Wednesday, June 15, 2011

महिला को फोन पर गाली गलौच व अष्लील एसएमएस कर परेशान करने वाले ०२ युवक वी केयर फॉर यू द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ जून २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित वी केयर फॉर यू की प्रभारी उपनिरीक्षक दीपिका शिंदे ने बताया कि पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत रहने वाली एक महिला ने दिनांक ३१.०५.११ को वी केयर फॉर यू में शिकायत दर्ज करायी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके मोबाईल फोन पर फोन कर गाली, गलौच मिस कॉल एवं अष्लील एसएमएस कर परेषान किया जा रहा है।
        षिकायत पत्र की जांच करते वी केयर फॉर यू की टीम ने पाया कि आवेदिका को दीपक पिता रमेष साहु निवासी म.नं. १५० गली नं. ५ सेक्टर बी कुषवाह नगर बाणगंगा एवं लखन पिता भीकमसिंह साहु निवासी ८९ गली नं. कर्मानगर बाणगंगा द्वारा फोन पर गाली गलौच एवं अष्लील एसएमएस कर परेषान किया जा रहा है। यह सब इन दोनो ने इसलिये किया क्योकि दीपक को आवेदिका ने शादी में नही बुलाया था जिससे क्षुब्ध होकर दोनो ने यह कृत्य किया । उपरोक्त दोनो आरोपियो को हिरासत में लेकर पुलिस थाना बाणगंगा पर अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया।

बिना हेलमेट धारण किये ९७० दो पहिया वाहनों पर कार्यवाही सहित कुल १०६४ चालान ७५,४०० रूपये अर्थदण्ड

इन्दौर - दिनांक १५ जून २०११-  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह  ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यतः के साथ ही साथ नगर के आन्तरिक मार्गो पर चलने वाले यात्री वाहनों पर विषेष रूप टाटा मैजिक,सिटी वेन,आटोरिक्षा तथा उनगरीय बस वाहनों पर भी लगातार कार्यवाही की जा रही है । आज की कार्यवाही में यातायात विभाग व्दारा रॉग पार्क खड़े होकर यात्रियों को चढाने-उतारने की कार्यवाही में लिप्त ३३ टाटा मैजिक तथा ३४ सिटीवेन वाहनों के विरूध्द रॉग पार्किग के तहत कार्यवाही की इसके साथ ही साथ बिना मीटर डाउन किये मनमाने रेट ठहरा कर  यात्रियों को लाने ले जाने आटो रिक्षा चालकों के विरूध्द कार्यवाही करते हुए १९ आटोरिक्षा वाहनों के विरूध्द कार्यवाही की गयी है । ८ बस वाहनों के विरूध्द भी यातायात विभाग व्दारा उपरोक्तानुसार कार्यवाही की गयी है ।
                यातायात विभाग व्दारा आज चलाये गये अभियान में ९७० दो पहिया वाहन चालकों के विरूध्द अर्थदण्ड की कार्यवाही करते हुए ४८,५०० रूपये समनषुल्क वसूल किया गया है ।  इसके अतिरिक्त यातायात विभाग व्दारा अन्य  वाहनों के विरूध्द ९४ चालान करते हुए २६,९०० रूपये समनषुल्क वसूल किया गया है ।

०७ आदतन, १९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १५ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १४ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व ९७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १५ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १४ जून २०११ को ०५ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व ९७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
           पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १५ जून २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १४ जून २०११ को २२.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हरीफाटक महूॅ से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले राजगली महूॅ निवासी नरेन्द्र पिता बालकिषन जायसवाल (३७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १५ जून २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १४ जून २०११ को २२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे डाक बंगला के पास महूॅ से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले पीठरोड़ महूॅ निवासी राजू पिता राधेष्याम यादव (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १७४० रूपये कीमत की ५८ लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक १४ जून २०११ को १४.५५ बजे ग्राम नैनोद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले उमराव पिता रामाजी (५०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये कीमत की ३५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १४ जून २०११ को १२.३० बजे पाटनीपुरा चौराहा से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही कन्नू पटेल की चाल पाटनीपुरा चौराहा के रहने वाले गजराज पिता दयाराम राय (६३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९६० रूपये कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १४ जून २०११ को १६.२० बजे हरसोला फाटा से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यादव मोहल्ला महूॅ निवासी धर्मेन्द्र पिता कमल सिंह यादव (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये कीमत की ३० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १५ जून २०११- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक १४ जून २०११ को ११.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किला मैदान लक्ष्मी प्रतिमा के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले भागीरथपुरा इंदौर निवासी मनीष पिता राजू बंजारा (२३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी कट्टा बरामद किया गया।
            पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक १४ जून २०११ को १२.२५ बजे आषाराम बापू चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम साकादेही बैतूल निवासी आषाराम पिता कुवंरलाल यादव (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
           पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १४ जून २०११ को ०९.०५ बजे बस स्टैण्ड सांवेर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पिपली नाका सांवेर निवासी महेष पिता अनारसिंह बरगुण्डा (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।