Tuesday, July 5, 2011

०९ आदतन, ३४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०५ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०४ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन तथा ३४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१५ स्थाई, ७० गिरफ्तारी व १५८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०५ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०४ जुलाई २०११ को १५ स्थाई, ७० गिरफ्तारी व १५८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
         पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०५ जुलाई २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०४ जुलाई २०११ को १४.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर १० वी गली आमवाला रोड़ चंदननगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले जाकिर उर्फ जग्गा पिता नूर खॉ (३५) तथा अलताफ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०५ जुलाई २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०४ जुलाई २०११ को १५.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किषनगंज से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम रंगवासा निवासी राधेष्याम पिता रामरतन बाछड़ा (५५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११२० रूपये कीमत की २८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक ०४ जुलाई २०११ को २०.३० बजे ग्राम जलोदिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अंतर पिता बोंदर (४०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५९५ रूपये कीमत की १७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०५ जुलाई २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ०४ जुलाई २०११ को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्लासिक चौराहा स्कीम नं. ७८ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मुकेष पिता शंकरराव (४३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
         पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०४ जुलाई २०११ को १२.१० बजे टॉवर चौराहा मेनरोड़ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले केटरोड़ इंदौर निवासी जावेद पिता उस्मान (४०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
       पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक ०४ जुलाई २०११ को १७.०० बजे काकरिया तिराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले इसनावदा निवासी सुरेष पिता उमरावसिंह (३८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।