Monday, July 4, 2011

सिमरोल क्षेत्र में हुए अज्ञात महिला के अंधे कत्ल का क्राईम ब्रांच द्वारा पर्दाफाष, आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०३ जुलाई २०११- पुलिस अधीक्षक इंदौर/देहात श्री डी. श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव द्वारा सिमरोल थाना क्षेत्र में मिली अज्ञात महिला की लाष की गुत्थी सुलझाने हेतु निर्देष दिये गये थे। निर्देष के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमति कृष्णा वेणी देसावतु एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इंदौर श्री मनोज राय द्वारा उक्त अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने हेतु उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में क्राईम ब्रांच के उपनिरीक्षक मनीषराज सिंह भदौरिया एवं टीम के प्रआर. दीपक पवांर, रजाक खान, आरक्षक भगवानसिंह, मनोज राठौर, मनीष तिवारी को लगाया गया।
            क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना प्रभारी सिमरोल अजीत पटेल से संपर्क कर प्रकरण की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने पर जानकारी मिली कि मृतिका के हाथ में सीमा लिखा था। इस जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी सिमरोल के साथ मिलकर मृतिका की जानकारी एकत्र की तो मृतिका की पहचान सीमा पति भगवान मालवीय उम्र करीबन २५ वर्ष निवासी ग्राम माचल थाना बेटमा इंदौर के रूप में हुई। उक्त महत्वपूर्ण जानकारी पर क्राईम ब्रांच की टीम ने मृतिका सीमा के संबंध में जानकारी प्राप्त की तो ज्ञात हुआ कि मृतिका माचल स्थित जिज्ञासा माध्यमिक विद्यालय में अध्यापन का कार्य करती थी। अधिक जानकारी पर ज्ञात हुआ कि जिज्ञासा स्कूल के संचालक/प्रधान अध्यापक अरूण पिता रमेष पांचाल (२९) निवासी ग्राम माचल बेटमा घटना के पश्चात्‌ से ही इधर-उधर छिप रहा है। अरूण पांचाल की संदिग्ध गतिविधिया होने पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा अरूण पांचाल की तलाष कर उसे नागदा से पकड़कर इंदौर में पूछताछ की गई तो हत्या की गुत्थी सुलझ गई।
             आरोपी अरूण पांचाल ने पूछताछ पर बताया कि वर्ष २००९ में उसने जिज्ञासा स्कूल का संचालन प्रारंभ किया था उसी समय सीमा मालवीय को अध्यापन कार्य हेतु स्कूल में पदस्थ किया था। अध्यापन के दौरान सीमा मालवीय से अरूण पांचाल की नजदीकिया बढ़ती गयी तथा दोनो में प्रेम संबंध स्थापित हो गये परंतु समयांतराल में उनके बीच के प्रेम संबंधो में खटास होने लगी तथा आये दिन दोनो में विवाद बढ़ने लगा इसलिये आरोपी अरूण ने योजना बनाकर दिनांक २७/०६/११ को सीमा को मोटर सायकल पर बैठाकर ओंकारेष्वर घुमाने ले गया तथा लौटते वक्त सिमरोल के जंगल में घुमाने के बहाने सुनसान स्थान पर ले जाकर सीमा के साथ अवैध संबंध स्थापित कर वही पर उसकी निर्मम हत्या कर दी। हत्या के लिए आरोपी ने पूर्व से ही तैयारी कर ली थी एवं रस्सी, कटर, पेट्रोल आदि साथ लेकर गया था। आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जाकर अग्रिम कार्यवाही थाना सिमरोल द्वारा की जा रही है। 

महिला से पर्स छिनकर भागे दोनो आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०४ जुलाई २०११- पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अन्नपूर्णा थाना क्षेत्रांतर्गत कल दिनांक ०३ जुलाई २०११ को प्रभुनगर अन्नपूर्णा मेनरोड़ पर फरियादीया रेणुका पिता शषांक (३१) निवासी ५६८ दत्तनगर इंदौर की पैदल जा रही थी तभी दो अज्ञात लड़के फरियादीया के हाथ में रखे पर्स को छिनकर भागे, फरियादीया रेणुका द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोगो द्वारा आरोपियो का पिछा किया गया तथा पुलिस कंट्रोल रूम व थाना अन्नपूर्णा को सूचना दी गई तो थाने से बाज स्कवॉड का कॉल कर उक्त घटना के संबंध में बताया गया, बाज स्कवॉड में लगा आरक्षक सोहन वही पास में था उसके द्वारा भी आरोपियो का पीछा कर जनता की मदद से आरोपियो को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई।
        पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियो का नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम १. महेष पिता रणछोड़ पवांर (२२) निवासी १६५ अमितेष नगर इंदौर तथा २. जितेन्द्र पिता लक्ष्मण चौहान निवासी दुर्गानगर एबीरोड़ इंदौर का बताया। फरियादीया रेणुका की रिपोर्ट पर थाना अन्नपूर्णा पर अपराध धारा ३९२ भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। पकड़े गये उक्त आरोपियो को सदर अपराध में गिरफ्तार कर आरोपियो से फरियादीया का पर्स जिसमें ०१ मोबाईल फोन नोकिया कंपनी का, ०१ पैन कार्ड एवं नगदी ३५० रूपये सहित कुल ३६५० रूपये का मश्रुका जप्त किया गया। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो से विस्तृत पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी लूट की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

महिला को फोन पर अष्लील बाते व धमकी देकर परेशान करने वाला आरोपी वी केयर फॉर यू द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०४ जुलाई २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित वी केयर फॉर यू की प्रभारी उपनिरीक्षक दीपिका शिंदे ने बताया कि पुलिस थाना विजयनगर क्षेत्रांतर्गत रहने वाली एक महिला ने दिनांक ०२ जुलाई २०११ को वी केयर फॉर यू में शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके मोबाईल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर अष्लील बाते व धमकी देकर परेषान किया जा रहा है। षिकायत पत्र की जांच करते वी केयर फॉर यू की टीम ने अनावेदक बबलू उर्फ प्रदीप पिता गिरधारीलाल जाधव निवासी महेष बाग कॉलोनी इंदौर को हिरासत में लेकर पुलिस थाना विजयनगर पर अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया।

७२ आदतन, ५१ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०४ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०३ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ७२ आदतन तथा ५१ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२५ स्थाई, ६७ गिरफ्तारी व ७३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०४ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०३ जुलाई २०११ को २५ स्थाई, ६७ गिरफ्तारी व ७३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
           पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ३० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०४ जुलाई २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०३ जुलाई २०११ को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मित्रबंधु नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले कुसनुद, सईद, ताहिर, खलील, मजीद, अनवर, अजगर, अयुब, शाकिर, जुबेर तथा नूरहक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८५ हजार ४०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०३ जुलाई २०११ को १७.१० बजे तेलीखेड़ा महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सुनिल, सचिन, राकेष, तेजकुमार, अनिल, शाकिर तथा नेमी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३८०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०३ जुलाई २०११ को २१.२० बजे गीतानगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले विजय, राजकुमार, बल्लू, राजेष, चंद्रप्रकाष, राजेष, रवि, जावेद, भोला, शेरअली, राकेष तथा रवि को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४१० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए महिला सहित ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०४ जुलाई २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०३ जुलाई २०११ को १५.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाबू घनष्याम दास नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले पपिया पिता नारायण हरिजन (३३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४ हजार रूपये कीमत की ०७ पेटी देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक ०३ जुलाई २०११ को ०८.३० बजे नागेष्वर मंदिर के पीछे इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले जूना रिसाला इंदौर निवासी योगेष उर्फ डबला पिता रामलाल (२७) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११ हजार रूपये कीमत की ५६ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ०३ जुलाई २०११ को १८.३० बजे उषा मंडी के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले सोलंकी नगर इंदौर निवासी कल्लू उर्फ सुरेष पिता सीताराम ढोली को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०७ हजार रूपये कीमत की ६० लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०३ जुलाई २०११ को २२.५० बजे कबीटखेड़ी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले गणेष पिता रामदास सिंधी (२१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपये कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०३ जुलाई २०११ को १९.०० बजे पारसी मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली द्रोपदी बाई मोहनलाल (५८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित १३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०४ जुलाई २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०३ जुलाई २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अन्नपूर्णा थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले विषाल पिता महेष निवासी सुदामानगर, लक्की पिता लालचंद्र निवासी जयजगत कॉलोनी, आकाष पिता जगदीष निवासी सदर, राहुल पिता अमृतलाल सिंदे निवासी घनष्यामदास नगर , मनीष पिता नाथूलाल निवासी महावर नगर, हेमराज पिता सखाराम निवासी राजाबाग कॉलोनी, आनंद पिता प्रेम निवासी घनष्यामदास नगर तथा रजनीकांत पिता रमेष निवासी घनष्यामदास नगर इंदौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०६ छुरे, ०१ तलवार तथा ०१ चाकू बरामद किया गया।
          पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ०३ जुलाई २०११ को विजयनगर थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रमणसिंह पिता रामदास (२७) निवासी सोलंकी नगर इंदौर, चिन्टू उर्फ ललित पिता प्रकाष (२४) निवासी मालवीय नगर, विनोद पिता रविन्द्र खेरवे (२८) निवासी गणेष नगर इंदौर तथा जितेन्द्र पिता रामनिवास निवासी मालवीय नगर इंदौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरे तथा ०२ तलवार बरामद की गई।
          पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०३ जुलाई २०११ को ११.३० बजे साउथ तुकोगंज इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गोमा की फेल निवासी विनोद पिता प्यारेलाल (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।