Tuesday, April 5, 2011

०६ आदतन १० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०५ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०४ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१० स्थायी, ३६ गिरफ्तारी व ९९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०५ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०४ अप्रेल २०११ को १० स्थायी, ३६ गिरफ्तारी व ९९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते ०१ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०५ अप्रेल २०११- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ०४ अप्रेल २०११ को ९.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुरू ढाबे के आगे तलाई नाका सिमरोल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले तलाईनाका इंदौर निवासी रूप् सिंह पिता हीरालाल भील (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०० रूपए कीमत की १०लीटर कच्ची शराब बरामद की गई ।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०५ अप्रेल २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०४ अप्रेल २०११ को २२.३५बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पिपलियाहाना इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पिपलियाहाना  निवासी सुनील पिता बाबूलाल (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०४ अप्रेल २०११ को २१.००बजे निरंजन पुर देषी कलाली इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २०८ रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी दिनेष पिता हरिषंकर अहिरवार (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक ०४ अप्रेल २०११ को २१.०० बजे जबरन कालोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले साउथ तोडा निवासी साकिर पिता शफी अहमद  को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना चंदन नगर  द्वारा कल दिनांक ०४ अप्रेल २०११ को १२.१५ बजे सिरपुर तालाब के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सिरपुर इंदौर  निवासी राहुल पिता मुन्नालाल चौहान  (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना किषनगंज  द्वारा कल दिनांक ०५ अप्रेल २०११ को ७.२०५ बजे पत्थर नाला नहर पुलिया के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पत्थरनाला निवासी बालाराम पिता घॉंसीराम चौहान  (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

बायपास पर उल्टी दिषा में चलकर दुर्धटना कारित करने वाले दोषी २बस,४ ट्रक,तथा ३० चार पहिया वाहन चालकों पर कार्यवाही की गयी १३३ अपारदर्षी फिल्म लगे चार पहिया वाहनों सहित कुल ५८९ वाहनों पर ४०,६०० रूपये अर्थदण्ड,

इंदौर ५ -अप्रैल-२०११, यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात अधिकारियों की तीन टीम बनाकर आज के विषेष अभियान की कार्यवाही सम्पन्न की गयी ।
उप पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्वीक्षेत्र प्रदीप सिंह चौहान के नेतृत्व वाली टीम व्दारा आज प्रातः १० बजे से दोपहर २ बजे तक बायपास पर लाभ गंगा गार्डन की ओर ओर गलत दिषा में आने वाले वाहनों कार्यवाही करते हुए २ बस,४ ट्रक तथा ३० चार पहिया वाहन जिसमें कार/जीप अर्थदण्ड किया गया । प्रत्येक बस पर ६०० रूपये तथा प्रत्येक ट्रक वाहन पर १००० रूपये तथा प्रत्येक चार पहिया वाहन पर २०० रूपये अर्थदण्ड किया गया ।
थाना प्रभारी यातायात पूर्वीक्षेत्र श्री एच.एस.रधुवंषी के नेतृत्व वाली टीम व्दारा रिंगरोड़ पर बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट लगाये वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ४०३ दुपहिया वाहनों के चालकों व्दारा हेलमेट नहीं लगाये पर,१७ चार पहिया वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर तथा ६८ चार पहिया वाहनों में मानक के अनुसार फिल्म न लगी होने की स्थिती में रिंगरोड़ पर कार्यवाही की गयी ।
निरीक्षक श्री अरविन्द तिवारी वाली टीम व्दारा रेसकोर्स रोड़ पर ६५ नियम विरूध्द काली फिल्म लगे चार पहिया वाहनों पर कार्यवाही की गयी । निरीक्षक श्री रधुवंषी एवं निरीक्षक श्री अरविन्द तिवारी की टीम व्दारा कुल २५३ वाहनों पर कार्यवाही करते हुए २९,४०० रूपये अर्थदण्ड किये गये है । ,

,

अवैध वसूली व ब्लेक मेलिंग से तंग होकर की हत्या

         
इन्दौर-दिनांक ०५ अप्रेल २०११-दिनांक १.४.२०११ को रात्रि लगभग ११.०० बजे के आसपास थाना लसूडिया के अंतर्गत तुलसी नगर पुलिया के पास  संजय ठाकरे पिता नामदेव ठाकरे उम्र ३४  निवासी एलआईजी पुलिस लाईन इन्दौर की अज्ञात हमलावरो व्दारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस पर थाना लसूडिया में अप.क्र.२२३/११ धारा ३०२ भादवि २५,२७ आर्म्स एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया । घटना काफी सनसनी खेज होने से मौके पर तत्काल ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव, पुलिस अधीक्षक श्री निवास वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ,ज्येष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉं. सुधीर शर्मा एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुॅंचे एवं आवष्यक दिषानिर्देष दिये ।
घटना का मुख्य कारण  मृतक संजय ठाकरे के व्दारा किषोर पटेल से अवैध वसूली एवं महालक्ष्मी नगर एवं  तुलसी नगर क्षेत्र में खाली प्लाटो पर हो रहे निर्माण में नक्षे पास कराने को लेकर लगातार ब्लेक मेलिंग कर रहा था। जिससे परेषान होकर किषोर पटेल ने अपने साथियो कमलेष वर्मा , सोनू पटेल एवं शूटर बलविन्दर बिहारी के साथ मिलकर दो लाख रूपये बलविन्दर बिहारी को देकर हत्या की योजना बनाई तथा घटना दिनांक  को शाम से ही किषोर पटेल अपनी काली टाटा सफारी नं एमपी०९/सीसी/४१४४ अपने साथियों के सहित साथ संजय ठाकरे का पीछा किया तथा मौका मिलते ही तुलसी नगर पुलिया के पास संजय ठाकरे की गाडी को ओवर टेक कर रोक लिया तथा गोली मारकर हत्या कर दी ।
पुलिस ने किषोर पटेल , सोनू पटेल , कमलेष वर्मा को गिरफ्‌तार कर लिया है तथा घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी को जप्त कर लिया है एवं बलविन्दर बिहारी फरार घटना के बाद किषोर पटेल अपने साथियो के साथ मेंहदीपुरी बालाजी दर्षन हेतु चले गये । प्रकरण की विवेचना की जा रही है तथा घटना में अन्य सहयोगियो के संबंध में भी तथा अन्य आरोपियो के संबंध में भी विवेचना जारी है ।
घटना की खुलासा में मुख्य रूप से नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर अमरेन्द्र सिंह और उनकी टीम थाना प्रभारी लसूडिया विजय शंकर व्दिवेदी , कोबरा -२ के प्रभारी एएसआई आर.सी.एस परिहार थाना विजयनगर थाना खजराना थाना एमआईजी एवं थाना लसूडिया के उ.नि. जमरे व खूफिया टीम के आषाराम , रज्जाक , विजय परिहार,विजय भदौरिया आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही । उक्त टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा उचित पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।