Thursday, June 2, 2011

ए.बी.रोड़ पर गीता भवन चौराहे से शिवाजी प्रतिमा तक सीवरेज लाईन डालने का कार्य प्रारम्भ होने से विशेष यातायात प्रबन्ध

उप पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि बी.आर.टी.एस. के तहत नीरज प्रतिभा  कंपनी व्दारा गीता भवन चौराहे से शिवाजी प्रतिमा तक सीवरेज लाईन  डालने का कार्य कल दिनांक ३-जून-२०११ से प्रारम्भ कर ३-जुलाई-२०११ तक किया जावेगा । उपरोक्त कार्य के लिये यातायात की सुगमता को देखते हुए निम्नानुसार अस्थाई रूप  से मार्ग परिवर्तन किया गया है ।

१-    भारी एवं माल वाहक वाहन गीता भवन चौराहे से माय होम होकर सेन्टपॉल स्कूल के सामने से व्हाईट चर्च जा सकेगें ।
२-    गीता भवन चौराहे से व्हाईट चर्च तक दो पहिया वाहन एवं चार पहिया छोटे वाहन एक ही मार्ग पर आवागमन कर सकेगें ।  इस मार्ग को लोहे के अस्थाई डिवाईडर से दो भागों में विभाजित किया जावेगा ।
३-    गीता भवन से व्हाईट चर्च तक के कार्य के लिये कंपनी को निर्देशित किया गया है कि सुरक्षा के सभी उपाय रखें,कार्य को टुकड़ों में विभाजित कर किया जावे,यातायात की सुगमता का विशेष ध्यान रखा जावे । 

महिला को फोन तथा एसएमएस कर परेशान करने वाला युवक वी केयर फॉर यू द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०२ जून २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित वी केयर फॉर यू की प्रभारी उपनिरीक्षक दीपिका शिंदे ने बताया कि पुलिस थाना तुकोगंज क्षेत्रांतर्गत रहने वाली एक महिला ने वी केयर फॉर यू में शिकायत दर्ज करायी थी कि किसी अज्ञात युवक द्वारा उसके मोबाईल पर अष्लील मैसेज कर उसे परेषान किया जा रहा है।
        षिकायत पत्र की जांच करते वी केयर फॉर यू की टीम द्वारा पता लगाया गया तो पाया कि रणजीत पिता मोहन नागले निवासी बैतुल हाल षिवमपुरी भवरकुऑ इंदौर द्वारा उक्त मैसेज किये जा रहे थे। आरोपी पूर्व में मैक्स कंपनी में नौकरी करता था जहा आवेदिका द्वारा भरे गये कूपन पर से अनावेदक को आवेदिका का मोबाईल नंबर मिला था। पुलिस वी केयर फॉर द्वारा अनावेदक रणजीत नागले को हिरासत में लेकर पुलिस थाना तुकोगंज पर अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया।

०४ आदतन, २४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०२ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०१ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा २४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ फरारी, २२ गिरफ्तारी व ८९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०२ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०१ जून २०११ को ०१ फरारी, २२ गिरफ्तारी व ८९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०२ जून २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०१ जून २०११ को ०७.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामनगर नाले के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले षिवचरण, राजेन्द्र, जितेन्द्र, वीरसिंह तथा राधेष्याम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५०० रूपये नगदी एवं ताष पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०१ जून २०११ को १८.३० बजे बंबई बाजार इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मोती तबेला इंदौर निवासी मोहम्मद रफीक पिता मोहम्मद इब्राहिम (६५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २३५ रूपये नगदी एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०१ जून २०११ को १६.३० बजे पिलिया खाल इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले राजू पिता इंद्र कुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०० रूपये नगदी एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०२ जून २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०१ जून २०११ को २०.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर व्हाईट चर्च चौराहा इंदौर से मोटरसायकल नं. एमपी-०९/एमएफ/५८४९ पर अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले उषाफाटक जेल रोड़ इंदौर निवासी अमित पिता सुरेष (२५) तथा अहिल्या मार्ग जेल रोड़ इंदौर निवासी रोहित पिता अजय (२८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ देषी कट्टे बरामद किये गये।   
           पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक ०१ जून २०११ को एमजी रोड़ थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २/२ बड़ा बाजार देवास निवासी जयंत पिता वीरसिंह षिन्दे तथा ग्राम हमीरगढ़ भिलवाड़ा राजस्थान निवासी राजू पिता रमेष भील (२१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ देषी पिस्टल तथा ०१ रिवाल्वर बरामद की गई।    
         पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०१ जून २०११ को १९.१५ बजे नया बसेरा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मनोज पिता कन्हैयालाल (२३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।    
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।