Tuesday, June 21, 2011

डकैती की योजना बनाते हुए ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २१ जून २०११- पुलिस थाना एमआयजी क्षैत्रान्तर्गत आज दिनांक २१ जून २०११ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग शासकिय स्कूल के सामने सुनसान मैदान रिंगरोड़ के पास कही डकैती डालने की योजना बना रहे है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी एमआयजी मोहनसिंह यादव व उनकी टीम के उपनिरीक्षक वाय.आर. यादव मय हमराही फोर्स द्वारा उपरोक्त घटना स्थल शासकिय स्कूल के सामने रिंगरोड़ इंदौर से डकैती की योजना बनाते हुए मिले १. अकरम पिता मासुम अली (४०) निवासी २६ रानी कॉलोनी सेंधवा जिला बड़वानी, २. ताहिर पिता शेरअली (३५) निवासी रानी कॉलोनी सेंधवा, ३. अफजल पिता जाकिर (३८) निवासी सदर तथा ४. आसीफ पिता जाकिर हुसैन (३५) निवासी देवश्री कॉलोनी सेंधवा जिला बड़वानी को पकडा। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक कार नं. एमपी-११/जे/०१११, दो सोने की अंगूठी, ४ बैग, ०३ हाथ घड़ी, ०५ मोबाईल फोन, ०१ लोहे का पाईप, ०१ बास का लट्ठ, ०१ नकली पिस्टल, तथा नगदी ३२ हजार रूपये बरामद किये गये है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपीयान डकैती डालने की योजना बना रहे थे, इनका एक साथी गुल्लू उर्फ गुलषेर पिता जावेद खान मौका पाकर फरार हो गया जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाष की जा रही है।
                पुलिस एमआयजी द्वारा उपरोक्त आरोपियान के विरूद्ध धारा ३९९, ४०२ भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

१० आदतन, २२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २१ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २० जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १० आदतन तथा २२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०७ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व १४६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २१ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २० जून २०११ को ०७ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व १४६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
          पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधिया में लिप्त मिले ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २१ जून २०११- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २० जून २०११ को २०.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मतलानी गार्डन के सामने इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले साधु वासवानी नगर निवासी दीपक पिता बालचंद्र (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०६० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २० जून २०११ को १६.०० बजे आमवाला रोड़ नं. ९ इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले अब्दुल रषीद पिता इस्माईल खॉ (५३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५१० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
      पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २० जून २०११ को २०.०० बजे जामा मस्जिद के पीछे इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सन्नी, वसीम तथा शहजाद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८२५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २१ जून २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २० जून २०११ को १६.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हरसोला फाटा दरगाह के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यादव मोहल्ला निवासी धर्मेन्द्र पिता कमलसिंह यादव (२७) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ हजार २५० रूपये कीमत की ०७ पेटी देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २० जून २०११ को २०.१० बजे पत्रकार चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले संजीव नगर इंदौर निवासी पूरण पिता नाथूसिंग (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २९०० रूपये कीमत की ८० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २० जून २०११ को सिमरोल थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले मालीपुरा उज्जैन निवासी आषीष पिता गिरजाषंकर शर्मा (२७) तथा बलवाड़ा निवासी असलम पिता खलील (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४१० रूपये कीमत की ४२ क्वाटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २० जून २०११ को १६.५५ बजे अग्रसेन चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले नारायण पटेल की चाल निवासी भोला पिता मीडाई (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २१ जून २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २० जून २०११ को २३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पिपलियाहाना चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सीआरपी लाईन इंदौर निवासी राहुल पिता दिलीप गाडगील (२८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी पिस्टल १२ बोर मय ०२ जिंदा कारतूस के बरामद की गई।
           पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २० जून २०११ को १७.४५ बजे इंदौर उज्जैन रोड़ अंग्रेजी वाईन शॉप के सामने सांवेर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले दतोदा बेटमा निवासी बालाराम पिता प्रहलाद जाट (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ पिस्टल ७.६० एमएम मय जिंदा कारतूस के बरामद की गई।
          पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २० जून २०११ को १०.१५ बजे खातीवाला टैंक इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पिपलियाहाना इंदौर निवासी जीतू पिता निरंजन वर्मा (२१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ कटार बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २० जून २०११ को १०.२० बजे कैट चौराहा राजेन्द्र नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले न्यू प्रकाष नगर इंदौर निवासी मलसिंह पिता मानसिंह भील (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।