Wednesday, June 22, 2011

१३ आदतन, २८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २२ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २१ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १३ आदतन तथा २८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१० स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १२७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २२ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २१ जून २०११ को १० स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १२७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
              पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २२ जून २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २१ जून २०११ को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बीजू खेड़ी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले नरेन्द्र पिता सुखराम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २८०० रूपये कीमत की ०२ पेटी देषी शराब बरामद की गई।
              पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २१ जून २०११ को भवरकुऑ थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले मछली फार्म खंडवा रोड़ निवासी कमल पिता जमनालाल (३४) तथा कैलोद कर्ताल निवासी प्रेमनारायण पिता रघुनाथ राजपूत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५४० रूपये कीमत की ४४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २१ जून २०११ को २०.३० बजे लालघाटी दतोदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले तेजू उर्फ तेजराम पिता भैरूलाल (२७) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये कीमत की ०७ बियर तथा १० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २१ जून २०११ को ११.१० बजे सीपी नगर मेंषन इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले सुभाष पिता तुकाराम मराठा (३४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५० रूपये कीमत की १० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २२ जून २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २१ जून २०११ को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निरंजनपुर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बंजारा मोहल्ला जवाहर टेकरी इंदौर निवासी गुलाबसिंग पिता लालसिंग मुछाल (४५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
              पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

२४ श्रीनगर मेन प्रथम तल पर हुए तिहरे अंधेकत्ल का पुलिस द्वारा ४८ घंटे में पर्दाफाष

 
इन्दौर - दिनांक २२ जून २०११- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री संजय राणा ने बताया कि दिनांक १९.०६.११ दिन रविवार को अज्ञात बदमाषो ने एमआयजी थाना क्षेत्रांतर्गत २४ श्रीनगर मेन स्थित प्रथम तल पर निवासरत निरंजय देषपाण्डे की पत्नि मेघा, बेटी अष्लेषा व सास रोहिणी की जघन्य हत्या कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था।
        घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय राणा व पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव, ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने इंदौर शहर के सभी पुलिस कर्मियो को घटना की पतारसी हेतु मुस्तेदी से काम करने बाबत्‌ निर्देषित किया था। घटना स्थल के निरीक्षण से दो तथ्य स्पष्ट हो रहे थे, प्रथम घटना के समय हुए संघर्ष में आरोपीगणो को भी चोट आने की संभावना थी व द्वितीय घटना स्थल से दो कारतूस के खाली खोके तथा एक जिंदा कारतूस पुलिस को बरामद हुए थे। जबकि पोस्टमार्टम में मृतिका मेघा को एक ही गोली लगने की पुष्टि हुई है। इस विष्लेषण के महत्व को लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव ने क्राईम ब्रांच की टीम को शहर के अस्पतालो तथा नर्सिंग होम पर नजर रखने बाबद निर्देषित किया था।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज राय को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक जिसके पैर में गोली लगी है वह उपचार हेतु झूठी कहानी रचकर चिकित्सीय सहायता प्राप्त करने का प्रयास कर रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु उन्होने उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह की टीम को लगाया। टीम ने लगातार संदेही पर निगाह रखते हुए यह जानकारी प्राप्त की कि उक्त युवक एक युवती के संपर्क में है तथा दोनो अक्सर साथ-साथ देखे जाते है।
        क्राईम ब्रांच की टीम में शामिल उप निरीक्षक दीपिका षिन्दे तथा उप निरीक्षक किषन पवांर ने तत्परता से युवती के संबंध में जानकारी प्राप्त कर युवती से पूछताछ प्रारंभ की तो पता चला कि युवती घटना दिनांक को ओरीफ्लेम कास्मेटिक कंपनी के सप्लाय ऐजेन्ट बनने हेतु मृतिका मेघा देषपाण्डे से उनके निवास २४ श्रीनगर मेन पर शाम ०४.०० बजे मिलने गयी थी। पूछताछ पर युवती ने अपने प्रेमी युवक का नाम गोविन्दा उर्फ राहुल चौधरी बताया तथा उसको चोट होकर घायल होना बताया।
            क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा गोविन्दा उर्फ राहुल चौधरी को हिरासत में लेकर सतत तथा गहन पूछताछ करने पर उसने अपने साथी मनोज अटोद के साथ मिलकर नषे की हालत में उक्त घटना करना स्वीकार किया है। साथ ही यह भी बताया कि घटना का उद्देष्य लूट कारित करना था। इन्दौर पुलिस की विभिन्न टीमे आरोपियो से लगातार घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। अपराध की विवेचना में जिला पुलिस बल एवं अपराध शाखा द्वारा सूझबूझ एवं उत्कृष्ठ व्यवसायिक क्षमताओं का परिचय दिया है।
    आरोपियो के नाम पते निम्नानुसार है -
१.    राहुल उर्फ गोविन्दा पिता चुन्नीलाल चौधरी उम्र २४ वर्ष निवासी घनष्यामदास नगर इंदौर
२.    मनोज पिता नानूराम अटोद उम्र ३२ वर्ष निवासी १८७ विद्यानगर इंदौर
३.    नेहा पिता अनिल वर्मा उम्र २३ वर्ष निवासी १० देवेन्द्र नगर इंदौर

आरोपी राहुल उर्फ गोविन्दा का थाना अन्नपूर्णा में अपराधिक रिकार्ड -
१.    अपराध क्रमांक २४/११ धारा २७९,३३७ भादवि
२.    अपराध क्रमांक ६०/११ धारा २९४,३०७,३४ भादवि एवं २५,२७ आर्म्स एक्ट

आरोपी मनोज पिता नानूराम का थाना भवरकुऑ में अपराधिक रिकार्ड-
१.    सिलसिला क्रमांक/११ धारा १५१ जा.फौ.

             घटना की पतारसी में क्राईम ब्रांच की टीम में निरीक्षक यू.एस.बोराना, उपनिरीक्षक किषन सिंह पवांर, उपनिरीक्षक दीपिका षिन्दे, उपनिरीक्षक सोमा मलिक, प्रआर. ओमप्रकाष तिवारी, रज्जाक खान, गणेषराम सोलंकी, आराक्षक अमरसिंह, विजयसिंह, सुभाष रघुवंषी, इफ्तयार खान, सुरेष यादव, सुरेष मिश्रा, राजेष राठौर, बालकृष्ण, प्रषांत, चंदरसिंह, जितेन्द्र, महेन्द्रसिंह, दिनेष जैमन, महिला आरक्षक पुष्पलता, सउनि चालक गंगाराम कसेड़िया, आरक्षक चालक संजय, गोपीकृष्ण शामिल है। पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है। इनसे अभी और भी वारदातो का पता चलने की संभावना है। वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा उक्त पतारसी में शामिल पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।