Sunday, June 26, 2011

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २६ जून २०११- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २५ जून २०११ के १३.०५ बजे ११६ मरीमाता का बगीचा जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी मिलिंद उर्फ आनंद पिता किषन (२६) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
            पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी मिलिंद उर्फ आनंद एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत १५ से अधिक अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमें मारपीट, अड़ीबाजी, अपहरण, बलात्कार, अवैध शराब आदि अपराध है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक ०५ फरवरी २०११ से ६ माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी मिलिंद उर्फ आनंद पिता किषन को २५ जून २०११ को १२.३० बजे मरीमाता का बगीचा जबरन कॉलोनी इंदौर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस रावजी बाजार द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०१ आदतन, ०७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २६ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २५ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थाई, २८ गिरफ्तारी व ९५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २६ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २५ जून २०११ को ०३ स्थाई, २८ गिरफ्तारी व ९५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
           पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २६ जून २०११- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २५ जून २०११ को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कछालिया से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले नौषाद, सुरेष तथा इंसाफ अली को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २६ जून २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २५ जून २०११ को ०९.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फूटी कोठी के पास रिंगरोड़ इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले ८७ द्वारकापुरी इंदौर निवासी राजकुमार पिता गगनदास (४७) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४ हजार रूपये कीमत की ३५१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २५ जून २०११ को १५.३५ बजे बेटमा थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले ग्राम रोलाय निवासी दिनेष पिता देवकरण (२५) तथा कैलाष पिता लक्ष्मण (४०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८०० रूपये कीमत की १० बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २५ जून २०११ को १९.४५ बजे नाकेवाला रोड़ चंदननगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले जूनारिसाला इंदौर निवासी सोनू पिता गणपत गोरपड़े (२१) तथा श्रीजीवाटिका झोपड़पट्टी निवासी बंटी पिता गंगाराम (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५०० रूपये कीमत की ५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
             पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २५ जून २०११ को १९.४५ बजे पितृ पर्वत के सामने ढाबे से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले नयाबसेरा गांधी नगर इंदौर निवासी हरीष पिता गोविन्द दुधे (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६४० रूपये कीमत की १६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
             पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २५ जून २०११ को १९.०० बजे ग्राम ओसरा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले शंकर पिता अंबाराम (३४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
              पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २५ जून २०११ को १२.३० बजे सिंधी कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मूलचंद्र पिता रामचंद्र (६५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०६ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २६ जून २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २५ जून २०११ को १६.४० बजे  सात दुकान ट्रेजर आईलेंड से अवैध रूप से हथियार रखे हुये मिले ८५ रेडियो कॉलोनी इंदौर निवासी राजेष पिता द्वारपालदास बालेजा (३५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६ खटकेदार चाकू, १४ धारदार बड़े चाकू, ०१ छोटी कटार बरामद की गई। 
            पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २५ जून २०११ को १८.५० बजे झलारा फाटा धार रोड़ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले रामसिंह पिता अंबाराम (४०) तथा श्याम पिता रामसिंह (२३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरे बरामद किये गये।
           पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २५ जून २०११ को १४.१० बजे सरवटे बस स्टैण्ड के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मालवा मील इंदौर निवासी रवि पिता मनीराम (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
          पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २५ जून २०११ को १४.१५ बजे चोईथराम मंडी चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले आजाद नगर इंदौर निवासी वसीम उर्फ भूरा पिता मुन्ना पेंटर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २५ जून २०११ को १७.२० बजे मानपुर थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले कैलाष पिता गुलाबसिंह भील (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ धारिया बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

शातिर वाहन चोर फरारी बदमाष गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक 26 जून 2011- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर द्वारा अति० पुलिस अधीक्षक, अपराध इन्दौर श्री मनोज कुमार राय को फरारी बदमाषों को पकड़ने हेतु निर्देश दिये गये। अति० पु०अ० अपराध शाखा इन्दौर तथा उप पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दौर जितेन्द्रसिंह द्वारा निरीक्षक यू.एस. बोराना की टीम के प्र.आर. पन्नालाल, आर. राजभान, ओंकारनाथ शुक्ला, रामप्रकाष बाजपेयी, राजेष पाटिल को फरारी बदमाषों को पकड़ने हेतु लगाया गया।
        मुखबीर की सूचना पर अपराध शाखा की टीम द्वारा राकेष पिता बच्चूलाल भेरवे जाति हरिजन (२४) नि० विदुर नगर झुग्गी झोपड़ी इन्दौर को घेराबंदी कर पकड़ा। टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैं थाना अन्नपूर्णा से हत्या के प्रयास के मामले में एक साल से फरार चल रहा हूं। तस्दीक करने पर उक्त आरोपी थाना अन्नपूर्णा के अप०क्र० २५२/१० धारा ३०७, १४७,१४८,१४९,२९४,५०६ भादवि एवं २५,२७ आर्म्स एक्ट व अप०क्र० २५३/१० धारा २९४,३२६,३४ भादवि में घटना दिनांक से ही फरार चल रहा हैं। आरोपी के विरूद्ध थाना जूनी इन्दौर, रावजीबाजार, अन्नपूर्णा, सदरबाजार, राजेन्द्रनगर में वाहन चोरी के करीब २३ अपराध पंजीबद्ध हैं, जिसमें गिरफ्‌तारी व स्थायी वारंट लंबित हैं। आरोपी को थाना अन्नपूर्णा को सुपुर्द किया गया है जहां आरोपी से वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।