Saturday, April 16, 2011

५० वी पष्चिमी जोन अंतर जिला क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन

इन्दौर - दिनांक १६ अप्रेल २०११- इंदौर पुलिस द्वारा ५० वी पष्चिमी जोन अंतर जिला क्रीडा प्रतियोगिता दिनांक १८/०४/११ से २२/०४/११ तक पुलिस लाईन, मल्हाराश्रम, चिमनबाग ग्राउन्ड पर आयोजित की जा रही है। जिसमें १९ इकाईयो से लगभग ४०० खिलाडी भाग लेगें जिसका उद्घाटन दिनांक १८/०४/११ के १०.०० बजे पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री संजय राणा करेंगे।

उज्जैन का ५ हजार ईनामी ,हत्या का फरार आरोपी शाकिर खां एवं उसका साथी पिस्टल ,चाकू ,स्कार्पियो सहित पकडाया

इन्दौर - दिनांक १६ अप्रेल २०११- अति. पुलिस अधीक्षक, क्राईम ब्रांच श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक काली रंग की स्कार्पियो जिसका नंबर एम.पी.-२८/बीए/९९९९ है पर कुछ व्यक्ति इंदौर में गंभीर वारदात करने की नीयत से घूम रहे है। इस सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच जितेन्द्रसिंह के निर्देषन में उप निरीक्षक सोमा मलिक , प्रधान आरक्षक ओमप्रकाष तिवारी, आरक्षक सुरेश मिश्रा ,राजेश राठौर ,ओमप्रकाश सोलंकी ,मनीष तिवारी की टीम बनाकर दिशा निर्देश देकर उक्त अपराधी को पकडने हेतु बताया । टीम को सूचना मिली कि राउ के पास ब्लेक कलर की स्कार्पियो एम.पी.-२८/बीए/९९९९ आ रही है जिस पर थाना राजेन्द्र नगर के थाना प्रभारी जयंत राठौर की टीम व उप निरीक्षक सोमा मलिक की टीम द्वारा घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को पकडा । उनके पास से तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल ,मेग्जीन में तीन राउण्ड व एक चाकू मिला । पूछताछ पर अपना नाम शाकिर उर्फ चाचा पिता बाबू खां जाति पठान (३२) निवासी फाजिलपुरा नजर अली कम्पाउण्ड उज्जैन हाल पठानपुरा पटेल मंजिल देवास एवं तनवीर पिता अब्दुल हफीज (२२) निवासी शाजापुर तालाब के पास बताया।
        विस्तृत पूछताछ तथा जांच में पता चला कि शाकिर उर्फ चाचा उज्जैन में थाना सेंट्रल कोतवाली अंतर्गत आज से दस माह पूर्व थाना जीवाजीगंज का हिस्ट्रीशीटर इश्तराम काला की हत्या में वह फरार है एवं उस पर पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित है साथ ही उसके विरूद्व थाना सेंट्रल कोतवाली ,थाना देवास गेट ,थाना चिमनगंज उज्जैन में धारा ३०७,३०२ ,हप्ता वसूली ,लूटपाट ,लडाई झगडा ,मारपीट ,आर्म्स एक्ट के लगभग २०-२५ अपराध पंजीबद्व है तथा वह थाना सेंट्रल कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है ,साथ ही टेम्पो स्टेंड में जेबकटी ,छीना झपटी व लूट इत्यादि भी करता है इसके द्वारा डीजल चोरी ,चैन स्नेचिंग ,लूटपाट की भी गैंग संचालित होती है । पूछताछ में कई घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकती है ,आरोपी के विरूद्व थाना महाकाल उज्जैन ,थाना चिमनगंज उज्जैन में कई स्थाई वारंट है । आरोपी का कार्यक्षैत्र इंदौर ,उज्जैन ,भोपाल ,खंडवा ,बुरहानपुर ,शाजापुर तक है जो कि इसने अपनी गैंग संचालित करने हेतु वेतन पर लडके रख रखे है ।
        शाकिर उर्फ चाचा के परिवार में नौ भाई है सभी अपराधिक प्रवृत्ति के है । इनका एक भाई रईस जो कि उज्जैन टेम्पो स्टेंड में जेबकट है ,यूसुफ खां टेम्पो चलाकर उसमें जेबकटी कराता है । छैनू खां उज्जैन में बदमाशी ,हप्ता वसूली ,लूट ,हत्या में अपराधी है । जाकिर खां उज्जैन का शातिर जेबकट है व नशीला पदार्थ बेचने वाला है । आरोपी द्वारा हत्या के बाद फरार होने के बीच की गई घटनाओं के बारे में पता लगाया जा रहा है।
        आरोपी के कब्जे से मिली एक देशी पिस्टल ,तीन जिन्दा राउण्ड ,एक चाकू व एक स्कार्पियो सहित थाना राजेन्द्र नगर पर कार्यवाही की जा रही है । आरोपी जिला उज्जैन से जिलाबदर है जो कि इंदौर में पकडाया गया है अतः आरोपी के विरूद्व जिलाबदर की अवधी में पकडाये जाने से इसके संबध में भी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

०१ आदतन १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १६ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १५ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थायी, ४१ गिरफ्तारी व ११६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १६ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १५ अप्रेल २०११ को ०५ स्थायी, ४१ गिरफ्तारी व ११६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त १६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १६ अप्रेल २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १५ अप्रेल २०११ को २०.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चेतन की दुकान सागोर रोड बेटमा से कैरम बोर्ड पर हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले चेतन, मोहम्मद रफीक, जफर, जावेद, इमरान, अजय, दिनेष, भूरा, मोहम्मद युनूस, अब्बास अली, जाहिद तथा मंजूर खॉ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११ हजार ५७८ रूपये नगदी तथा २० कैरम बोर्ड बरामद किये गये।
             पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा दिनांक १४ अप्रेल २०११ को २२.३० बजे शर्मा लॉज के सामने एमव्हायएच इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले कमल, हरीषचंद्र, पप्पू तथा बबलू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०५० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १६ अप्रेल २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक १५ अप्रेल २०११ को १९.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर केलोद करताल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले श्याम पिता परमानंद (२५), बसंत नगर इंदौर निवासी रमनजीत सिंग पिता पालसिंग (२२) तथा असरावद खंडवा रोड निवासी राकेष पिता रामप्रसाद (२९) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४४० रूपए कीमत की ६८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १५ अप्रेल २०११ को १५.०० बजे ग्राम अटाहेडा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रमेष पिता भैरूलाल खाती (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १५ अप्रेल २०११ को १४.१० बजे रेल्वे कॉलोनी महूॅ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम ग्वाली निवासी गोपाल पिता गोवर्धन भील (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपए कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १६ अप्रेल २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १५ अप्रेल २०११ को २०.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्टा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले शंकर कुम्हार का बगीचा निवासी गौरव पिता धन्नालाल सूर्यवंषी (२१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
             पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १५ अप्रेल २०११ को १२.०० बजे टाल मोहल्ला महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले नरेन्द्र पिता शंकरलाल हरिजन (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
            पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।