Monday, June 27, 2011

एटीएम में तोड़फोड़ व चोरी करने की नियत से घुसा बदमाष रंगे हाथ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २७ जून २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि शहर में बढ़ रही चोरी, नकबजनी की वारदातो की रोकथाम व पतारसी हेतु सभी पुलिस अधिकारीयों निर्देषित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोज सिंह के मार्गदर्षन में, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी एरोड्रम बी.एल.मीणा व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक एन.एस. दंडोतिया, प्रआर. रामसेवक तथा आरक्षक रवि द्वारा पुलिस मोबाईल से रात्री गस्त के दौरान आज दिनांक २७ जून २०११ को रात्री करीबन ०१.३० बजे कालानी नगर चौराहे के पास साधना नगर मेनरोड़ पर पंजाब नेषनल बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ व चोरी करने की नियत से घुसे एक बदमाष को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस एरोड्रम द्वारा उक्त बदमाष का नाम पता पूछते इसने अपना नाम भगतसिंह पिता रामसिंह तोमर (२८) निवासी १०२ कालानी नगर इंदौर का बताया तथा चोरी करने की नियत से एटीएम में तोड़फोड़ करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा की गई जांच में ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपी भगत नषे की हालत में था, आरोपी के पूर्व में भी मारपीट आदि के अपराध पंजीबद्व है।
               पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्व थाना एरोड्रम पर अपराध धारा ४५७ भादवि के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर उक्त आरोपी भगतसिंह पिता रामसिंह तोमर (२८) निवासी १०२ कालानी नगर इंदौर को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०२ आदतन, १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २७ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २६ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ५५ गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २७ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २६ जून २०११ को ०१ स्थाई, ५५ गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
            पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले १३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २७ जून २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २६ जून २०११ को १२.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बीजलपुर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सतीष, रामनरेष, भारत तथा मनीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २६ जून २०११ को १४.१० बजे बर्फानी धाम के सामने इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले विकास, विजय, घनष्याम, रवि, राहुल तथा विनोद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २६ जून २०११ को १३.३० बजे स्कूल नं. ३२ के सामने इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अनिल, मनोज तथा रवि को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११४० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए महिला सहित ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २७ जून २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २६ जून २०११ को १६.०० मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कालासूटा रोड़ से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले ग्राम रोलाय निवासी प्रकाष पिता छतरसिंह (३५) तथा अंबाराम पिता सिद्वाजी (६०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८०० रूपये कीमत की १० बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
             पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २६ जून २०११ को जूनी इंदौर थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले सिंधी कॉलोनी इंदौर निवासी पूनम पिता महेष (२१) तथा लालबाग लाईन इंदौर निवासी अषोक पिता गोविन्दराम (३२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५९० रूपये कीमत की ११ हॉफ तथा २० देषी शराब बरामद की गई।
             पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २६ जून २०११ को १८.३० बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली लता उर्फ प्रेमलता पति राजू (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९०० रूपये कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २६ जून २०११ को १४.२० बजे अंकित होटल के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले नयापुरा निवासी हर्ष पिता कन्हैयालाल (२१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
             पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २६ जून २०११ को ०९.०० बजे ब्रह्‌मबाग कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले गोविन्द कॉलोनी इंदौर निवासी रोहित पिता रमेषचंद्र (१८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।