Friday, April 22, 2011

प्रतियोगिता में इन्दौर को ओवर ऑल चैम्पियनषिप प्राप्त हुई

    इन्दौर-दिनांक २२ अप्रेल २०११- ५०वी पष्चिम जोन अंतर जिला वार्षिक पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आज दिनांक २२.४.२०११ को सायं ०५.०० बजे समापन समारोह पाटिल पुलिस परेड ग्राउण्ड पर माननीय मुख्य अतिथि महोदय श्री के.सी. वर्मा अति. पुलिस महानिदेषक आरएपीटीसी इन्दौर के कर कमलो व्दारा किया गया । यह समारोह ५ दिवस चला। समापन की इस मधुर बेला मे प्रतियोगिता का समापन हॉकी मैच इन्दौर विरूद्ध खण्डवा के बीच खेला गया जिसमें इन्दौर टीम ३-० से विजेता रही । मार्चपास्ट के दौरान १३ जिलो की टीम व्दारा मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए मंच से गुजरी । मुख्य अतिथि व्दारा खिलाडियो को संबोधित करते हुए आर्षीवचन और उत्साहवर्धन किया गया एवं विजेता, उपविजेता टीम एवं खिलाडियो को पुरस्कार वितरण किया गया । श्रीमान आयजीपी महोदय इन्दौर श्री संजय राणा , आयजीपी श्री यूआर नेताम आरएपीटीसी, आयजीपी श्री डी एस सेंगर विसबल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. श्रीनिवास राव आदि वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा भी पुरस्कार वितरण किया गया । अन्त में मुख्य अतिथि व्दारा ५० वी पष्चिम जोन पुलिस खेल प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई सभी ध्वज आहिस्ता-आहिस्ता रिट्रीट की धुन पर धीरे-धीरे नीचे आये  झोन का ध्वज सम्मान पूर्वक मुख्य अतिथि को सौपा गया । मुख्य अतिथि व्दारा ध्वज झोनल स्पोर्टस अधिकारी को अगले वर्ष तक सुरक्षित रखने हेतु सौपा गया । इस समापन समारोह में उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्री कुमार सौरभ (भापुसे) , श्रीमती कृष्णा बेणी (भापुसे) , श्री महेषचंद जैन अति. पुलिस अधीक्षक , श्री बी.एल गंधर्व , पुलिस अधीक्षक फायर , समस्त नगर पुलिस अधीक्षक , उप पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी एवं सेवा निवृृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी , नगर सुरक्षा समिति सदस्य एवं पुलिस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे ।
    प्रतियोगिता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्षन में सफलतापूर्वक संपन्न होने पर मुख्य अतिथि व्दारा बधाई दी गई एवं झोनल स्पोर्ट्स अधिकारी श्री बी.पी. सलोकी उप पुलिस अधीक्षक , रक्षित निरीक्षक श्री गोविंद रावत और सूबेदार श्याम किषोर झरबडे , सूबेदार जे.पी.आर्य और उनकी समस्त टीम को बंधाइया, शुभकामनाए और धन्यवाद व्यक्त किया ।


    प्रतियोगिता में इन्दौर को ओवर ऑल चैम्पियनषिप प्राप्त हुई , एथलेटिक्स में आर. विनोद कुमार जिला खरगोन को व्यक्तिगत चैम्पियनषिप प्राप्त हुई । इन्दौर हॉकी,फुटबॉल , कबड्डी, हैण्डबॉल, बास्केटबॉल, बॉलीबाल आदि टीम खेलो में विजेता रही और अन्य व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में भी इन्दौर के खिलाडियो का दबदबा रहा । अन्त मे मुख्य अतिथि महोदय व्दारा जिलो से आई खेल टीम मैनेजरों को बधाई दी गई और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। खेल प्रतियोगिता समापन समारोह का संचालन श्री बी.पी. ओझा व्दारा किया गया । 

१७ आदतन २७ संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर - दिनांक २२ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १७ आदतन तथा २७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०७ स्थायी, ७० गिरफ्तारी व १०८ जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर - दिनांक २२ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को ०७ स्थायी, ७०गिरफ्तारी व १०८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १९ आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर- दिनांक २२अप्रेल २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इ. १२४ लवकुष आवास विहार इंदौर से  सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ललित, पप्पू, पंकज, प्रदीप, दिलीप को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५०० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण टीवी, तथा ६ मोबाइल बरामद की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को १९.०० बजे पूजा टेंट हाउस के ओटले पर महाराणा प्रताप नगर  इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जितेन्द्र, राजकुमार , राकेष, सुनील, राजेष तथा मुकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६००रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेसीपुरा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को थाना क्षेत्रान्तर्गत तीन अलग-अलग सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले विजय पिता भंवरलाल नि. भैरू पुलिया चौक बदनावर,रामराव उर्फ रामू पिता शंकरराव, आषीष पिता बसंत कुमार माली , जितेन्द्र पिता मदनलाल जायसवाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे स कुल ३१२० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को १६.०० बजे भमौरी प्लाजा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मुकेष पिता सरदार (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को ११.३० बजे मॉ शारदा स्कूल के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले स्कीम नं. ७८ निवासी कैलाष पिता ग्यारसी लाल जायसवाल (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को थाना क्षेत्रान्तर्गत दो अलग-अलग स्थानो पर  सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले विनोद पिता नत्थूलाल अहिरवार तथा कमलसिंह पिता भैरूसिंह  (५१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०१०रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब/भॉंग बेचते हुए २९ आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर - दिनांक २२अप्रेल २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ऋषि नगर ट्रॅांसपोर्ट के पास इंदौर से अवैध  शराब बेचते हुए मिले दीपक पिता मानसिंह (२०) नि. ३९५/२ भागीरथपुरा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपए कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना परदेसीपुरा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थान से  अवैध  भॉंग बेचते हुए मिले आनन्द पिता गुरदीप पाल तथा रियाज पिता अब्दुल अजीज  को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३० रूपए कीमत की १किलो ३०० ग्राम भॉंग  बरामद की गई ।
पुलिस थाना भॅवरकुआ द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को १२.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गा्रम मांचल इंदौर से अवैध  शराब बेचते हुए मिले सतपाल पिता सुरेषसिंह ठाकुर (२९) नि. माचल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६७५ रूपए कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को १९.१५ मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कच्चा मसानिया शुभम काम्पलेक्स के पास इंदौर से अवैध  शराब बेचते हुए मिले चेतन पिता मुन्नालाल यादव (२४) नि. चंद्रभागा जूनी इन्दौर  को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८५४० रूपए कीमत की ६१ लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमओजी लाइन पानी की टंकी के पास इंदौर से अवैध रूप से  शराब ले जाते हुए मिले राजेंन्द्र पिता देवेन्द्र तथा कपिल पिता रमेष नेमा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६०० रूपए कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचषीन नगर मेनरोड इंदौर से अवैध  शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अंतिम पिता नारायण सिंह (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बडकिया सचिन के मकान के पास से अवैध  शराब बेचते हुए मिले मोहन पिता हरिभान (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत दो अलग-अलग स्थान पर   अवैध  शराब बेचते हुए मिले नाना पिता मगन मानकर तथा सुरेन्द्र पिता जूजू भील  को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४४३० रूपए कीमत की १२४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गन अलग-अलग स्थान से अवैध  शराब बेचते हुए मिले माखन पिता नारायण भील , राजाराम पिता जयराम चमार, तथा संतोष पिता जयराम चमार  को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल ९०० रूपए कीमत की १२ लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थान से अवैध  शराब बेचते हुए मिले समन्दर पिता भैरूसिंह गारी, शंकरलाल पिता सिद्धनाथ, कमल पिता रामचन्द तथा कमल पिता रामाजी गिरी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल १५१० रूपए कीमत की १७लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सागर ढाबा इन्दौर हातोद रोड से अवैध  शराब बेचते हुए मिले कल्लू पिता बाबू (३५) नि. ग्राम फूलकराडिया को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३० रूपए कीमत की १ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थान से अवैध  शराब बेचते हुए मिले राजेष पिता हरींिसह कलोता तथा कचरू पिता दुलाजी नि. ग्राम रलायता को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०३५ रूपए कीमत की १२९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अहीरखेडी देपालपुर से अवैध  शराब बेचते हुए मिले हरिसिंह पिता भीमसिंह गारी (३२) नि. ग्राम अहीरखेडी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७८०रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत दो अलग-अलग स्थान से अवैध  शराब बेचते हुए मिले जितेन्द्र पिता रामेष्वर तथा आषाबाई पति गणेष लोदी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपए कीमत की १३लीटर  देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को८.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पासीपुरा महू से अवैध  शराब बेचते हुए मिले प्रह्‌लाद पिता धन्नालाल कोरी (४०) नि. कटकट खेडी किषनगंज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५० रूपए कीमत की ५लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थान से  से अवैध  शराब बेचते हुए मिले अंतर सिंह पिता मूलचंद भील तथा देवीसिंह पिता गणपत भील  को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५० रूपए कीमत की ८लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को ७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जोषी गुराडिया से अवैध  शराब बेचते हुए मिले बद्री पिता किषनलाल साहू  (४५) नि. जोषीगुराडिया को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की १६क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित १२ बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक २२ अप्रेल २०११- पुलिस थाना भॅवरकुआ द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आषाराम चौराहा खण्डवा रोड  इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गुल्ला भवन भॅवरकुआ निवासी संजू बाबा पिता प्रीतम सिंह  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कच्चा मसानिया काम्पलेक्स के पास  इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले चंद्रभागा जूनी इन्दौर निवासी चेतन पिता मुन्नालाल यादव(२४)  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वैद्य ख्यालीराम का बगीचा बियावानी इंदौर से अवैध रूप से हथियार सहित तथा डकैती की योजना बनाते यही के रहने वाले आकाष पिता प्रेमसिंह जाट , प्रदीप पिता सूरजमल सांवलिया,ओमप्रकाष पिता बजरंग लाल विषाल पिता रामचन्द्र पप्पू पिता अर्जुन पवार तथा संदीप पिता रमेष राठौर  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १कट्टा , दो तलवार तथा ३ लट्ठ बरामद किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को ९.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचवटी नगर मेनरोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अंतिम पिता नारायण सिंह(२०)  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को १८.५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जम्बूडी हप्सी से  अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता सूरज सिंह (२४)  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १गुप्ती बरामद की गई ।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को२२.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम रंगवासा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजेष पिता नानूराम बलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १तलवार बरामद की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को१०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम सेमल्या चाउ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले संजय पिता गब्बू परमार(२५)  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।