Tuesday, April 19, 2011

गांजे सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, ०६ किलोग्राम गांजा बरामद

इन्दौर - दिनांक १९ अप्रेल २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन - २) श्री महेषचंद जैन ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी एमआयजी मोहनसिंह यादव एवं थाना प्रभारी विजयनगर अजय कैथवास की टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत आज दिनांक १९ अप्रेल २०११ को गांजे सहित तीन आरोपियो को पकडा गया एवं इनके कब्जे से ०६ किलोग्राम गांजा बरामद कर आरोपियो के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।    
              पुलिस एमजी रोड द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेकरी गली इंदौर से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये आरोपी विषाल पिता नारडिया जाति कोरी (१७) निवासी ३२३ गीता चौक इंदौर तथा धीरज पिता बाबूलाल जाति ठाकुर (२२) निवासी जनता क्वाटर नंदानगर इंदौर को पकडा गया तथा इनके कब्जे से ०२-०२ किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
             इसी प्रकार पुलिस थाना विजयनगर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार  विजयनगर बस स्टैण्ड से लाल, काले रंग के बैग में अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये आरोपी राकेष पिता किषोरीलाल जाति कोरी (३५) निवासी ६१/१ गोमा की फेल इंदौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०२ किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
             पुलिस द्वारा उपरोक्त तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले ०४ आरोपी गिरफ्तार, कोबरा- ३ व एमजी रोड पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

इन्दौर - दिनांक १९ अप्रेल २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन - २) श्री महेषचंद जैन ने बताया कि थाना एमजी रोड क्षेत्रांतर्गत आज दिनांक १९ अप्रेल २०११ को १५.१० बजे एमजी रोड थाना प्रभारी दिलीप गंगराडे की टीम के उपनिरीक्षक जेपी इनयाती, प्रआर. अमर, आरक्षक संजय तथा कोबरा- ३ की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चिमनबाग मैदान इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले २५ चंपाबाग इंदौर निवासी रफीक पिता रमजान चौधरी (३६), हवाबंगला इंदौर निवासी राजू पिता कस्तूर गुजराती (३४), ११८ हवाबंगला इंदौर निवासी भानू पिता भीमा बागरी (२५) तथा १०४ नार्थ तोडा संजय सेतु इंदौर निवासी कैलाष पिता बालू गुजराती (४०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०७ हजार रूपये नगदी तथा ५२ ताष पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस एमजी रोड द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

हत्या के मामले में अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु १० हजार रूपये के ईनाम की उद्घोषणा

इन्दौर - दिनांक १९ अप्रेल २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास राव ने बताया कि थाना क्षिप्रा क्षेत्रांतर्गत दिनांक २२.०२.११ के प्रातः ११.०० से शाम ०७.०० बजे के मध्य बालिका मधू पिता किषनजी रेवाडी उम्र १३ वर्ष निवासी अगडदा थाना समीरपुर जिला समीरपुर राजस्थान हाल निवासी मुण्डलावदा ढोलवा जंगल जो उक्त दिनांक को प्रातः ११.०० बजे अपने पिता के साथ ऊंट से लहसन के पत्ते मण्डलावदा खेतो से लेकर वापस लौट रही थी कि रास्ते से ऊंट के पैर की रस्सी मौके पर ही छूट जाने के कारण अपने पिता के कहने पर मधू वापस रस्सी लेने मण्डलावदा खेतो पर गई किन्तु वापस नही लौटी। मधू की तलाष करने पर शाम ०७.०० बजे ग्राम मण्डलावदा के पास पप्पू हिम्मत के गेहू के खेत में मधू मृत अवस्था में मिली जिसके गले में ऊंट के पैर बांधने की रस्सी से फंदा लगा था तथा मधू के दुपट्टे का फंदा भी उसके गले में लगा होकर मुंह से खून निकल रहा था। अज्ञात अपराधी ने बालिका की गला घोट कर हत्या कर दी। रिपोर्ट पर थाना क्षिप्रा पर अपराध क्रमांक ५६/१० धारा ३०२ भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अज्ञात आरोपी की तलाष करते कोई पता नही चला है।
            प्रकरण अज्ञात हत्या का होकर अनुसंधान में है, अज्ञात आरोपी की तलाश व गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधिकारी/पुलिस कर्मचारी अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी करेगा/गिरफ्तारी हेतु सही सूचना देगा, जिससे अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके। उसे १०,००० रूपये ( दस हजार रूपये ) के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।

50 oh if’peh tksu varj ftyk okf"kZd iqfyl [ksydwn izfr;ksfxrk esa vkt [ksys x;s eqdkcyks ds ifj.kke




bUnkSj & fnukad 19 vizsy 2011& bankSj iqfyl }kjk 50 oh if’peh tksu varj ftyk okf"kZd iqfyl [ksydwn izfr;ksfxrk esa vkt [ksys x;s lHkh eqdkcyks esa vfrfFkx.k miiqfyl v/kh{kd ykbZu ch-ih-lyksdh] jf{kr fujh{kd xksfoan fogkjh jkor] lwcsnkj t;izdk’k vk;Z] lwcsnkj ';kefd’kksj >jcMs ,oa v’kksd dqekj j?kqoa’kh }kj f[kykfM;ks ls ifjp; izkIr dj mudk gkSlyk c

QqVckWy ds lHkh eqdkcys uwru fo|ky; xzkmUM esa [ksys x;s] ftlds ifj.kke bl izdkj gS&

dza-
Vhe dk uke
Ldksj
fot; Vhe
1
nsokl fo:} /kkj
2&0
nsokl
2
mTtSu fo:} 'kktkiqj
3&0
mTtSu
3
eanlkSj fo:} cqjgkuiqj
1&0
eanlkSj
4
[k.Mok fo:} cMokuh
1&0
[k.Mok

OgkyhckWy ds eqdkcys Mhvkjih ykbZu bankSj esa [ksys x;s] ftlds ifj.kke bl izdkj gS&

dza-
Vhe dk uke
Ldksj
fot; Vhe
1
/kkj fo:} 'kktkiqj
50&22
/kkj
2
mTtSu fo:} cMokuh
50&32
mTtSu

dcM~Mh ds eqdkcys yDdh okaMlZ fpeuckx xzkmUM esa [ksys x;s] ftlds ifj.kke bl izdkj gS &

dza-
Vhe dk uke
Ldksj
fot; Vhe
1
jryke fo:} cMokuh
48&31
jryke
2
/kkj fo:} 'kktkiqj
39&24
/kkj

Qzh LVkbZy Qk;uy ds eqdkcys eYgkj vkJe esa [ksys x;s] ftlds ifj.kke bl izdkj gS&

dza-
izfr;ksfxrk dk uke
izFke LFkku
f}rh; LFkku
1
55 fd-xzk-
d`".kk] ftyk [k.Mok
&
2
60 fd-xzk-
vfer eh.kk] ftyk [kjxksu
&
3
66 fd-xzk-
jktsUnz ikatjs] ftyk [k.Mok ¼jk"Vªh; igyoku½
lanhi cSl] ftyk cMokuh
4
74 fd-xzk-
jfo pkSgku] ftyk mTtSu
&
5
84 fd-xzk-
fot; feJk] ftyk bankSj ¼varjk"Vªh; igyoku½
xsankyky ftyk /kkj
6
96 fd-xzk-
jks'ku ;kno] ftyk cMokuh
&
7
120 fd-xzk-
fot; frokjh] ftyk [kjxksu
nsohyky] ftyk jryke


xzhdks jkseu LVkbZy Qk;uy ds eqdkcys eYgkj vkJe esa [ksys x;s] ftlds ifj.kke bl izdkj gS&

dza-
izfr;ksfxrk dk uke
izFke LFkku
f}rh; LFkku
1
55 fd-xzk-
iz'kkar 'kekZ] ftyk bUnkSj
&
2
60 fd-xzk-
'kSysLVhu feap] ftyk [k.Mok
&
3
66 fd-xzk-
lq/khj feJk] ftyk bankSj
/khjt 'kekZ] ftyk [kjxksu
4
74 fd-xzk-
vfHk"ksd ;kno ftyk cMokuh
egs'k Hkkejs ftyk vyhjktiqj
5
84 fd-xzk-
Jhdkar ;kno ftyk bankSj ¼jk"Vªh; igyoku½
vfuy ijekj] ftyk [k.Mok

२१ आदतन ४४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १९ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १८ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए २१ आदतन तथा ४४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१५ स्थायी, ८० गिरफ्तारी व १३३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १९ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १८ अप्रेल २०११ को १५ स्थायी, ८० गिरफ्तारी व १३३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १९ अप्रेल २०११- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा दिनांक १८ अप्रेल २०११ को १७.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम रकबी से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले नौषाद, कल्लू, गफ्फार, अख्तर, शकील तथा युसूफ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३४ हजार रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना लसूडिया द्वारा दिनांक १८ अप्रेल २०११ को १२.१० बजे ढाबली नर्सरी कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले बाबूलाल, अब्दुल कादिर, अर्जुन, इमरान तथा राजेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा दिनांक १८ अप्रेल २०११ को १६.३० बजे धरमपुरी जेदपुरा फाटा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले हेमराज, लक्ष्मण, देवकरण तथा गब्बू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५७० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा दिनांक १८ अप्रेल २०११ को २२.४५ बजे मोती तबेला इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले बाबू पिता मदनसिंह चौहान तथा सुखदेव पिता सखाराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
       पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा दिनांक १८ अप्रेल २०११ को १९.३० बजे कस्तूरबा ग्राम इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले पल्सीकर कॉलोनी इंदौर निवासी हेमंत पिता भास्कर मराठा (४८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १९ अप्रेल २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १८ अप्रेल २०११ को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नई सडक दरगाह के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले सम्राट नगर खजराना इंदौर निवासी सलीम पिता हमीद खान (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८०० रूपए कीमत की ६० लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक १८ अप्रेल २०११ को १०.३० बजे ग्राम नायता मुंडला इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले महेष पिता भंवरजी (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
           पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १८ अप्रेल २०११ को ०८.०० बजे चंद्रावती गंज पेटलोद से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुनील पिता रमेषनाथ (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १८ अप्रेल २०११ को १९.३० बजे भील कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली राधा बाई पति चैनसिंह (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५० रूपए कीमत की ०५ बॉटल देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १८ अप्रेल २०११ को १०.०० बजे कुम्हारखाडी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बाला पिता देषराज कौषल (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०८ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १९ अप्रेल २०११- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक १८ अप्रेल २०११ को १९.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर माणिकबाग रोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पंढरीनाथ निवासी लखन पिता आनंद खटीक (२१) तथा लालबाग लाईन इंदौर निवासी राजा उर्फ वसीम पिता मोहम्मद गफूर (२३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ चाकू बरामद किये गये।
             पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक १८ अप्रेल २०११ को ११.३० बजे नगर निगम चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले भागीरथपुरा इंदौर निवासी प्रतीक उर्फ आषीष पिता रमेष (१८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
             पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १८ अप्रेल २०११ को २०.३० बजे ग्राम पालाखेडी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सुदामा पिता नारायण भील (३२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
            पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक १८ अप्रेल २०११ को १२.०० बजे डोंगरगांव से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हाट मैदान महूॅ निवासी कुंदन पिता नानूराम कौषल (२७) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
            पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १८ अप्रेल २०११ को १३.०० बजे मंगलसिटी के पीछे इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले फिरोज गांधी नगर इंदौर निवासी आषीष पिता दिलीप पाल (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरी बरामद की गई।
           पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १८ अप्रेल २०११ को १२.४५ बजे मूसाखेडी टैम्पो स्टैण्ड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गुरवा नगर निवासी बालकृष्ण पिता रामकरण (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
           पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १८ अप्रेल २०११ को १५.०० बजे भंडारी मार्ग इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गोटू महाराज की चाल इंदौर निवासी राजेष पिता हसंराज (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ गुप्ती बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।