Saturday, June 4, 2011

५४९ वाहनों पर ३९,९०० रूपये अर्थदण्ड

    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय सिंह ने बताया कि यातायात थाना पूर्वी एवं यातायात थाना पश्चिम में पदस्थ सभी चालानकर्ता अधिकारियों को नगर में यातायात नियमों का उल्लंधन करने वाले सभी प्रकार के वाहन चालकों पर कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश के परिपेक्ष्य में आज यातायात विभाग व्दारा टाटा मैजिक वाहनेां के विरूध्द ८८ चालान,आटोरिक्शा वाहनों के विरूध्द ६२ चालान,सिटी वेन वाहनों के विरूध्द ४७ चालान,१३ चालान बस वाहनों के विरूध्द ,४८ चालान चार पहिया वाहन चालकों व्दारा सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर तथा २९१ चालान दुपहिया वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग न करने पर किये गये है ।
            सम्पूर्ण कार्यवाही के अन्तर्गत यातायात विभाग व्दारा ५४९  विभिन्न वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ३९,९०० रूपये अर्थदण्ड किया गया है,तथा यातायात नियमों का उल्लंधन करने वाले ६३ वाहनों पर नोटिस चस्पा की कार्यवाही की गयी है ।

०२ आदतन, १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०४ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०३ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, २४ गिरफ्तारी व ९८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०४ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०३ जून २०११ को ०२ स्थाई, २४ गिरफ्तारी व ९८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०४ जून २०११- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ०३ जून २०११ को १५.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाजार चौक दतोदा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले देवराम, गुलाब, यषवंत तथा गुलाब को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३७५ रूपये नगदी एवं ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०३ जून २०११ को १७.२० बजे कम्युनिटी हॉल के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले लालगली परदेषीपुरा इंदौर निवासी युसूफ पिता इब्राहिम (३४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपये नगदी एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०४ जून २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०३ जून २०११ को २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे फाटक के पास केषरबाग इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले बाबू घनष्यामदास नगर इंदौर निवासी आनंद पिता प्रेम हटकर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२०० रूपये कीमत की ३० क्वाटर बरामद की गई।
          पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०३ जून २०११ को १५.१५ बजे धार नाका महूॅ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले महूॅ गॉव किषनगंज निवासी राहुल पिता ओमप्रकाष वर्मा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०५० रूपये कीमत की १२ बॉटल बियर बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक ०३ जून २०११ को ०४.३० बजे इंदौर नेमावर रोड़ से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले ग्राम दुधिया निवासी महेन्द्र पिता किषोर गुर्जर (२८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९७५ रूपये कीमत की २७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०४ जून २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०३ जून २०११ को २०.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर षिवनगर मूसाखेड़ी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले स्कीम नं. ७१ इंदौर निवासी दिनेष पिता मांगीलाल भीलाला (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।    
          पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ०३ जून २०११ को २२.० बजे मालवीय नगर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गुमास्तानगर इंदौर निवासी मनीष पिता संतोष इंगले (१८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
         पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०३ जून २०११ को २०.४५ बजे ग्राम रंगवासा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजेष पिता नानूराम बलाई (३३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।