Sunday, July 10, 2011

०३ आदतन, ११ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १० जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०९ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थाई, ३३ गिरफ्तारी व ८० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १० जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०९ जुलाई २०११ को ०५ स्थाई, ३३ गिरफ्तारी व ८० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
             पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ खेलते हुए मिले ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १० जुलाई २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०९ जुलाई २०११ को १७.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नायता मंडला से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले रवि, राजू, राधेष्याम तथा रवि को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०७० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ०९ जुलाई २०११ को १५.०० बजे बापू गांधी नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले विजय, मुकेष तथा ईष्वर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०७० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १० जुलाई २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०९ जुलाई २०११ को १६.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शमसान घाट तिराहा गुर्जरखेड़ा महूॅ से मोटरसायकल क्रं. एमपी-१०/ई/०१२५ पर अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही गुर्जरखेड़ा महूॅ के रहने वाले शोभाराम पिता जानकीलाल (३०) तथा पीठ रोड़ महूॅ निवासी किरण पिता रविन्द्र (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३४२० रूपये कीमत की १२० बॉटल देषी तथा १४ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
            पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।