Monday, April 11, 2011

क्राईम ब्रांच द्वारा दो नकबजन गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ११ अप्रेल २०११- अति० पुलिस अधीक्षक, अपराध इन्दौर श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि शहर में हो रही नकबजनी व चोरी के वारदातों के नियंत्रण हेतु क्राईम ब्रांच को पुराने अपराधियों को पकड़कर पूछताछ करने के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान, आरक्षक राजभान, बसीर खान, रामपाल को पुराने अपराधियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया था जो आरक्षक राजभान को सूचना मिली कि महेश उर्फ मोटा पिता देवीलाल जाति मालवीय बलाई नि० अरनिया गांव एवं अखिलेश पिता हरदेश नारायण द्विवेदी (३२) नि० ८१ विदुर नगर इन्दौर पैदल-पैदल अन्नपूर्णा कलाली की ओर जाते हुए देखे गये हैं। सूचना पर आरक्षक बसीर व रामपाल ने जाकर घेराबंदी कर दोनों पकड़ा ।
        आरोपी महेश मोटा थाना राजेन्द्र नगर का निगरानी बदमाश हैं, जिस पर झगड़े शराब, चोरी के १५-१७ अपराध पंजीबद्ध हैं तथा अखिलेश भी ३-४ बार थानों में बंद हुआ हैं। पूछताछ पर आरोपियों ने चोरी की बारदातें कबूल की हैं, २ गैस की टंकी व चोरी का सामान बरामद हुआ हैं तथा चोरी की कुछ मोटर साइकिलें मिलने की संभावना हैं। आरोपीगण फूटी कोठी क्षेत्र में हम्माली तथा टाईल्स लगाने का काम करते हैं, उसी की आड़ में घरों में घुसकर चोरियां करते हैं। थाना राजेन्द्र नगर द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।

कुख्यात बदमाश रासुका के तहत्‌ निरूद्व

इन्दौर -दिनांक ११ अप्रेल २०११- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि आज दिनांक ११.०४.११ को पुलिस थाना देपालपुर क्षेत्रांतर्गत आजाद मार्ग देपालपुर निवासी नौषाद उर्फ नौषा पिता नाहर खॉ (३८) की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त कुख्यात बदमाश नौषाद उर्फ नौषा को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ हिरासत में लिया जाकर सेन्ट्रल जेल भोपाल भेजा गया।
        उल्लेखनीय है कि कुख्यात बदमाश नौषाद उर्फ नौषा पिता नाहर खॉ (३८) निवासी आजाद मार्ग देपालपुर के विरूद्व थाना देपालपुर तथा अन्य थानो पर मारपीट, अडीबाजी, अवैध वसूली, सांप्रदायिक गतिविधियों आदि जैसे कुल १० प्रकरण पंजीबद्व होकर विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात क्षेत्र पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देषन, एसडीओपी देपालपुर दिलीप भंडारी के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी देपालपुर अनिल शर्मा तथा उनकी टीम द्वारा उपरोक्त बदमाष नौषाद उर्फ नौषा को गिरफ्तार कर इसकी बढती हुई अपराधिक गतिविधीयों पर अंकुष लगाने तथा लोक परिषांति बनाये रखने के उद्देष्य से इसे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ निरूद्व किया गया।

छात्रा को फोन तथा एसएमएस कर परेशान करने वाला युवक वी केयर फॉर यू द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ११ अप्रेल २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित वी केयर फॉर यू की प्रभारी उपनिरीक्षक दीपिका शिंदे ने बताया कि आज दिनांक ११ अप्रेल २०११ को पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रांतर्गत रहने वाली एक छात्रा ने वी केयर फॉर यू में शिकायत दर्ज करायी थी कि उसे विपुल पटेल पिता नरसिंह भाई पटेल निवासी ८२८ स्कीम नं. ७१ गुमाष्तानगर इंदौर का ब्लैकमेल कर रहा है तथा अष्लील संदेष भेजकर धमकी देता रहता है।                         षिकायत पत्र की जांच करते पता चला कि आवेदिका व अनावेदक इंग्लिष सीखने कोचिंग क्लास में जाते थे। वही पर आवेदिका व अनावेदक की मित्रता हुई थी। अनावेदक ने आवेदिका के छायाचित्र खिंचकर आवेदिका पर खर्च किये रूपयो की मांग करता रहता था। आवेदिका को अनावेदक ने कई बार मारा पिटा तथा मोबाईल से कॉल कर अष्लील संदेष भेजकर धमकी देता था। पुलिस वी केयर फॉर द्वारा आरोपी विपुल पटेल को हिरासत में लेकर पुलिस थाना छत्रीपुरा पर अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया।

०१ आदतन २१ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ११ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १० अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा २१ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१३ स्थायी, ५९ गिरफ्तारी व ९१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ११ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १० अप्रेल २०११ को १३ स्थायी, ५९ गिरफ्तारी व ९१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले २८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ११ अप्रेल २०११- पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक १० अप्रेल २०११ को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कपडा मार्केट इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अनिल, अनवर, नौषाद, अनवर, सोहेब, अविनाष, इमरान, भूरू तथा बाबू खान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८१०० रूपये, ०९ मोबाईल फोन तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
              पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक ११ अप्रेल २०११ को २१.३० बजे ज्योति टॉकिज के सामने इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अमृत, मनोज, सुनील तथा मोहन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४९५० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
              पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ११ अप्रेल २०११ को १६.३० बजे सोलंकी नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जितेन्द्र, इंदौरीलाल, विजय, काषीराम, लखन, प्रदीप तथा राकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५२० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ११ अप्रेल २०११ को १९.४५ बजे सरवटे बस स्टैण्ड के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले कन्हैया, धर्मेन्द्र तथा मोहन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७१० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक ११ अप्रेल २०११ को १२.०० बजे ग्राम खडोतिया से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले कालू, अर्जुन तथा मदन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४३० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक ११ अप्रेल २०११ को १७.१५ बजे इकबाल कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अब्दुल गफूर तथा मोहम्मद इमरान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ११ अप्रेल २०११- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १० अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देपालपुर थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम अटाहेडा निवासी शंकर पिता अंबाराम खाती (४०), बानियाखेडी निवासी मुकेष पिता आत्माराम (२३) तथा देपालपुर निवासी कमल पिता रामेष्वर कलोता (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७२४० रूपए कीमत की ७३ क्वाटर तथा १६ लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
             पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक १० अप्रेल २०११ को रालामंडल बायपास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले नंदानगर इंदौर निवासी अषोक पिता रामचंदर जाट (४०), रालामंडल इंदौर निवासी सरदार पिता प्रतामसिंह (४५), दीपक पिता मंषाराम (२२) तथा अजय पिता रामचंद्र (५२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २९४० रूपए कीमत की ८४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
           पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक १० अप्रेल २०११ को १७.१५ बजे नैनोद पुलिया के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही नैनोद के रहने वाले उमराव पिता रामजी माली (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२०० रूपए कीमत की ३० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक १० अप्रेल २०११ को १२.४५ बजे मांगलिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राकेष पिता बाबूलाल गोयल (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ११ अप्रेल २०११- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १० अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लसूडिया थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले अषरफी नगर खजराना इंदौर निवासी विक्की उर्फ विवेक पिता राजेष सोनी (२३), मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद शरीफ (२१) तथा झुमरू कॉलोनी खजराना इंदौर निवासी ताज मोहम्मद पिता इषाक (२१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ तलवार तथा ०२ छुरे बरामद किये गये।
              पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक १० अप्रेल २०११ को १९.१५ बजे साहू नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मोनू उर्फ राजेन्द्र सिंह राजपूत (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ खंजर बरामद किया गया।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।