Tuesday, July 12, 2011

महिला को फोन तथा एसएमएस कर परेशान करने वाला युवक वी केयर फॉर यू द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १२ जुलाई २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित वी केयर फॉर यू की प्रभारी उपनिरीक्षक दीपिका शिंदे ने बताया कि पुलिस थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत रहने वाली एक महिला ने वी केयर फॉर यू में शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके मोबाईल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर अष्लील बाते व एसएमएस कर परेषान किया जा रहा है।
        षिकायत पत्र की जांच करते वी केयर फॉर यू की टीम द्वारा सतर्कता एवं सूझबूझ से उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया तथा नाम पता पूछते उसने अपना नाम सईद पिता सरफराज खान (३२) निवासी ५/२ जूना रिसाला इंदौर का बताया। पुलिस वी केयर फॉर द्वारा आरोपी सईद पिता सरफराज खान को हिरासत में लेकर पुलिस थाना सदर बाजार पर अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया।

०३ आदतन, १५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १२ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ११ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१४ स्थाई, ७२ गिरफ्तारी व १५४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १२ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ११ जुलाई २०११ को १४ स्थाई, ७२ गिरफ्तारी व १५४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
         पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १२ जुलाई २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ११ जुलाई २०११ को २३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंदूवाला रोड़ नाले पार इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ई सेक्टर चंदननगर इंदौर निवासी मुस्तकीम पिता अब्दुल जहूर (६०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १२ जुलाई २०११- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक ११ जुलाई २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पीरनलवासा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले टीकम पिता जालमसिंह राजपूत (३५) तथा राहुल पिता बद्रीलाल जायसवाल (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११२७ रूपये कीमत की ३६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ११ जुलाई २०११ को १६.२० बजे ई सेक्टर चंदननगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले गंगानगर इंदौर निवासी संजू पिता चेतराम (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १२ जुलाई २०११- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक ११ जुलाई २०११ को २०.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हाथीपाला चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कबूतरखाना इंदौर निवासी आकाष पिता महेष (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
         पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ११ जुलाई २०११ को ११.३५ बजे स्कीम नं. ७१ झोपड़पट्टी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अमूल पिता धर्मा माली भील (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।