Friday, April 8, 2011

नकली पुलिस बनकर धोखाधडी करने वाले अज्ञात अपराधियो की गिरफ्‌तारी हेतु पुरस्कार

इन्दौर- दिनांक ०८ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस व्दारा                   इन्दौर शहर में लगातार अज्ञात दो बदमाषो व्दारा नकली पुलिस बनकर अक्सर प्रातः व दोपहर में उम्र विषेष के लोगो को आम रोड पर आगे मर्डर होने या पुलिस चेकिंग की बात बताकर उनके पहने हुए जेवरात व नगदी उतरवाकर धोखाधडी कर, उन्हे लेकर चम्पत हो जाने की घटनाएॅं लगातार घटित हो रही है ।    इन्दौर पुलिस व्दारा उक्त  अज्ञात दोनो  बदमाषो की सरगर्मी से तलाष की जा रही है।  पुलिस का नाम लेकर व नकली पुलिस बनकर इस प्रकार से घटित किये गये अपराधो से आम जनता मे विषेषकर बुजुर्गो में चिंता का कारण है ।  उक्त अज्ञात बदमषो की गिरफ्‌तारी सुनिष्चित करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर व्दारा, कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधिकारी / पुलिस कर्मचारी गिरफ्‌तारी करेगा /गिरफ्‌तारी हेतु सूचना देगा उसे १०,०००/-रूपए पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।

०८ आदतन १९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०८ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०७ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन तथा ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१७ स्थायी, ५६ गिरफ्तारी व १२५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०८ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०७अप्रेल २०११ को १७ स्थायी, ५६ गिरफ्तारी व १२५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते ०१ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०८ अप्रेल २०११- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०७अप्रेल २०११ को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भूतेष्वर मंदिर के पीछे वाली पुलिया से से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले कर्मा नगर  निवासी चेतराम पिता छोटेलाल जायसवाल (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६०० रूपए कीमत की ३४ क्वाटर शराब बरामद की गई ।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०८ अप्रेल २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०७ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीन अलग-अलग स्थानो से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले दुबे का बगीचा इन्दौर निवासी मोनू पिता ओमप्रकाष ठाकुर(२२), अंकित पिता प्रीतमसिंह राजपूत (२१), अमित पिता जगदीष यादव(२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०२ आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर- दिनांक ०८ अप्रेल २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०७ अप्रेल २०११ को १२.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अषरफी नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ५३५ अषरफी नगर खजराना इंदौर निवासी जफर पिता मो. यूनुस(३५ को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७३० रूपये, तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०७ अप्रेल २०११ को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मच्छी बाजार कलाली के पास कडावघाट इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १३ कडावघाट इंदौर निवासी जावेद हुसैन पिता इकबाल हुसैन(२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपये, तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।