Monday, June 20, 2011

DCRMS/AVLS (ऑटोमेटिक व्हीकल लोकेटिंग सिस्टम) का लोकार्पण


 
इन्दौर - दिनांक २० जून २०११- इंदौर पुलिस द्वारा पीड़ित व्यक्तियों को सुलभ एवं शीघ्र सहायता उपलब्ध करवाने हेतु नवीनतम तकनीक पर आधारित डिस्ट्रेस कॉल रिड्रेसल एण्ड मेनेजमेंट सिस्टम(DCRMS)/AVLS (ऑटोमेटिक व्हीकल लोकेटिंग सिस्टम) को प्रचलित डायल १०० सिस्टम के साथ जोड़कर आज दिनांक २०/०६/२०११ को पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री संजय राणा द्वारा लोकार्पित किया गया।
          पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री संजय राणा ने बताया कि उक्त प्रणाली के माध्यम से ना सिर्फ पुलिस का रिस्पांस टाईम सुधरेगा साथ ही किसी भी व्यक्ति के द्वारा दी गई सूचना का विवरण एवं वार्तालाप रिकार्ड में दर्ज हो जाएगा एवं पुलिस द्वारा उक्त घटना के रिस्पांस में की गई गतिविधिया भी दर्ज हो जाएगी, यह सिस्टम २४x७ लगातार कार्यषील रहेगा। यह सिस्टम वर्तमान में म.प्र. में इंदौर व भोपाल शहर में लागू किया गया है। सिस्टम सी-डेक त्रिवेन्द्रम के सहयोग से क्रियाषील किया गया है।
         इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री पवन श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास वर्मा, समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे। उक्त सिस्टम की स्थापना संबंधी कार्य कंट्रोल रूम प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह के निर्देषन में किया गया।

०४ आदतन, २० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २० जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १९ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा २० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थाई, २२ गिरफ्तारी व ९३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २० जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १९ जून २०११ को ०५ स्थाई, २२ गिरफ्तारी व ९३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
          पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले १० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २० जून २०११- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक १९ जून २०११ को १४.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अम्बेडकर नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले खेमचंद्र, आमीर, रविन्द्र, बाबूलाल, सुभाष तथा राजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३४५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १९ जून २०११ को १५.३० बजे नंदानगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मोतीलाल तथा कृपाषंकर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १००२ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक १९ जून २०११ को १४.३० बजे राहुल गांधी नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राहुल तथा राजीव को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए महिला सहित ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २० जून २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक १९ जून २०११ को १९.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जीतनगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राधेष्याम पिता ताराचंद बलाई (३८) तथा गणेष नगर इंदौर निवासी कोमल बाई पति बबलू (२६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १९ जून २०११ को २१.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोविंद नगर खारचा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजेष उर्फ कल्लू पिता रमेष (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८८० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १९ जून २०११ को १९.४५ बजे बीमा अस्पताल वाली गली इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले पाटनीपुरा इंदौर निवासी राकेष पिता गोमाप्रसाद यादव (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक १९ जून २०११ को १५.४५ बजे जोषी कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मोन्टी उर्फ संगीता पति विनोद तम्बोली (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १९ जून २०११ को १८.५० बजे झूलेलाल नगर राऊ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुरेष पिता अमरसिंह बंजारा (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २० जून २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १९ जून २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अगरबत्ती कॉम्पलेक्स के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले महेष यादव नगर इंदौर निवासी अरविंद पिता मोहनलाल मिश्रा (२८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ गंडासा बरामद किया गया।
           पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १९ जून २०११ को १२.१५ बजे साउथ तोड़ा गणेष मंदिर के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले गुल्ला उर्फ शेजाद पिता अब्दुल सत्तार (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ कटार बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।