।

०२ आदतन २२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०३ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०२ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा २२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१६ स्थायी, ०१ फरारी, ८४ गिरफ्तारी व ९५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०३ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०२ अप्रेल २०११ को १६ स्थायी, ०१ फरारी, ८४ गिरफ्तारी व ९५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०३ अप्रेल २०११- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०२ अप्रेल २०११ को १५.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर केडिया का मैदान इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले आसिफ, हफीज, इमरान तथा सदाकत को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९५० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०३ अप्रेल २०११- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक ०२ अप्रेल २०११ को ०१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रलायता से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले लक्ष्मण पिता नंदराम माली (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५६०० रूपए कीमत की १६० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०२ अप्रेल २०११ को २०.०० बजे हाट मैदान महूॅ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले प्रेम पिता पूनमचंद्र लोधी (४०) तथा सुमन बाई पति प्रेम लोधी (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७५० रूपये कीमत की १५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक ०२ अप्रेल २०११ को १५.०० बजे ग्राम बडकुऑ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कन्हैयालाल पिता छगन भील (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०३ अप्रेल २०११- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०२ अप्रेल २०११ को ०९.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टैण्ड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पगारा फाटा धरमपुरी निवासी दीदार पिता युसुफ खान (३७) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
            पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०२ अप्रेल २०११ को १२.३० बजे धीरज नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले भूरी टेकरी निवासी जितेन्द्र पिता मदनलाल (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
          पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक ०२ अप्रेल २०११ को १२.३० बजे हैदराबादी बस्ती प्रतिक्षालय से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले डोंगरगॉव निवासी नजीर पिता वजीर खान (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।