Friday, July 8, 2011

तीन दिवसीय यातायात सम्बन्धी कार्यषाला का समापन






इन्दौर -दिनांक ०८ जुलाई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि आज शाम ०६.०० बजे यातायात पुलिस इंदौर के व्दारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यषाला का समापन  श्री प्रीतमलाल दुआ सभागृह में इंदौर की सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।  कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज्रोन इंदौर, श्री संजय राणा, पुलिस उप-महानिरीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव भी उपस्थित थे ।  कार्यक्रम समापन के पूर्व प्रषिक्षण सत्र के दौरान आज दिन में श्री प्रफुल्ल जोषी,यातायात निरीक्षक श्री एच.एस.रधुवंषी एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेष ज्वेल के व्दारा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्बोधित किया गया । वक्ताओं ने ट्रेफिक प्रबन्धन के साथ ही साथ मीडिया एवं पुलिस के सम्बन्ध में मैदानी कार्यवाही में आने वाले अड़चनों  के बारे में विस्तृत परिचर्चा की  । श्री राजेष ज्वेल के व्दारा आम जनता की अपेक्षाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से विभिन्न पहलूओं पर प्रकाष डाला ।  इसके साथ ही साथ आम पुलिस कर्मी को होने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में भी विस्तृत चर्चा की और एक दूसरे की समस्याओं को जाना तथा अपने विचार साझा किये ।
           पुलिस उप-महानिरीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव के व्दारा आमजन की षिक्षा के साथ ही साथ पुलिस कर्मियों को भी अच्छी तरह प्रषिक्षित होने और अपना कर्तव्य  समुचित ढंग से करने की समझाईष दी गई । पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज्रोन इंदौर श्री संजय राणा के व्दारा भविष्य की योजनाओं पर प्रकाष डाला गया साथ ही पुलिस कर्मियों को अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा कार्य करके उदाहरण प्रस्तुत करने के लिये प्रोत्साहित  किया गया उन्होने प्रषिक्षण के सम्बन्ध में उनके विचार भी जाने साथ ही अन्य वक्ताओं में श्री अखिलेष जोषी, प्रफुल्ल जोषी श्री राजेष ज्वेल,श्री अभिजीत सिंह आदि के व्दारा भी यातायात के सुधार के सम्बन्ध में अपने विचार रखे।
             इंदौर की सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन के व्दारा भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य  में और भी आयोजित किये जाये । उन्होनें शहर की यातायात की समस्या को इंगित किया और उन्होने आम जनता  के यातायात के विषय पर सिखलाई पर जोर दिया  । चालकों के व्दारा की जाने वाली छोटी-छोटी गल्तियों की ओर भी ध्यान  दिलाया । उन्होनें  ट्रेफिक  सुधार में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिये हमेषा तत्पर रहने की बात कही ।
            कार्यक्रम में यातायात पुलिस के व्दारा सेमीनार के दौरान अपना सहयोग देने वाले वक्ताओं को स्मृति चिन्ह  भेंट किये गये तथा वरिष्ठ वार्डन श्रीमती निर्मला पाठक को भी सम्मानित किया गया । 

०३ आदतन, २४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०७ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा २४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

११ स्थाई, ५३ गिरफ्तारी व १५३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०८ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०७ जुलाई २०११ को ११ स्थाई, ५३ गिरफ्तारी व १५३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
         पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ जुलाई २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०७ जुलाई २०११ को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नारषाह वली दरगाह के पास खजराना से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जमाल, शाकिर, शाहरूख, अलाउद्दीन तथा सुरेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०७ जुलाई २०११ को १६.४५ बजे हरिजन मोहल्ला देपालपुर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले ओमप्रकाष तथा देवकरण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०७ जुलाई २०११ को १८.४० बजे यादव मोहल्ला से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले छोटा तेली मोहल्ला महूॅ निवासी धीरज पिता फूलचंद्र वर्मा (३२) तथा लालजी बस्ती महूॅ निवासी मनीष पिता फूलचंद्र (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २९०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०७ जुलाई २०११ को १२.०० बजे लालगली परदेषीपुरा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले अकरम पिता दुले खॉ (३४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ जुलाई २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा दिनांक ०६ जुलाई २०११ को २२.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर धार नाका बेरियर के पास महूॅ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले सुषील पिता ओंकारलाल तांबे (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९५० रूपये कीमत की १५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ जुलाई २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०७ जुलाई २०११ को ११.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर १२ पत्थर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बड़ी ग्वालटोली इंदौर निवासी माईकल उर्फ राजेन्द्र पिता रामचंद्र पासी (३४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।