Monday, May 9, 2011

बड़गौंदा एवं महूॅ पुलिस ने हथियारो के सौदागर गिरोह का पर्दाफाष किया

इन्दौर - दिनांक ०९ मई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूॅ/देहात श्री पी.व्ही. शुक्ल ने बताया कि अवैध हथियारो की पतारसी कर पकड़ने के निर्देष दिये गये थे। एसडीओपी महूॅ सी.पी. सिंह के नेतृत्व में बड़गौंदा एवं महूॅ पुलिस ने अवैध हथियारो का कारोबार करने वाले ६ सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार कर ११ अवैध हथियार (पिस्टल, रिवाल्वर, कट्टा) कारतूसो सहित बरामद करने में सफलता हासिल की है। 
        थाना प्रभारी बड़गौंदा पी.एस. मरावी व उनकी टीम को पतारसी के दौरान दिनांक ०८.०५.२०११ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पूनम नामक व्यक्ति ग्राम कोदरिया में अवैध हथियार सप्लाय कर बेच रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर बड़गौंदा थाना प्रभारी व उनकी टीम ने कार्यवाही करते हुए बदमाष पूनमचंद्र पिता पे्रमनारायण (२२) निवासी ग्राम कोदरिया को ३२ बोर की २ पिस्टल व कारतूस सहित गिरफ्तार कर धारा २५,२७ आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया । पूनमचंद्र से की गई पूछताछ के आधार पर बड़गौंदा व महूॅ पुलिस द्वारा अवैध हथियार बनाने वाले सिकलीगर सरदार नानू को रिवाल्वर व कट्टा सहित गिरफ्तार किया गया। इससे अवैध हथियार खरीदने वाले राकेष, विनोद उर्फ बम्बईया, योगेन्द्र गुड्डू उर्फ संतोष को अवैध हथियार पिस्टल, रिवाल्वर, कट्टे व कारतूस सहित गिरफ्तार किया जाकर धारा २५,२७ आर्म्स एक्ट के तहत्‌ थाना बडगौंदा व थाना महूॅ में प्रकरण दर्ज किये गये।

गिरफ्तारषुदा व्यक्ति - १. पूनमचंद्र पिता प्रेमनारायण (२२) निवासी ग्राम कोदरिया
२. नानू पिता उमेदसिंह (३६) निवासी लालबाग धामनोद जिला धार
३. राकेष पिता रालू लोधी (१९) निवासी देवगुराड़िया थाना किषनगंज
४. योगेन्द्र पिता सुरेन्द्र लोधी (२२) निवासी पानी की टंकी के पास डोंगरगॉव
५. गुड्डू उर्फ संतोष पिता बाबूलाल पासी (३१) निवासी गुजरखेड़ा महूॅ
६. विनोद उर्फ बम्बईया पिता माणकलाल वर्मा (२३) निवासी पीठ रोड़ महूॅ

बरामद अवैध हथियार व कारतूस -
१.    पिस्टल ९ एमएम- १ तथा कारतूस -२
२.    पिस्टल ३२ बोर- ४ तथा कारतूस - ५
३.    रिवाल्वर ३२ बोर - १
४.    कट्टा ३१५ बोर- २ तथा कारतूस - ३
५.    कट्टा १२ बोर - ३ तथा कारतूस - १

             उपरोक्त बदमाषो को गिरफ्तार कर कुल ११ अवैध हथियार, रिवाल्वर, पिस्टल, कट्टा व कारतूस बरामद करने में थाना प्रभारी बड़गौदा पी.एस. मरावी, थाना प्रभारी महूॅ दौलतसिंह गुर्जर, उपनिरीक्षक आर.एस. पाटीदार, सउनि वासुदेव यादव, प्रआर. जितेन्द्र, गुजरा बारिया, जगबीर, शीर्षबाबू तिवारी, बालचंद्र, आरक्षक परमानन्द, योगेष, मुकेष, आर्दष, विजय, राकेष, शब्बीर, सुमन्त, रविन्द्र, राजकुमार ने उत्कर्ष एवं सराहनिय कार्य किया है । उपरोक्त टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर ने पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

०७ आदतन, १९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०९ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०८ मई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०८ स्थायी, २७ गिरफ्तारी व ८२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०९ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०८ मई २०११ को ०८ स्थायी, २७ गिरफ्तारी व ८२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले १३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०९ मई २०११- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०८ मई २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महाराजा होटल इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले दीपक, विजय, मोहम्मद हुसैन, रोहन, संजू, मोहन तथा रामदयाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६४०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०८ मई २०११ को २०.४० बजे राज मोहल्ला इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले बालकिषन, अमर तथा विजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७७० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक ०८ मई २०११ को ११.४५ बजे टैम्पो स्टैण्ड मंदिर के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राजू पटेल, चंदू वर्मा तथा संदीप दुगाड़ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६२० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए महिला सहित ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०९ मई २०११- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०८ मई २०११ को १०.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इन्द्रानगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजकुमार पिता हीरालाल कोरी (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ०८ मई २०११ को ११.३० बजे पोटलोद तिराहा चंद्रावतीगंज से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले बालरिया फाटा निवासी कमल पिता अमरनाथ कालबेलिया (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०८ मई २०११ को २०.०० बजे जीत नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली बबीता पति जगमोहन (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमती २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ०८ मई २०११ को १७.१५ बजे कनाड़ रोड़ दतोदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले पुरूषोत्तम पिता सीताराम राजपूत (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६४० रूपए कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०६ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०९ मई २०११- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०८ मई २०११ को १२.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर कालानी नगर चौराहा इंदौर व गांधी नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जयभवानी नगर इंदौर निवासी बंटी डकैत उर्फ सचिन पिता कमलेष शर्मा (२४) तथा तिरूपति नगर इंदौर निवासी मुकेष पिता बाबूलाल पारदी (२५) व जितेन्द्र पिता शंकर पारदी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ०१ देषी पिस्टल मय ०१ कारतूस व ०१ देषी रिवाल्वर ०९ एमएम बरामद की गई।
              पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०८ मई २०११ को १२.०० बजे रेल्वे स्टेषन रोड़ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रानीपुरा इंदौर निवासी फरहान पिता दिलावर (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
             पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०८ मई २०११ को ११.३० बजे मूसाखेड़ी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले षिवदर्षन नगर इंदौर निवासी संतोष पिता अमरसिंह (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
            पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०८ मई २०११ को १९.५५ बजे खातीपुरा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले विजय पिता मनोहर लोधी (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

बड़गौंदा एवं महूॅ पुलिस ने हथियारो के सौदागर गिरोह का पर्दाफाष किया

इन्दौर - दिनांक ०९ मई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूॅ श्री पी.व्ही. शुक्ल ने बताया कि अवैध हथियारो की पतारसी कर पकड़ने के निर्देष दिये गये थे। एसडीओपी महूॅ सी.पी. सिंह के नेतृत्व में बड़गौंदा एवं महूॅ पुलिस ने अवैध हथियारो का कारोबार करने वाले ६ सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार कर ११ अवैध हथियार (पिस्टल, रिवाल्वर, कट्टा) कारतूसो सहित बरामद करने में सफलता हासिल की है। 
        थाना प्रभारी बड़गौंदा पी.एस. मरावी व उनकी टीम को पतारसी के दौरान दिनांक ०८.०५.२०११ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पूनम नामक व्यक्ति ग्राम कोदरिया में अवैध हथियार सप्लाय कर बेच रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर बड़गौंदा थाना प्रभारी व उनकी टीम ने कार्यवाही करते हुए बदमाष पूनमचंद्र पिता पे्रमनारायण (२२) निवासी ग्राम कोदरिया को ३२ बोर की २ पिस्टल व कारतूस सहित गिरफ्तार कर धारा २५,२७ आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया । पूनमचंद्र से की गई पूछताछ के आधार पर बड़गौंदा व महूॅ पुलिस द्वारा अवैध हथियार बनाने वाले सिकलीगर सरदार नानू को रिवाल्वर व कट्टा सहित गिरफ्तार किया गया। इससे अवैध हथियार खरीदने वाले राकेष, विनोद उर्फ बम्बईया, योगेन्द्र गुड्डू उर्फ संतोष को अवैध हथियार पिस्टल, रिवाल्वर, कट्टे व कारतूस सहित गिरफ्तार किया जाकर धारा २५,२७ आर्म्स एक्ट के तहत्‌ थाना बडगौंदा व थाना महूॅ में प्रकरण दर्ज किये गये।
गिरफ्तारषुदा व्यक्ति - १. पूनमचंद्र पिता प्रेमनारायण (२२) निवासी ग्राम कोदरिया
२. नानू पिता उमेदसिंह (३६) निवासी लालबाग धामनोद जिला धार
३. राकेष पिता रालू लोधी (१९) निवासी देवगुराड़िया थाना किषनगंज
४. योगेन्द्र पिता सुरेन्द्र लोधी (२२) निवासी पानी की टंकी के पास डोंगरगॉव
५. गुड्डू उर्फ संतोष पिता बाबूलाल पासी (३१) निवासी गुजरखेड़ा महूॅ
६. विनोद उर्फ बम्बईया पिता माणकलाल वर्मा (२३) निवासी पीठ रोड़ महूॅ
बरामद अवैध हथियार व कारतूस -
१.    पिस्टल ९ एमएम- १ तथा कारतूस -२
२.    पिस्टल ३२ बोर- ४ तथा कारतूस - ५
३.    रिवाल्वर ३२ बोर - १
४.    कट्टा ३१५ बोर- २ तथा कारतूस - ३
५.    कट्टा १२ बोर - ३ तथा कारतूस - १
             उपरोक्त बदमाषो को गिरफ्तार कर कुल ११ अवैध हथियार, रिवाल्वर, पिस्टल, कट्टा व कारतूस बरामद करने में थाना प्रभारी बड़गौदा पी.एस. मरावी, थाना प्रभारी महूॅ दौलतसिंह गुर्जर, उपनिरीक्षक आर.एस. पाटीदार, सउनि वासुदेव यादव, प्रआर. जितेन्द्र, गुजरा बारिया, जगबीर, शीर्षबाबू तिवारी, बालचंद्र, आरक्षक परमानन्द, योगेष, मुकेष, आर्दष, विजय, राकेष, देवेन्द्र, शब्बीर, सुमन्त, रविन्द्र, राजकुमार ने उत्कर्ष एवं सराहनिय कार्य किया है । उपरोक्त टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर ने पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।