Sunday, April 10, 2011

डॉ० ओ.पी. अग्रवाल के नाम से पैसे ठगने वाला नकली डॉ०, क्राईम ब्रांच द्वारा पकडा गया

इन्दौर - दिनांक १० अप्रेल २०११- अति० पुलिस अधीक्षक, अपराध इन्दौर श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि ४ माह पूर्व से अज्ञात व्यक्ति डॉ० ओ.पी. अग्रवाल बनकर बम्बई और गुजरात से इन्दौर के किसी भी व्यक्ति को फोन करके कहता हैं कि मैं डॉ० ओपी अग्रवाल बोल रहा हूं, मेरा सामान, पर्स और मोबाईल चोरी हो गये हैं, मैं मुम्बई के रेल्वे स्टेशन पर खड़ा हूं, अपने किसी परिचित या रिश्तेदार से मुझे मुम्बई में ४-५ हजार रूपये दिलवा दीजिये मैं इन्दौर में आकर लौटा दूंगा। इस प्रकार की सूचना डॉ० ओ.पी. अग्रवाल आई स्पेशलिस्ट को तब पता चली जब इन्दौर के लोगों ने उनसे पैसे मांगे। इसकी सूचना उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को दी जिस पर से उन्होंने इस अज्ञात व्यक्ति को ट्रेस करने की जबावदारी क्राईम ब्रांच इन्दौर को सौंपी।
        उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान, आर० राजभान, बसीर खान, रामपाल को अज्ञात व्यक्ति की पहचान हेतु तैनात किया गया। सूत्रों के माध्यम से क्राईम ब्रांच इन्दौर ने पता लगाया कि यह व्यक्ति ग्रांड होटल रोड मुम्बई में रहता हैं, जिसकी उम्र करीब ४५-५० साल हैं। उक्त व्यक्ति को ट्रेप करने के लिये जनवरी माह में जाल बिछाया, किन्तु वह नहीं फंसा और उसने फोन करना भी बंद कर दिया। करीब २ सप्ताह पूर्व उसने पुनः इन्दौर के डॉ० ओ.पी. अग्रवाल के परिचितों को फोन करके पैसे मांगने शुरू कर दिये, जिसकी जानकारी डॉ० ओ.पी. अग्रवाल को प्राप्त हुई, उन्होंने क्राईम ब्रांच के माध्यम से मुम्बई में एक विश्वसनीय व्यक्ति के माध्यम से पैसा दिलाना निश्चित किया और क्राईम ब्रांच की टीम मुम्बई रवाना हो गयी, किन्तु निर्धारित समय पर वह व्यक्ति बताये गये स्थान पर नहीं पहुंचा और अगले दिन दिनांक ०९.०४.११ को शाम ०४.०० बजे पहुंचने का बताया।
              क्राईम ब्रांच की टीम एवं विश्वसनीय व्यक्ति के माध्यम से मुम्बई में पैसा लेने आये ठगोरे नरेश साहनी उर्फ डॉ० ओपी अग्रवाल को पकड़ा गया, उसके पास से ०२ मोबाईल व उपयोग की जाने वाली सिम मिली हैं, उक्त व्यक्ति ने प्रारंभिक पूछताछ में अपना पूरा नाम नरेश साहनी पिता गुलाब साहनी (४६) नि० ग्रांड होटल रोड मुम्बई का होना बताया, आरोपी ने कुछ माह पूर्व इन्दौर आना स्वीकार किया हैं व इन्दौर की यलो पेज डिक्शनरी का उपयोग कर डॉ० ओपी अग्रवाल बनकर लोगों से पैसा ऐठने की योजना बनाना बताया हैं, आरोपी की शादी बैरागढ़ मध्यप्रदेश में हुई थी जो एक माह पश्चात ही टूट गयी। उक्त व्यक्ति को क्राईम बं्राच की टीम ने अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुआ के सुपुर्द किया है।

१६ आदतन १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १० अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०९ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १६ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३६ स्थायी, ०१ फरारी, १३० गिरफ्तारी व १०९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १० अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०९ अप्रेल २०११ को ३६ स्थायी, ०१ फरारी, १३० गिरफ्तारी व १०९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १० अप्रेल २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०९ अप्रेल २०११ को ०१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लखन सिलावट सायकल स्टैण्ड के पीछे महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले संदीप, रोहित, जितेन्द्र तथा धर्मेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४६० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए दो महिलाओ सहित ११ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १० अप्रेल २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०९ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भवरकुऑ थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले भावना नगर इंदौर निवासी सुनील पिता धन्नालाल (३२), सोनिया गांधी नगर इंदौर निवासी ममता बाई पति कमल (२७) तथा ग्राम पालदा निवासी सुधीर पिता नंदकिषोर खटीक (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २७९० रूपए कीमत की ६२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
                 पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक ०९ अप्रेल २०११ को बडगौंदा थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले केलोद निवासी संतोष पिता सीताराम (३५), गांगलाखेडी निवासी राजाराम पिता चुन्नीलाल (६५) तथा डोंगरगॉव निवासी जगदीष पिता मदनसिंह भील (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६०० रूपए कीमत की ६० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
                  पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०९ अप्रेल २०११ को १९.५० बजे भील कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले मयूर नगर मूसाखेडी निवासी सुनील पिता अषोक (२६) तथा केषव पिता राजकुमार (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२०० रूपए कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
                   पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक ०९ अप्रेल २०११ को २१.०० बजे ग्राम बुरानाखेडी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले देवकरण पिता बुरकीलाल (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपए कीमत की १० लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
                 पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०९ अप्रेल २०११ को २०.१५ बजे सुगंधा नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुरेष पिता प्रितम यादव को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८४० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
               पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०९ अप्रेल २०११ को २१.३० बजे न्यू भीम नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही की रहने वाली भागवंती बाई पति राजा चौहान (५४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १० अप्रेल २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०९ अप्रेल २०११ को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पॉवर हाऊस रेल्वे क्रासिंग के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले भागीरथपुरा इंदौर निवासी मुकेष पिता पूनमचंद्र यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
               पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।