Wednesday, July 13, 2011

बियाबानी कंजर मोहल्ला क्षेत्र के कुख्यात बदमाश देवा पिता इन्दर कंजर को एन.एस.ए में निरूध कर भोपाल सेंट्रल जेल भेजा

            इन्दौर -दिनांक १३ जुलाई २०११- बियाबानी कंजर मोहल्ला, थाना छत्रीपुरा क्षेत्र का कुख्यात गुंडा देवा पिता इन्दर कंजर उम्र २५ साल नि० कंजर मोहल्ला बियाबानी इंदौर के विरूद्ध थाना छत्रीपुरा पर १० गंभीर आपरााधिक प्रकरण दर्ज है इसके अपराधों में प्रमुखता से अवैध वसूली, रास्ता रोककर एवं घरों मे घुसकर मारपीट, गुंडागर्दी, अवैध रूप से शराब के प्रकरण दर्र्ज है। इसे जिलादंडाधिकारी इंदौर ने जिलाबदर किया था तद्परांत भी कुख्यात बदमाश के आचरण में कोई सुधार नही हुआ है इसके आतंक से बियाबानी क्षेत्र की जनता काफी भयभीत है जनता इसके आंतक से इसके विरूध रिपोर्ट लिखाने एवं खुली न्यायालय में गवाही देने से भी डरते है बदमाश ने बियाबानी कंजर मोहल्ला क्षेत्र में आतक मचाकर लोंकशांती व्यवस्था भंग कर दी जिस पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर छत्रीपुरा, टी.आई. अनिरूध वाधिया ने मय फोर्स के मोके पर पहूचकर लोकशांती व्यवस्था बहाल किया इसके विरूध एन.एस.ए प्रकरण श्रीमान जिलादंडाधिकारी महोदय इंदौर के न्यायालय प्रस्तुत किया डीएम महोदय के आदेशानुसार राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धारा ३ (२). के अन्तर्गत आरोपी देवा पिता इन्दर कंजर को विधिवत निरोध में लिया जाकर केन्द्रीय कारागृह भोपाल भेजा गया है।

०७ आदतन, १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १३ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १२ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१५ स्थाई, ७३ गिरफ्तारी व १३६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १३ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १२ जुलाई २०११ को १५ स्थाई, ७३ गिरफ्तारी व १३६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १३ जुलाई २०११- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक १२ जुलाई २०११ को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ३० लोधी मोहल्ला नरेष का किराए का मकान  से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले नरेष,महेन्द्र व इन्द्र कुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३००० रूपये नगदी, ६ मोबाईल तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक १२ जुलाई २०११ को १९.३० बजे चित्रानगर मेनरोड बिजली के खंबे के नीचे इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राघवेन्द्र,हरिसिंह,योगेष तथा समुंदर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १३ जुलाई २०११- पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक १२ जुलाई २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर २३ बी सिंधी कालोनी इन्दौर  से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही कीे रहने वाली संगीता पति विनोद (३१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०३५ रूपये कीमत की २३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १२ जुलाई २०११ को १८.२० बजे आबकारी कार्यालय के पीछे से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले किषनगंज निवासी सुरेष पिता हरिलाल (३६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३६० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १३ जुलाई २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १२ जुलाई २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामकृष्णबाग चौराहा खजराना इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले षिवबाग कालोनी इंदौर निवासी मुन्ना पिता रामदीन पासी (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा तथा एक कुल्हाडी बरामद की गयी।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १२ जुलाई २०११ को १९.२० बजे भमोरी कलाली के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २ परदेषीपुरा निवासी राज मोह पिता लाल मोह तथा २२/४ परदेषीपुरा निवासी बल्लू उर्फ अरविंद पिता लक्ष्मीनारायण चौकसे (४२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २ छुरे बरामद किये गये।
पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक १२ जुलाई २०११ को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवश्री टाकिज के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २४७ ऋषि पैलेस इंदौर निवासी रवि पिता कैलाष (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।